16 अक्टूबर : आरा की मुख्या खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

नकद, शराब, अस्त्र-शस्त्र आदि की आवाजाही रोकने के लिए बनाये गये 30 चेक पोस्ट

आरा : आसन्न विधानसभा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त तरीके से संपन्न कराने हेतु किसी भी तरह के डर, भय, प्रभाव या प्रलोभन से मतदाताओं को मुक्त रखने तथा पैसे एवं ताकत के उपयोग चुनावी प्रक्रिया में रोकने हेतु स्टेटिक सर्विलांस टीम एवं फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया है। भोजपुर जिला अंतर्गत नकद, शराब, अस्त्र-शस्त्र तथा विस्फोटक सामग्री इत्यादि की आवाजाही रोकने हेतु 30 चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जिस पर दंडाधिकारी एवं सशस्त्र बल के पुलिस पदाधिकारी तथा वीडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी 30 चेक पोस्टों पर सघन चेकिंग अभियान 24 घंटे चलाया जा रहा है।

इसी प्रकार जिला निर्वाचन पदाधिकारी भोजपुर के आदेशानुसार विधानसभा वार कुल 21 फ्लाइंग स्क्वायड टीम का गठन किया गया है जो प्राप्त शिकायतों के आलोक में औचक रूप से छापेमारी करेगी। अब तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में जिले में कुल 6 प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा चेकिंग के दौरान अब तक कुल 42 लाख रुपये जब्त किया गया है।

swatva

आमजनों को आदर्श आचार संहिता से संबंधित जानकारी हेतु विभिन्न स्थानों पर फ्लेक्स बैनर लगाए गए हैं। साथ ही सभी फ्लाइंग स्क्वायर टीम के वाहनों पर जागरूकता हेतु पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगवाया गया है। इसके अतिरिक्त विधानसभा वार 11 वाहन आवंटित किया गया है, जिसके माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष का संचालन 24 घंटे किया जा रहा है। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06182-248039 एवं 248054 कार्यरत है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष अथवा c vigil ऐप के माध्यम से की जा सकती है। ऐप से प्राप्त शिकायत के सही पाए जाने पर शिकायत करने के 100 मिनट के अंदर उसका निष्पादन करते हुए दोषी पाए जाने वाले के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व कानून 1951 एवं भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाती है।

दानापुर व सोनपुर दियारे का आतंक शंभू गोप भोजपुर से गिरफ्तार

आरा : बिहार एसटीएफ की विशेष टीम को गुरुवार को एक बड़ी सफलता मिली है। भोजपुर के चांदी थाना इलाके से टीम ने सोनपुर व दानापुर दियारे के आतंक शंभू गोप उर्फ शंभु राय को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया शंभू गोप सारण के अकिलपुर थाना क्षेत्र के हराशमचक गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ अबतक हत्या व रंगदारी सहित सात मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या के तीन मामले हैं। उसके खिलाफ अकीलपुर थाने में दो, दिघवारा में दो और सोनपुर, मनेर व शाहपुर में एक-एक मामले दर्ज है।

एसटीएफ के अनुसार शंभू गोप सोनपुर और दानापुर दियारे इलाके का कुख्यात अपराधी है। उसका मुख्य पेशा रंगदारी मांगना और जमीन पर अवैध कब्जा करना है। इसके लिये वह हत्या भी कर देता है। वह काफी दिनों से फरार चल रहा था। इस बीच गुरुवार को उसके भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र में होने की सूचना मिली। उस आधार पर एसटीएफ की विशेष टीम ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ टीम उसे साथ लेकर पटना चली गयी।
चांदी थाना से महज तीन सौ मीटर दूर नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाइवे पर ब्रह्मबाबा मन्दिर के समीप बोलेरो से कुछ लोग उतरे और बाइक सवार एक व्यक्ति को जबरन उठा ले गये। जबकि बाइक व उस पर बैठी एक महिला को वहीं छोड़ दिया।

इस बात को लेकर पूरे क्षेत्र में खबर फैल गयी कि चांदी थाना क्षेत्र के भदवर ब्रह्मबाबा के पास से एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया। जिसे लेकर पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा। दोपहर बाद लोगों को पता चला जिस व्यक्ति की अपहरण का चर्चा था। वह पटना व वैशाली जिला का मोस्टवांटेड है। मिली जानकारी के अनुसार शम्भू राय मुफ्फसिल थाना के जमीरा में अपने एक रिश्तेदार के घर आया था। जो गुरुवार को पल्सर बाइक से अपनी पत्नी को बैठा नासरीगंज-सकड्डी के रास्ते दानापुर जा रहा था। तभी एसटीएफ की टीम ने भदवर गांव के समीप से नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर उसी रास्ते से कुल्हड़िया रेलवे फाटक होते हुए निकल गयी।

