Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बिहारी समाज सारण

18 अक्टूबर : सारण की मुख्य खबरें

डॉ विजया रानी सिंह लड़ेंगीं निर्दलीय चुनाव

छपराः 118 छपरा विधानसभा से स्वतंत्र निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरी डॉ विजया रानी सिंह मान-सम्मान को बचाए रखने के लिए ही काम करती आई है। वहीं जनसंपर्क अभियान भी चला रही हैं। वह अपनी नारा के माध्यम से लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं, जो एक कवि के रूप में भी हैं, माताओं बहनों आवाज दो हम एक हैं हम एक हैं । बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेते हुए बोली हमारा एक कदम विकास का होगा दूजा आपके साथ का जन-जन की सम्मान करूंगी निरंतर विकास करूंगी। अपना एक-एक बहुमूल्य वोट अपनी बेटी के खोईचा में डालकर इस विजया को सशक्त बनावे। जिसका मकसद सिर्फ विकाश के सिवा और कुछ राह ही नही गया है ।

डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से किया सम्पर्क

सारण छपराः मोतिहारी में सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से लोकप्रिय प्रत्याशी प्रो रणजीत कुमार जी ने डोर टू डोर मतदाता बंधुओं से सम्पर्क कर अपने पक्ष में प्रथम वरीयता का मत क्रमांक 10 (1) का मतदान करने का अपील किया।मतदाताओं ने भी बुलंद स्वर आवाज में कहा की परिर्वतन सुनिश्चित है। मैने अपने कर्मक्षेत्र गरखा विधानसभा क्षेत्र के सभी जाति/समुदाय के बीच विभिन्न गांवों में जमीनी स्तर पर डोर टू डोर जनसम्पर्क किया‌।जनसम्पर्क के दौरान लोगों के मन में मैने काफी उत्साह देखा।लोग गरखा से मेरे विधानसभा चुनाव लड़ने की खबर सुनकर काफी उत्साहित थे।लोग अनेको अनेक प्रकार से मेरे चुनाव को लेकर जीत की कामना किये।इस दौरान मैने उन सभी लोगों का दिल से आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया और मैने स्पष्ट कहा कि हमारी जीत गरखा विधानसभा क्षेत्र के एक एक लोगों की जीत होगी।जिसको लेकर गरखा में मेरे कार्यकाल में जनता का राज साबित होगा और मेरे विधायिकी कार्यकाल में क्षेत्र में मेरा हुकूमत नहीं बल्कि खुलेआम जनता का हुकूमत चलेगा। इसपर सभी गांवों के लोगों ने मुझपर भरोसा जताया।उनसभी लोगों को मैने नतमस्तक होकर आभार प्रकट किया।

राजद नेता डॉ प्रीतम यादव ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति

छपराः राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष पूर्व प्रधानाध्यापक शंकर प्रसाद यादव और छपरा विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी वरिष्ठ राजद नेता डॉ प्रीतम यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि महागठबंधन एवं राजद नेता के द्वारा शिक्षकों की चिर परिचित मांग समान काम समान वेतन एवं पूर्ण सरकारी करण की मांग घोषणा पत्र में शामिल करने तथा सरकार के रूप में शपथ ग्रहण के दिन ही केबिनेट का निर्णय लेने की घोषणा का स्वागत किया है। साथ ही नेता द्वय ने कहा है कि 22 अक्टूबर 2020 को बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव में सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सीपीआई के प्रत्याशी श्री केदारनाथ पांडेय जी को महागठबंधन का पूर्णरूपेण समर्थन एवं सहयोग राजद नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देशानुसार सारण में मिल रहा है।

राजद, कांग्रेस, सीपीएम , सीपीआई और बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्य श्री पांडेय के जीत सुनिश्चित करने हेतु पूरी तन्मयता के साथ लगे हुए हैं। केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार शिक्षा और शिक्षकों के लिए गलत नीतियों पर चल रही है। पांडे जी इन नीतियों का अपने शिक्षक संगठन के माध्यम से हमेशा विरोध करते रहे हैं और शिक्षकों की मांगों के लिए संघर्ष किए हैं। अतः सभी कोटी के शिक्षक इन्हें बिहार विधान परिषद में चौथी बार भारी मतों से विजई बनाने जा रहे हैं।

