04 नवंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

खलिहान में आग से 320 बोझा धान जल कर राख

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के बड़ैल पंचायत की जसौली गांव में सोमवार की शाम अग्निकांड में खलिहान में रखा 320 धान का बोझा जलकर राख हो गया। घटना सोमवार की आधी रात घटी। पीड़ित किसान अशोक शर्मा के पुत्र अजय शर्मा ने बताया कि गांव से कुछ ही दूरी पर खेत में धान काटकर खलिहान में रखा था।

दिनभर खलिहान में धान की रखवाली कर रहे थे। सोमवार की शाम भोजन करने के लिए घर चले गए। इसी बीच रात्रि में अचानक खलिहान में आग की लपटें दिखाई पड़ी। ग्रामीण आग बुझाने के लिए खलिहान की ओर दौड़े। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोग आग बुझाने का साहस नहीं जुटा पा रहे थे। देखते ही देखते खलिहान में रखे सभी धान जल गएा। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पीड़ित किसान अजय शर्मा ने अंचल अधिकारी के पास आवेदन देकर आपदा राहत कोष से उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है।

swatva

जमीन के मालिकाना पेंच में फंसा बुधौल बस पड़ाव

– आधुनिकीकरण के बाद नहीं हो सकी है हैंडओवर की प्रक्रिया
– नगर परिषद और जिला परिषद के बीच अटक गया है मामला

नवादा : एक बार फिर उद्घाटन के बाद बुधौल बस पड़ाव का मामला फंसता दिख रहा है। यह विवादों में घिर गया है। इस बार पेंच जमीन को लेकर फंस गया है। जिसके चलते हैंडओवर की प्रक्रिया नहीं हो सकी है। इसे लेकर बुडको के अधिकारी भी परेशानी में हैं। दरअसल, बुधौल बस पड़ाव जिला परिषद की है। लेकिन तत्कालीन डीएम कौशल कुमार की पहल पर जिला परिषद और नगर परिषद के बीच बस स्टैंड के आधुनिकीकरण को लेकर एक सहमति बनी।

जिसके बाद नगर परिषद ने 7.27 करोड़ रुपये आवंटित कराया और बुडको ने बुधौल बस पड़ाव के आधुनिकीकरण का जिम्मा लिया। प्रशासनिक सूत्र बताते हैं कि बस स्टैंड से होने वाली आमदनी का कुछ हिस्सा नगर परिषद को दिए जाने की बात पर सहमति बनी थी। जिसके आधार पर नगर परिषद ने आधुनिकीकरण का काम बुडको के माध्यम से करवाया। अब जबकि हैंडओवर की बात आई तो नगर परिषद ने बस स्टैंड को जिला परिषद की संपत्ति बताते हुए इससे इनकार कर दिया। अब बुडको के अधिकारी का कहना है कि नगर परिषद ने उन्हें काम दिया था, इसलिए नगर परिषद को हैंडओवर करने की तैयारी थी। लेकिन नगर परिषद इसे हैंडओवर लेने से इनकार कर रहा है।

विभाग से मांगी गई है सलाह

– नगर परिषद और जिला परिषद के पेंच में बस स्टैंड का मामला फंसने के बाद बुडको ने नगर विकास एवं आवास विभाग को इस संबंध में पत्र लिखकर उचित कार्रवाई को लेकर सलाह मांगी है। बताया जाता है कि बुडको का पत्र मिलने के बाद विभाग ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से मंतव्य मांगा। जिसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी का जवाब विभाग को भेजा गया। इसके बाद दोबारा बुडको ने विभाग से पत्राचार किया। लेकिन अभी विभाग से पत्र का जवाब नहीं मिला है और मामला फंसा हुआ है।

18 सितंबर को हुआ था उद्घाटन

– 7.27 करोड़ की लागत से सुसज्जित बुधौल बस पड़ाव का वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया था। स्थानीय कार्यक्रम में डीएम यशपाल मीणा, नगर परिषद अध्यक्ष पूनम कुमारी समेत अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। तब कहा गया था कि जल्द ही इसे चालू करा दिया जाएगा। लेकिन डेढ़ महीने बाद भी बुधौल बस स्टैंड से वाहनों का परिचालन शुरू नहीं हो सका। दैनिक जागरण ने इस संबंध में प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। जिसके बाद सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती ने बुडको की एई से स्टेटस की मांग की। जिसके आलोक में बताया गया कि हैंडओवर होना बाकी है।

