Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

2 नवंबर : नवादा की मुख्य खबरें

चालक के घर के आगे से ट्रैक्टर चोरी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के सिमरीडीह निवासी आनंदी सिंह की ट्रैक्टर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इस बावत अज्ञात के खिलाफ वारिसलीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मुड़लाचक निवासी ट्रैक्टर चालक प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को भी दिनभर ट्रैक्टर चलाने के बाद चांदनी चौक स्थित अपने घर के पास खड़ा कर दिया था। सुबह उठकर देखा तो ट्रैक्टर गायब था। जिसकी सूचना हमें चालक द्वारा दी गई। काफी खोजबीन किया, लेकिन कहीं कोई अता पता नहीं चल सका है ।

मगध सम्राट जरासंध की पूजा 25 को

– चंद्रवंशी समाज के लोगों ने तैयारियों को लेकर की बैठक 21 सदस्यीय पूजा कमेटी का किया गया गठन

नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के चकधर्मपुर गौशाला रोड स्थित कार्यालय में चंद्रवंशी समाज के अध्यक्ष रंजीत कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में बैठक कर जरासंध पूजनोत्सव तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। मगध सम्राट जरासंध का पूजनोत्सव आगामी 25 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। सफल आयोजन के लिए 21 सदस्यीय पूजा कमेटी का गठन किया गया। सभी सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई।

अध्यक्ष रंजीत कुमार चंद्रवंशी एवं शिवशंकर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा की आगामी 25 नवंबर को मगध सम्राट जरासंध की पूजा अर्चना होनी है जिसमें वारिसलीगंज विधानसभा के तीनों प्रखंड वारिसलीगंज, पकरीबरावां, काशीचक समेत नवादा शहर से सभी चंद्रवंशी समाज के माता एवं भाई-बहन विभिन्न गांव और शहर से मौजूद रहेंगे। भव्य और धूमधाम से मगध सम्राट जरासंध की पूजा करने की सहमति बनी। मौके पर मोहिउद्दीनपुर के मुखिया नागेन्द्र राम, नागेश्वर राम, संतोष कुमार शिक्षक, प्रमोद कुमार रवानी, मोहन सिंह, रवि कुमार, रजनीश कुमार, डॉ. अनिल कुमार, भगीरथ प्रसाद, मीडिया प्रभारी राजू कुमार, विद्यासागर सिंह, भगवान सिंह चंद्रवंशी, शिव शंकर चंद्रवंशी, विनय कुमार, राजीव नयन एवं चंद्रवंशी समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे। दिवंगत चिकित्सक को दी गई श्रद्धांजलि बैठक के दौरान समाज के अध्यक्ष व नवादा जिला के जाने-माने चिकित्सक डॉ. अविनाश शंकर चंद्रवंशी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

उद्घाटन के बाद भी चालू नहीं हुआ बुधौल बस पड़ाव, लग रही जाम

– अवैध पड़ावों से वाहनों का हो रहा परिचालन
– शहर में जाम की बनी रहती है समस्या

नवादा : शहर में अवैध पड़ावों से वाहनों का परिचालन जारी है। उद्घाटन के डेढ़ माह बाद भी बुधौल बस पड़ाव को चालू नहीं किया जा सका है। अभी भी शहर के कई स्थानों से वाहनों का परिचालन किया जा रहा है। पार नवादा रजौली बस पड़ाव, सद्भावना चौक, बिहार बस पड़ाव से दूसरे जिलों और दूसरे राज्यों के लिए वाहन खुल रहे हैं।

फलस्वरुप बुधौल बस पड़ाव बेकार बना हुआ है। अवैध पड़ावों से वाहन खोले जाने के कारण शहर में अभी भी जाम की समस्या बनी रहती है। बता दें कि पार नवादा रजौली बस पड़ाव और सद्भावना चौक से गया, कोडरमा, रांची, धनबाद, कोलकाता समेत बिहार-झारखंड के विभिन्न हिस्सों के लिए बसें खुलती हैं। वहीं बिहार बस पड़ाव से पटना, बिहार आदि स्थानों के लिए बस खुलती है। हर समय सड़क पर ही वाहन खड़ा कर यात्रियों को सवार किया जाता है और उतारा जाता है। वाहन चालकों की मनमानी इस कदर रहती है कि बीच सड़क पर ही वाहनों को खड़ा कर देते हैं। ऐसी स्थिति में जाम की समस्या बनी हुई है।