रेड क्रॉस सोसाइटी ने द्वारकाधीश मंदिर नैनी में किया मास्क बितरण

छपराः रेड क्रॉस सोसाइटी सारण की जिला सचिव आदरणीय श्रीमती जीनत जरीना मसीह मैम के निर्देश पे युवा इकाई के द्वारा नवरात्रि के प्रथम दिन द्वारकाधीश मंदिर नैनी में बिना मास्क के आये हुए श्रद्धालुओ के बीच मास्क का वित्तरण किया गया।आज नवरात्रि का प्रथम दिन होने के वजह से काफी भीड़ थी द्वारकाधीश मंदिर में और बहुत सारे श्रद्धालु बिना मास्क पहने ही पूजा के लिए चले आये थे जहां रेड क्रॉस युवा इकाई के सदस्यों के द्वारा उन्हें मास्क देते हुए कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क,सैनिटाइजर औऱ सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील की गयी। इस कार्य मे रेड क्रॉस युवा इकाई के सदस्य अभिमन्यु सिंह,दीपू, अनूप,रिंकू सहित नैनी के सभी स्वयंसेवक उपस्तिथ हुए।

वीरेंद्र साह मुखिया ने किया गांवों का दौरा

छपरा : विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र साह मुखिया ने शनिवार की सुबह करिंगा पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने उनका स्वागत करते हुए उनके पक्ष में मतदान करने का आश्वासन दिया. गांव का दौरा के बाद उन्होंने बताया कि वह जिधर भी जा रहे हैं, उधर लोग उनके समर्थन में मतदान करने का आश्वासन दे रहे हैं. इस दौरान मगाईडीह गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने विधानसभा के सभी समस्याओं का समाधान कर विकास करने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहेंगे. शहर को साफ स्वच्छ बनाने के साथ जिले में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इस अवसर पर स्थानीय निवासी मुन्ना महतो, सुरेंद्र महतो एवं अवध किशोर सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने उनके पक्ष में मतदान करने का आश्वासन दिया और कहा कि गांव के लोग उनके साथ हैं. इस मौके पर पिंटू सिंह, चंद्रप्रकाश, जयचंद्र प्रसाद, कुंदन कुमार, काशीनाथ, विष्णु देव प्रसाद, आदित्य अग्रवाल, शकल साह, कन्हैया कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

सरकार को उचित व्यवस्था करनी चाहिए ताकी शतप्रतिशत मतदान हो

छपरा : तरैया चुनावी गतिविधियों में सरकार व्यस्त हैं लेकिन आज तक तरैया व पानापुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में आवागमन सुचारू रूप से बहाल नहीं है। ऐसे में शतप्रतिशत मतदान होने में बाधा उत्पन्न होंगी। ऐसे में मतदान केंद्र पर लोगों को पहुचाने के लिए सरकार को उचित व्यवस्था करनी चाहिए। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैया के बेलहरी, भटगाई,परौना, मँझोपुर, पचारौर समेत आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क के दौरान कहीं। वही बेलहरी के कामेश्वर राय के भतीजी की विगत दो दिन पहले मृत्यु हो गई थी, व भगवतपुर के शेषनाथ ठाकुर की बीमारी के कारण, व भटगाई के सुरेश सिंह की हृदय गति रोकने से मृत्यु हो गई थी। वही इसुआपुर क्षेत्र के प्यारेपुर गाँव के वार्ड सदस्य राजेन्द्र राम की बहू की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी।वहीं मृतक के परिजनों के बीच पहुँच मुखिया संगम बाबा ने शोक व्यक्त की। मौक़े पर सुधीर तिवारी, राजू पाठक, अनिल सिंह, धुरंधर सिंह, उग्रीम राय, विवेक यादव, अभिषेक सिंह, सतेंद्र राम, संजीव सिंह, प्रमोद बाबा छोटू सिंह, राजदेव राय, चंदन कुमार, अनुज सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद थें।

जनता के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, विरेंद्र साह ने कहा

छपरा : विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में युवा वर्ग के चहेता विरेंद्र साह ने कहा है कि वह तो जनता के ही टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इसलिए वह नेता नहीं छपरा का बेटा बनकर यहां की जनता की सेवा करेंगे. उनकी जीत का सेहरा भी जनता के माथे पर ही होगा. रविवार को उन्होंने तेनुआ पंचायत के पीडी टोला, रजईया टोला, मुसहरी गांव और तेजपुरवा गांव सहित अन्य गांवों में चुनावी दौरा को संबोधित किया. उस दौरान आम सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में बुलाने के लिए आमंत्रण दे रही है. जिसके कारण उनके द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है.