एक दशक पहले भी उद्घाटन के बाद नहीं हो सका था चालू

– वर्ष 2008 में जिला परिषद द्वारा बुधौल बस पड़ाव का निर्माण कराया गया था। तत्कालीन डीएम योगेंद्र भक्त ने उसका उद्घाटन किया था। शुरूआती दिनों में वहां से वाहनों का परिचालन हुआ। लेकिन बाद में सुरक्षा, रोशनी की समस्या आड़े आ गई। साथ ही बुधौल बस स्टैंड से शहर तक आने-जाने की सबसे बड़ी समस्या उभरकर सामने आ गई। जिसके बाद बुधौल बस पड़ाव वीरान हो गया और शहर के पुराने बस पड़ावों तथा अवैध बस पड़ावों से वाहनों का परिचालन होने लगा। जिससे शहर में जाम की समस्या बनी रहती है।

हैंडओवर को लेकर चल रही कार्रवाई

– बुडको की इंजीनियर ज्योति रानी ने बताया कि बुधौल बस स्टैंड को हैंडओवर नहीं किया जा सका है। नगर परिषद बस स्टैंड को जिला परिषद की संपत्ति बताते हुए हैंड ओवर नहीं ले रही है। इस संबंध में नगर विकास एवं आवास विभाग से पत्राचार किया गया है। जवाब का इंतजार किया जा रहा है।

पचंबा रजवरिया गांव में नहीं पहुंची है विकास की किरण

– एक पक्की सड़क के लिए तरस रहे गांव के के लोग

नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित सांढ पंचायत की सुदूरवर्ती गांव रजवरिया पचंबा में आजादी के 71 वर्ष बाद भी विकास कि किरण नहीं पहुंच सकी है। सांढ से हरनारायणपुर मुख्य पक्की सड़क से उतर करीब तीन किलोमीटर तक कच्ची सड़क पगडंडी बना हुआ है, जिसपर गांव के सैकड़ों लोग गुजरते हैं। बरसात के दिनों में गांव के लोगों को किसी भी दिशा में निकलना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में लोगों को चार किलोमीटर अंगारा गांव घूमकर सांढ पंचायत मुख्यालय पहुंचने के लिए करीब आठ किलोमीटर अधिक दूरी तय करना पड़ता है।

सबसे बड़ी बात यह है कि गांव में ही सांढ पंचायत के विकास मित्र भी रहते हैं, वर्ष 11 में सांढ पंचायत उतरी से पंचायत समिति सदस्य भी निर्वाचित हुईं। बावजूद गांव में सरकारी योजना से आजतक कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। इस विधान सभा चुनाव में भी ग्रामीणों ने मुद्दा उठाया था। गांव के रामू राजवंशी, सिधेश्वर राजवंशी, अर्जुन राजवंशी,मुन्नीलाल राजवंशी, यमुना राजवंशी, कमला देवी, मुनका देवी, सोनवा देवी सुमा देवी, कुलदीप राजवंशी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि गांव के 45 घरों में करीब 400 लोग निवास करते हैं। हमलोगों ने कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिलाधिकारी, समेत मुखिया, प्रमुख, जिला पार्षद विधायक व सांसद से गांव की समस्या से अवगत करा चुके हैं। लेकिन अब तक गांव की पगडंडी को पक्की सड़क से नहीं जोड़ा जा सका है।

कहते हैं अधिकारी:-

– मुझे करीब दो माह योगदान दिए हुआ है, उक्त गांव प्रखंड मुख्यालय से काफी दूर है। इसकी जानकारी चार दिन पूर्व मिली है। गांव की समस्या को लेकर पंचायत सचिव व विकास मित्र से आवश्यक जानकारी मांगी गई है। सड़क निर्माण विभाग रजौली को पत्र के माध्यम से भेजा रहा है। सर्वे के आधार पर जल्द ही उक्त गांव को पक्की सड़क से जोड़ दिया जाएगा। राजेश कुमार दिनकर, प्रखंड विकास पदाधिकारी

