16 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

सर्पदंश से महिला की मौत

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के बांधी पंचायत स्थित कसियाडीह गांव में शौच के लिए बधार जा रही मिथलेश प्रसाद की 25 वर्षीय पत्नी रेणु देवी को गुरुवार की सुबह सर्प काट लिया। जानकारी के बाद परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में भर्ती कराया जहां चिकित्सक डॉ अर्जुन चौधरी ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। स्वजनों ने समुचित इलाज को ले मगध मेडिकल काॅलेज गया ले जा रहे थे कि जाने के क्रम में फतेहपुर पहुंचते ही रास्ते में दम तोड़ दिया। स्वजनों ने सिरदला पुलिस के समक्ष प्रस्तुत कर पोस्टमाटर्म करवाने को लेकर शव को सौंप दिया है। स्थानीय लोगों ने दुख ब्यक्त कर पीछे छोड़ कर उनके बच्चो के लिए सरकार से आपदा सहायता राशि की मांग को लेकर अंचल अधिकारी गुलाम सरवर को आवेदन दिया है।

पर्यवेक्षकों ने किया प्रत्याशियों के साथ बैठक

नवादा : गुरूवार को समाहरणालय सभागार में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 में चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के उद्देश्य से ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट का द्वितीय रेंडमाइजेशन कार्य विधान सभावार सामान्य प्रेक्षक श्री जी.बी. पाटील (भा0प्र0से0)237-नवादा एवं 239-वारिसलीगंज विधान सभा क्षेत्र, सामान्य प्रेक्षक श्री जी.पी.त्रिपाठी (भा0प्र0से0) 236-हिसुआ एवं 238-गोविन्दपुर विधान सभा क्षेत्र,सामान्य प्रेक्षक बी0 रामा राव (भा0प्र0से0) 235-रजौली (अ0जा0) विधानसभा क्षेत्र, यश पाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सभी विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी एवं सभी चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों/अभिकर्ताओं की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशियों एवं निर्वाचन अभिकर्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षतापूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि जिले भर में 70 अभ्यर्थियों में से 23 अभ्यर्थियों का क्रिमिनलएन्टीसिडेन्टस से संबंधित प्रपत्र सी-1 तीन बार विज्ञापन का प्रकाशन समाचार पत्रों के माध्यम से अनिवार्य रूप से ससमय किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

swatva

उन्होंने कहा कि रैली, आम सभा इत्यादि के लिए 48 घंटे पहले अपने विधान सभा क्षेत्र के सिंगलविंडो सिस्टम पर आवेदन करेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारीके दृष्टिगत आयोजक अपनी जिम्मेवारी पूरी तरह से निभायेंगे। मास्क का वितरण,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, थर्मल स्क्रीनिंग, सेनिटाइजर का उपयोग आयोजनकर्ता अपनी रैली एवं सभा में करना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 को एक अच्छे माहौल में सम्पन्न किया जाना है।
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो अन्यथा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने वालों के आरोप में सुसंगत धारा के अन्तर्गत कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा, उपविकास आयुक्त वैभव चौधरी, निर्वाची पदाधिकारी उज्जवल कुमार सिंह, उमेश कुमार आदि मौजूद थे ।

महिलाएं कृषि एवं पशुपालन को रोजगार के रूप में अपनाएं

– महिला किसान दिवस पर गोष्ठी का किया गया आयोजन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के मंझिला गांव में गुरुवार को राष्ट्रीय महिला किसान दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र, ग्राम निर्माण मण्डल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा के तत्वावधान में आयोजित महिला किसान गोष्ठी में दर्जनों महिलाओं ने हिस्सा लिया। गोष्ठी में महिलाओं को उनके अधिकार,सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, रोजगार के अवसर ,शिक्षा के द्वारा सशक्तीकरण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। गोष्ठी में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक कल्पना सिन्हा ने कहा कि बिना महिलाओं को जागरुक हुए उनका वास्तविक हक और अधिकार नहीं मिल सकता। जब तक वे अपना हक और अधिकार के बारे में नहीं जान पाएंगी, तब तक देश का सम्पूर्ण विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है।

