तेजस्वी का नीतीश पर हमला, कहा वर्तमान सरकार से जनता हो चुकी है त्रस्त

0

नवादा : आरजेडी नेता सह बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने जिले के गोविन्दपुर व नवादा विधानसभा के गोविन्दपुर इंटर विद्यालय व नारदीगंज इंटर विद्यालय में राजद प्रत्याशी के लिए एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि राज्य से नीतीश के कुशासन को हटाना है, ताकि जनता को राहत मिल सके। बिहार की जनता अब नीतीश सरकार से त्रस्त हो चुकी हैं। अब यहां की जनता बदलाव चाहती है, ताकि लोग बिहार में विकास देख सकें। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी चरम पर है और हर विभाग में भ्रष्टाचार है। नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है।

हमारी सरकार आई तो कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे। शिक्षकों को स्थायी करेंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढाकर 400 एक हजार रुपये प्रतिमाह करेंगे । नीतीश कुमार के कुशासन को हटाना है तो महागठबंधन प्रत्याशियों को अपना मत देकर विधानसभा पहुंचाना होगा । सभा में गोविन्दपुर प्रत्याशी मो कामरान व नवादा प्रत्याशी विभा देवी के अलावा जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव समेत कई लोग मौजूद थे ।

swatva

सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि -15 साल से डबल इंजन की सरकार। शादी किसी से और हनीमून किसी और के साथ। 10 नवम्बर को आपलोग सरकार को विदा कर दे,एक मौका दे,हम ठेठ बिहारी,डीएन ठीक। विभा देवी को आप जीते हो आप सब का मतदान करना है।वर्ष 2015 में लालू यादव के साथ मिलकर सरकार बने। नीतीश ने 12 करोड़ जनता को ठगा है।शिक्षा,स्वस्थ्य सब चौपट।46 प्रतिशत से अधिक बेरोजगारी बढ़ गई हैं।विशेष राज्य का दर्जा नही मिला।10 लाख लोगों को रोजगार, नियोजित शिक्षकों को समान काम,समान वेतन,आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को वेतनमान,सभी जाति धर्म से ऊपर उठकर काम करना है। जो गलती हुई है,माफ करेंगे। सिपाही बहाली में धांधली, थाना में केस करने पर राशि की मांग, भर्ष्टाचार बढ़ा है। नौजवान, किसान की सरकार बनेगी। कृषि ऋण माफ समेत अन्य चर्चा। चले गए है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here