उनके द्वारा अब घर-घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की जा रही है. इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी श्री साह ने बताया कि वह जिधर भी जा रहे हैं, लोगों का समर्थन उन्हें प्राप्त हो रहा है. लोगों का अपार स्नेह देखकर उनका हौसला और भी मजबूत हुआ है. साथ ही उन्हें अपनी जीत दिखाई दे रही है. क्योंकि, युवा वर्ग के साथ समाज के सभी वर्ग के लोग उनका समर्थन कर रहे हैं. इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा उन्हें अनेक जगहों पर माला पहनाकर स्वागत किया गया. उनके साथ मौजूद सैकड़ों युवाओं ने उनके पक्ष में जमकर नारे लगाए. इनके चुनाव में उतरने से सभी जाति, धर्म एवं वर्गों के लोगों के बीच हर्ष का माहौल बन गया है। इनमें लोगों को छपरा के सर्वांगीण विकास, दमन एवं अत्याचार से मुक्ति की उम्मीद की किरण दिखाई पड़ रही है।

इस मौके पर राम नारायण साह,जयचंद प्रसाद, चंदन कुमार, बबन तिवारी, संतोष कुमार डी ओ एल आई सी, बिहारी लाल आर्य, कन्हैया कुमार, मनोज कुशवाहा, राकेश राय, काशीनाथ प्रसाद, मुन्ना महतो,विशुनदेव प्रसाद, छोटेलाल राय,चंदन प्रसाद,नागेंद्र साह, सुनील राय, मुस्ताक अली, मोहम्मद जलालुद्दीन, पवन तिवारी, लल्लन ठाकुर, शीला नाथ साह,शिवप्रसाद ठाकुर, अजय सिंह, परशुराम तिवारी, चंदन ठाकुर, संजय कुमार यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

स्नेही भवन में युवा जदयू की बैठक

छपरा : सारण जिला के स्नेही भवन में युवा जदयू की बैठक जिलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आहूत की गई। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को चुनाव लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस बैठक विस्तार रूप से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन गठबंधन में उम्मीदवारों को बुथ स्तर तक कैसे मदद हो इस विषय पर चर्चा की गई। साथ ही युवा जदयू के जिला तथा प्रखंड के पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष के द्वारा विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया। जो इस प्रकार है।

छपरा विधानसभा प्रभारी

अरूण कुमार सिंह
कमाल अशरफ
अविनाश सिंह
जुनैद खान जितेंद्र राय
संजीव सैनी

मढ़ौरा विधानसभा प्रभारी

प्रभाष शंकर

एकमा विधानसभा प्रभारी

राकेश कुमार
निरंजन सिंह

बनियापुर विधानसभा प्रभारी

रविशंकर सिंह
दीपक हुड्डा

अमनौर विधानसभा प्रभारी

अभिनंदन सिंह
लक्ष्मीकांत तिवारी
अमजद अली

को बनाया गया। डॉ विशाल सिंह राठौड़ ने सभी युवा जदयू के साथियों से कहा कि ईमानदारी पूर्वक अपने अपने क्षेत्र में लग जाइए और अपने क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने का काम करें। मंच संचालन मुख्य प्रवक्ता आर्यन गिरी ने की और अध्यक्षता डॉ विशाल सिंह राठौड़ ने कि साथ ही साथ ज़िला सचिव के पद पर संदीप पर्वत जी और छपरा नगर निगम के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर राजहंस चौधरी को मनोनीत किया गया

संजीव सिंह ने विभिन्न गांवो का किया दौरा

छपरा : विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी संजीव सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो का दौड़ा किया, जिसमे वे सबसे पहले सेंगर टोला पहुँचे जहाँ छठीलाल मांझी, मनोज गिरि, विनय चौधरी, हरेंद्र राम, नागेंद्र राम, रंजन सिंह ने फूल-माला से स्वागत किया |इसके बाद संजीव सिंह का काफ़िला कचनार पंचायत पंहुचा जहाँ लोगों ने अपनी बुनियादी समस्यों से अवगत कराया और समर्थन देने की बात कही, कचनार पंचायत मे चन्दन प्रसाद, उमेश राम, समीर सिंह, दिलीप गुप्ता, राहुल कुमार सिंह उपस्थित थे |जनसम्पर्क के इस चरण मे संजीव सिंह खैरवार पंचायत भी गये जहाँ उमेश दास , मनन कुमार सिंह, पंकज कुमार, अशरफ अली, अशोक साह, सुरेश सिंह, अनित कुमार, रोहित सिंह, राजेश सिंह हरिशंकर सिंह ने शिक्षा और स्वास्थ्य से सम्बन्धित समस्याओं से अवगत कराया और समर्थन देने की बात कही| अंत में संजीव सिंह रिविलगंज के नयका लोहा टोला गांव में पहुंचे जहां पर लोगों ने नाली और सड़क की समस्या से अवगत कराया इस अवसर पर राम जी चौधरी, अजीत चौधरी, प्रेम कुमार चंदन मांझी, राकेश राम उपस्थित थे |

स्थानीय कार्यालय में संपन्न हुई चुनाव अभियान समिति की बैठक

छपराः सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार केदारनाथ पांडे के समर्थन में चुनाव अभियान समिति की बैठक स्थानीय कार्यालय छपरा में संपन्न हुई बैठक में प्रत्येक प्रखंड से माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक् ने 22 तारीख को होने वाले मतदान में अपनी अपनी योजना को चुनाव अभियान समिति के पास रखा चुनाव अभियान समिति के सदस्यों ने सभी शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों सराहना करते हुए 22 तारीख को होने वाले मतदान के दिन प्रत्येक प्रखंडों की जिम्मेवारी भिन्न-भिन्न माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्षों को दी गई।