गौरतलब है शहर को सुव्यवस्थित करने, जाम से निजात दिलाने को लेकर बुधौल बस पड़ाव की स्थापना की गई थी। करीब एक दशक पूर्व जिला परिषद द्वारा बस स्टैंड का निर्माण कराया गया था। लेकिन तत्कालीन परिस्थितियों के चलते उस वक्त स्टैंड को चालू नहीं किया जा सका था। पुन: इसे चालू कराने की दिशा में कदम उठाया गया।

7.27 करोड़ की लागत से सुसज्जित किया गया है बुधौल बस पड़ाव

– 18 सितंबर को 7 करोड़ 27 लाख की लागत से इसे सुसज्जित करते हुए आमजनों के लिए खोल दिया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका शुभारंभ किया था। लेकिन डेढ़ महीने बाद भी इसे चालू नहीं किया जा सका और अभी भी शहर के दूसरे स्थानों से वाहन खोले जा रहे हैं। बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड ने मॉडल बस पड़ाव में काम कराया है। इस पड़ाव का कुल क्षेत्रफल 13 हजार 176 वर्ग मीटर है। जहां बीस बसों को खड़ा करने की क्षमता है।

बस टर्मिनल में एक मुख्य भवन, एक यात्रियों के बैठने के लिए हॉल, पांच दुकान, एक कार्यालय कक्ष, एक काउंटर कक्ष, एक रसोईघर, एक कैंटीन का निर्माण कराया गया है। साथ ही पुरुषों के लिए तीन और महिलाओं के लिए दो शौचालय बनाये गए हैं। चार मूत्रालय और पांच वॉश बेसिन लगाई गई है। ड्राइव वे का निर्माण कराया गया है।

बुधौल बस पड़ाव में कार और रिक्शा पार्किंग के लिए अलग से जगह की व्यवस्था की गई है। इसके लिए पांच सौ वर्गमीटर का स्थान निर्धारित किया गया है। जहां यात्री वाहन पकड़ने के लिए कार, बाइक, रिक्शा आदि से पहुंचने वाले लोग अपने वाहनों को पार्क कर सकेंगे। इसके अलावा एक बाहरी डीलक्स शौचालय भी बनाया गया है। बस पड़ाव के चारों ओर चाहरदीवारी का निर्माण कराया गया है।

कहते हैं लोग

– बुधौल बस पड़ाव को चालू कर दिया जाता तो शहर में जाम की समस्या समाप्त हो जाती।
रामप्रवेश यादव

– उद्घाटन के डेढ़ महीने बाद भी बुधौल बस स्टैंड का चालू नहीं होना निराशाजनक है।
मनोज कुमार

– प्रशासन की अनदेखी के चलते शहर में अवैध पड़ावों से वाहन खोले जा रहे हैं।
राहुल कुमार

– बस स्टैंड में एक बार फिर करोड़ों रुपये खर्च किए गए। लेकिन फलाफल शून्य है।
गोव‌र्द्धन यादव

कहते हैं अधिकारी

– जल्द ही बुधौल बस पड़ाव को चालू करा दिया जाएगा। ताकि सभी वाहन उसी स्थान से खोले जाएं।
उमेश कुमार भारती, सदर एसडीओ, नवादा:

70 टेबल पर होगी 70 प्रत्याशियों के भाग्य के फैसले

– दो भवनों के आठ हॉल में होगी मतों की गिनती
– हरेक विधानसभा के लिए लगाए जाएंगे 14-14 टेबल
– डायट भवन व केएलएस कॉलेज में बनाया गया है मतगणना केंद्र

