राजद को लगा बड़ा झटका, राजद के कद्दावर नेता ने किया जदयू प्रत्याशी का समर्थन
नवादा : जिले में राजद को बड़ा झटका लगा है। कौआकोल जिला परिषद सदस्य और राजद के कद्दावर नेता ने जदयू के समर्थन का ऐलान कर दिया है। गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र में यह राजनीतिक परिदृश्य देखने को मिला है। जहां लगभग दस वर्षों से अधिक समय तक एक दूसरे के खिलाफ जुबानी जंग छेड़ने वाले राजद के कद्दावर साथी रहे कौआकोल पूर्वी के जिला पार्षद अजित यादव ने नवादा के जदयू विधायक कौशल यादव की पत्नी, गोविंदपुर विधायक व जदयू प्रत्याशी पूर्णिमा यादव को खुलकर अपना समर्थन दिया है। गोविंदपुर विधानसभा के जदयू प्रत्याशी व वर्तमान विधायक पूर्णिमा यादव ने जिला पार्षद अजित यादव के कौआकोल आवास पहुंचकर उनसे समर्थन मांगा था। जिस पर गर्मजोशी से स्वागत करते हुए पुराने सारे राजनीतिक विवादों को भुलाकर जिला पार्षद अजित यादव ने तन,मन धन से सहयोग करने की बात कही।विधायक पूर्णिमा यादव ने जिला पार्षद अजित यादव के प्रति आभार जताते हुए उनके समर्थकों से भी अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। जिला पार्षद अजित यादव ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर क्षेत्र में काफी विकास हो रहा है। ऐसी परिस्थिति में उनके प्रतिनिधि के रूप में पूर्णिमा यादव को एक बार फिर से विधायक बनना बहुत जरूरी है। उन्होंने शीघ्र ही अपने स्तर से विधायक के पक्ष में चुनाव प्रचार जोर शोर से चलाने का आश्वासन दिया ।
भाजपा विधायक अनिल सिंह ने चलाया जनसंपर्क अभियान
नवादा : मतदान की तिथि नजदीक आते ही हिसुआ विधायक अनिल सिंह ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। रविवार को उन्होंने हिसुआ प्रखंड के सकरा, अकबरपुर प्रखंड के फतेहपुर मोड़, अकबरपुर चौक, बुधुआ सहित दर्जन भर गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से कमल निशान पर वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि विकास के लिए वोट करें। विधायक ने अपने विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि जो काम एक विधायक के नाते पिछले कार्यकाल में किया उसकी मजदूरी मांगने आए हैं। आपका आशीर्वाद मिला तो विकास को और गति देंगे।
उन्होंने पीएम मोदी की चर्चा करते हुए कहा कि भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है। विधायक ने 28 अक्टूबर को बूथ पर जाकर कमल निशान पर मतदान करने की अपील की। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए मास्क-सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील की। जगह-जगह पर ग्रामीणों ने निवर्तमान विधायक को माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मीकांत उर्फ बिगन सिंह, भाजपा जिला मंत्री सुनील कुमार, आइटी सेल के रौशन कुमार, तरूण कुमार, सोनु कुमार, दीपक प्रिस, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।
शराब ठिकानों पर छापेमारी,भट्ठियों को किया ध्वस्त
– 800 किलो जावा महुआ किया गया नष्ट
– 34 लीटर महुआ शराब बरामद
नवादा : उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम द्वारा शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जिससे शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। रविवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने गोविदपुर थाने के जेपी नगर गांव में शराब ठिकानों पर छापेमारी कर एक शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद निरीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गोविदपुर थाना के जेपी नगर में महुआ शराब बनाकर बेचने का काम किया जा रहा है। दल-बल के साथ शराब ठिकानों पर छापेमारी की गई। ड्राम में रखे 800 किलो जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया। 34 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।