पूर्व मंत्री आदित्य सिंह की पुण्यतिथि मनी

– कांग्रेस के कई कार्यकर्ता हुए शामिल

नवादा : जिला कांग्रेस कार्यालय में पूर्व राज्य मंत्री आदित्य सिंह की पुण्यतिथि समारोह मंगलवार को आयोजित की गई। अध्यक्षता गोपेश कुमार ने की। उन्होंने कहा कि आदित्य बाबू एक निष्ठावान और कर्तव्यनिष्ठ नेता थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में संगठन को मजबूती प्रदान किया। उनकी कमी हमेशा हम सबों को खलेगी। इस दौरान उपस्थित लोगों ने पूर्व मंत्री के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। मौके पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राजिक खान, मो एजाज अली मुन्ना, डॉ. संजय कुमार, संतोष कुमार, महेश मुखिया,गरीबन मुखिया, मो. फखरुद्दीन, श्यामसुंदर कुशवाहा, बेदामी देवी, मीना देवी, नवीन पासवान, हैदर अली, सतीश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

नरहट में भी दी गई श्रद्धांजलि:-

पूर्व मंत्री स्व. आदित्य सिंह की 8 वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव नरहट में धूमधाम से मनाई गई। सैकड़ों लोगों ने उनके घर के पास बने आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के पूर्व प्रतिमा के समीप उनके पुत्र शेखर सिंह, सुमन सिंह, सौरव सिंह, पुत्रवधू नीतू सिंह, आभा सिंह ने संयुक्त रूप से विधिवत पूजा अर्चना किया। पुण्यतिथि समारोह में समाजसेवी मसीह उद्दीन, पप्पू सिंह, सतीश सिंह, पूर्व प्रमुख अशोक यादव, पूर्व मुखिया ललन कुमार मधुकर आदि काफी संख्या में लोग मौजूद थे ।

मेहमानों की विदाई के साथ मङही पूजा संपन्न

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के बाली व कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के पांडेयगंगौट में आयोजित दो दिवसीय मङही पूजा का मेहमानों की विदाई के साथ बुधवार को समापन किया गया। इसके साथ ही आये लोगों की सलामति के लिये प्रार्थना की गयी। न धर्म न जाति का भेद, पंगत में 15 हजार लाेगाें ने एक साथ प्रसाद ग्रहण किया । जिले के शाहपुर ओपी अंतर्गत प्रेम सौहार्द तथा भाईचारा का प्रतीक मड़ही पूजा बाली गांव में कार्तिक द्वितीया सोमवार व मंगलवार  को उत्साह व धूमधाम से की गई। उक्त पूजा में हिन्दू मुसलमान दोनों समुदाय के लोगो ने सौहार्द प्रेम के साथ पूजा कर मिसाल कायम किया । करीब 15 हजार श्रद्धालुओं ने पूजा व चादरपोशी किया। इसके साथ बच्चों का मुंडन संस्कार कराया गया ।

सौहार्द एवं भाईचारे का नजारा उस वक्त देखने को मिला जब हिन्दू मुस्लिम ने मिलकर वारिस पिया के परम शिष्य बाबा पंचवदन की गद्दी पर एकसाथ  मिलकर चादरपोशी किया। व्यवस्थापक देवाश्रय कुमार चंचल ने बताया कि महान सूफी संत पंचवदन सिंह की याद में चादरपोशी की जाती है। श्रद्धालु चादरपोशी कर देश और समाज की सलामती की दुआ करते हैं । कार्तिक महीना के द्वितीया के दिन पूजा की जाती रही है। इस दिन यहां भव्य मेला का आयोजन किया जाता है। दो दिनों के मड़ही उत्सव में 20 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे हैं। पंचायत की मुखिया नीलम देवी ने कहा बाली मड़ही पूजा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के ठहरने तथा खाने की व्यवस्था व्यवस्थापक  द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान दिन रात भजन कीर्तन चलता रहा जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। वही रात्रि में गया के मशहूर शाहरुख खान उर्फ खान भारती तथा बनारस की मशहूर कव्वाल रुखसाना बानो ने कव्वाली व सूफी संगीत से लोगो को मंत्रमुग्ध कर झूमने को विवश कर दिया। बुधवार को परंपरागत खिचड़ी भोज के बाद मेहमानों की विदाई दी गयी ।

बाली में 1974 से होती आ रही है बाबा पंचवदन व गुरु नंद बाबा की पूजा :-

बाली गांव में सूफी संत महंत पंचवदन सिंह व उनके गुरु नंद बाबा की पूजा की गई। बाली की पूजा सन 1974 से प्रतिवर्ष होती आ रही है। ग्रामीणों ने बताया पूर्व महंथ बनारस प्रसाद सिंह ने पूजा की शुरूआत की थी। बाली मड़ही पूजा के पूर्व महंथ बनारस बाबू जिस रीति रिवाज से पूजा अर्चना करते आ रहे थे ,उसी अनुरूप उनके द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण कर कार्तिक माह के दूसरे दिन ब्रह्म मुहूर्त में गंगाजल व गुलाबजल से स्नान कर पूजा का शुभारंभ किया गया ।

