17 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

आहर में डूबने से 35 वर्षीय युवक की मौत

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव के लटन यादव नामक पशुपालक की मौत भैंस धोने के क्रम में आहर में डूबकर हो गयी। उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष बताई गयी है। प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि पशुपालक शुक्रवार की शाम भैंस धोने के लिए आहर में गये हुए थे। गहरे पानी में चले जाने के कारण आहर में डूबकर उसकी मौत हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुचकर स्थिति का जायजा लिया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल नवादा में अंत्यपरीक्षण करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना से समस्त परिजन मर्माहत है।

डीएम ने किया रोह के कइ मतदान केंद्रों का निरीक्षण

नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा भ्रमण पर निकले। भ्रमण के दौरान उनके द्वारा बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 से संबंधित मतदान केंद्रों की साफ-सफाई एवं ए0एम0एफ0 की सुविधा की जांच करने के उद्देश्य से 238-गोविन्दपुर विधान सभा अंतर्गत रोह प्रखंड में विद्यालयों में निर्मित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। मतदान केंद्रों पर साफ-सफाई की व्यवस्था, पेय जल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था, मतदान केंद्रों पर डस्टबीन की व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति की समुचित व्यवस्था, विद्यालय परिसर में शौचालय की स्थिती आदि को उन्होंने देखा एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया । इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी रोह उपस्थित थे।

swatva

डीएम ने किया समीक्षा बैठक, दिया निर्देश

नवादा : समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के निमित्त कार्य संपादन हेतु समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि सभी 2539 मतदान केंद्रों की साफ-सफाई हर हाल में सुनिश्चित की जाय।उन्होने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि 20 अक्टूबर तक जिन स्कूलों में मतदान केंद्र होंगे उसकी साफ-सफाई हर हाल में सुनिश्चित की जाय। साथ ही सभी केंद्रों पर डस्टबीन उपलब्ध कराई जाय। उन्होनें कहा कि 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता एवं पीडब्लूडीएस मतदाता के लिए पोस्टल बैलट के माध्यम से पूरी गोपनीयता के साथ मतदान सुनिश्चित करना है। संबंधित नामित पदाधिकारी पूरी जिम्मेवारी के साथ पोस्टल बैलेट मतदान कराना सुनिष्चित करेंगे। बिहार विधान परिषद् द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 हेतु आर्दश मतदान केंद्र निर्माण कर 20 अक्टूबर तक ड्राई रन कराना सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि 19 अक्टूबर तक मतदाता पहचान पत्र(ईपीक) शत प्रतिशत वितरण एवं एवसेंट, शिफ्टेड, डेड (ए0एस0डी0) मतदाता की सूचि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि सभी मतदान केंद्रों का सैनिटाइजेशन मतदान से एक दिन पूर्व किया जाना है।कोविड-19 से संबंधित सभी गाइड लाइन का पालन करना है, बायोवेस्टेज कलेक्षन, महिला मतदान केंद्र, पीडब्लूडीएस मतदान केंद्र, मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था, मार्किंग, बेवकास्टिंग,क्रिमिनल एंटिसिडेंट, पोलिंग पार्टी एवं पीसीसी का रूट चार्ट आदि विषयों पर संबंधित पदाधिकारी ससमय कार्य हर हाल में पूरा करना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन शिघ्रताशिघ्र करें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह, अपर समाहर्त्ता लोक जन शिकायत डॉ0 कारी प्रसाद महतो, नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग संतोष झा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती समेत सभी अधिकारी मौजूद थे ।

स्वर्ण श्रेया सुखाड़ क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान

नवादा : जलवायु परिवर्तन के दौर में धान की फसल पानी की कमी के कारण सूख रहे हैं, तब ऐसी स्थिति में कृषि विज्ञान केंद्र ग्राम निर्माण मंडल नवादा द्वारा उपलब्ध कराई गई धान की नई प्रजाति स्वर्ण श्रेया लगाने वाले किसान बहुत ही संतुष्ट हैं। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्वी अनुसंधान परिषद पटना के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रजाति जनक डॉ संतोष कुमार एवं उनके टीम ने किसानों के लिए सूखा सहनशील धान की प्रजाति स्वयं श्रेया की खोज की जो नवादा के किसानों के वरदान साबित हुई है। इस प्रजाति का बीज अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण योजना के तहत आइसीएआर एवं आरसीएआर पटना एवं कृषि विज्ञान केंद्र नवादा द्वारा कृषकों के बीच फूस बंगला गांव की कृषकों को दिया गया।