केवीके के पशु वैज्ञानिक डॉॅ. धनंजय कुमार ने कहा कि महिलाएं कृषि एवं पशुपालन को रोजगार के रूप में अपनाएं तो निश्चित रूप से क्षेत्र का विकास होगा तथा आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि आज गांव में कृषि एवं पशुपालन से ही बेरोजगारी दूर हो सकेगी। इस अवसर पर महिलाओं के बीच मशरूम कीट, उन्नत किस्म की सब्जियों के पौधों आदि का भी वितरण किया गया। मौके पर रविकांत चौबे, विकास कुमार, शशिकांत, पप्पू कुमार, रामनिवास प्रसाद, गौरी देवी, श्यामा देवी आदि मौजूद थे ।

युवक की हत्या मामले में एक नामजद व दस अज्ञात पर प्राथमिकी

– मृतक की बहन ने दर्ज कराई प्राथमिकी
– स्वजनों ने एनएच 31 को किया जाम

नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी देवशरण चौहान की गला काट कर हत्या किए जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मृतक की बहन पैंगरी पंचायत की टोला बेलदारिया निवासी भोला चौहान की पत्नी रिकू देवी के आवेदन पर वारिसलीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें एक व्यक्ति को नामजद और 8-10 अज्ञात को आरोपित किया गया है। इधर, मृतक के स्वजनों व ग्रामीणों ने गुरुवार को नहर पर इलाके के समीप एनएच 31 को जाम कर दिया। मामले की जांच कर कार्रवाई व आरोपितों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाकर जाम हटवाया गया।

दर्ज प्राथमिकी में मृतका की बहन ने कहा है कि उसके भाई देवशरण ने बुधवार की शाम 7 बजे के करीब फोन कर बोला कि वारिसलीगंज पैंगरी पथ पर गोड़ापर चौमोड़ के पास गोड़ापर ग्रामीण संटू रविदास अपने आठ दस साथी के साथ पकड़ कर पचास हजार रुपया की मांग करते हुए मारपीट कर रहा है। बात करते बक्त ही मेरे भाई का मोबाइल अचानक बंद हो गया। तब मैं घबराकर घर से भाई को खोजने चौमोड़ पर पहुंची तो देखा कि संटू रविदास अपने साथियों के साथ मेरे भाई को पटक कर सभी लोग लात घुसे से मारपीट रहा है। जब मैं रोकने का प्रयास किया, तब सभी लोग मेरे भाई का हाथ पैर तथा सर का बाल पकड़े रहा और संटू तेज धारदार हथियार से मेरे भाई का गर्दन काट कर जख्मी कर दिया।

पीड़िता ने बताया कि घटना को अंजाम देकर सभी बदमाश गोड़ापर गांव की ओर भाग गया। बाद में मैं अन्य ग्रामीणों की मदद से पुलिस को फोन पर सूचना दिया। जहां पुलिस पहुंचकर एक मोबाइल फोन तथा चार जोड़ा चप्पल बरामद किया है। बरामद मोबाइल संटू रविदास का बताया जा रहा है। जिसके माध्यम से अन्य हत्यारों तक पुलिस को पहुंचने आसानी होगी। शव का पोस्टमार्टम करवा पुलिस परिजनों को सौंप दिया है। निर्ममता पूर्वक युवक की सरे शाम हत्या की घटना से वारिसलीगंज क्षेत्र में भय और सनसनी फैल गई है। पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह, जिला पार्षद अंजनी सिंह आदि ने घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित मजदूर परिवार से भेंट कर सांत्वना दी। जबकि मामला दर्ज होते ही पुलिस आरोपी की धरपकड़ और पहचान में जुट गई है। क्षेत्र के लोग इस हत्या की घटना की निदा करते हुए हत्या के कारणों पर तरह तरह की बातें कर रहे हैं।

