19 अक्टूबर : बक्सर की मुख्य खबरें

0
बक्सर की मुख्य ख़बरें

सवर्ण वोटरों से आशीर्वाद लेने घर-घर घूमे निराला

बक्सर : चुनाव की उलटी गिनती शुरू है।प्रचार के लिए सिर्फ सत दिन शेष ।ऐसे में सभी प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है।सूबे के परिवहन मंत्री सह निवर्तमान विधायक संतोष कुमार निराला तीसरी बार जदयू के टिकट पर इस सीट से मैदान में है।रविवार को राजपुर,करैला डेरा, जमौली, सैथू,देवढ़ीयाँ और तियरा तक के गाँवों का दौरा किया। आज के दौरा में उनके साथ सवर्ण समर्थक भी नजर आये।ऐसा लग रहा था कि निराला का आज का दौरा खास सवर्णों के आशीर्वाद प्राप्त करने के लिये किया हो।डेवढ़ीया पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि शम्भु नाथ मिश्रा ने कहा बिहार की विकास के लिए हम लोग एनडीए के साथ है।वही ददुरा के पूर्व पैक्स अध्यक्ष सतीश कुमार दुबे ने कहा हम लोग आतंकवाला बिहार नही बनायेंगे हम लोग आत्म निर्भर बिहार के लिए निराला के साथ है। आज की इस दौरा में विराट राय मंडल अध्यक्ष मनोज त्रिगुण , धनंजय त्रिगुण,कृष्णानंद मिश्रा,अनिरूद्ध तिवारी,बब्लु पाण्डेय, दत्तात्रेय चौबे ,प्रमोद चौबे, श्रीनिवास तिवारी काशी सिंह, युवा जदयू के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह भाजपा नेत्री इंदु देवी, झुरू कुशवाहा के आलावे अन्य समर्थक मौजूद रहे।

पार्टी उम्मीदवार के लिए उपेन्द्र कुशवाहा ने किया रोड शो

बक्सर: रालोसपा सुप्रीमों उपेन्द्र कुशवाहा रविवार के कुछ समय के लिए बक्सर शहर में थे। उन्होंने पार्टी के उम्मीदवार निर्मल कुशवाहा के लिए रोड शो किया। साथ ही शहर में लगी महापुरुषों और स्वतंत्रता संग्राम के सपूतों को अपनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने संबोधन में पार्टी उम्मीदवार के लिए वोट मांगा और बिहार की बदहाली के लिए एनडीए को जिम्मेवार बताया।उनके साथ बबन कुशवाहा, धीरज सिंह, दीना ठाकुर, शिव प्रसाद कुशवाहा आदि प्रमुख नेता मौजूद रहे। उन्होंने अंबेडकर चौक, ज्योति चौक व वीर कुंवर सिंह चौक पर माल्यार्पण किया। कार्यकर्ताओं से बात की। सबको जी जान से चुनाव कार्य में लग जाने की बात कही।

swatva

प्रचार ने पकड़ा जोर, दिन में प्रचार रात में बैठक

-व्यवसायियों को गोलबंद करने के लिए शहर में देर शाम हुई बैठक

बक्सर : चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आरही है।वैसे वैसे उम्मीदवारों में तेजी है। शहर के मतदाताओं पर हर दल की नजर है। इस लिए हर राजनीतिक दल अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ रहा। खासकर व्यवसायि वर्ग को गोलबंद करने के लिए बैठकों का दौर चल रहा है। प्रत्याशी दिन में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। वहीं देर रात तक बैठकों का दौर चल रहा है। रविवार की शाम मेन रोड से लगे बंगाली टोला में बैठक हुई। जिसका संचालन दिलीप वर्मा ने किया। कार्यक्रम में वर्तमान विधायक संजय तिवारी को आमंत्रित किया गया था। वहां व्यवसायियों ने उनके सामने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा मैं सबके लिए और सबके बीच में हमेशा हूं।पिछले पांच साल हमने आपकी लड़ाई लड़ी और जनता के लिए एसपी तक से मोर्चा लिया। जब जरुरत होगी, आप मुझे अपने साथ पाएंगे। वहीं दिलीप वर्मा ने कहा हम पिछली बार से भी ज्यादा ताकत के साथ आपके साथ हैं। मौके पर राजद के नगर अध्यक्ष गोविंद जायसवाल समेत महागठबंधन के प्रमुख सहयोगी मौजूद रहे।