पकड़ा गया मोस्ट वांटेड शंभू यादव पटना जिले के अकिलपुर थाना क्षेत्र के हरशामचक,गोव‌र्द्धन गांव का मूल निवासी हैं। पटना और सारण जिले के करीब सात कांडों में दागी रहा हैं। हाल के दिनों में वह पटना के दानापुर व सारण जिले के सोनपुर दियारा इलाके में आतंक का पर्याय बन चुका था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ,पटना के विशेष टीम को लगाया गया था। एसटीएफ की टीम गिरफ्तार वांटेड से पूछताछ कर कांडों में प्रयुक्त अवैध हथियारों के बारे में पता लगा रही हैं। बताया जा रहा है कि पटना एसटीएफ को गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि वांटेड शंभू राय उर्फ शंभू यादव भोजपुर जिले में गया हुआ हैं।

जिसके बाद से ही पटना एसटीएफ की टीम उसके पीछे लगी हुई थी। इस दौरान जब वांटेड बाइक से चांदी-सकड्डी पथ के रास्ते जा रहा था कि भदवर ब्रह्म स्थान (कुल्हड़िया) के समीप स्कार्पियो से आई एसटीएफ की विशेष टीम ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा तथा पुन: पटना के लिए रवाना हो गई।
गिरफ्तार शंभू राय रंगदारी और जमीन पर कब्जे को लेकर पटना व सारण पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था। पुलिस के अनुसार दानापुर व सोनपुरा का दियारा इलाका उसका मुख्य कार्य क्षेत्र रहा है। दियारा में आपसी वर्चस्व, रंगदारी और जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर वह आतंक का पर्याय बन चुका था। इस दौरान उसने पटना से लेकर सारण के दियारा इलाके में कई वारदातों को अंजाम देकर सनसनी फैला दी थी।

पकड़ा गया शंभू राय करीब सात साल से अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है। पटना के अकिलपुर, शाहपुर के अलावा सारण जिले के सोनपुर, मनेर तथा दिघवारा थाना से जुड़े केस में दागी रहा हैं। उसके विरुद्ध अभी तक कुल सात गंभीर केस मिले हैं। जिसमें तीन हत्या, आ‌र्म्स एक्ट तथा हत्या के प्रयास से जुड़े संगीन मामले शामिल है। अगर पुलिस रिकार्ड को देखें तो साल 2013 में शंभू के विरुद्ध पहला केस पटना के अकिलपुर थाना में हत्या के प्रयास व फायरिग को लेकर दर्ज हुआ था। पटना के मनेर में साल 2018 ,सारण के दिघवारा में साल 2019 तथा पुन: पटना के शाहपुर थाना इलाके में साल 2020 के अगस्त महीने में घटित हत्या को लेकर चर्चा में आया था। लेकिन, वह पटना पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था। जिसके बाद पटना एसटीएफ के अफसरों ने विशेष टीम को लगाया था। अंतत सफलता मिल गई।

पटना जिले के अकिलपुर थाना क्षेत्र के हरशामचक,गोव‌र्द्धन गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर शंभू यादव की रिश्तेदारी आरा मुफस्सिल थाना के जमीरा गांव में है। सूत्रों की मानें तो वह एक रोज पहले यानी बुधवार को ही साढ़ू के श्राद्धकर्म में भाग लेने के लिए जमीरा गांव में सपरिवार आया हुआ था। श्राद्धकर्म में भाग लेने के बाद गुरुवार की सुबह वह बाइक से पत्नी व बच्चों को लेकर वापस पटना लौट रहा था। इसी दौरान वह पटना एसटीएफ के रडार पर आ गया। गुप्तचरों एवं सर्विलांस के जरिए पटना एसटीएफ की टीम उसके फिराक में भोजपुर तक पहुंच गई। इस दौरान स्कार्पियो से आई एसटीएफ की टीम ने चांदी-सकड्डी पथ पर भदवर ब्रह्म स्थान के समीप से उसे गिरफ्तार कर लिया। टीम ने महिला व बच्चों को छोड़ दिया और उसे स्कार्पियो में बैठाकर चलती बनी।

भाजपा को अधिक सीट मिलने पर भी नितीश कुमार ही होंगे मुख्यमंत्री

आरा : बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में यदि बीजेपी अपने सहयोगी जनता दल यूनाइटेड से ज्यादा सीटें भी लाती है तो भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे। वे आज आरा में भाजपा में समर्थन में रोड शो कर रहे थे|