इसी प्रकार कौआकोल के पांडेयगंगौटमें भी अनुयायियों ने मङही पूजा में भाग लेकर असीम श्रद्धा का परिचय दिया । बुधवार की सुबह आये मेहमानों की विदाई के साथ मङही पूजा का समापन किया गया । अब करवा चौथ के दिन उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिला देवाशरीफ में आयोजित होने वाले पन्द्रह दिवसीय उर्स में भाग लेने जिले से भारी संख्या में श्रद्धालु रवाना हो गए हैं ।

आहर में डूबने से किशोरी की मौत

– घटना के लगभग बीस घण्टे बाद काफी मशक्कत के बाद निकाला गया मृतक किशोरी का शव

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के केवाली पंचायत की सुंदरी गांव में मंगलवार की दोपहर आहर में डूब कर किशोरी की मौत हो गई। घटना के लगभग बीस घण्टे बाद ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद किशोरी के शव को ढूंढकर निकाला जा सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुंदरी गांव निवासी मुखलाल मांझी की लगभग 14 वर्षीय पुत्री सरस्वती कुमारी अपने कुछ सहेलियों के साथ धान कटनी के बाद गांव के आहर में पैर धोने गई थी। इस दरम्यान उसका पैर फिसल गया और वह लगभग दस फीट गहरी आहर के दलदल में चली गई।

जिसके बाद आनन फानन में इसकी सूचना गांव वाले को दी गई। ग्रामीणों के द्वारा किशोरी के शव को निकालने का काफी प्रयास किया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की देखरेख में शव को निकालने का प्रयास किया गया। परन्तु शव नहीं निकाला जा सका। अंधेरा हो जाने के कारण मंगलवार को शव नहीं निकाला जा सका।

बुधवार को काफी मशक्कत के बाद किसी तरह शव को ग्रामीणों के प्रयास के बाद निकाला जा सका। जिसके बाद थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया तथा मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है ।

निजी अस्पताल और आशा के कमीशन के चक्कर में पीस रहे मरीज

– आशा के भरोसे संचालित हैै वारिसलीगंज की अधिकांश निजी क्लीनिक

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड की जनता को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने को ले नगर में रेफरल और पीएचसी दो सरकारी अस्पताल संचालित है। परंतु सरकारी अस्पताल की लचर व्यवस्था के कारण आज शहरी क्षेत्र में करीब दो दर्जन छोटी बड़ी निजी क्लीनिक संचालित किया जा रहा है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की गर्भवती माताओं समेत अन्य प्रकार की सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी उपलब्ध करवाने से लेकर सेवा का लाभ दिलवाने की खातिर सरकार ने पीएचसी के माध्यम से हर टोले से एक आशा दीदी को बहाल किया है। आशा को सरकारी स्तर से प्रशिक्षित भी किया गया है। परंतु अधिकांश आशा मोटी कमीशन चक्कर में पीएचसी की जगह मरीजो को निजी क्लीनिकों का रास्ता दिखा देती है। जहां आशा का भरपूर आर्थिक शोषण किया जाता है। कभी कभी तो मरीज की जान भी जोखिम में चला जाता है।

शहर के एक प्रतिष्ठित दवा विक्रेता नाम नहीं छापने की शर्त पर कहते हैं की अगर किसी प्रसव या किसी ऑपरेशन वाले मरीज को आशा किसी निजी नर्सिंग होम में ले जाकर एडमिट करवाती है तब उस मरीज से वसूली गई राशि का आधा भाग आशा को बतौर कमीशन के रूप में मिलता है। साथ में दवा दुकान से खरीदी गई दवाइयों तथा जांच, अल्ट्रासाउंड या एक्सरे आदि का आधा कमीशन आशा ले रही है। उक्त दवा दुकनदार ने दावे के साथ कहा कि नवादा के सिविल सर्जन सब कुछ जानते हुए कोई कार्यवाई नहीं करते हैं।