फसल होने के उपरांत आइसीएआर पटना एवं कृषि विज्ञान केंद्र कौआकोल द्वारा संयुक्त रुप से प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल 120 कृषक देखने हेतु उपस्थित हुए। इस दौरान डॉ संतोष कुमार ने कृषकों को प्रजाति के बारे में बताया कि यह प्रजाति कम पानी में तथा सूखा सहनशील है इसके ऊपज लगभग 45 से 50 क्विटल प्रति हेक्टेयर है। आइसीएआर के वैज्ञानिक डॉ धीरज कुमार ने बताया कि यह प्रजाति 45 से 50 फीसद पानी में भी हो जाता है तथा इसमें कीट एवं रोग रोधी क्षमता भी है।

कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ. रंजन कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रजाति नवादा की असिचित क्षेत्रों में वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष अधिक किसानों को इस प्रजाति का बीज उपलब्ध कराया जाएगा। कृषि विज्ञान केंद्र कौआकोल नवादा के कृषि वैज्ञानिक डॉ. जयंतवंत कुमार रवि कांत चौबे एवं रौशन कुमार ने कृषकों को इस प्रजाति को लगाने वह बढ़ावा देने पर बल दिया। मौके पर रामनिवास प्रसाद शशिकांत कुमार पिटू पासवान एवं लगभग 120 किसान मौजूद थे।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को शॉट फिल्म की शूटिंग आरंभ

– मतदान के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
– जीविका की दीदियों ने भी चलाया अभियान

नवादा : जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर शुक्रवार को जिला आइकॉन राहुल वर्मा द्वारा कादिरगंज में शॉट फिल्म की शूटिग की गई। साथ ही मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक किया गया। राहुल वर्मा ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। और लोकतंत्र की मजबूती वोट पर निर्भर है। इसलिए हरेक तबके के लोग अपना मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। लोकतंत्र के महापर्व में हर वर्ग के लोग जैसे दिव्यांग, वृद्ध, युवा, दृष्टि दिव्यांग व महिलाओं को एकजुट होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।इस दौरान शॉट फिल्म का शूटिग कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। जिसमें दिव्यांग दीपक कुमार, नीतू कुमारी, दृष्टि दिव्यांग विकाश कुमार, युवा मतदाता के रूप में अभिषेक प्रजापति, मनीष रंजन, सुजीत कुमार, मुकेश कुमार आदि ने अहम भूमिका निभाई। दूसरी ओर जीविका की दीदियों ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाई। इस दौरान जगह-जगह महिलाओं को मतदान करने की शपथ दिलायी गयी।

छापामारी करने गयी पुलिस बल पर हमला, कई जख्मी, तीन गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर हाट पर शराब धंधेबाजों के यहां छापामारी करने गयी पुलिस बल पर असमाजिक तत्वों ने हमला कर दिया । हमले में अनि समेत कई पुलिस कर्मी जख्मी हो गए । इस क्रम में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है । इस बावत अनि के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

बताया जाता है कि अनि शहरोज शराब धंधेबाजों के ठिकाने अकबरपुर हाट पर पुलिस बल के साथ देर रात छापामारी करने जा रहे थे। बीच बाजार पहुंचते ही कुछ असमाजिक तत्वों ने शहरोज के साथ गाली गलौज व मारपीट करना आरंभ कर दिया । मारपीट में वे जख्मी हो गए । साथ रहे जवानों के साथ भी मारपीट की गयी। इस क्रम में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीन को गिरफ्तार किया । इस बावत शहरोज के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि हमला मामले में शहरोज के बयान पर शुभम कुमार, चन्दन कुमार व सौरभ कुमार व अन्य अज्ञात सात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ पुलिसकर्मियो द्वारा बगैर किसी कारण शुभम की पिटाई के बाद लङके उग्र हो गये और पुलिस पर हमला बोल दिया । बहरहाल पुलिस की कार्रवाई से बाजार के लोगों में नाराजगी देखी जा रही है ।

वाइक सवार ने किया रौंदने का प्रयास, जख्मी

नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस के लिए कुछ अच्छा नहीं चल रहा है । शुक्रवार की देर रात जहां पुलिस बल पर बाजार में हमला किया वहीं शनिवार को करीब चार बजे संध्या वाहन जांच कर रहे अधिकारी को बाइक सवार ने रौंदने का प्रयास किया । इस क्रम में जख्मी अधिकारी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है । बाइक चालक फरार होने में सफल रहा ।

