19 अक्टूबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

वाहन चेकिंग के दौरान मारपीट, थानेदार पर लगा रुपए छिनने का आरोप

मधुबनी : जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बकुआर निवासी विनय कुमार झा ने स्थानीय थाना में नवपदस्थापित दारोगा अंजनी कुमार के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, मधुबनी के न्यायालय में परिवाद दायर किया है। इसमें उन्होंने दारोगा पर बीते तीन अक्टूबर को थाना मोड़ पर चलाई गई वाहन चेकिग के दौरान वाहन का कागजात चेक करने के दौरान कथित तौर पर उनके साथ गाली-गलौज किए जाने, राइफल के बट से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिए जाने और उनके बैग से दो लाख रुपये नकद छीन लिए जाने का आरोप लगाया है।कोर्ट परिवाद के माध्यम से विनय कुमार झा ने कहा है कि विगत तीन अक्टूबर को वे मधुबनी से बैंक से दो लाख रुपये नकद की निकासी कर अपने पिता के साथ गांव की ओर लौट रहे थे। जब वे लोग राजनगर थाना मोड़ के पास पहुंचे, तो वहां खड़े दारोगा अंजनी कुमार ने इशारा कर बाइक रुकवाई और गाड़ी का कागजात दिखाने को कहा। गाड़ी का कागजात पूरी तरह दुरुस्त रहने के बावजूद उन्होंने वाहन स्वामी से दो हजार रुपये की मांग की। इंकार किये जाने पर उन्होंने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि रायफल के कुंदा से प्रहार कर विनय को जख्मी कर दिया। वादी ने उक्त दारोगा पर उनके बैग से कथित तौर पर दो लाख नकद भी छीन लिए जाने का आरोप लगाया है। इस बाबत वादी विनय कुमार झा ने बताया कि उन्होंने राजनगर थाना के दारोगा अंजनी कुमार की करतूत की लिखित जानकारी पुलिस अधीक्षक, आईजी, डीजीपी और मानवाधिकार आयोग को भी प्रेषित कर आरोपित दारोगा के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

प्लुरल्स पार्टी के प्रत्याशी को मिला रहा जन-समर्थन

मधुबनी : बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ गया है। ऐसे में हर दल अपने-अपने तरीके से वोटरों तक पहुंच ओर उनको रिझाने में लगा हुआ है। ऐसे में नवोदित पार्टी प्लुरल्स, जिसकी सुप्रीमो पुष्पम प्रिया चौधरी हैं। वो बिहार में 30 सालों के लॉक डाउन की बात कहते हुए बिहार को खोलने की बात कह कर परिवर्तन की बात कह रही हैं। ऐसे में वो अपने उम्मीदवार हर विधानसभा सीट पर उतार रही हैं। उनके प्रत्यशियों की एक खास बात होती है कि वो पढ़े लिखे होते हैं, ओर खुद की जात बिहारी बताते हैं।

swatva

ऐसे में बिहार के मधुबनी जिले के खजौली विधानसभा में शायद इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे कम उम्र के उम्मीदवार को टिकट दिया गया है, जिनका नाम गंधर्व सिंह है। पेशे से मेकेनिकल इंजीनियर हैं, ओर अपने आप को स्किल ट्रेनर बताते हैं। पिछले छह महीनों से लगातार छेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से प्यार और आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। जिनका कहना है कि अब इस बार बिहार में बदलाव की बयार है, ओर ऐसे में हम बदलाव की जिम्मेवारी लेंगें। इसलिए वो खोयचा मांग कर बिहार को बदलने की बात कह रहे हैं।

समीर महासेठ के जनसंपर्क अभियान को मिल रहा असीम आशीर्वाद

मधुबनी : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई 36-मधुबनी विधानसभा के सिटिंग राजद विधायक समीर कुमार महासेठ द्वारा लगातर अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क चलाया जा रहा है। चूँकि मधुबनी विधानसभा नगर के 30वार्डों सहित 36पंचायत से लैस बड़ा क्षेत्र है, इसे लेकर राजद प्रत्याशी समीर कुमार महासेठ ने समय की महता समझते हुये जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है।

वे रहिका प्रखंड के कई गांवो में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया, एवं जनता का दुख-दर्द बांटा। इस दौरान राजद प्रत्याशी समीर कुमार महासेठ ने कई चौक-चौराहों पर चौपाल लगाकर जनता को संबोधित भी किया।जनता ने भी उन्हें जगह-जगह सम्मानित कर असीम आशीर्वाद दिया और एक सुर में कहा कि आप ही हमारे विधायक बनेंगें।कई जगह किये गये चुनावी चौपाल में जनता को संबोधित किया। राजद प्रत्याशी समीर कुमार महासेठ अपने कामो के आधार पर जनता से वोट देने की अपील कर रहे है, साथ ही अपने किये हुये कामों का जनता को रिपोर्ट कार्ड एक विवरणी भी दे रही है। वे कह रह है मेरे द्वारा 05वर्षो में किये गये कामों की तुलना 15वर्षो से राज किये गये पूर्व भाजपा विधायक से करें, और विश्लेषण करें। आपको स्वतः पता चलेगा की मैने 06गुणा अधिक काम किया है, फिर भीं मैं कहता हूँ की मैने सिर्फ पचास प्रतिशत ही काम किया है, बाकी बचे हुये कामो को पूर्ण करने,सत्ता परिवर्तन एवं तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिये हमें भारी मतों से वोट कर हमें जीत का आशीर्वाद दे।