सभी शिक्षकों ने ध्वनि मत से अपने अपने प्रखंडों से रिपोर्ट में बतया की केदारनाथ पांडे के समर्थन में एक लहार तमाम शिक्षकों के मन में उठ गई और संघ के सभी सदस्य एकजुट होकर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रत्याशी माननीय केदारनाथ पांडे को प्रचंड बहुमत के साथ पुनः चौथी बार सदन में भेजने की तैयारी कर लिए हैं सभी शिक्षकों ने स्पष्ट रूप से बताया कि विधान परिषद के 12 उम्मीदवार में 11 उम्मीदवार हमारे परिवार के बाहर के हैं एकमात्र उम्मीदवार केदारनाथ पांडे हमारे परिवार के सदस्य हैं इसलिए हम सभी अपने परिवार को पुनः सदन में निश्चित रूप से भेजेंगे ।

महिला शिक्षिकाओं के मातृत्व अवकाश 180 दिन, अंतर जिला स्थानांतरण ऐसी सारी समस्याओं का निदान बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा किया गया और आगे भी हमारी जो मांगे हैं उन सभी मांगों को निश्चित रूप से बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ सरकार के समक्ष प्रस्तुत करेगा जिससे कि आने वाले समय में हमारी जो समस्याएं हैं उसका निदान हो सके इस अवसर पर प्रमंडलीय सचिव चंद्रमा सिंह जिला अध्यक्ष भरत प्रसाद परीक्षा सचिव विद्यासागर विद्यार्थी शंकर यादव पूर्व अनुमंडल सचिव नागेंद्र सिंह सुरेंद्र सौरव अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार डॉ रजनीश कुमार अरनज प्रकाश कुमार सिंह अरुण कुमार मिश्रा श्याम तिवारी डॉ रामेंद्र प्रसाद सुनील कुमार उत्तम कुमार मनोज कुमार दीनबंधु शास्त्री धीरज कुमार मिथिलेशकुमार ,जयप्रकाश ,शशिरंजन इत्यादि थे।

सम्पन्न हुआ वैश्य समाज का महापंचायत

छपराः वैश्य समाज का महापंचायत कश्मीरीहाता में सम्पन्न हुआ।जिसका अध्यक्षता ओम प्रकाश गुप्ता संचालन विधासागर विद्यार्थी ने किया।मुख्यरूप से विधानसभा चुनाव में डॉ0सी0 एन0 गुप्ता ऐतिहासिक जीत पर चर्चा किया गया।वैश्य महासभा प्रदेश महासचिव व व्यापार प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश सह संयोजक धर्मेन्द्र कुमार साह ने अपने सम्मबोधन में कहा कुछ लोगों के द्वारा वैश्य एकता को षड़यंत्र कर खण्डित करने का प्रयास किया जा रहा है। वे लोग अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होगें।सभी वैश्य एकजुट हैं।इस बार रिकॉर्ड मतों से डॉ0सी0 एन0 गुप्ता चुनाव जीतेंगे। उन्होंने पुनः डॉ0सी0एन0गुप्ता को छपरा विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाने पर भाजपा के प्रदेश नेतृत्व एवं केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया।

वहाँ उपस्थित सभी वैश्य पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं द्वारा यह अंतिम रूप से निर्णय लिया गया कि संम्पूर्ण वैश्य समाज डॉ0 सी0एन0गुप्ता को अपना नेता चुना और उन्में अपना आस्था व्यक्त किया।वैश्य समाज उन्हें भारी बहुमत से चुनाव जीताने का संकल्प लिया।वहां उपस्थित सभी लोगों ने भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक वरुण प्रकाश के माता स्व0उषा देवी जी के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।वहाँ मुख्यरूप से राजेश कुमार, रमेश प्रसाद,राजू कुमार, अजय प्रसाद lic, प्रदीप कुमार, राजेश फैशन, गिरधारी प्रसाद, मुरारी प्रसाद, राजन कुमार गुप्ता, ददन प्रसाद,विष्णुदेव प्रसाद,संतोष कुमार गुप्ता, गंगोत्री प्रसाद,गुड्डू कुमार, सुधीर कुमार गुप्ता, दीपक कुमार, कुलदीप कुमार,अजय कुमार, राजेश बम,महेश गुप्ता, हरी प्रसाद गुप्ता,राकेश कुमार, दीनदयाल कुमार, सियाशरण प्रसाद,पंकज कुमार, राजेश डाबर, जयचंद्र प्रसाद,चन्दन प्रसाद,सोहन प्रसाद इत्यादि मौजूद थे।