पुलिस के आने की भनक मिलते ही धंधेबाज भागने में सफल रहे। पुलिस धंधेबाजों का पता लगा रही है। जानकारी मिलते ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। छापेमारी टीम में एसआइ शैलेंद्र कुमार आजाद, नरेंद्र कुमार,पुष्पा कुमारी समेत उत्पाद व सैप जवान शामिल थे।
2600 किलो महुआ शराब किया गया नष्ट
– उत्पाद विभाग की टीम ने हिसुआ थाने के तुंगीचक गांव में रविवार की दोपहर शराब ठिकानों पर छापेमारी की। साथ ही ड्राम में रखे 2600 किलो जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया। और 54 किलो महुआ शराब बरामद किया गया। पुलिस के आने की भनक मिलते ही शराब धंधेबाज भागने में सफल रहे। उत्पाद पुलिस की लगातार कार्रवाई से धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है ।
माता के दरबार में नि:संतानों की मुरादें होती हैं पूरी
– सभी समुदाय के लोगों की है खुपरा गांव स्थित महारानी मंदिर के प्रति आस्था
नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय से दो किलोमीटर की दूरी पर खपुरा गांव स्थित महारानी स्थान की देवी मां भक्तों की हर मुरादें पूरी करती हैं। नवरात्र के प्रारंभ से ही दूर-दूर से श्रद्धालु माता के दरबार में हाजिरी लगाने आने लगते हैं। आस्था ऐसी की गंगा जमुनी तहजीब की भांति हिदू-मुस्लिम दोनों समुदायों के लोगों की इस दरबार के प्रति असीम आस्था है। लोगों की मानें तो सच्चे मन से मांगने वाले की हर मुरादें पूरी होती हैं। ग्रामीण बताते हैं कि मां के आशीर्वाद का ही प्रतिफल है कि आज तक गांव में कभी कोई मुसीबत नहीं आई। कोरोना जैसे महामारी में भी मां के आशीर्वाद से गांव के लोग भले चंगे रहे।
ग्रामीण बताते है कि गांव के ही समीप बाडीहा के हाशिम खां ने मां के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए संतान प्राप्ति की मुराद मांगी और उन्हें संतान की प्राप्ति हुई। तब से मंदिर के प्रति उस समुदाय के लोगों की आस्था बढ़ती गई।मंदिर निर्माण के संबंध में ग्रामीण बताते हैं कि मां के आशीर्वाद से एरुरी गांव के एक युवक की जीवनशैली बदल गई थी। तब उसने दान के रुप में 60 हजार रुपये मंदिर निर्माण के लिए दिया। देखते ही देखते मंदिर निर्माण के लिए लोगों का सहयोग बढ़ने लगा। वर्तमान समय में गांव का महारानी देवी मंदिर भव्य आकार ले चुका है। इन दिनों मंदिर परिसर के आसपास श्रद्धालुओं की टोलियां मां की भक्ति में लीन रहती है। कोरोना वायरस के कारण सरकार के गाइडलाइन के बाद भी श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आ रही है।– मंदिर के पुजारी लल्लू पांडेय ने बताया कि कोरोना काल में कई सावधानियां बरती जा रही है, लेकिन मां के पास पहुंचे लोगों को किसी आपदा का भय नहीं है। मां अपने भक्तों की सर्व इच्छाओं की पूर्ति करती हैं। नवरात्र के दौरान नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है, जिससे परम पुरुषार्थ मोक्ष की प्राप्ति होती है। सनातन धर्म का यह एक महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। वहीं यजमान में सिधेश्वर सिंह नौ दिनों की पूजा अर्चना का कार्य भार संभाला।
मां का दूसरा स्वरूप है ब्रह्मचारिणी, यह ब्रह्म शक्ति यानी तप की शक्ति का प्रतीक है
– नवरात्रि के दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है। यह ब्रह्म शक्ति यानि तप की शक्ति का प्रतीक हैं। इनकी आराधना से भक्तों की तप करने की शक्ति बढ़ती है। शास्त्रों में बताया गया है कि मां दुर्गा ने पार्वती के रूप में पर्वतराज के यहां पुत्री बनकर जन्म लिया और महर्षि नारद के कहने पर अपने जीवन में भगवान महादेव को पाने के लिए कठोर तपस्या की थी। हजारों वर्षों तक अपनी कठिन तपस्या के कारण ही इनका नाम तपश्चारिणी या ब्रह्मचारिणी पड़ा। माता अपने इस स्वरूप में बिना किसी वाहन के नजर आती हैं। मां ब्रह्मचारिणी के दाएं हाथ में माला और बाएं हाथ में कमंडल है। माता ब्रह्मचारिणी हमें यह संदेश देती हैं कि जीवन में बिना तपस्या अर्थात कठोर परिश्रम के सफलता प्राप्त करना असंभव है। बिना श्रम के सफलता प्राप्त करना ईश्वर के प्रबंधन के विपरीत है। अत: ब्रह्मशक्ति अर्थात समझने व तप करने की शक्ति हेतु इस दिन शक्ति का स्मरण करें। योग-शास्त्र में यह शक्ति स्वाधिष्ठान में स्थित होती है। अत: समस्त ध्यान स्वाधिष्ठान में करने से यह शक्ति बलवान होती है एवं सर्वत्र सिद्धि व विजय प्राप्त होती है।