बताया जाता है कि अनि अजय कुमार के नेतृत्व में नया बाजार पांती थाना के पास लगातार वाहन की जांच की जा रही है । इस क्रम में गोविन्दपुर की ओर से आ रही बाइक सवार को रोकने का इशारा किया लेकिन तेज रफ्तार से आ रहे सवार ने धक्का मारते बाजार की ओर फरार हो गया ।साथ रहे पुलिस के जवानों ने पीछा किया लेकिन मोटरसाइकिल के आगे उनका कोई चारा नहीं चल सका तथा वे हाथ मिलते रह गये। बताया जाता है कि मोटरसाइकिल में शस्त्र होने की गुप्त सूचना मिली थी। जख्मी को ईलाज के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया । अजय कुमार को चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया है। इस बावत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

पुलिस पर हमला करने वाले 7 गिरफ्तार,भेजे गये जेल

– गिरफ्तार सभी अभियुक्त पुलिस पर हमला करने के थे आरोपी

नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र के लेंगुरा पंचायत के पसरैला गांव से फरार चल रहे सात आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में शुक्रवार की देर रात्रि टीम गठित कर पसरैला गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया।

इस पुलिस अभियान में रजौली कांड संख्या 414/20 में नामजद सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।थाने में दर्ज इस कांड में कुल 50 लोग आरोपित हैं। जिसमें 11 लोग को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था।शेष आरोपियों के लिए छापे मारी की जा रही थी। जिसमें पुलिस को शुक्रवार की रात्रि सफलता मिली और को सात आरोपियों पसरैला निवासी शिवा राम के पुत्र मनीष राम उर्फ मनीष कुमार,देवकी राम के पुत्र गोरेलाल राम उर्फ राजेश राम, शिबू राम के पुत्र अरुण राम, बिंदा राम के पुत्र मिथलेश राम, पूरण राम के पुत्र चन्द्रिका राम, इंद्रदेव राम के पुत्र संतोष राम और अरुण राम के पुत्र गुलाबचंद राम को घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।बताते चलें कि गत 1 सितंबर 2020 को क्षेत्र के लेंगुरा पंचायत की पसरैला गांव में दो पक्षों में उपजे जमीन विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस पर ही एक पक्ष के ग्रामीणों ने हमला कर दिया था।हमले में सहायक अवर निरीक्षक निरंजन सिंह समेत होमगार्ड जवान घायल हो गए। साथ ही पुलिस वाहन को भी भी क्षतीग्रस्त करते हुए उसके कांच को तोड़ दिया गया। पुलिस के अनुसार रामावतार यादव अपने जमीन पर घर का निर्माण करा रहे थे।उनके निर्माणाधीन घर के सामने बिहार सरकार की कुछ जमीन परती है।जिसपर गांव के राजवंशी समुदाय के लोग अवैध कब्जा कर अतिक्रमण करने की कोशिश की जिसका विरोध रामावतार यादव के द्वारा किया जाने लगा।

इस दौरान विवाद बढ़कर झड़प का रूप ले लिया।जिसकी सूचना गांव के लोगों ने थानाध्यक्ष को दूरभाष पर दिया।सूचना के आलोक में तात्कालिक थानाध्यक्ष सुजय बिद्यार्थी गश्त कर रहे एएसआई निरंजन सिंह को लेकर घटना स्थल पर पसरैला पहूंच।जहां गांव के लोगों में उपजे विवाद को थानाध्यक्ष व एएसआई ने दोनो पक्षों को शांत कराने की कोशिश की थी। उनके बातों को ध्यान में रखकर यादव पक्ष वहां से चले गए।परन्तु दूसरे पक्ष के दर्जनों महिला पुरूष लोग डटे रहे और पुलिसकर्मियों से उलझ गए।बात बिगड़ते बिगड़ते पुलिस व उनके बीच झड़प हो गई।लोगों के द्वारा मारपीट के क्रम में एएसआई निरंजन सिंह का सर फट गया वहीं सिपाही अमित लाल भी गम्भीर रूप से घायल हो गए।साथ ही उपद्रवियों ने पुलिस वाहन को छतिग्रस्त कर दिया।

एएसआई निरंजन सिंह द्वारा थानाध्यक्ष के आदेश बैकअप के लिए एएसआई मुनिलाल पासवान थाना के डीएपी जवान व एसटीएफ के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर भीड़ को हटाया जाने लगा। लेकिन दूसरे पक्ष के उपद्रवी लोग हटने के बजाय पुलिस को देख फायरिंग करने लगे थे।उस वक्त उपद्रवियों के द्वारा चार राउंड गोली चलाई गई। गनिमत रही कि रात के अंधेरे में किसी पुलिस वाले को नहीं लगी अन्यथा परिणाम गंभीर हो सकता था।इतने पुलिसकर्मियों के रहने के बाद भी वे लोग शांत नहीं हो रहे थे।तब एसटीएफ हरदिया के जवानों के साथ थानाध्यक्ष ने उपद्रवियों में से 10 महिला और एक पुरुष को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था।