नवादा : 10 नवंबर को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होने वाला है। मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारियां चल रही है। 70 टेबल पर जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के सभी 70 प्रत्याशियों का रिजल्ट सामने होगा। हरेक विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे। बता दें कि नवादा नगर स्थित दो स्थानों पर पांचों विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती कराई जाएगी। डायट भवन और केएलएस कॉलेज को वज्रगृह सह मतगणना केंद्र बनाया गया है।

इन दोनों भवनों के आठ अलग-अलग हॉल में मतों की गिनती होगी। डायट भवन में हिसुआ और गोविदपुर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती कराई जाएगी। वहीं केएलएस कॉलेज में रजौली, नवादा और वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती होगी। रजौली विधानसभा के वोटों की गिनती दो हॉल में होगी। दोनों हॉल में सात-सात टेबल लगाए जाएंगे। इसी तरह हिसुआ विधानसभा के वोटों की गिनती भी दो अलग-अलग हॉल में कराई जाएगी वहां भी सात-सात टेबल लगाए जाएंगे। नवादा और गोविदपुर विधानसभा क्षेत्र के गिनती एक-एक हॉल में होगी। यहां दोनों विस क्षेत्रों के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएंगे। जबकि वारिसलीगंज विस क्षेत्र के वोटों की गिनती दो अलग-अलग हॉल में होगी और सात-सात टेबल लगाए जाएंगे।

प्रत्याशियों की बढ़ी है धड़कन

– मतगणना की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 10 नवंबर को रिजल्ट सामने होगा। ऐसे में प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ी हुई है। प्रत्याशी व उनके समर्थक जोड़-घटाव में लगे हुए हैं। आंकड़े इकठ्ठा किए जा रहे हैं कि किस बूथ पर कितना वोट मिला होगा।
मतों के आकलन के पीछे जाति को भी आधार बनाया जा रहा है। प्रत्याशी व समर्थक यह जुटाने की कोशिश कर रहे हैं कि किस गांव में किस जाति के कितने मतदाता हैं और उसके आधार पर वोट प्राप्त होने की संभावना।

एनडीए व महागठबंधन में कड़ा मुकाबला

– मतदान के बाद जिले की जो स्थिति सामने आ रही है उसमें कहा जा रहा है कि एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला रहेगा। पांचों विधानसभा में कमोबेश यही स्थिति है।

वैसे नवादा विधानसभा और वारिसलीगंज विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशियों ने पेंच फंसा रखा है। लेकिन रजौली, हिसुआ और गोविदपुर में आमने-सामने की टक्कर हुई है। हालांकि सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं

शराब ठिकानों पर छापेमारी,31 लीटर महुआ शराब बरामद

नवादा : उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम शराबबंदी कानून को सफल बनाने में जुटी है। अधिकारी व पुलिस जवानों द्वारा शराब धंधेबाजों की धर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इससे शराब धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है। शनिवार की देर शाम उत्पाद विभाग की टीम ने अकबरपुर थाने के नेमदारगंज गांव स्थित शराब ठिकानों पर छापेमारी की। अंधेरा का फायदा उठाकर धंधेबाज भागने में सफल रहे।
छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेमदारगंज गांव में शराब धंधेबाजों द्वारा महुआ शराब निर्माण कर बिक्री की जा रही है।

सूचना के आधार पर गांव स्थित शीशम पेड़ के बगान में छापेमारी की गई। झाड़ी में छुपाकर प्लास्टिक के गैलन में रखे 31 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। अंधेरा का फायदा उठाकर धंधेबाज फरार हो गए। छापेमारी टीम में एएसआइ बिनोद कुमार प्रसाद, उत्पाद जवान सुनील कुमार, धर्मेंद्र कुमार, बिनोद कुमार आदि मौजूद थे ।