अपहृत बालक बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

नवादा : जिले की वारिसलीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीपुर पंचायत की फतुहा निवासी भोला यादव का 10 वर्षीय अपहृत पुत्र रूपेश कुमार को बरामद कर लिया। साथ ही उसके अपहरण में शामिल एक आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में थाना क्षेत्र के खानपुर ग्रामीण प्रिस कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दो अन्य आरोपी भाग निकलने में सफल हो गया है।

अपहृत बच्चे के स्वजनों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम लगभग पांच बजे बालक अपने एक साथी के साथ गांव के पास स्थित नहर पास खेल रहा था। तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां पहुंचकर बालक को उसके बड़े भाई के द्वारा बुलाने का हवाला देकर साथ चलने को कहा। अनजान व्यक्ति के साथ जाने से बालक रूपेश मना कर दिया। परंतु आरोपितों ने बल पूर्वक बालक को बाइक पर बीच में बिठा लिया और गमछा से बालक को बांधकर नवादा की तरफ लेकर चला गया। साथ खेल रहे बालक ने भागकर घटना की जानकारी अपहृत के परिवार को दिया। सूचना बाद घबराकर परिवार द्वारा खोजबीन की जाने लगी। इस दौरान कहीं भी पता नही चलने पर फोन के अपने माध्यम से रिश्तेदारों को सूचित करना शुरू कर दिया गया।

इसी क्रम में नवादा मिर्जापुर निवासी अपने एक रिश्तेदार को फोन पर बालक के अपहरण कर लिए जाने की सूचना दी गई। बताया कि घटना की जानकारी का फोन करने के बख्त ही मेरे उक्त रिश्तेदार अपनी पत्नी के साथ बाइक पर नवादा इंदिरा चौक के पास जाम में फंसे थे। संजोग से जाम में फंसे एक बाइक पर तीन व्यक्ति और एक बच्चा पर अपहृत के फुआ की नजर पड़ गई । महिला अपने भाई के पुत्र को पहचान गई।

महिला के द्वारा अपने पति को युवक के साथ बाइक पर अपहृत बालक के रहने की जानकारी दी गई।अपहरणकर्ताओं के साथ अपने रिश्तेदार का पुत्र को देखते ही तुरंत बाइक से उतर कर युवक के बाइक का चाबी को कब्जे में ले लिया और बाइक चला रहे एक अपहरणकर्ता सहित अपहृत बच्चे को कब्जे में लेने में सफल रहे । जबकि बाइक पर सवार दो और अपहरणकर्ता हालात बिगड़ते देख भाग निकलने में सफल हो गया। घटना की जानकारी नवादा पुलिस को दी गई। नवादा पुलिस की सूचना बाद वारिसलीगंज पुलिस अपहरणकर्ता और अपहृत बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया। सूचना उपरांत वारिसलीगंज पुलिस पहुंचकर अपहरणकर्ता अपहृत बालक सहित घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया।बकाया पैसा वसूल करने के लिए किया बच्चे का अपहरण, परिजनों के द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया।

अपहरणकर्ता ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि अपहृत बच्चे के भाई के पास एक लाख रुपया बकाया है। जिसे बार-बार मांगने के बाद भी नहीं दे रहा था। इसी वजह से युवक पर रुपया देने का दबाव बनाने के लिए छोटा भाई का अपहरण कर लिया था। प्रभारी थाना अध्यक्ष रुदल ठाकुर ने बताया मामले की जांच की जा रही है। अपहरण में शामिल दो और युवक को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

आधी आबादी : बड़ी संख्या में महिला कर्मी बूथ की सुरक्षा से लेकर मतदान में निभाएंगी

– बूथ बढ़े तो महिला कर्मियों की भागीदारी भी बढ़ी
-जिले में करीब 12594 कर्मियों की सेवा ली जा रही है। इसमें करीब 3600 महिला कर्मी हैं। यानि 28-29 फीसद महिला कर्मियों की तैनाती की जा रही है

