04 नवंबर : सारण की मुख्य खबरें

0

जीवन सुरक्षा के लिए न करें प्रकृति का दोहन

छपरा : पृथ्वी पर जीवन सुरक्षा के लिए आवश्यक है कि हम प्रकृति का दोहन न करें। मानव जीवन ही नहीं सब प्राणियों के लिए जल प्रकृति प्रदत्त अति आवश्यक संसाधन है। इसकी सुरक्षा और बचाव हमारा कर्तव्य है। पृथ्वी के जल का दोहन आज हम अत्यधिक रूप से कर रहे हैं। हैंड पाईप से प्राप्त साफ पानी इस्तेमाल के पश्चात गंदा हो कर इधर-उधर फैल कर बर्बाद हो जाता है।हमारा यह प्रोजेक्ट जल सुरक्षा के लिए एक महत्व पूर्ण प्रयास है । इस विधि द्वारा गंदा पानी पुनः साफ हो कर धरती में वापस भेज दिया जाता है। हैंड पाईप से सटे 10 फीट गहरे गड्ढे का निर्माण किया गया है। इसमें बालू, कंकड़ और चारकोल का चूर्ण भर दिया गया है। एक पाइप के सहारे गंदा पानी साफ होकर पुनः पृथ्वी में वापस चला जाता है। हमारी डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ शीला रंजन जी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है।

शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर वीरेंद्र साह ने किया धन्यवाद ज्ञापन

छपरा : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार वीरेंद्र साह मुखिया ने आज इस क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर अपने सभी समर्थकों, शुभचिंतकों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मित्रों एवं इस विधानसभा क्षेत्र के समस्त सम्मानित मतदाताओं को दालदली बाज़ार छपरा स्थित कमलापुरी वैश्य धर्मशाला में बने अपने कार्यालय से धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने कहा कि लोकसत्तात्मक प्रजातंत्र में मतदान के दिन को हम सभी बिहारवासी एक चुनावी पर्व के रूप में मनाते हैं। जिसके माध्यम से सबके लिए एक सशक्त, सुंदर एवं जनता की आशाओं के अनुरूप बिहार सरकार गठन करने हेतु यह चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

swatva

इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन के सभी सक्षम पदाधिकारियों को भी विशेष रूप से धन्यवाद दिया। सभी 16 उम्मीदवारों का भविष्य आज ईवीएम में बंद हो गया है जो आगामी 10 नवंबर को सबके सामने आएगा। नतीजा जो भी आए वह जनता का आशीर्वाद समझकर वो स्वीकार करेंगे और छपरा की जनता के सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। मौके पर डॉ हरिओम प्रसाद, कन्हैया कुमार, सिपाही लाल राय, जयचंद प्रसाद, राजेश कुमार बम, सुनील कुमार गुप्ता, राजकुमार साह, चंदन प्रसाद, मनोज कुमार गुप्ता, राजू साह, महेश प्रसाद, नागेंद्र साह, मनोरंजन किशोर,संतलाल साह, मनोज कुमार शर्मा, मंगल बैठा, राम नारायण साह, शिवनाथ राय, विष्णु देव साह, रंजन कुमार, आयुष कुमार, रविकांत, कुंदन कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे

रेड क्रॉस सोसाइटी ने मरीज के लिए उपलब्ध कराया ब्लड

छपरा : रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के युवा इकाई के द्वारा स्पर्श अस्पताल में भर्ती मरीज को बुधवार को ब्लड उपलब्ध कराया गया। मरीज बनियापुर प्रखण्ड पिठौरी निवासी रागिनी देवी है।रागिनी देवी की किडनी डैमेज होने के वजह से रेगुलर डाइलिसिस स्पर्श अस्पताल में चल रहा है।रागिनी देवी के अन्य परिजनों के द्वारा पूर्व में खून दिया जा चुका था, जिसके कारण इस समय वह देने में असमर्थ थे। जैसे ही इसकी सूचना मरीज के परिजनों ने रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के जिला सचिव जीनत जरीना मसीह को दिया, उन्होंने तुरंत ब्लड बैंक के कर्मचारी धर्मवीर कुमार से संपर्क कर ब्लड उपलब्धता के बारे में पता लगाया।

जैसे ही इसकी सूचना प्राप्त हुई कि ब्लड बैंक में A+ ब्लड उपलब्ध है रेड क्रॉस सचिव ने युवा इकाई के जिला सचिव अमन राज को निर्देश दिया कि डोनर कार्ड से रक्त उपलब्ध कराया जाए।अमन राज ने राहुल प्रजापति के साथ ब्लड बैंक जाके राहुल प्रजापति के डोनर कार्ड से ब्लड उपलब्ध कराया। ब्लड उपलब्ध हो जाने के बाद मरीज के परिजन ने रेड क्रॉस संस्था को धन्यबाद दिया। वही रेड क्रॉस की जिला सचिव जीनत मसीह ने बताया कि जरूरमंदो के लिए रेड क्रॉस संस्था अपने सामर्थ्य के अनुसार हमेशा तत्पर रहती है।

ठाकरे के निशाने पर अर्णव

छपरा : आज तड़के सुबह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्भव ठाकरे के सुनियोजित इशारे पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने 2018 के एक केश में अन्वय नाईक की बेटी अदम्या नाईक को गहरे प्रभाव में लेकर क्लोजर केश में पुनः जांच प्रारंभ कराना महाराष्ट्र सरकार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण संकेत है क्योंकि ये सिर्फ और सिर्फ अर्णव गोस्वामी द्वारा उठाए गए पालघर संतों और सुशांत सिंह राजपूत हत्या में उठाए गए आवाज के प्रतिशोध में बदले की भावना है जो ठीक नहीं क्योंकि हम सभी जानते हैं कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी है सरकार अर्णव गोस्वामी के उठायी गई आवाज़ से सहमत या असहमत हो सकती है लेकिन आप सरकार के असहमति में उठी आवाज़ को दबाने के लिए कायरतापूर्ण , बदसलूकीपूर्ण वाहियात तौर तरीके ठीक नहीं है महाराष्ट्र सरकार नियंत्रित असहिष्णुता, अराजकता और पुलिसिया आंतकवाद रुपी आपातकाल की जितनी भी निन्दा की जाय कम ही है।

रिपब्लिक भारत टीवी चैनल के चीफ ईन एडिटर की गिरफ्तारी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ स्वतंत्र पत्रकारिता पर किया गया अब तक का सबसे बड़ा हमला है जिससे अब आने वाले दिनों में इलेक्ट्रॉनिक मिडिया चैनलों , प्रिंट मीडिया व वेबपोर्टल के सभी पत्रकारों के उपर एक सवालिया निशान लग सकता है अतः सभी पत्रकारों और पत्रकार संगठनों का भी हूंकार करता हूं कि सम्पूर्ण देश की जनता और संचालित सभी गोस्वामी संगठन के साथियों का भी हूंकार करता हूं । आप सभी इस हिटलरवादी महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ एकता का परिचय दें और अर्नव गोस्वामी को रिहा कराने और न्याय दिलाने हेतु भारत सरकार के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह ज़ी को सम्पूर्ण देश में सभी जगह विधिवत धारना प्रर्दशन और ज्ञापन प्रेषित करना की प्रक्रिया की शुरुआत करें और रिपब्लिक भारत टीवी चैनल के चीफ ईन एडिटर अर्नव गोस्वामी जी न्याय दिला लोकतंत्र के चौथे स्तंभ स्वतंत्र पत्रकारिता जगत की रक्षा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here