जैविक खेती के लिए किसानों को दिए गए उपकरण

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड के पचरुखी गांव में जैविक खेती को प्रोत्साहित करने हेतु पूर्व से निर्मित जैविक खेती समूह पीके भीवाई के किसानों के बीच विभिन्न सामग्री का वितरण किया गया। जैविक खेती प्रौद्योगिकी अंतर्गत किसानों के बीच कृषि विभाग द्वारा उक्त सामग्री वितरित किया गया।भूमि उपचारित हेतु जैविक स्प्रे मशीन, दो ड्राम, बाल्टी, जग, झझना, दाने दार भूमि उपचारित दवा आदि का वितरण किया गया। किसान सूर्यदेव कुशवाहा ने बताया कि समूह के 92 किसानों के बीच सामग्री का वितरण किया गया। सभी किसानों को जैविक विधि से खेती करने की शपथ दिलाई गई। मौके पर लीड रिसोर्स पर्सन रामजतन प्रसाद, अरुण कुमार, सत्येंद्र कुमार, महेश प्रसाद, कौशल्या देवी आदि किसान मौजूद थे।

ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन की बैठक में मोबाइल संबंधित मुद्दों पर चर्चा

नवादा : जिले के हिसुआ नगर पंचायत वर्णवाल धर्मशाला में रविवार को ऑल इंडिया मोबाईल रिटेलर एसोसिएशन की ओर से प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कमिटी के हिसुआ प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने की, जबकि मंच संचालन रिशु कुमार ने किया। बैठक में नवादा जिले के सारे मोबाइल अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नवादा एआईएमआरए के नितिन कृष्णन ने कहा कि हम उन सभी रिटेलर बंधु को एकजुट करना चाहते हैं, जो ऑनलाइन केंद्रित ब्रांड्स के अनैतिक नीति और गलत इरादे के कारण परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मुहिम को हम देश के कोने-कोने तक पहुंचा रहे हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए नवादा जिला के सारे मेनलाइन मोबाइल व्यापारी मित्रों को एकजुट करने का प्रयास किया गया है। सभी क्रांतिकारी आवाजों को शामिल करने से हमारे आंदोलन को मजबूती मिलेगी और इससे एक बड़ा बदलाव आएगा जो हमारे मेनलाइन रिटेल जगत के अस्तित्व को बनाए रखने और मेनलाइन रिटेलर्स के व्यापार को बचाने की दिशा में एक सार्थक पहल है।

नवादा जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने अपने संबोधन में संगठन की मजबूती और विस्तार की बात की। उन्होंने संगठन के हर प्रखंड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और कार्यकारी सदस्यों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की बात की। अधिवेशन में आए हुए सभी डिस्ट्रीब्यूटर और दुकानदारों ने भी अपनी बात रखी और संगठन को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। हिसुआ में मोबाइल दुकान को हर महीने की 1 तारीख को दुकान बंद रखने की बात पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

48 बोतल विदेशी शराब के साथ बोलेरो ज़ब्त, दो गिरफ्तार

– नई तकनीक से ढ़ो रहे शराब माफिया चढ़े उत्पाद निरीक्षक के हत्थे

नवादा : जिले के बिहार-झारखंड सीमा पर रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी से रविवार की रात करीब 8 बजे 48 बोतल विदेशी शराब के साथ बोलेरो को ज़ब्त कर दो कारोबारी को गिरफ्तार किया।उत्पाद निरीक्षक रामप्रीति कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह झारखण्ड से आनेवाले वाहनों की सघन जांच की जा रही थी।

गुप्त सूचना के आलोक में शाम के लगभग सात बजे झारखण्ड की तरफ से आ रही बोलेरो संख्या जेएच 01एवाई9487 को जांच के लिए रोका गया।
जांच के क्रम में बोलेरो में छत एवं बिचली सीट में बने बॉक्स में से झारखण्ड निर्मित 750एमएल ब्लेंडर स्प्राइट की 48 बोतल शराब बरामद किया गया।
मौके से दो शराब माफियाओं सुखदेवनगर थाने के पिस्का मोड़ निवासी उमाशंकर साव के पुत्र नलय कुमार एवं रांची के कांटाटोली निवासी जग्गनाथ गोप के पुत्र सुमन गोप को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ के दौरान पता चला कि बोलेरो के सेलिंग और बीच वाले सीट में बॉक्स बना कर इस नई तकनीक के सहारे पिछले तीन दिनों से शराब का व्यापार कर रहा था। दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों पर उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया ।