सुशील मोदी ने एलजेपी और बीजेपी के बीच पर्दे के पीछे से किसी प्रकार के गठबंधन की खबरों को भी खारिज किया है। उन्होंने कहा, “अगर एलजेपी कुछ सीटों पर जेडीयू के खिलाफ लड़ता है और जेडीयू कुछ सीटे हारता भी है तो क्या एलजेपी बिना गठबंधन के 2-3 सीटे लाने की ताकत रखती है? एलजेपी में बिना गठबंधन के 2-3 लाने की भी ताकत नहीं है। ”

सुशील मोदी ने आगे कहा है कि लोजपा चाहे कितनी बार भी कहती रहे कि वो एनडीए का हिस्सा है लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि लोजपा कहीं से भी बिहार में एनडीए का हिस्सा नहीं है। सुशील मोदी ने कहा कि एलजेपी को लोग अपना वोट देकर वोट खराब ना करें,वो वोटकटवा है। ” सुशील मोदी ने फिर से दुहराया कि हमने पहले ही कहा है कि नीतीश कुमार हमारे सीएम होंगे। बीजेपी चाहे कितनी भी सीटें जीतें, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। सुशील मोदी ने यहां साल 2000 का उदाहरण देते हुए कहा कि उस वक्त हमारे पास जेडीयू से ज्यादा सीटें थी लेकिन फिर भी हमने नीतीश कुमार को ही सीएम बनाया था।

कोईलवर पुलिस ने दो शराब विक्रेता एवं दो शराबी को किया गिरफ्तार

आरा : भोजपुर के एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर कोईलवर थाना की पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। जिसका परिणाम यह हुआ कि ना सिर्फ दो शराबी पकड़े गए बल्कि तो विक्रेता को भी पुलिस ने दबोच लिया। छापेमारी टीम का नेतृत्व भोजपुर एसपी के आदेश पर कोईलवर के थानाध्यक्ष संजय सिन्हा कर रहे थे। जिन लोगों को पुलिस ने पकड़ा उसमें विद्यानंद कुमार एवं सुशील कुमार राम चैनपुरा का रहने वाला है जबकि शराब पीने के मामले में सियाराम सिंह चैनपुरा तथा हरेन्द्र चौधरी कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के बाना केवटीया का रहने वाला है। पुलिस ने शराब विक्रेता के पास से 35 लीटर देसी शराब बरामद की है।

मॉब लिंचिंग के मामले में फरार 4 को किया गया गिरफ्तार

आरा : कोईलवर थाना की पुलिस ने चंदा गांव में हुए मोब लिंचिंग के मामले में फरार चल रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। चारो पर आरोप है कि उन्होंने चंदा गांव के एक व्यक्ति को 26 जनवरी को मोब लिंचिंग कर हत्या कर दी थी। इसी मामले में चार आरोपी से पुलिस ने इस मामले में बच्चा पासवान मितरंजन पासवान ,राकेश पासवान वं अवधेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार चारो कोईलवर थाना क्षेत्र के ही मुखलीशा गांव के रहने वाले हैं। कोईलवर के थानाध्यक्ष संजय सिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी हुई। इस दौरान कोईलवर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चार आरोपियों को धर दबोचा।

बिहार बचा लो मौका है तीस साल बनाम तीन साल-पप्पू यादव

आरा : भोजपुर जिला के 198 शाहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दियारांचल के कारनामेपुर हाई स्कूल के मैदान में जाप सुप्रीमों राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने तीस साल बनाम तीन साल का नारा दिया। बिहार और बिहार के युवाओं को आगे रखने की बाते कही।विधानसभा क्षेत्र के दियारांचल के कारनामेपुर हाई स्कूल के मैदान पर जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने ऊंची जातियों का दमन किया दलितों का शोषण किया और पिछड़ो को बांट दिया। जबकि राजद, जदयू व भाजपा बिहार की भोली भाली जनता को एक दूसरे का भय दिखाकर उनकी भावनाओं के साथ राजनीति कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा फ्लॉप हो गया सात निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली की हवा निकल गई। स्थिति यह है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार नीचे से लेकर ऊपरी लेवल पर पहुंच गया है। बिना चढ़ावे का कोई बात नही बनती। साथ ही उन्होंने अपने स्थानीय प्रत्याशी भोजपुरी गायक सह अभिनेता राकेश मिश्र को लोगो से जिताने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here