जेल भेजे गये महिला पसरैला गांव निवासी अनिल राम की पत्नी गुड्डी देवी, छोटेलाल राजवंशी की पत्नी सुनैना देवी, गोरेलाल राजवंशी की पत्नी रंजू देवी, राजेंद्र राजवंशी की पत्नी अनीता देवी, शिवा राजवंशी की पत्नी निर्मला देवी, विनोद राजवंशी की पत्नी अनीता देवी, विपिन राजवंशी की पत्नी शकुंतला देवी, रामअवतार राजवंशी की पत्नी सुलेखा देवी, राजाराम राजवंशी की पत्नी तुनी देवी शंकर राजवंशी की पत्नी सविता देवी तथा पुरूष गिरजानंदन राम के पुत्र राम अवतार राजवंशी शामिल थे।इस घटना के बाद से बाकी के अभियुक्त फरार चल रहे थे।शुक्रवार की रात बाकी फरार लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी एवंं अनुसन्धान इकाई थानाध्यक्ष सह एसआई मनीष कुमार के साथ थाने के पुलिस बल ने छापा मारा। जिसमें सात अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

लाल वारंट का अभियुक्त गिरफ्तार,गए जेल

नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र के अंधरवारी पंचायत अंधरवारी गांव से शुक्रवार की देर रात फरार चल रहे एक लाल वारन्टी को रजौली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में लाल वारंटी दानी सिंह के पुत्र रामानुज शर्मा को अंधरबारी स्थित उसके आवास से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

अलग- अलग मामलों में दो महिला की मौत ,इलाके में सनसनी

नवादा : जिले में दो अलग- अलग जगहों पर दो महिला की मौत होने की सूचना मिली है। जहां एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है। वहीं, दूसरी महिला की मौत सर्पदंश से हो गई है। पहली घटना हिसुआ नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित काली स्थान मुहल्ले की है।

युवती ने की आत्महत्या:-

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार की सुबह हुई जब परिजनों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसको लेकर उसने विषपान कर लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। परिजनों ने आनन-फानन में उसे चिंताजनक हालत में हिसुआ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां से उसे तुरंत नवादा रेफर कर दिया गया।नवादा सदर अस्पताल से पावापुरी रेफर कर दिया गया। अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान नरेश स्वर्णकार की पुत्री पल्लवी कुमारी के रुप में हुई है।

आपदा सहायता राशि की मांग वहीं, दूसरी घटना जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र के घोसतावां गांव की है जहां विद्युत स्पर्शाघात से महिला की मौत हो गयी । आक्रोशित ग्रामीणों ने पथ को जाम कर दिया । बाद में अधिकारियों द्वारा समझाने बूझाने के बाद जाम को वापस लिया गया ।

डीएम ने मतगणना केंद्रों की साफ-सफाई एवं ईवीएम के रख रखाव का किया निरीक्षण

नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा भ्रमण पर निकले। भ्रमण के दौरान उनके द्वारा बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 से संबंधित मतगणना केंद्रों की साफ-सफाई एवं ईवीएम के रख रखाव की स्थिति से अवगत हुए। भ्रमण के क्रम में सर्वप्रथम वे मतगणना केंद्र ’’डायट भवन’’ नवादा पहुंचे जहां उन्होने ईवीएम के रख-रखाव की समुचित व्यवस्था का मुआयना किया। तत्पश्चात वे मतगणना केन्द्र केएलएस काॅलेज पहुंचकर वहां की स्थिति से अवगत हुए एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । इस अवसर पर वरी प्रभारी पदाधिकारी डाॅ. कारी प्रसाद महतो, कोषागार पदाधिकारी संजय विश्वास एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल आदि उपस्थित थे।

सामान्य प्रेक्षकों ने सामुहिक रूप से भ्रमण कर किया निरीक्षण

नवादा : माननीय सामान्य प्रेक्षक बी. रामा राव 235-रजौली (अ0जा0) विधान सभा क्षेत्र, सामान्य प्रेक्षक जी.पी. त्रिपाठी 236-हिसुआ, 238-गोविन्दपुर विधान सभा क्षेत्र, सामान्य प्रेक्षक जी.वी. पाटील 237-नवादा, 239 वारिसलीगंज विधान सभा क्षेत्र एवं पुलिस प्रेक्षक डाॅ0 ए. श्रीनिवास सामुहिक रूप से भ्रमण पर निकले।