आहर में डूबने से युवक की मौत

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के पांती गांव के आहर में डूबने से युवक की मौत हो गयी । पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।बताया जाता है कि ईश्वरी यादव शौच के लिए आहर की भिंड पर गये थे। शौच के बाद प्रक्षालन के लिए आहर की पानी भरे गड्ढे के पास गये जहां पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गये। जबतक लोग कुछ समझ पाते उनकी मौत हो गयी ।पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । मुखिया कांति देवी व पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने परिजनों को सांत्वना के साथ आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी है।बता दें इसके पूर्व रविवार को गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के खरसान गांव में पैन में डूबने से युवक की मौत गयी थी।

कोरोना की मार से नन्हे मुन्ने भूल गए हैं पहाड़ा- ककहरा

आठ माह से बंद स्कूली शिक्षा ने बच्चों का पढ़ाई हुआ चौपट

नवादा : विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण को ले जारी लॉक डाउन का अबधि विस्तार के साथ स्कूली बच्चों की शिक्षा चौपट हो रही है। निजी हो या सरकारी सभी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का शिक्षण व्यवस्था पिछले मार्च माह से बंद है। लॉक डाउन के शुरुआती दौर में कुछ निजी स्कूलों ने ऑन लाइन शिक्षा देने की व्यवस्था शुरू किया था। लेकिन कुछ ही समय में बच्चों में आई साइट प्रोब्लम्ब की शिकायत मिलने लगी। ततपश्चात छोटे बच्चों की आन लाइन पढ़ाई बंद कर दिया गया। यही नहीं गांव जवार में संचालित ट्यूशन कोचिंग संस्थान भी बंद चल रहे हैं। फलतः लंबी अवधि तक शिक्षण कार्य से दूर रहे बच्चे धीरे धीरे पहाड़ा और ककहरा भी भूल रहे हैं।

कुछ परिवार जो बच्चों की शिक्षा के प्रति संवेदनशील है वे अपने घरों के बच्चों की पढ़ाई की नियमितता बनाये रखने के खातिर स्वयं मेहनत कर प्रति दिन निर्धारित अवधि तक बच्चों को साथ बैठाकर पठन पाठन जारी रखा। जबकि जिन परिवारों के लोग सिर्फ मज़दूरी पेशा करने वाले हैं उनके नन्हे मुन्ने बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से चौपट हो गई है। इधर हाल के दिनों में सरकार द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का तहत स्कूलों व कोचिंग सेंटरो को कक्षा नौ से ऊपर के विद्यार्थियों के लिए शारीरिक दूरी का पालन करते हुए स्कूली व कोचिंग कि शिक्षण शुरू करने का निर्देश जारी किया है।
कोरोना महामारी ने लोगो के जीवन चक्र को ही बदल दिया है। छह माह से अधिक समय तक लागू लॉक डाउन के दौरान सबसे ज्यादा नुकसान देश के नौनिहालों को हुआ है।
अधिकांश बच्चे स्कूल से फुर्सत मिलने के समय को मोबाइल गेम्स या फिर गांव देहात के बच्चे दिनभर खेल आदि में अपने जीवन का कीमती क्षण को गवां दिया है। शिक्षा के प्रति राज्य सरकार की लापरवाही कल के भारत निर्माण की रीढ़ को कमज़ोर कर रही है। जरूरत है कोरोना के कारण बदलते लाइफ स्टाइल में शैक्षणिक व्यवस्था में कोरोना प्रोटोकॉल को शामिल करते हुए बच्चों की शिक्षा को शुरू करने की ताकि देश का भविष्य को कोरोना के प्रभाव से दूर रखा जा सके।