अस्पताल की लचर व्यवस्था की ही देन है कि शहर के हर गली चौक चौराहे पर एक क्लीनिक या जांच घर संचालित ही रहा है। जिसका संचालन कोई नौसिखुआ लोग करते हैं। भले ही क्लीनिक के बाहर किसी बड़े सर्जन का नाम बोर्ड पर लिखा रहता हो लेकिन ऑपरेशन जैसे जोखिम पूर्ण कार्य बिना सर्जरी की परीक्षा पास किये कोई एक्सपर्ट युवा करता है। हां ! कभी कभी चूक होने पर मरीज के परिजनों से समझौता करने में मोटी रकम देनी पड़ती है। इस कारनामे के चलते महज प्रोत्साहन राशि पाने वाली आशा कमीशन के फेर में प्रसव वेदना से पीड़ित महिलाओं में से अधिकांश को ऑपरेशन में धकेल देती है। इस बाबत पूछे जाने पर सिविल सर्जन नवादा डॉ विलम प्रसाद सिंह कहते हैं कि इस प्रकार की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच करवाकर करवाई की जाएगी।

पूजा संपन्न के बाद ग्रामीणों ने की सफाई

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र शाहपुर ओपी क्षेत्र में आयोजित दो दिवसीय बाली मढ़ी पूजा बुधवार को मेहमानों की विदाई के साथ संपन्न हुआ । इस क्रम में परिसर व गांव में फैले गन्दगी की सफाई को लेकर बाली ग्राम के युवाओं एवं मढ़ी प्रेमियों ने सघन सफाई अभियान चलाया।

भारत सरकार द्वारा चल रहे स्वच्छ भारत अभियान को ग्रामीणों ने पालन करते हुए ग्राम की सड़कों की सफाई की एवं पूजा स्थल के इर्द गिर्द इक्कठे गंदगी को दूर किया। स्वतःस्फूर्त इस सफाई अभियान कार्यक्रम की अगुवाई किसी नेता या विशिष्ट व्यक्ति ने नहीं बल्कि जागरूक जनता और युवाओं ने इसको सफल अंजाम दिया । इस कार्यक्रम में बाली ग्राम के बमबम कुमार, अनिल कुमार,सन्त प्रकाश, चंदन, शंकर, निकेत,मोनू ,गोपाल,कन्हैया, टुनटुन समेत व्यवस्थापक देवाश्रय कुमार चंचल ने बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम को अंजाम दिया

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने जलालपुर गांव में छापामारी कर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है । इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।थानाध्यक्ष प्रशिक्षु एसपी चन्द्रप्रकाश ने बताया कि जलालपुर गांव में चोरी की मोटरसाइकिल होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में अनि मुन्ना कुमार वर्मा के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया । इस क्रम में कौशल कुमार के घर के आगे लगी मोटरसाइकिल की जांच के क्रम में पूछताछ के बाद मामला संदिग्ध देख मोटरसाइकिल के साथ हिरासत में ले लिया ।पूछताछ के क्रम में कौशल कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल की चोरी पटना एनआईटी के पास से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना गांव के प्रत्यूष श्रीवास्तव के सहयोग से किये जाने के बाद नम्बर प्लेट बदलकर बिक्री का प्रयास किया जा रहा था । कौशल के बयान के आधार पर प्रत्यूष को हिरासत में लिया गया । इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

जमीन विवाद को ले मारपीट, पिता-पुत्र सहित छ: पर प्राथमिकी दर्ज

– बच्चा सहित 4 जख्मी

नवादा : जिले के मेसकौर प्रखंड अंतर्गत ढोढरा ग्राम निवासी शीशम कुमारी पिता किशन प्रसाद ने मेसकौर थाने में पिता-पुत्र सहित छ: व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है। शीशम कुमारी ने बताया कि ढोढरा निवासी राजकुमार प्रसाद पिता बासुदेव प्रसाद के इशारे पर उनके चारों पुत्र सुबोध कुमार,मिथिलेश कुमार, पप्पू कुमार, शशि कुमार सभी के पिता राजकुमार प्रसाद, शकुंतला देवी पति राजकुमार प्रसाद मेरे घर के पास आकर हम लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करने की कोशिश व मारपीट किया जिसमें दो व्यक्ति का हाथ टूट गया और दो बच्चे को भी चोटें आई है।

जिसे उपचार के लिए  नवादा सदर अस्पताल भेजा गया। सितम कुमारी के भाई उमेश प्रसाद ने बताया कि जमीन को लेकर विवाद चलता आ रहा है उसी को ले राजकुमार प्रसाद अपने पुत्रों के साथ आकर मारपीट किया। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामला की  जांच कर दोषियों के विरूद्ध करवाई की जाएगी ।