नवादा : बिहार विधानसभा के इस चुनाव में महिला कर्मियों की बड़ी भागीदारी देखने को मिलेगी बूथों की सुरक्षा से लेकर मतदानकर्मी के रूप में पूर्व की अपेक्षा महिला कर्मियों की भागीदारी अधिक होगी। इसके पूर्व के चुनाव तक कुछ खास बूथों पर ही महिला कर्मियों की तैनाती देखने को मिलती थी। आदर्श बूथों पर महिला कर्मी दिख जाती थी। वर्तमान चुनाव कोविड-19 के संक्रमण काल में हो रहा है। कोविड को देखते हुए बूथों की संख्या करीब डेढ़ गुणा तक बढ़ाई गई है। बूथ बढ़े हैं तो ज्यादा कर्मियों की जरूरत भी पड़ी। ऐसे में सिर्फ पुरूष कर्मियों के बूते मतदान कराना संभव नहीं हो पा रहा था। फलत: महिला कर्मियों की बूथों पर तैनाती का निर्णय लिया गया। इस चुनाव में करीब 30 फीसद महिला कर्मियों की सेवा मतदान कर्मी से लेकर अन्य भूमिका में ली जा रही है।

कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी संतोष कुमार झा से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिले में करीब 12594 कर्मियों की सेवा ली जा रही है। इसमें करीब 3600 महिला कर्मी हैं। यानि 28-29 फीसद महिला कर्मियों की तैनाती की जा रही है। इसके अलावा भी अन्य स्तर पर महिला कर्मियों की सेवा ली जानी है। स्वास्थ्य विभाग मेडिकल टीम के रूप में आशा,एएनएम व आंगनबाड़ी सेविकाओं की तैनाती करने जा रहा है। मेडिकल टीम द्वारा बूथों पर मतदाताओं की थर्मल स्कैनिग करेंगे। इसके साथ ही बूथों की सुरक्षा में महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की जाएगी। कुल मिलाकर लोकतंत्र के इस महापर्व में महिला कर्मियों की बड़ी भागीदारी होने जा रही है।

जिले में मतदान केंद्र – 1665
सहायक मतदान केंद्र- 874
कुल मतदान केंद्र -2539
मतदान केंद्रों का भवन- 1475

महत्वपूर्ण तथ्य
– एक बूथ पर होगी चार कर्मियों की तैनाती
– 10 फीसद सुरक्षित मतदान कर्मी होंगे।

केंद्रीय अ‌र्द्धसैनिक बलों ने नगर में किया फ्लैग मार्च

– सुरक्षा को लेकर अपनी उपस्थिति का कराया अहसास
– दुर्गा पूजा व चुनाव में शांति बनाए रखने की अपील

नवादा : विधानसभा चुनाव और दुर्गापूजा को देखते हुए केंद्रीय अ‌र्द्धसैनिक बल ने गुरुवार को शहर में फ्लैग मार्च किया। समाहरणालय परिसर से फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने मेन रोड, पार नवादा समेत शहर के प्रमुख मार्गों और गलियों का भ्रमण किया। मार्च में शामिल सीआरपीएफ जवानों ने लोगों को अपनी उपस्थिति का अहसास कराते हुए सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

अपने मार्च के माध्यम से लोगों से पर्व और चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही लोगों को मास्क पहनने की हिदायत भी दी। वहीं बगैर हेलमेट पहने बाइक सवारों को भी कड़ी चेतावनी दी। कहा कि नियमों का पालन करें। जिला प्रशासन को सहयोग करें। नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। केंद्रीय अ‌र्द्धसैनिक बल ने शहर की कई गलियों में भी पैदल मार्च किया। मौके पर नगर थानाध्यक्ष टीएन तिवारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान उपस्थित रहे।