दीपावली और छठ के दौरान होगी 11वीं की परीक्षा

नवादा : जिले के वारिसलीगंज शहरी एवं देहाती क्षेत्र स्थित विभिन्न कॉलेजों व इंटर स्कूलों में अक्टूबर माह में शुरू हो चुके 11वीं की परीक्षा बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर रद्द कर दिया गया था। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार उक्त परीक्षा को अब 11 नवंबर से 19 नवंबर तक ली जानी है। बता दें कि 14 नवंबर को दीपावली और 20 नवंबर को हिंदुओं का महापर्व छठ मनाई जानी है।

एसएन सिन्हा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतीश सिंह चंद्र ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार 11 नवंबर से 19 नवंबर के बीच में 11वीं की परीक्षा ली जानी है। आदेश के अनुसार 11 नवंबर से महाविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रम के विषयों का अलग-अलग समय सारणी के अनुसार परीक्षा ली जाएगी।

घर के आगे खड़ी बाइक को अज्ञात चोरों ने उड़ाया

नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के चकधर्मपुर गौरक्षिणी निवासी सुरेश चौधरी ने घर के आगे लगे बाइक को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिए जाने की प्राथमिकी थाना में दर्ज कराई है।पीड़ित द्वारा थाना को गए आवेदन में कहा गया है कि रविवार की रात में अपाचे बाइक घर के आगे लगाकर अंदर सोने चला गया । सुबह देखा तो बाइक गायब था।

बता दें कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में बाइक व वाहन चोरों की सक्रियता काफी बढ़ गई है। चोर रात तो रात दिन के उजाले में भी पलक झपकते सड़क पर खड़ी बाइक को उड़ा ले जाता है। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से अब तक कम से कम एक दर्जन बाइक एवं चार पहिया वाहन या ट्रैक्टरों की चोरी हो चुकी है। स्थानीय पुलिस सिर्फ चोरी की सूचना अंकित करने तक मतलब रखती है। जिस कारण चोर बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे हैं। किसी कार्यवश वारिसलीगंज बाज़ार आने वाले बाइक सवारों की परेशानी बढ़ गई है। उन्हें अपने कार्य से ज्यादा बाइक की सुरक्षा की चिंता सताती है।

विधानसभा चुनाव में खामोशी छायी हुआ दूर, अंचल कार्यालय हुआ गुलजार

नवादा : जिले में विधानसभा चुनाव के चलते सरकारी कार्यालयों में विरागनी छायी रहती थी, जिससे आमलोगों कीसमस्या का समाधान नहीं हो पाया। विगत 28 अक्टुबर 2020 कोचुनाव सम्पन्न हो गया, चुनाव सम्पन्न होने के बाद भी प्रखंड वअंचल कार्यालय के साथ अन्य सरकारी दफ्तरों में खामोशी देखी जा रही थी,लेकिन सोमवार को सरकारी कार्यालयों में रौनक देखी गयी।

वैसे अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी समेत अन्य कर्मी अपने दैनिक कामकाज में तल्लीन देखें गये। अंचल कार्यालय में आरटीपीएस काउण्टर पर जाति, आवासीय समेत अन्य कार्य के लिए लोगों की भीड़ बनी रही। लेकिन प्रखंड कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। इक्का दुक्का लोग प्रखंड कार्यालय में अपने काम के लिए भटकते नजर आये । चुनाव के बाद आम लोगों के साथ पदाधिकारियों ने राहत की सांस लिया।अगामी 10 नवम्बर 2020 को मतगणना है। मतगणना को लेकर पदाधिकारियों को व्यस्त रहने की भी उम्मीद है,ऐसे में सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप्प रहने की उम्मीद है। कयास लगाये जा रहा है कि मतगणना के बाद ही सरकारी कामकाज होगें। सीओ अमिता सिन्हा ने बताया कि विधान सभा चुनाव सम्पन्न हो गया है,अब सरकारी कार्यालय में आम नागरिकों के कार्यो का निष्पादन किया जायेगा।