तीन एक्सप्रेस ट्रेनें चली, बुधवार को आएगी हिमगिरी

-बक्सर-पटना और मुगलसराय पैसेंजर चलाने के लिए भेजा गया प्रस्ताव

बक्सर : तीन एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू हो गई हैं। रविवार को उदना एक्सप्रेस आई। आज सुरत भागलपुर भी चली। रेलवे सूत्रों के अनुसार मंगलवार से 02331 हिमगिरी एक्सप्रेस हावड़ा से चलेगी। जो बुधवार की दोपहर पौने 12 बजे बक्सर आएगी। यह गाड़ी सप्ताह में तीन दिन चलती है। बुधवार, शनिवार और रविवार को यहां अप में आती है।वहीं दानापुर-उदना एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन (रविवार, बुधवार) को चलती है। सुरत भागलपुर सोमवार और गुरुवार को चलती है। रेलवे के सूत्रों ने बताया कि बक्सर-पटना पैसेंजर व बक्सर -मुगलसराय पैसेंजर को भी चलाने का प्रस्ताव भी डीआरएम कार्यालय ने रेलवे बोर्ड को भेजा है। जल्द ही उसे भी अनुमति मिल जाने की उम्मीद है। त्योहार के दिनों में ट्रेनों के न चलने के कारण लोग बहुत परेशान हैं।

पहले चरण के लिए शुरू हुआ मतदान, बनाये गये है पांच केन्द्र

चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के लिए है सुविधा

बक्सर : अपने जिले की चारो विधानसभा सीट के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होगा। लेकिन, जो कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में लगाए गए हैं। उन्हें पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने की सुविधा दी गई है। जो आज सोमवार से शुरू हो गई है। इसके लिए विधानसभा वार चार अलग-अलग केन्द्र बनाए गए हैं। जहां मतदान की प्रकिया शुरू हो गई है।

मीडिया कोषांग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बक्सर के एमपी हाई स्कूल में ब्रह्मपुर विधानसभा, नया बाजार के संत मैरी स्कूल में बक्सर विधानसभा,फांउडेशन स्कूल लाल गंज में डुमरांव विधानसभा और डीएवी स्कूल लालगंज में राजपुर विधानसभा के कर्मचारी वोट डाल सकेंगे। सूचना के अनुसार एक केन्द्र बाजार समिति परिसर में भी बनाया गया है। जहां ड्यूटी में लगे वाहन चालक व वाहन कोषांग में कार्यरत कर्मी वोट डाल सकेंगे। आज 19 तारीख से प्रारंभ हुई चुनाव प्रक्रिया 23 अक्टूबर तक चलेगी। पूछने पर अधिकारियों ने बताया यहां कर्मियों की सुविधा के लिए अलग-अलग केन्द्र बने हैं। क्योंकि इन केन्द्रों पर कर्मचारी जिला स्तर का प्रशिक्षण लेने आएंगे। इसी दौरान वे आसानी से फार्म 12 भरकर पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे।

नीतीश और पप्पु यादव की सभा पर आचार संहिता का मुकदमा

-सामाजिक दूरी और मास्क नहीं पहनने के कारण तीन मामले दर्ज

बक्सर : सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को बक्सर और डुमरांव विधानसभा में चुनावी सभाएं की। दोनों जगह सामाजिक दूरी और मास्क का प्रयोग नहीं करने वाले लोग इन सभा में देखे गए। संबंधित प्रखंडों के अंचल पदाधिकारियों ने सभा की अनुमति लेने वालों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज करायी है। रविवार को जिले में चार बड़े कार्यक्रम हुए।चौसा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व सुशील मोदी की सभा थी। उसके ठीक बाद मुख्यमंत्री ने नावानगर में सभा की।प्रशासन ने चौसा में हुई सभा को लेकर भाजपा उम्मीदवार परशुराम चौबे के अभिकर्ता माधव चन्द्र श्रीवास्तव के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है। वहीं डुमरांव विधानसभा की उम्मीदवार अंजुम आरा के अभिकर्ता नथुनी प्रसाद के विरूद्ध नावानगर थाने में शिकायत दर्ज की गई है। वहीं डुमरांव विधानसभा के अरियांव में पप्पू यादव का कार्यक्रम था।

यहां भी सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन हुआ। जिसको लेकर जाप उम्मीदवार के चुनाव अभिकर्ता करण कुमार यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है। वहीं रालोसपा नेता उपेन्द्र कुशवाहा का रोड शो भी शहर में था। लेकिन, नगर थाने के अनुसार ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है।

चन्द्रकेतु पाण्डेय की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here