रास्ता विवाद में महिला की पीट पीटकर हत्या
नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पकरिया गांव में रास्ते को लेकर हुई विवाद मारपीट का रूप ले लिया । इस क्रम में महिला की जमकर पिटाई कर दी गयी । जख्मी को ईलाज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी।बताया जाता है कि विकास सिंह अपने पङोसी से पूर्व से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था । सुबह उग्र रूप धारण कर लिया । मामला मारपीट में बदल गया जिसमें रीता देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।
चकबारा के ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का लगाया नारा
नवादा : जैसे जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है मतदाताओं का जनप्रतिनिधियों के प्रति गुस्सा फूटने लगा है। हिसुआ विधान सभा अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के पतांगी गांव के मतदाताओं ने मतदान केंद्र नहीं तो वोट नहीं का बैनर पहले से लगा रखा है । ताजा मामला गोविन्दपुर विधानसभा क्षेत्र के रोह प्रखंड क्षेत्र के चन्दाबारा गांव की है जहां पहुंचने के लिए रोड नहीं है। ऐसे में ग्रामीणों का गुस्सा उबाल पर है। ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद कर रखा है । नाराजगी विधायक पूर्णिमा देवी के साथ बिहार सरकार से है। इस मामले में सभी ग्रामीण गोलबंद हैं । अब उन्होंने मतदान का ही बहिष्कार करने का मन बना लिया है ।
टेम्पो सवार यात्रियों के साथ मारपीट कर सोने का चैन व नगदी का छिनतई
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के चौकिया पंचायत की एकम्बा निवासी ने सिरदला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। सोमवार को जख्मी एकम्बा निवासी संजय प्रसाद ने बताया कि 16 अक्टूबर को अपने घर से सिरदला बाजार अपने बच्चा का इलाज कराने के लिए निकले थे, की रास्ते में अचानक अमघट बजरंग बली मन्दिर के समीप जंतु प्रसाद, इंद्रदेव प्रसाद, सहदेव प्रसाद,उमेश प्रसाद,महेंद्र प्रसाद,बाली प्रसाद,भगवान प्रसाद, सभी चौकियां पंचायत के नवाडीह गांव निवासी ने सरिया से प्रहार कर संजय प्रसाद व उनकी पत्नी को घायल कर दिया। इस दौरान एक भर सोना का चैन व इलाज के लिए पास में रखे 12 हजार रुपया नगदी छीन लिया। एवम् धमकी दिया कि प्राथमिकी दर्ज करेगा तो जान से मार देंगे। पीड़ित ने बताया कि आवेदन दिए तीन दिन हो गया है। बावजूद थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं किए जाने से पीड़ित स्वजनों ने रोष प्रकट कर उच्च अधिकारी से शिकायत करने का मन बना रहा है। घायल दंपति का इलाज प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र सिरदला के किया जा रहा है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले कि जांच कराए गए हैं। जल्द ही प्राथमिकी दर्ज आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की जाएगी ।
स्नातक व शिक्षक मतदाताओं के लिये डीएम ने जारी किया दिशा निर्देश
नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा के निदेश के आलोक में विभिन्न नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। बिहार विधान परिषद के पटना स्नातक एवं पटना शिक्षक निर्वाचन 2020 के लिए मतदान की तिथि 22.10.2020 को मतदान करने का समय प्रातः 08ः00 बजे से 05ः00 बजे संध्या तक निर्धारित है।जिसमें मतदाताओं को वोटर आई0डी0 कोर्ड (ईपिक) के अतिरिक्त मतदाताओं के पहचान के लिए अनुमान्य वैकल्पिक दस्तावेज का होना आवश्यक है। यथा आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट,राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम, स्थानीय निकाय या निजी औद्योगिक घराने द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गए सेवा पहचान पत्र, सांसदों,विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गए सरकारी पहचान पत्र, शैक्षणिक संस्थानों, जिसमें संबंधित शिक्षक/स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक कार्यरत है, द्वारा जारी किये गए सेवा पहचान पत्र, विश्वविद्यालय द्वारा जारी डिग्री/डिप्लोमा प्रमाण पत्र मूल में, सक्षम प्राधिकार द्वारा दिवयांग (फिजीकल हैंडिकैप) को जारी प्रमाण पत्र मूल में।
कोविड-19 के दौरान सुरक्षित निर्वाचन के लिए मास्क पहनना, हाथों को सेनेटाइज करना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, 06फिट की दूरी बनाये रखना, मतदान केन्द्र पर कतार में सर्किल (घेरा) में खड़े होना, ग्लब्स पहना, तापमान की जांच कराना, मत डालने के बाद मतदान केन्द्र से निकलने के पूर्व मतदाता पहने हुए ग्लब्स को कुड़ेदान में डालने और अपने होथों को सैनिटाईज करना, कोविड संबंधी लक्षण वाले निर्वाचन मतदान के अंतिम घंटे में मत डालना अति आवश्यक है।
मतदान की पद्धति निम्न है :- मतदान के लिए निर्वाची पदाधिकारी द्वारा आपूर्ति किये गए बैंगनी(व्यायलेट) स्कैच पेन का प्रयोग किया जायेगा जो निर्वाचकों को मतपत्र केसाथ दिया जायेगा। मत पत्र पर अन्य कलम, पेंसिल बॉल पेन या चिन्ह लगाने वाले किसी उपकरण का प्रयोग करने से मतपत्र अवैध हो जायेगा। निर्वाचकों द्वारा जिस अभ्यर्थी का चयन अपने प्रथम पसंद के रूप में करते हैं, उनके नाम के समक्ष’’वरीयता क्रम’’ के स्तम्भ में अंक 1 लिखकर मतदान करें। यह अंक 1 सिर्फ एक
अभ्यर्थी के नाम के सामने अंकित करें। जितने अभ्यर्थी हैं, निर्वाचकों केलिए उतनी ’’वरीयता क्रम’’ उपलब्ध है।
उदाहरण स्वरूप यदि निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 5 है तो निर्वाचक अपनी पसंद के अनुसार 1 से 5 तक संख्या अंकित कर सकते हैं। अन्य अभ्यर्थियों के नाम के सामने ’’वरीयता क्रम’’ के स्तम्भ में निर्वाचक अपनी पसन्द के अभ्यर्थी के स्तम्भ में 2, 3, 4…………..अंकित कर अपना मत डाल सकते हैं। निर्वाचक भली-भाँति आश्वस्त हो लें कि जिस अभ्यर्थी को, जो वरीयता क्रम दिया गया है, वह वरीयता क्रम दूसरे अन्य अभ्यर्थी को तो नहीं दिया गया है।
वरीयता क्रम अंक में दिया जाना चाहिए यानि1, 2, 3 ……………..। वरीयता क्रम शब्दों में अंकित नहीं किया जाये, यानि एक,दो, तीन ……………। भारतीय अंको का अन्तर्राष्ट्रीय रूप में यथा 1, 2, 3 या रोमन लिपि यथा पए पपए पपप या देवनागरी लिपि में यथा 1, 2, 3 या संविधान की आठवीं अनुसूची में मान्यता प्राप्त भारतीय भाषा में ही वरीयता क्रम अंकित किया जायेगा।
मतपत्रों का निर्वाचकों द्वारा नाम या कोई शब्द या हस्ताक्षर या लघु हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान नहीं लगाया जायेगा। ऐसा करने से मतपत्र रद्द कर दिया जायेगा। मतपत्र पर अभ्यर्थी के नाम के सामने सही या गलत का निशान अंकित नहीं किया जायेगा। ऐसा करने से मतपत्र रद्द कर दिया जायेगा। निर्वाचक अपनी पसंद अंक में यथा 1, 2, 3 ………….. जैसा कि उपर बताया गया है, अंकित किया जायेगा। मतपत्र को वैद्य रखने के लिए आवश्यक है कि मतपत्र पर किसी एक अभ्यर्थी के नाम के सामने निर्वाचक अपनी प्रथम वरीयता 1 अंकित करेंगे। अन्य वरीयता अंकित करना ऐच्छिक है जिसे निर्वाचक अंकित कर सकते हैं अथवा नहीं।
कार्यपालक अभियंता ने उपलब्ध कराया सूचना
नवादा : लोक स्वास्थ्य प्रमंडल नवादा के कार्यपालक अभियंता सह लोक सूचना पदाधिकारी ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई सूचना को उपलब्ध करा दिया है। उक्त सूचना समाजसेवी अरविन्द मिश्र के द्वारा मांगी गई थी। कार्यपालक अभियंता सह लोक सूचना पदाधिकारी ने कार्यालय के पत्रांक 1603 दिनांक 21 सितम्बर 2020 के माध्यम से प्रेषित किया है।