215 लोगों का हुआ कोरोना वायरस की जांच

नवादा : कोरोना वायरस का जांच सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में किया गया। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न गांवों के 215 लोगों को कोरोना वायरस का जांच किया गया। मौके पर लैब टेक्निशयन जितेन्द्र कुमार एएनएम रिंकी कुमारी एएनएम सीमा कुमारी, फार्मासिष्ट मिथिलेश कुमार,महिला परिचारी रेणु कुमारी,परिचारी सुनील कुमार गुप्ता, राजेश कुमार ने उपस्थित लोगों को कोरोना वायरस की जांच किया। जांचोपरांत कहा गया सैम्पल को जांच के लिए पटना भेजा गया है,जिसका रिपोर्ट चार पांच दिन में आने की संभावना है।

घर में घुसकर मारपीट कर लगायी आग

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के सिरोडावर पंचायत की बॉढ़ी कला गांव की 60 वर्षीय वृद्धा रामावतार यादव की पत्नी सतिया देवी ने गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोगों के खिलाफ पुराने विवाद को ले आगजनी एवं मारपीट की घटना को लेकर थाने में आवेदन दे प्राथमिकी दर्ज कराई है।

दिए गए आवेदन में वृद्धा सतिया देवी ने कहा है कि गांव के पारो महतो के पुत्र तुलसी यादव एवं उसके पुत्र सकल यादव, छोटन यादव, मुसाफिर यादव एवं संतोष यादव ने पुराने विवाद को ले बिते रात्रि में घर में चढ़कर मारपीट करने लगे एवं जाते जाते वे लोग घर में आग लगा दिया जिससे घर में रखा घरेलू उपयोग का सारा सामान जलकर राख हो गया।

महिला ने बताया कि उक्त लोग लगातार घर पर चढ़कर गाली गलौज एवं मारपीट किया करते थे।उसके बाद भी वह चुप रह जाया करती थी। लेकिन अति का अंत तब हो गया जब उक्त लोग मारपीट कर घर में आगजनी कर निकल गया ।
इस बावत थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि पीड़िता के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करमामले की जांच आरंभ की है।

दो पक्षों में हुई मारपीट में दर्जनों जख्मी ,प्राथमिकी दर्ज

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के भूपतपुर गांव में बीती रात्रि दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जख्मी को ईलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है । एक पक्ष से भूपतपुर निवासी धनेश्वर राजवंशी के पुत्र प्रमोद राजवंशी ने सोमवार को थाने में लिखित आवेदन देकर बताया कि गांव के बिशो राजवंशी के पुत्र गिरानी राजवंशी,गिरानी राजवंशी के पुत्र अलखदेव राजवंशी, राकेश राजवंशी, मिथलेश राजवंशी और लवकेश राजवंशी,स्वर्गीय अगुन राजवंशी के पुत्र राजो राजवंशी,राजो राजवंशी के पुत्र मुकेश राजवंशी और वीरेश राजवंशी एवं राजेन्द्र राजवंशी के पुत्र मुकेश राजवंशी ने घर पर आकर गाली गलौज करने लगा।

परिजनों के द्वारा विरोध किए जाने पर सभी लोगों ने लाठी-डंडे,तलवार लेकर हमारे घर पर हमला कर दिया एवं हमारे घर के महिलाओं को बुरी तरह मारने पीटने लगा। मारपीट में हमारा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया तथा और भी परिवार को गंभीर चोटें आयीं है।आवेदक ने बताया कि बिते रात्रि हुए मारपीट से उक्त लोगों का मन नहीं भरा तो सोमवार की सुबह लगभग 7 बजे पुनः हरवे हथियार के साथ घर पर चढ़कर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व मारपीट करने लगा।

आवेदक ने थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर उचित न्याय की मांग की है।सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों से दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना है। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि एक पक्ष द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।।अब तक द्वितीय पक्ष से आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है।