भयमुक्त होकर करें मतदान, सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

– पुलिस ने कमजोर वर्ग के वोटरों के बीच जाकर सुरक्षा का दिलाया भरोसा

नवादा : विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन दिन-रात जुटी हुई है। इसी कड़ी में थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी थाना क्षेत्र के एकचटवा, धमनी, हाथोंचक, मुरहेना, तारगिर,अमावां समेत अन्य कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अनुसूचित वर्ग समेत अन्य वोटरों से मिल कर जानकारी ली। साथ ही 28 अक्टूबर को मतदान करने की अपील की। थानाध्यक्ष ने कहा कि भयमुक्त होकर मतदान करें। सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। वोटिग के दौरान किसी प्रकार की परेशानी होने, दबंगों द्वारा डराने-धमकाने की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर ऐसी समस्याएं आती हैं तो बेहिचक पुलिस से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष होकर मतदान करें। अगर कोई प्रलोभन देता है तो उसकी शिकायत करें। किसी के बहकावे में नहीं आएं।ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष को आश्वासन दिया है कि ना तो हम लोग डरेंगे और ना प्रलोभन में आएंगे। अगर हम लोगों को इस तरह का कोई भी व्यक्ति नजर आएगा तो इसका तुरंत सूचना हम लोग आपको देंगे। थानाध्यक्ष ने सभी को कहा कि आप लोग बढ़-चढ़कर इस बार मतदान करें और भयमुक्त रहे जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन आप लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर है ।

माता रानी की आ रही सवारी, कलश स्थापना आज

नवादा : नवरात्रि के नौ दिनों को बेहद पवित्र माना जाता है। इस दौरान लोग देवी के नौ रूपों की आराधना कर उनसे आशीर्वाद मांगते हैं। हिन्दू पंचांग के अनुसार यह नवरात्रि शरद ऋतु में आश्विन शुक्ल पक्ष से शुरू होती हैं और पूरे नौ दिनों तक चलती हैं। यह त्योहार हर साल सितंबर-अक्टूबर के महीने में आता है। इस बार शारदीय नवरात्रि 17 अक्टूबर से शुरू होकर 25 अक्टूबर तक है। 26 अक्टूबर को विजयदशमी या दशहरा मनाया जाएगा।

नवरात्रि से जुड़े कई रीति-रिवाजों के साथ कलश स्थापना का विशेष महत्व है। कलश स्थापना को घट स्थापना भी कहा जाता है। नवरात्रि की शुरुआत घट स्थापना के साथ ही होती है। घट स्थापना शक्ति की देवी का आह्वान है।

कलश स्थापना शुभ समय :-

घट स्थापना का सबसे शुभ समय प्रतिपदा का एक तिहाई भाग बीत जाने के बाद होता है। अगर किसी कारणवश आप उस समय कलश स्थापित न कर पाएं,  तो अभिजीत मुहूर्त में भी स्थापित कर सकते हैं। प्रत्येक दिन का आठवां मुहूर्त अभिजीत मुहूर्त कहलाता है। यह 40 मिनट का होता है। हालांकि, इस बार घट स्थापना के लिए अभिजीत मुहूर्त उपलब्ध नहीं है।

कलश स्था‍पना की तिथि और शुभ मुहूर्त:-

कलश स्था‍पना की तिथि:- 17 अक्टूबर 2020
कलश स्था‍पना का शुभ मुहूर्त: -17 अक्टूबर 2020 को सुबह 06 बजकर 23 मिनट से 10 बजकर 12 मिनट तक।
कुल अवधि: 03 घंटे 49 मिनट
कलश स्थापना कैसे करें:-