डकार रहें हैं उपभेक्ताओं के अनाज डीलर

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखण्ड के कहुआरा पंचायत की कहुआरा गांव स्थित टोला भटटबिगहा उपभोक्ताओं का पिछले दो माह से खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है,जिससे उपभोक्ता परेशान व त्रस्त है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि डीलर सियाशरण प्रसाद उपभेक्ता को जन वितरण प्रणाली के दुकान से खाद्यान का वितरण नहीं कर रहे है।बताया गया कि डीलर प्रत्येक माह अनाज का उठाव करते है,और दो माहबीत जाने के बाद तीसरे माह में जब उठाव करते है,तब हमलोगों एकमाह का खाद्यान्न व किरोसीन तेल देते है,यों कहा जाय कि सालभर में 4 माह ही खाद्यान्न व किरोसीन का लाभ लाभुकों को दिया जाता है,शेष 8 माह का खाद्यन्न व किरोसीन तेल डीलर डकार ले रहे है ।

ऐसा विभागीय अधिकारियों के मेल से हो रहा है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि डीलर हम लोगों से घर पर आकर अनाज देने के नाम पर पूर्जा देते है,और उसी समय पॉश मशीन पर अंगूठा लगवाता है।इतना ही नहीं उसके बाद जब हमलोग अनाज का उठाव करने के लिए जाते है, तब भी पॉश मशीन पर अंगूठा लगाकर अनाज देते है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि यही हाल मिटटी तेल लेते समय भी किया जाता है,उनके द्वारा दो या तीन दफा पॉश मशीन पर उसके बाद रजिस्टर पर भी अंगूठा लगा कर दिया जाता है।

इतना ही नहीं हमलोगों से अनाज का दाम सरकारी दर से भी अधिक लिया जाता है,और वजन भी कम दिया जाता है। लॉकडाउन की अवधि में खाद्यान नि:शुल्क देने के लिए सरकार व जिला प्रशासन ने घोषणा किया था,लेकिन इस अवधि में भी डीलर ने खाद्यान्न भी नहींं दिये। इस संबंध में उपभेक्ता बच्ची देवी, मीना देवी, तेतरी देवी, लौलतीदेवी, सेहनता देवी,रानी देवी, बेबी देवी समेत अन्य उपभेक्ताओंने खाद्यान व किरोसीन तेल नहीं बाटने का आरोप डीलर पर लगाया है।कहा कि बुधवार को जब हमलोग डीलर की शिकायत करने के लिए नारदीगंज आपूर्ति कार्यालय गये,लेकिन आपुर्ति कार्यालय बन्द रहने के कारण हमलोग वापस निराश लौटे गये।

कहा कि आखिर हमलोग शिकायत करने के लिए जाये,तो कहां,कोई भी अधिकारी भी शिकायत सुनने के लिए तैयार नहीं है ।उपभोक्ताओं ने प्रत्येक माह खाद्यान्न उपलब्ध कराने के साथ डीलर के मनमानी पर रोक लगाने की मांग डीएम से कियाहै । इस संबंध में सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि मामले की जांच के बाद दोषी पाये जाने पर समुचित कार्रवाई की जाएगी ।डीलर सियाशरण ने बताया कि आरोप बेबुनियाद है । प्रतिमाह राशन- किरासन का वितरण किया जा रहा है ।

डकार रहें हैं उपभेक्ताओं के अनाज डीलर

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखण्ड के कहुआरा पंचायत की कहुआरा गांव स्थित टोला भटटबिगहा उपभोक्ताओं का पिछले दो माह से खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है,जिससे उपभोक्ता परेशान व त्रस्त है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि डीलर सियाशरण प्रसाद उपभेक्ता को जन वितरण प्रणाली के दुकान से खाद्यान का वितरण नहीं कर रहे है।

बताया गया कि डीलर प्रत्येक माह अनाज का उठाव करते है,और दो माहबीत जाने के बाद तीसरे माह में जब उठाव करते है, तब हमलोगों एकमाह का खाद्यान्न व किरोसीन तेल देते है,यों कहा जाय कि सालभर में 4 माह ही खाद्यान्न व किरोसीन का लाभ लाभुकों को दिया जाता है,शेष 8 माह का खाद्यन्न व किरोसीन तेल डीलर डकार ले रहे है ।ऐसा विभागीय अधिकारियों के मेल से हो रहा है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि डीलर हम लोगों से घर पर आकर अनाज देने के नाम पर पूर्जा देते है,और उसी समय पॉश मशीन पर अंगूठा लगवाता है।इतना ही नहीं उसके बाद जब हमलोग अनाज का उठाव करने के लिए जाते है, तब भी पॉश मशीन पर अंगूठा लगाकर अनाज देते है।

