18 अक्टूबर : मुजफ्फरपुर की मुख्या खबरें

0

मतदाताओं के लिए आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम

मुजफ्फरपुर : लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी योग्य मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो इस बाबत स्विप कोषांग मुजफ्फरपुर के द्वारा सभी प्रखंडों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस क्रम में आज मुजफ्फरपुर के पीडब्ल्यूडी स्वीप आइकन अभ्युदय शरण द्वारा बरुराज विधानसभा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलम विद्यापीठ जसौली, मोतीपुर प्रखंड मे जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे स्वीप पीडब्लूडी आईकाॅन अभ्युदय शरण ,अविनाश जी,कवि संजय पंकज उपस्थित थे।

swatva

कवि संजय पंकज ने अपनी कविता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया ।

इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर द्वारा ईवीएम और वीवीपैट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया और लोगों को मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। अभ्युदय शरण ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि न केवल सभी योग्य मतदाता बल्कि सभी दिव्यांग मतदाता भी लोकतंत्र के इस महापर्व मेंअपने मताधिकार का प्रयोग करें।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने में मतदान की अपनी अहमियत है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि सभी लोग मतदान के दिन अपने-अपने घरों से निकलकर बूथ पर जाएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कहा कि दिव्यांगो के लिये पोस्टल बैलेट से भी मतदान करने की सुविधा आयोग द्वारा सुनिश्चित कराई गई है।

उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षित मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्र पर मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित किए की गई है।कहा कि कोरोना से डरे नहीं सतर्क रहें। मास्क पहन कर बूथ पर जाएं और मतदान करें।इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांग मतदाता उपस्थित थे। कार्यक्रम में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसमे लोगो ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया ।कार्यक्रम ये अंत मे मतदान करने का शपथ भी लिया गया।

162 आर्म्स लाइसेंस को निलंबित करते हुए पूछा गया स्पष्टिकरण

मुजफ्फरपुर : जिन शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा आर्म्स वेरिफिकेशन नहीं कराया गया है उनमें से 162 अनुज्ञप्तियों को निलंबित कर के स्पष्टीकरण पूछा गया है।उक्त जानकारी जिला शस्त्र दंडाधिकारी प्रीति सिंह ने दिया है । उन्होंने बताया है कि शेष के निलंबन की प्रक्रिया चल रही है।

बताया कि पारु थाना में 13, मीनापुर में 5, पियर में 03, अहियापुर में 31, देवरिया में 01, गायघाट में 02, हथौड़ी में 15, कांटी में 06,कुढ़नी में 22, सरैया में 64 इस तरह कुल 162 अनुज्ञप्ति धारियों के लाइसेंस को निलंबित करते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया है। शेष के निलंबन की प्रक्रिया चल रही है। जिला में कुल 3544 अनुज्ञप्ति धारी शस्त्र हैं। सत्यापित शस्त्रों की संख्या 2958है(1048 जमा सहित) और असत्यापित शस्त्रों की संख्या 586 है। असत्यापित शस्त्र अनुज्ञप्तियों के विरुद्ध कार्रवाई चल रही है। इस क्रम में आज 162 अनुज्ञप्ति धारियों के लाइसेंस को निलंबित करते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया है। शेष के निलंबन की कार्रवाई चल रही है।

द्वितीय चरण में 661 पीडब्लूडी एवं 726 अस्सी वर्ष के ऊपर के मतदाता पोस्टल बैलेट से करेंगे मतदान

जबकि 6391 पीडब्लूडी और 11085 अस्सी वर्ष के ऊपर के मतदाता बूथ पर जाकर करेंगे मतदान

मुजफ्फरपुर : आगामी विधानसभा निर्वाचन 2020 में 80 वर्ष से ऊपर के मतदाता एवं पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को पोस्टल बैलट से भी मत देने की सुविधा प्रदान की गई है।इस संबंध में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में सभी विधानसभाओं के निर्वाची अधिकारियों के साथ एक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई और बैठक में इस संबंध में अद्यतन स्थिति की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्राप्त की गई।