नवरात्रि के पहले दिन यानी कि प्रतिपदा को सुबह स्नान कर लें। मंदिर की साफ-सफाई करने के बाद सबसे पहले गणेश जी का नाम लें और फिर मां दुर्गा के नाम से अखंड ज्योत जलाएं और कलश स्थापना के लिए मिट्टी के पात्र में मिट्टी डालकर उसमें जौ के बीज बोएं। अब एक तांबे के लोटे पर रोली से स्वास्तिक बनाएं। लोटे के ऊपरी हिस्सेे में मौली बांधें। अब इस लोटे में पानी भरकर उसमें कुछ बूंदें गंगाजल की मिलाएं। फिर उसमें सवा रुपया, दूब, सुपारी, इत्र और अक्षत डालें।

-इसके बाद कलश में अशोक या आम के पांच पत्ते लगाएं।
-अब एक नारियल को लाल कपड़े से लपेटकर उसे मौली से बांध दें। फिर नारियल को कलश के ऊपर रख दें।
-अब इस कलश को मिट्टी के उस पात्र के ठीक बीचों बीच रख दें, जिसमें आपने जौ बोएं हैं।
-कलश स्थापना के साथ ही नवरात्रि के नौ व्रतों को रखने का संकल्प लिया जाता है।
-आप चाहें तो कलश स्थापना के साथ ही माता के नाम की अखंड ज्योति भी जला सकते हैं।

शारदीय नवरात्र कल से, माता के भक्तों में उत्साह

– बाजार में कलश की खरीदारी को दिखी भीड़
– मंदिरों व घरों में गूंजेंगे दुर्गा सप्तशती के पाठ

नवादा : शारदीय नवरात्र 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इसे लेकर माता के भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। नवरात्र के पूर्व कलश स्थापना के लिए लोगों ने बाजार में कलश की खरीदारी शुरू कर की। नगर के प्रजातंत्र चौक समेत अन्य स्थानों पर अस्थाई दुकानें सजाकर मिट्टी के कलशों की बिक्री की गई। इसके अलावा लोगों ने कुम्हारों के घर जाकर भी कलश की खरीदारी की। कलश स्थापना को लेकर श्रद्धालु घर व मंदिर की साफ-सफाई में जुट गए। इधर, कोरोना को देखते हुए सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए इस वर्ष छोटी-छोटी प्रतिमाएं बनाई जा रही हैं। पांच फीट से कम ऊंचाई वाली प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है। प्रतिमा स्थापित होने वाले स्थानों पर पंडाल, लाइट आदि की ज्यादा व्यवस्था नहीं की जा रही है।

प्रशासन का साफ निर्देश है कि इस बार दशहरा के अवसर पर मेले का आयोजन नहीं होना है। रावण दहन का भी कार्यक्रम नहीं होना है। प्रतिमा विसर्जन जुलूस नहीं निकालना है। इसके लिए पूजा समितियों के साथ लगातार बैठकों का दौर जारी है। पूजा समिति भी प्रशासनिक दिशा-निर्देश के अनुसार काम कर रही है। बहरहाल, नवरात्र को लेकर उत्साह बरकरार है। श्रद्धालु अपने-अपने घरों में कलश स्थापित कर माता की अराधना करेंगे। दुर्गा सप्तशती के पाठ गुंजायमान होंगे।

कुछ ऐसे चेहरे जो दोबारा नहीं जा सके सदन

नवादा : जिले में कुछ ऐसे भी नेता हुए जो दोबारा विधायक नहीं बन सके। पहली बार जीते और फिर इतिहास के पन्ने में सिमट गए। हालांकि, इनमें कुछ ऐसे भी हैं जिनके किये हुए काम आज भी याद किये जाते है। 1972 में वारिसलीगंज से एनसीओ के टिकट पर जीते श्याम सुंदर सिंह पांच साल तक विधायक रहे। उसके बाद कई चुनाव लड़े लेकिन सफलता नहीं मिली। स्वतंत्रता सेनानी रहे थे। अपने राजनीतिक व सामाजिक जीवन में वारिसलीगंज में एसएन सिन्हा कॉलेज, पकरीबरावां के धेवधा में कृषक कॉलेज की स्थापना सहित अपने पैतृक गांव कोचगांव में उच्च विद्यालय की स्थापना सहित कई उल्लेखनीय कार्य उनके खाते में दर्ज है।