कहा गया है कि मामला ओड़ो पंचायत की ओड़ो गांव में नल जल योजना से जुडी हुई थी। समाजसेवी श्री मिश्रा के द्वारा दिनांक 5 सितम्बर 2020 को मांगी थी। सूचना 9 सितम्बर 2020 को कार्यालय में प्राप्त हुआ है। जिसकी जांच सहायक अभियंता,नवादा से कार्यालय पत्रांक 1497 दिनांक 10 सितम्बर 2020 को कराया गया है। इस पर सहायक अभियंता के पत्रांक 203 दिनांक 17 सितम्बर 2020 को जांच प्रतिवेदन कार्यालय को प्राप्त हुआ है। उनके द्वारा जांच प्रतिवेदन के आधार पर बांछित सूचना उपलब्ध कराया गया है।
जांच प्रतिवेदन के आधार पर ओड़ो पंचायत की वार्ड संख्या 7 में मेन पाइप लाईन का गढहा भरा हुआ है,परंतु गृह जल संयोजन का कार्य करने के क्रम में जो गढहा बचा हुआ है,उसकी भराई का कार्य संवेदक के माध्यम से कराया जा रहा है। वही वार्ड संख्या 8 के दलित पिछड़ी जाति के मुहल्ले में पाईप का विस्तारीकरण कर दिया गया है। साथ ही साथ गृह जल संयोजन का कार्य किया जा रहा है। जिसे शीघ्र पूरा कर दिया जायेगा। इसके अलावा राजेन्द्र तिवारी,छोटेलाल शर्मा समेत अन्य ग्रामीणों के घर के पास पाईप लाईन मरम्मति के बाद नल का जल दिया जा रहा है ।
नई पहल,घर घर जाकर हुआ वोटिंग
नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव 2000 में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान करने के लिए नई पहल शुरू हुआ। यह प्रक्रिया में मतदाताओं के लिए सुविधाजनक रहा,वही अनुठा भी था। इस व्यवस्था को देखकर मतदाता प्रसन्न दिखें। पोलिंग पार्टियां घर घर जाकर चिन्हित मतदाताओं को मतदान कराया। यह कार्यक्रम पिछले 17 अक्टूबर से शुरू हुआ था,जो 19 अक्टूबर यानि सोमवार को समापन हो गया।
सेक्टर पदाधिकारियों व बीएलओ के देखरेख में नवादा विधानसभा क्षेत्र के नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों में मतदान कराया गया। बीडीओ राजीव रंजन ने बताया कोविड संक्रमण को लेकर चुनाव आयोग ने 80 साल से उपर व दिव्यांग मतदाताओं के लिए उनके घर पर मतदान करने के लिए सुविधा दिया है। यह मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से किया गया। नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों के 46 मतदाताओं को घर घर मतदान के लिए पहले से चिन्हित मतदाताओं को मतदान कराया गया। जिसमें 80 साल से उपर 21 मतदाता व पीडब्लूएस 25 मतदाता ने बैलेट पेपर के माध्यम से घर पर मतदान किये। यह प्रक्रिया 11 बजे से 5 बजे शाम तक चली। कहा गया कि रामपुर,फल्डू,दयालीबिगहा,पेश आदि गांवों में घर घर मतदान कराया गया। इस कार्यक्रम में सेक्टर पदाधिकारियों में बीएसओ दिनेश कुमार,पीओ राजीव रंजन कुमार,प्राचार्य सुनील कुमार शर्मा,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार,बीएओ अमरनाथ मिश्र,बीएलओ सह विकास मित्र बालचंद कुमार सदा,संजय कुमार समेत अन्य सेक्टर पदाधिकारी व बीएलओ के देखरेख में घर घर मतदान कराया गया
एसएसबी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात नक्सली पप्पू रविदास गिरफ्तार
नवादा : जिले के नक्सल प्रभावित इलाका रजौली थाना क्षेत्र के गंगटा गांव में सोमवार को सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी फतेहपुर व रजौली पुलिस की संयुक्त छापामारी में बङी सफलता हाथ लगी है। एसएसबी के कमांडेंट पी एस सलारिया के निर्देशानुसार फतेहपुर कैंप के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर संतोष कुमार के नेतृत्व में रजौली थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी, सब इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के सहयोग से टीम बनाकर सूचना के आधार पर आरोपित नक्सली पप्पू रविदास को गिरफ्तार किया है।