इस दौरान समीर महासेठ ने नीतीश एवं मोदी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुये वर्तमान सरकार की पोल खोली। गौरतलब है की राजद प्रत्याशी समीर कुमार महासेठ के पिताजी स्वर्गीय राजकुमार महासेठ जनता के काफी लोकप्रिय नेता थे। उनकी राजनीतिक पकड़ काफी मजबूत थे। वे कई बार अपने क्षेत्र का प्रतिधिनित्व कर चुके है। बिहार के पशुपालन मंत्री का भीं वे पद संभाल चुके है। उनकी दूरदृष्टि एवं सूझबूझ के सभी कायल थे। वे जमीनी नेता थे, और जनताओं के बीच आसानी से उपलब्ध रहते थे।

जन चेतना क्रांति मंच पार्टी समर्थित ललित राज यादव ने किया निर्दलीय नामांकन दाखिल

मधुबनी : बेनीपट्टी विधानसभा से आम आदमी पार्टी के बिहार विधानसभा चुनाव से हटने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में आम आदमी पार्टी के नेता ललित राज यादव ने जन चेतना क्रांति मंच से समर्थन लेकर कई नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा भ्रमण कर जनसंपर्क किया।इस दौरान सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे, और जमकर नारे लगाये।आपको बता दे की आप नेता ललित राज यादव पहले आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने जा रहे थे, परंतु अचानक से आप के बिहार चुनाव न लड़ने के फैसले के कारण इनको अब निर्दलीय ही विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।सुबह बेनीपट्टी के अरेर के अरेर उच्च विद्यालय के पास के निर्धारित समय पर इनके सभी कार्यकर्ता एवं समर्थक जुटे और उनका पुष्पमाला से ओर विजयी भवः के नारों से भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात इन्होंने जुलूस भी निकाला और जनसंपर्क भी किया।प्रत्याशी ललित राज यादव के साथ जन चेतना क्रांति मंच के कौशल किशोर, रूपेश कुमार सहित दर्जनों नेता मौजूद रहे। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में इनके कार्यकर्ता इनके साथ पूरे विधानसभा का भ्रमण किया और लोगों से प्रत्याशी ललित राज यादव ने आशीर्वाद भी मांगा।

रालोसपा प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद सिंह ने भरा पर्चा, जनसभा में उमड़ी भीड़

मधुबनी : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। नामांकन पर्चा भरने की कल अंतिम तारीख को देखते हुये कई प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पर्चा भरा जा रहा है। आज राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा बाबूबरही विधानसभा के लिये नामांकन पर्चा भरा गय़ा जहाँ समर्थकों ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।नामांकन के उपरांत नगर परिषद कें विवाह भवन में आयोजित जन सभा में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद सिंह को सुनने के लिये भारी भीड़ जुटी थी। गौरतलब है की रालोसपा प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद सिंह राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष का पद कई वर्षो से संभाले हुये है। उनके काम एवं जनाधार को देखते हुये रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेँद्र कुशवाहा ने उनपर भरोसा जताते हुये बाबूबरही विधानसभा से टिकट दिया है। रालोसपा प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद सिंह ने जन सभा को सम्बोधित करते हुये कहा की शिक्षा,स्वास्थ्य एवं रोजगार में काम करने की मेरी प्राथमिकता होगी। विकास के मुद्दे पर समझौता नही करेंगे, जनता के कामों के लिये हर संभव उपस्थित रहकर भरपूर मदद करेंगे। उन्होने बताया की मेरा किसी से टक्कर नही है, जीत सुनिश्चित है।

जाप प्रत्याशी बृजकिशोर यादव ने भरा पर्चा, जनसभा में उमड़ी भीड़

मधुबनी : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। नामांकन पर्चा भरने की कल अंतिम तारीख को देखते हुये कई प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पर्चा भरा जा रहा है। आज जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी बृजकिशोर यादव द्वारा खजौली विधानसभा के लिये नामांकन पर्चा भरा गय़ा, जहाँ समर्थकों ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। नामांकन के उपरांत एक निजी स्कूल के परिसर में आयोजित जन सभा में जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी बृजकिशोर यादव को सुनने के लिये भारी भीड़ जुटी थी।

गौरतलब है की जाप प्रत्याशी बृजकिशोर यादव जन अधिकार पार्टी के मधुबनी जिलाध्यक्ष का पद कई वर्षो से संभाले हुये है। उनके काम एवं जनाधार को देखते हुये जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने उनपर भरोसा जताते हुये खजौली विधानसभा से टिकट दिया है। जाप प्रत्याशी बृजकिशोर यादव ने जन सभा को सम्बोधित करते हुये कहा की शिक्षा,स्वास्थ्य एवं रोजगार में काम करने की मेरी प्राथमिकता होगी। विकास के मुद्दे पर समझौता नही करेंगे, जनता के कामों के लिये हर संभव उपस्थित रहकर भरपूर मदद करेंगे। उन्होने बताया की मेरा किसी से टक्कर नही है, मेरी जीत सुनिश्चित है।

सुनीत राउत की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here