अक्खड़ स्वभाव के लिए जाने जाते थे। उनकी राजनीतिक सफलता में अक्खड़पन ही बाधक रहा। अन्यथा कृतियों के आईने में देखें तो आले दर्जे के नेता थे। इसी सीट से 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर जीते राम रतन सिंह भी दोबारा सदन नहीं जा सके। जीवन पर्यंत भाजपा से जुड़े रहे। पत्रकारिता भी इनकी पहचान रही। सहकारिता नेता नरेंद्र कुमार स्टेट कोऑपरेटिव के चेयरमैन भी रहे। 1985 में पहली दफा कांग्रेस के टिकट पर नवादा से जीते। 90 में हार के बाद दोबारा सदन नहीं जा सके। हिसुआ से बाबू लाल सिंह 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर जीते थे।

दोबारा मौका नहीं मिला। गोविदपुर से भत्तू महतो भी 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर जीते थे। इन्हें भी दोबारा कामयाबी नहीं मिली। इस कड़ी में सर्वाधिक लोग रजौली सुरक्षित से हैं। 1967 में जीती कांग्रेस की शांति देवी दोबारा सदन में नहीं जा सकी। इसी प्रकार 2000 में राजद के टिकट पर जीते डॉ. राजाराम पासवान को भी दोबारा मौका नहीं मिला। 2005 के फरवरी में जीते नंद किशोर चौधरी सदन का मुंह तक देखे बिना भूतपूर्व हो गए। 2010 में भाजपा के टिकट पर जीते कन्हैया कुमार व 2015 में राजद के टिकट पर जीते प्रकाश वीर दूसरी पाली खेलने के लिए चुनावी समर में हैं। दोनों का राजनीतिक कॅरियर अभी बचा हुआ है।

दोबारा सदन में न जाने वालों की श्रृंखला में दो ऐसे नाम हैं जिनका अंत दु:खद हुआ। 1969 में एनसीओ के टिकट पर गोविदपुर से जीते युगल किशोर सिंह यादव व 1990 में नवादा से भाजपा के टिकट पर जीते कृष्णा प्रसाद कार्यकाल पूरा नहीं कर सके। दोनों का असामयिक निधन हुआ। 1995 में वारिसलीगंज से जीते कांग्रेस के बड़े नेता रामश्रय प्रसाद सिंह कतिपय कारणों से अगले चुनाव में गया जिले के कोच से चुनाव लड़ने चले गए थे। हालांकि, इनका संसदीय जीवन काफी लंबा रहा ।

सघन वाहन जांच में आठ ट्रक जब्त

नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर ओपी क्षेत्र के शाहपुर-गिरियक स्टेट हाईवे पर गुरुवार की देर शाम खनन विभाग एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से वाहनों की जाँच की । जिसमें ओवरलोड बालू लदे आठ ट्रक को जब्त कर लिया गया । जिला खनन निरीक्षक द्वारा शाहपुर ओपी में जब्त मालवाहकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । सभी जब्त वाहन को शाहपुर ओपी परिसर में लगाया गया है । संयुक्त छापेमारी को देख वाहन संचालकों में हड़कंप मच गया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छापेमारी जिला परिवहन पदाधिकारी ,जिला खनन निरीक्षक ने संयुक्त रूप से किया । जिसमें आठ ट्रक को जप्त कर लिया गया । इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जप्त ट्रक वाहनों पर ओवरलोड तथा अवैध खनन कर बालू चोरी का जुर्माना वसूला जाएगा ।