रजौली एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय के अनुसार आरोपी विगत 17 वर्षों से फरार चल रहा था। गिरफ्तार नक्सली पर पलनवां पत्थर खदान के मैनेजर अरुण कुमार दुबे समेत चार कर्मियों के अपहरण का आरोप है। बताया जा रहा है की झांझरी माइंस मैनेजर के अलावा माओवादियों ने सभी को छोड़ दिया था। बाद में उनकी लाश जंगल में पाई गई थी। इस मामले में 20 दिसंबर 2003 को रजौली थाना कांड संख्या 132/2003 दर्ज है।
इस मामले में 30 से 35 अज्ञात एमसीसी माओवादियों के आरोपित किया गया था। इस मामले में प्राथमिक अभियुक्त पप्पू रविदास था। उसके विरूद्ध झांझरी माइंस के मैनेजर का रिवाल्वर छीनने, अपहरण करने व हत्या करने से संबंधित कई धाराओं के अलावा नक्सल की सीएलए धारा में मामला दर्ज है। पुलिस को उसकी कई वर्षों से तलाश थी। वह पिछले कुछ दिनों से अपने गांव में आकर रह रहा था। बताते चलें कि 28 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव नवादा जिले में होना है। ऐसे में नक्सली का पकड़ा जाना पुलिस व सशस्त्र बलों के लिए एक बड़ी कामयाबी है। बिहार विधानसभा चुनाव पूर्व हुई इस गिरफ्तारी को पुलिस भी इसे बड़ी कामयाबी मान रही है।
डीएम ने किया नक्सल प्रभावित मतदातन केन्द्रों का निरीक्षण
नवादा : आसन्न बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 एवं बिहार विधान परिषद/स्नातक शिक्षक निर्वाचन के निमित्त कार्य सम्पादन हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लगातार दूर-सुदूर इलाके एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। मतदान में लोगों की शत प्रतिषत भागीदारी हो तथा भय मुक्त वातावरण में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न की जाय इस उद्देश्य से कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों का जायजा स्वयं जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लिया जा रहा है।
इसी क्रम में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा प्रखंड सिरदला एवं अकबरपुर में बने मतदान केन्द्रों का मुआयना किया गया। उन्होंने सिरदला प्रखंड के नबावगंज में बने आदर्श मतदान केन्द्र का जायजा लिया। आदर्श मतदान केन्द्र के लिए उन्होंने बिजली, पानी, शौचालय, प्राथमिक उपचार,प्रतिक्षालय, मतदान हेतु अलग-अलग कतारें, रैम्प, पहुंच पथ आदि के साथ-साथ चुनाव संबंधी बेवकास्टिंग की समुचित व्यवस्था को भी देखा एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।
जिले में दिनांक 22अक्टूवर 2020 को बिहार विधान परिषद पटना शिक्षक/स्नातक द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 एवं 28 अक्टूवर 2020 को बिहार विधान सभा आम निर्वाचन2020 को मतदान सम्पन्न होना है। इसी परिपेक्ष्य में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों का जायजा लिया गया। भ्रमण के दौरान वे नक्सल प्रभावित क्षेत्र धिरौंध पंचायत में हेमजा भारत पहुंचे।किसी भी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की कोई बाधा ना हो, इस संबंध में उन्होने कई दिशा-निर्देश दिया। अकबरपुर प्रखंड में बने मतदान केन्द्रों का मुआयना करने के पश्चात् उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी, संबंधित बीएलओ एवं थानाध्यक्ष को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदान प्रक्रिया सुगम, एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया । इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
लोक अदालत 12 दिसम्बर को
नवादा : आगामी 12 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजनकिया जायेगा। आयोजित होने वाले उक्त अदालत में समझौताषयोग्य मुकदमा का निपटारा किये जाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। ताकि इस अदालत का लाभ सम्बंधित पक्षकारों को मिल सके।जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिहं ने बताया कि नालसा द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत 12दिसम्बर को लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।