बैठक में नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट कोषांग द्वारा बताया गया कि द्वितीय चरण में 661 पीडब्ल्यूडी मतदाता एवं 726 अस्सी वर्ष के ऊपर के मतदाता पोस्टल बैलट के माध्यम से मत डालने हेतु अपनी सहमति प्रदान की है जबकि 6391 दिव्यांग वोटरों ने 11085 अस्सी वर्ष के ऊपर के मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने का निर्णय लिया है।

इस तरह सेकंड फेज के निर्वाचन में पीडब्ल्यूडी और 80 वर्ष के ऊपर के कुल 1387 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने का निर्णय लिया है।

वही 17476 मतदाताओं ने बूथ पर मतदान करने का निर्णय लिया है।

उक्त सभी पांच विधानसभा में कुल 2130 मतदान केंद्र हैं जबकि पीडब्ल्यूडी वोटर्स की संख्या 8687 है और 80 वर्ष के ऊपर के मतदाताओं की संख्या 15429 है।

मीनापुर में 2112 पीडब्ल्यूडी और 4673 अस्सी वर्ष के ऊपर ,कांटी में 2010 पीडब्ल्यूडी और 2870 अस्सी वर्ष के ऊपर, बरूराज में 1727 पीडब्ल्यूडी और 2908 अस्सी वर्ष के ऊपर, पारु में 1244 पीडब्ल्यूडी और 1836 अस्सी वर्ष के ऊपर तथा साहेबगंज में 1594 पीडब्ल्यूडी एवं 3142 अस्सी वर्ष के ऊपर के मतदाता हैं।

प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा दिया गया स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन का निर्देश

मुजफ्फरपुर : निर्वाची पदाधिकारी तिरहुत शिक्षक/ स्नातक निर्वाचन क्षेत्र -सह- प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार द्वारा सभी चार जिले के सहायक निर्वाचन अधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी को स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के मद्देनजर लगातार निर्देशित किया जा रहा है। जिसके आलोक में सभी जिला अधिकारियों द्वारा विधान परिषद निर्वाचन शांतिपूर्ण से सम्पन्न हो इस बाबत आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।विधान परिषद निर्वाचन से संबंधित तिरहुत स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के तहत 22 अक्टूबर को मतदान होगा एवं 12 नवंबर को मतगणना की तिथि निर्धारित है।

इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर ने विधान परिषद स्नातक/शिक्षक निर्वाचन के बाबत बज्रगृह स्थल की सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। बज्रगृह केंद्र पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा की जाएगी। वही सीसीटीवी कैमरा के अधिष्ठापन के लिए उप निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया गया है।जिला अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि बज्रगृह का फायर ऑडिट कर स-समय प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उक्त स्थल पर अग्निशमन यंत्र एवं फायर ब्रिगेड की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी। विद्युत की निर्वाध उपलब्धता को लेकर कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया है।

बज्रगृह की सुरक्षा और निगरानी के लिए तीन पारियों में 24×7 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी

निर्वाचन लड़ने वाले अभियर्थियों एवं उनके अभिकर्ता बज्रगृह स्थल पर दूर से उपस्थित रहकर निगरानी कर सकते हैं। इसके लिए उप निर्वाचन पदाधिकारी को व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 68573 पुरुष मतदाता 26194 महिला मतदाता एवं 08 थर्ड जेंडर कुल 94775 मतदाता हैं। मूल मतदान केंद्रों की संख्या 89 जबकि सहायक मतदान केंद्रों की संख्या 38 कुल 127 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 6710 पुरुष मतदाता 1973 महिला मतदाता एवं 01 थर्ड जेंडर सहित कुल 8684 मतदाता हैं जबकि मतदान केंद्र संख्या 58 है।तोरहुत शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी -सह-प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने कहा है कि उक्त निर्वाचन में हर स्तर पर कोविड-19 के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विस्तृत दिशा निर्देश का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा। इस बाबत स्वास्थ्य विभाग को पूर्व में ही निर्देशित किया जा चुका है।

सुनील कुमार अकेला की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here