पथ दुर्घटना में मुखिया जख्मी

नवादा : जिले के नारदीगंज सदर पंचायत की मुखिया रणविजय कुमार पासवान पथ दुर्घटना में जख्मी हो गए । उनका इलाज निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है । फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं । उनके पैर की हड्डी टूट गई है ।
बताया जाता है कि रणविजय कुमार पासवान गुरूवार की संध्या नवादा से नारदी गंज अपने वाईक से लौट रहे थे। इस क्रम में तेज रफ्तार से आ रहा वाइक सवार ने धक्का मार दिया जिसमें मुखिया को आंशिक रूप से चोट आई है। एक्सरे कराए जाने पर पैर की अंगुली के फ्रैक्चर हुई है ।वाइक सवार अंधरे का फायदा उठाकर भाग खड़ा हुआ ।ग्रामीणों ने मुखिया को उठाकर नारदीगंज के निजी अस्पताल में ईलाज कराया ।

मारपीट में तीन गंभीर रूप सेजख्मी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत अंतर्गत डेलवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।उपजे जमीनी विवाद को लेकर पहले से घात लगाए लोगों ने डेलवा निवासी बृहस्पति प्रसाद यादव के पुत्र बालेश्वर प्रसाद, बालेश्वर प्रसाद यादव की पत्नी कैली देवी और बालेश्वर प्रसाद यादव के पुत्र रंजीत प्रसाद यादव को गंभीर रूप से घायल घायल कर दिया।ग्रामीणों की मदद से फुलवरिया जलाशय के उस पार स्थित गांव से रजौली अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचने में लगभग पांच घंटा का समय लग गया।घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में डॉ दिलीप कुमार ने किया। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि फुलवरिया डैम के उस पार स्थित गांव डेलवा निवासी बृहस्पथी प्रसाद यादव के पुत्र बालेश्वर प्रसाद यादव ने थाने को आवेदन देकर बताया कि डेलवा निवासी किसुन यादव के पुत्र विनोद प्रसाद यादव,अर्जुन प्रसाद यादव,विजय यादव,सतेन्द्र यादव,मुकेश कुमार और अर्जुन यादव के पुत्र कमलेश कुमार ने घर पर चढ़कर मारपीट किया और पांच हजार रुपया छीन कर भाग गया।आवेदन के आलोक में जांच कर उचित कानूनी कार्रवाईी की जाएगी।

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ युवक गिरफ्तार

– वाहन से छह मास्क के एक हजार रुपये की वसूली

नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में चोरी की मोटरसाइकिल के साथ युवक को गिरफ्तार किया है । इस क्रम में वाहन जांच के दौरान बगैर कागज़ात व हेलमेट के चलने वालों से जुर्माने के रूप में पांच हजार व बगैर मास्क वालों से एक हजार रुपये जुर्माना की वसूली की गयी।

अकबरपुर – गोविन्दपुर पथ पर नया बाजार पांती थाना के पास विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रतिदिन वाहनों की जांच की जा रही है । अनि अजय कुमार व अभिषेक कुमार के नेतृत्व में की जा रही जांच के क्रम में गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर गांव के संजय शर्मा के पुत्र विक्की कुमार की बाईक स्पेलेंडर नम्बर बीआर 27 ई 2655 के जांच के क्रम में नम्बर ट्रैक्टर का निकलते ही वाहन को जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया ।

अजय कुमार ने बताया कि नम्बर ट्रैक्टर का गंगिया देवी के नाम है,ऐसे में स्पष्ट है कि बाइक चोरी की है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।उन्होंने बताया कि वाहन जांच के क्रम में पांच हजार रुपये जुर्माना वसूली की गयी जबकि बगैर मास्क वालों से एक हजार रुपये की वसूली की गयी है । वाहन जांच का सिलसिला जारी है।

टेम्पो के साथ चालक लापता

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के डीही गांव से टेम्पो समेत चालक के गायब होने की सूचना वाहन मालिक ने थानाध्यक्ष को दी है। सूचना के आलोक में पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है ।

वाहन मालिक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिदिन की भांति गुरूवार को चालक नान्हूबिगहा गांव के मन्नु यादव टेम्पो नम्बर बीआर 27 ए 5097 लेकर सुबह निकला। देर रात घर वापस नहीं लौटने पर खोजबीन आरंभ की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here