उक्त अदालत को सफल बनाने तथा उसका लाभ सम्बंधित पक्षकारों को पहुॅचाने के उद्देश्य से सभी न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय के कार्यालय लिपिक को निर्देश दिये गये है कि उनके न्यायालय मे लम्बित समझौता योग्य मुकदमों के पक्षकारो को नोटिस निर्गत किया जाय। इसके अलावे वाहन दुर्घटना दावा वाद के अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर समझौता के आधार पर मुकदमों का निपटारा किये जाने को लेकर विचार विमर्श भी किया गया। वहीं पत्र निर्गत करते हुए सभी बीमा कम्पनियों को निर्देश दिया गया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में निटारा किये जाने योग्य मुकदमों की सूची सहित सम्बंधित पदाधिकारी 5 नवम्बर को प्राधिकार में उपस्थित हों, ताकि उनसे भी विचार विमर्श किया जा सके।उल्लेखनीय है कि लोक अदालत में समझौता योग्य अपाराधिक मामले, वन अधिनियम, श्रम अधिनियम, बैंक ऋण, परिवार न्यायालय में लम्बित मुकदमों एवं अन्य मुकदमों को निपटारा समझौता के आधार पर किया जाता है।
इस अदालत में निपटाये गये मुकदमों में ना तो किसी की जीत होती है और ना ही कोई पराजित बल्कि दोनो पक्षों के बीच मधुर सम्बंध स्थापित हो जाता है।
पक्षकारों को बार-बार अदालत का चक्कर नही लगाना पडता है। पक्षकार अर्थिक व शारीरिक परेशानी से बचते हैं।
न वादा का जोर, न क्रशर का शोर,मुद्दा गौण,जाति हावीन
नवादा : जिले में नवादा, हिसुआ, वारिसलीगंज, गोविंदपुर, रजौली में एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है।नवादा में परिवारवाद है, लेकिन मतदाताओं को इससे कहां कोई गुरेज है।
पति-पत्नी कौशल यादव नवादा और पूर्णिमा यादव गोविंदपुर से मैदान में हैं।कोरोना ने जीवनशैली बदली। मॉनसून ने मौसम का मिजाज,लेकिन बिहार चुनाव में नवादा में लगता है कुछ भी नहीं बदला। अक्टूबर माह में उमस और गर्मी। सड़कों पर धूल ही धूल। फिर भी बिना मास्क के अधिसंख्य लोग।
इसे बेफिक्री कहें या लापरवाही। सुबह से शाम तक यही नजारा है यहां।
सड़क किनारे पहले जैसी बैठकी है। बैठकी में शामिल लोगों से बात होती है तो कहते हैं कि अब यहां क्रशर का शोर तो बंद है ही साथ में वादा का जोर भी नहीं दिख रहा है। यह और बात है कि कहीं-कहीं पोस्टर दिखता है और कभी-कभार चुनावी प्रचार गाड़ी।
कोरोना ने प्रचार का तरीका तो बदला। लोग कहते हैं कि पांच साल में हमारे लिए क्या बदला? हम तो जैसे थे,वैसे ही हैं।
नाला तो जरूर बना, लेकिन पानी निकासी नहीं है। आधे-अधूरे काम को दिखाते हुए नवादा में धर्मेंद्र महतो कहते हैं कि देखिए आप भी, लेकिन होगा क्या? वोट तो जाति पर ही देंगे लोग। कोई मुद्दा नहीं है यहां। यहां तो सीधा मुकाबला है। धर्मेंद्र अकेले नहीं है,जो ऐसा कहते हैं कि नवादा में सड़क, बिजली, शिक्षा या कोई मुद्दा चुनाव में है। नवादा जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं। नवादा, हिसुआ, वारिसलीगंज, गोविंदपुरऔर रजौली (सुरक्षित)।2015 में महागठबंधन को तीन और एनडीए को को दो सीटें मिली थीं, जबकि 2010 में एनडीए को सभी सीटों पर सफलता मिली थी।
इस बार चुनावी सरगर्मी में सभी जगहों पर सीधा मुकाबला एनडीए और महागठबंधन में है। लोजपा के जदयू और नीतीश कुमार के विरोध का फिलवक्त असर नहीं दिख रहा है। जबकि नवादा के सासंद लोजपा के हैं। जो हो मतदाताओं के मन को बदलने के तमाम हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। हिसुआ के अनिल मिश्र कहते हैं कि महागठबंधन और एऩडीए के बीच सीधा मुकाबला है। यहां कांग्रेस और बीजेपी में टक्कर है। बदलाव और नए विकल्प की बात भी करते हैं, लेकिन कहते हैं कि यहां शांति है और हमलोग शांति ही चाहते हैं। हमारे सामने विकल्पहीनता है।
नवादा विधानसभा विधायक कौशल के सामने हैं राजबल्लभ की पत्नी विभा नवादा विधानसभा में कुल 15 प्रत्याशी हैं। मुख्य मुकाबला जदयू के कौशल यादव और राजद की ओर से पूर्व राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद की पत्नी विभा देवी के बीच माना जा रहा है। एलजेपी ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार बबलू को उतारा है। निर्दलीय श्रवण कुशवाहा और आरपी साहू एक बड़ा फैक्टर है।