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के निमित्त कार्य सम्पादन हेतु कोषांग बनाये गए हैं। भ्रमण के दौरान सभी माननीय प्रेक्षक जनसंपर्क कार्यालय में कार्यरत मीडिया कोषांग, स्वीप कोषांग, हेल्पलाइन सेंटर-सह-जिला नियंत्रण कक्ष, वीवीटी कोषांग तथा एमसीएमसी कोषांग के द्वारा किये जा रहे कार्यों को बारीकी से देखा एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिया । तत्पश्चात भ्रमण के दौरान उनके द्वारा हरिश्चंद्र स्टेडियम में कार्यरत सामग्री कोषांग का भी निरीक्षण किया । निर्वाचन संबंधित 150 काॅल सेंटर पर भी गए।

इस अवसर पर वरीय प्रभारी पदाधिकारी डाॅ. कारी प्रसाद महतो, नोडल पदाधिकारी सामग्री कोषांग राजवर्द्धन, नोडल पदाधिकारी वीवीटी कोषांग, नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग गुप्तेश्वर कुमार, एमसीएमसी कोषांग पदाधिकारी अंशु कुमारी, नोडल पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष चन्दन कुमार, जिला नजारत शाखा पदाधिकारी सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

सुपर थर्टी के तर्ज पर आईएएस बनाने वाला सुपर 30 संस्था खोलूंगा :- आर.पी साहू

नवादा : बिहार में पहले चरण का चुनाव होने में अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं, अगर नवादा जिले की बात करें तो सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों में देश और राज्य के विभिन्न पार्टियों के कद्दावर नेताओ के आने जाने का सिलसिला शुरू हो गया है।
नवादा से निर्दलीय प्रत्याशी आर.पी साहू ने कहा कि मेरे लिए मेरा स्टार प्रचारक मेरी नवादा की जनता तथा मैं खुद हूँ।
मैंने अपने लोगों के लिए निस्वार्थ होकर सेवा करता आया हूँ तथा आगे भी बड़े स्तर पर सेवा करने को इच्छुक हूँ ,इसलिए ही राजनीतिक मैदान में हूँ। साहूजी ने कहा कि बाकी नेताओं की तरह मैं राजनीति को धन अर्जित करने का माध्यम नहीं मानता हूँ।

उन्होंने कहा कि मैंने एलआईसी में रहते हुए पर्याप्त धन कमाएं हैं जिससे मेरा जीवन यापन हो सकता है लेकिन मेरी हार्दिक इच्छा ये है कि मैं नवादा में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क सुधार को लेकर काम करूँ।आर.पी. साहू ने कहा कि मैं बीते कई दशकों से शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ा रहा हूँ और मेरे विद्यालय में मुफ्त में पढ़कर कई गरीब माँ – बाप के बच्चे डॉक्टर – इंजीनियर बने हैं लेकिन अब मैं चाहता हूँ कि नवादा के गरीब माँ – बाप के बच्चों को ऐसी शिक्षा मुफ्त में दूँ जिससे वो यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर आईएएस– आईपीएस बन सकें, मैं आनंद कुमार सुपर 30 के तर्ज पर नवादा में सुपर 30 संस्था खोलना चाहता हूं। साहूजी ने कहा कि नवादा के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों में वो काबिलियत है कि उन्हें सहयोग किया जाए तो वो आईएएस –आईपीएस बन सकते हैं।

देवेंद्र फडणवीस का राजद पर हमला, बोले- गलती से भी आरजेडी की सरकार बनी तो पहली कैबिनेट में तेजस्वी 10 लाख तमंचे का देंगे ऑडर्र

नवादा : बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान नेता राजनीतिक विरोधियों पर जुबानी बाण छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।शनिवार को नवादा जिले के रजौली विधानसभा अन्तर्गत मेसकौर में आयोजित चुनावी जनसभा में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला।
फडणवीस ने कहा कि अगर बिहार में गलती से भी आरजेडी की सरकार बनी तो तेजस्वी यादव पहली कैबिनेट में 10 लाख तमंचे का ऑर्डर देंगे। बिहार में फिर से अपहरण, लूट, हत्या, दुष्कर्म, रंगदारी के उद्योग खुलेंगे और तेजस्वी यादव उसमें 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे।गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने कहा था कि अगर बिहार में हमारी सरकार बनी तो हम 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here