उपभोक्ताओं का आरोप है कि यही हाल मिटटी तेल लेते समय भी किया जाता है,उनके द्वारा दो या तीन दफा पॉश मशीन पर उसके बाद रजिस्टर पर भी अंगूठा लगा कर दिया जाता है। इतना ही नहीं हमलोगों से अनाज का दाम सरकारी दर से भी अधिक लिया जाता है,और वजन भी कम दिया जाता है। लॉकडाउन की अवधि में खाद्यान नि:शुल्क देने के लिए सरकार व जिला प्रशासन ने घोषणा किया था,लेकिन इस अवधि में भी डीलर ने खाद्यान्न भी नहींं दिये। इस संबंध में उपभेक्ता बच्ची देवी, मीना देवी, तेतरी देवी, लौलतीदेवी, सेहनता देवी,रानी देवी, बेबी देवी समेत अन्य उपभेक्ताओंने खाद्यान व किरोसीन तेल नहीं बाटने का आरोप डीलर पर लगाया है।कहा कि बुधवार को जब हमलोग डीलर की शिकायत करने के लिए नारदीगंज आपूर्ति कार्यालय गये,लेकिन आपुर्ति कार्यालय बन्द रहने के कारण हमलोग वापस निराश लौटे गये।

कहा कि आखिर हमलोग शिकायत करने के लिए जाये,तो कहां,कोई भी अधिकारी भी शिकायत सुनने के लिए तैयार नहीं है ।उपभोक्ताओं ने प्रत्येक माह खाद्यान्न उपलब्ध कराने के साथ डीलर के मनमानी पर रोक लगाने की मांग डीएम से कियाहै । इस संबंध में सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि मामले की जांच के बाद दोषी पाये जाने पर समुचित कार्रवाई की जाएगी । डीलर सियाशरण ने बताया कि आरोप बेबुनियाद है । प्रतिमाह राशन- किरासन का वितरण किया जा रहा है ।

डीएम के निर्देश बाद सीएस ने पीएचसी का किया निरीक्षण

-सीएस ने प्रभारी चिकित्सक समेत स्वास्थ्यकर्मियों को दिया कई निर्देश

नवादा : जिलाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश बाद बुधवार को नवादा सिविल सर्जन डॉ विमल प्रसाद सिंह ने वारिसलीगंज पीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएस ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरती अर्चना समेत अन्य चिकित्सको व स्वस्थ्यकर्मियो को कई दिशा निर्देश देते हुए इसे शीघ्र अमल में लाने को कहा।

सीएस डॉ सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल की कई कमियों से संबंधित निर्देश मिला जिसके अनुपालन के लिए मैंने प्रभारी चिकित्सक को निर्देशित किया हूँ। सीएस ने कहा कि सर्वप्रथम अस्पताल की अच्छी तरह से साफ सफाई आवश्यक है। जिसका अनुपालन करते हुए संबंधित कर्मी दिनभर में तीन बार यथा सुबह, दोपहर और शाम को अस्पताल की सफाई करवाने के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने की हिदायत दिया। जबकि पीएचसी के चिकित्सकों को रोस्टर के अनुसार डियूटी करने के अलावे गांव देहातो के अतिरिक्त्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिदिन एक चिकित्सक की डियूटी निर्धारित करने को कहा गया।

ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य उपकेंद्रों को संबंधित नर्से तथा अन्य कर्मी द्वारा नियमित रूप से खोलने का निर्देश जारी करते हुए डियूटी के प्रति लापरवाह कर्मचारियों व चिकित्सको के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दिया। सीएस ने कहा कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचगांव, अपसढ़ तथा मिल्की में नए चिकित्सको की नियुक्ति की गई है जिन्हें प्रतिदिन डियूटी करने की हिदायत दिया गया।

मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगो की मांग पर पीएचसी में कुशल चिकित्सको की संख्या बढ़ाने का आश्वासन दिया।
बता दें कि मंगलवार को डीएम नवादा यशपाल मीणा, जिला उपविकास आयुक्त बैभव चौधरी तथा सदर एसडीएम उमेश भारती ने संयुक्त रूप से अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। तत्पश्चात डीएम के निदेश बाद नवादा सीएस के द्वारा बुधवार को पीएचसी की व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए जांच व अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान सीएस के साथ जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरती अर्चना, डेंटल चिकित्सक, नर्से के अलावे स्वस्थ्यकमी व स्थानीय नागरिक पूर्व मुखिया अक्षय कुमार उर्फ गोरेलाल सिंह
आदि लोग मौजूद थे।

अबैध बालू लदा दो वाहन जब्त, दो कारोबारी गिरफ्तार

नवादा : जिले के  वारिसलीगंज पुलिस ने चुनाव बाद थाना क्षेत्र में अबैध बालू उत्खनन के विरुद्ध कार्रवाई तेज कर दी है।  इस कड़ी में थाना क्षेत्र के मसनखामा गांव स्थित मरलाही नदी से बुधवार को अवैध बालू खनन में लिप्त दो आरोपी के साथ दो वाहनों को जप्त किया है। जिसमें एक ट्रैक्टर व एक ट्रक पर अवैध बालू लदा था जिसे स्थानीय पुलिस द्वारा बरामद किया गया। जबकि सहायक खान निदेशक विजय प्रसाद सिंह ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से अपसढ गांव के समीप से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जप्त कर थाना लाया है।

जिला सहायक खनन निदेशक विजय प्रसाद सिंह के द्वारा थाना को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर अपसढ गांव स्थित तालाब के पास से बैगर बालू का चालान के अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को बरामद कर थाना लाया गया। इसी दौरान सूचना मिली कि मसनखामा गांव स्थित अवैध बालू घाट के पास भी अवैध रूप से बालू खनन की जा रही है। सूचना उपरांत पहुंचे अधिकारियो ने अवैध बालू लोड कर रहे एक ट्रक के चालक लखीसराय जिला अंतर्गत इंग्लिश गांव निवासी रंजीत ठाकुर तथा पटना जिला अंतर्गत हाथीदह निवासी उप चालक दीपक कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया । एक बालू लोड ट्रैक्टर को भी जप्त कर थाना लाया गया।

316 मतगणना कर्मियों को किया गया प्रशिक्षित

नवादा : बुधवार को बिहार विधान सभा आम चुनाव 2020 हेतु प्रतिनियुक्त मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण नगर भवन, नवादा में दो पालियों में सम्पन्न कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रथम पाली 10ः00 बजे पूर्वा0 से 01ः00 बजे अप0 तक एवं द्वितीय पाली 02ः00 बजे अप0 से 05ः00 बजे अप0 तक सम्पन्न किया गया। प्रथम पाली में कुल 105 माइक्रो ऑब्जर्बर एवं कुल 211 काउन्टिंग सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया तथा द्वितीय पाली में कुल 131 काउन्टिंग असिस्टेंट को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी विमल कुमार सिंह द्वारा सभी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी कर्मियों को उनके कार्य एवं दायित्वों के बारे में बताया गया एवं उपस्थित सभी कर्मियों को मतगणना कार्य की अहमियता के बारे में बताते हुए उन्हें उनके दायित्वों के प्रति सक्रियता के साथ बेहतर प्रदर्शन करने को कहा। उन्होने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी को गंभीरता से सीख लें। प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल वैलेट काउन्टिंग एवं ई0वी0एम काउन्टिंग के तौर तरीके के बारे में जानकारी दी गयी। बताया गया कि पोस्टल वैलेट काउन्टिंग हेतु प्रत्येक काउन्टर पर चार लोग तथा ई0वी0एम0 काउन्टिंग हेतु प्रत्येक काउन्टर पर तीन लोग प्रतिनियुक्त किये जायेंगे।

सभी कर्मियों को कोविड-19 से संबंधित सभी गाइड लाइन का पालन करते हुए मतगणना कार्य ससमय सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया। सभी को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं सेनिटाइजर का उपयोग हर हाल में करने का निर्देश दिया गया।  इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, वरीय उपसमाहर्त्ता अमु अमला आदि उपस्थित थे।

डीएम ने किया पीएचसी का निरीक्षण

नवादा : बुधवार को जिला पदाधिकारी नवादा द्वारा पीएचसी नरहट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है इस संबंध में हमें और सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड की सभी व्यवस्थाओं को देखते हुए व्यवस्थाओं को और दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here