2019 के उपचुनाव में श्रवण कुशवाहा दूसरे स्थान पर रहे थे, लेकिन एलजेपी का बहुत पॉपुलर चेहरा नहीं है।यहां सेंट्रल स्कूल बड़ा मुद्दा रहा है। लंबे समय से नीतीश कुमार के शासनकाल से कई मुद्दे पर विरोध जरूर है, लेकिन विकल्पहीनता है। जाति प्रमुख मुद्दा है। यादव और मुस्लिम राजद के पक्ष में गोलबंद दिख रहे हैं। जबकि अतिपिछड़ा, महादलित, जदयू के साथ। एलजेपी से भूमिहार का प्रत्याशी है, लेकिन ज्यादा प्रभावी नहीं है। हिसुआ विधानसभा हैं तो 8 प्रत्याशी, पर मुकाबला भाजपा व कांग्रेस में ही हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में 8 उम्मीदवार हैं, लेकिन प्रमुख मुकाबला बीजेपी विधायक अनिल सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व राज्य मंत्री आदित्य सिंह की पुत्रवधू नीतू कुमारी के बीच है। आदित्य सिंह 1980 से लगातार विधायक रहे हैं। 2005 के बाद से अनिल सिंह विधायक हैं। यहां बाकी दल और प्रत्याशियों की भूमिका नही के बराबर दिख रही है।
यहां भी विकास कोई मुददा नहीं है। यहां मुख्य मुददा अनिल और आदित्य है। सामान्य वोटर्स गौण है। उसमें नाराजगी है।लेकिन विकल्प नहीं दिख रहा है। छोटी पाली के मनोज गिरि कहते हैं कि अब वे लोग बदलाव चाहते हैं। लेकिन फिर यह भी कहते हैं कि बदलाव के बाद क्या शांति रहेगी। जबकि गुरूचक गांव के कामेश्वर यादव कहते हैं कि उनके समाज का वोट महागठबंधन को जाएगा। कोई विकास नही हुआ है। पटवन की समस्या है।
रजौली विधानसभा यहां सबसे ज्यादा 22 उम्मीदवार मैदान में हैं रजौली सुरक्षित क्षेत्र में सर्वाधिक 22 उम्मीदवार हैं। लेकिन मुख्य रूप से निर्वतमान राजद विधायक प्रकाशवीर और बीजेपी के पूर्व विधायक कन्हैया रजवार के बीच माना जा रहा है। वैसे, बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी अर्जुन राम, पूर्व विधायक बनवारी राम और जिला पार्षद प्रेमा चौधरी भी मैदान में हैं।
रजौली नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। कई मुददे हैं। लेकिन यहां वोटिंग जातीय गणित और सता और विपक्ष के गठबंधन के हिसाब से होते रही है। कटघरा के प्रेम ने कहा कि बीजेपी को वोटिंग करेंगे। क्योंकि काफी काम हुआ है। लालू नगर के रामविलास मांझी ने कहा कि लालू जी के शासन काल में यह कॉलोनी बना था। लेकिन उनके जाने के बाद विकास नही हुआ।
वारिसलीगंज विधानसभाः -2 देवियों अरुणा देवी, आरती सिन्हा के बीच होगा घमासान
वारिसलीगंज विधानसभा में कुल 10 प्रत्याशी हैं। लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी विधायक अरूणा देवी और पूर्व विधायक प्रदीप कुमार की पत्नी आरती सिन्हा के बीच माना जा रहा है। वैसे, कांग्रेस की ओर से कांग्रेस के
जिलाध्यक्ष सतीश कुमार मंटन उम्मीदवार हैं।
वारिसलीगंज में चीनी मिल का मुददा पुराना रहा है। लेकिन 1992 से बंद है। चालू नही हुआ। किसानों की आमदनी का प्रमुख जरिया था। वारिसलीगंज को अनुमंडल बनाने की मांग पुरानी रही है।
गोविंदपुर विधानसभाः- 15 उम्मीदवार, मैदान में हैं पूर्णिमा के सामने कामरान गोविंदपुर विधानसभा में कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला जदयू प्रत्याशी निवर्तमान विधायक पूर्णिमा यादव और राजद उम्मीदवार मो कामरान के बीच माना जा रहा है।
वैसे एलजेपी ने बीजेपी लीडर रंजीत यादव को उम्मीदवार बनाया है। रंजीत की पत्नी फुला देवी 2015 के चुनाव में दूसरे स्थान पर रही थी। हालांकि एलजेपी के जरिए चुनाव में आने से बीजेपी के लोग विमुख हो गए हैं।गोविंदपुर पिछड़ा इलाका रहा है। इसके कई क्षेत्र जंगल और पठारी वाला रहा है। लेकिन यहां मुददे हावी नहीं होता। चुनाव के आखिरी दौर में यादव वोट कौशल यादव परिवार के प्रति ध्रुवीकरण हो जाता है।