आठ वर्षीया बच्ची की हत्या कर शव को गन्ना के खेत में फेंका,
पोस्टमार्टम से होगा मौत के मामले का पर्दाफाश
– मैनाटांड़ पुलिस मामले की जांच में जुटी
पश्चिम चम्पारण : जिला अंतर्गत नरकटियागंज अनुमण्डल के मैनाटांड थाना क्षेत्र के बभनौली गांव स्थित गन्ना के खेत से एक 8 वर्षीय बच्ची का शव बरामद हुआ है। प्रथम दृष्टकी हया उसत्या धारदार हथियार से किए जाने की आशंका है। गुरूवार को बालिका का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । मृतका की गर्दन पर कटे का निशान और सिर पर धारदार हथियार से काटे जाने का निशान पाया गया है।घटना गुरुवार की बताई गयी है, शव की शिनाख्त हो गई है। सूचना मिलते ही मैनाटांड़ पुलिस सदलबल घटनास्थल पर पहुंची। थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि बभनौली निवासी मुकेश पटेल की 8 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी घर से बुधवार को अपराह्न 2 बजे से लापता हुई। स्वजन व परिजन उसकी तलाश में जुटे रहे।
रात तक छोटी घर वापस नहीं आई, सुबह ग्रामीणों शौच के खेत की ओर निकले तो गन्ने के खेत में एक कन्या का शव फेंका पाया गया। यह खबर जंगल में आग की माफ़िक फ़ैल गयी। मुकेश पटेल और उनके लोग वहां पहुंचे तो सभी बेसुध हो गए। मृतका का शव निर्वस्त्र पड़ा मिला, शरीर पर कई जगह कटे का निशान पाया गया। उसके शारीर से खून बहते पाए गए जिसे प्रतीत होता है कि कुछ देर पहले उसकी हत्या कर शव को फेंका गया। ग्रामीणों ने मैनाटांड़ पुलिस को सूचना दी, थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम प्रतिवेदन के उपरांत छोटी के मौत के कारणो का पता चलेगा।
चुनावी ड्यूटी में योगदान नहीं देने वालों पर गिरी गाज
मोतिहारी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सामान्य प्रेक्षक से सर्किट हाउस में औपचारिक भेंट कर आयोग के निर्देश को लेकर विमर्श किया। साथ ही अधिकारियों के साथ ब्यय कोषांग के कार्यों की गहन समीक्षा की। वहीं अधिकारियों से निर्वाचन के संबंध में आवश्यक वार्ता हुई। व्यय प्रेक्षक ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक , नोडल पदाधिकारी व्यय कोषांग, वाणिज्य कर पदाधिकारी, आयकर पदाधिकारी एवं उत्पाद अधीक्षक के साथ बैठक कर व्यय संबंधी आवश्यक विचार विमर्श किया। आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में व्यय के बाबत आवश्यक निर्देश भी पदाधिकारियों को दिया। –
32 अधिकारियों के वेतन पर रोक
पूर्वी चंपारण : विधानसभा चुनाव कार्य मे लापरवाही को लेकर डीएम ने बड़ी करवाई की है । डीएम ने निर्देश के बाद भी कोषांग में योगदान नही करने वाले 12 कार्यपालक अभियंता सहित 20 पदाधिकारियो के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण की मांगा है । वहीं संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय करवाई की बात कही है ।
बता दें कि विधानसभा निर्वाचन कार्य को गति देने के लिए ईवीएम व वीवी पैड कोषांग का गठन किया गया था । ईवीएम व वीवी पेड रेंडमाइजेशन के बाद 7 अक्टूबर को विधानसभा वार अलग अलग करने के लिए कार्यपालक अभियंता व पदाधिकारियो की प्रतिनियुक्ति की गई थी ।लेकिन निर्देश के बाद भी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियो द्वारा कार्य संपन्न नही कराया गया ।अगले आदेश तक 7 अक्टूबर के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण की मांग किया गया है।
गोविंदगंज, कल्याणपुर, मधुबन, हरसिद्धि और पीपरा विधानसभा चुनाव में कई दिग्गज प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पर्चा
पूर्वी चंपारण : जिले में द्वितीय चरण के होने वाले विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। जिसमें गोविंदगंज, पीपरा, कल्याणपुर, मधुबन एवं हरसिद्धि विधानसभा में नामांकन का आज अंतिम दौर रहा। जिसमें इस बार नये और पुराने कई दिग्गज नेता अपना भाग्य आजमाने के लिए नामांकन का पर्चा भर कर चुनावी दंगल में कूद पड़े हैं।
कल्याणपुर विधानसभा में नामांकन पर्चा भरने वाले युवा और दिग्गज उम्मीदवारों में इस बार नयी युवा महिला उम्मीदवार माला ठाकुर ने जनता दल राष्ट्रवादी के टिकट पर मैदान में उतर भाजपा प्रत्याशी सचिंद्र सिंह को पस्त करने के लिए मैदान मे ताल ठोक रही है। जबकि यहीं से पूर्व विधायक यमुना यादव के पुत्र मनोज यादव राजद से चुनावी मैदान में है। वहीं पीपरा विधानसभा में पूर्व मंत्री अवधेश कुशवाहा निर्दल मैदान में उतर कर भाजपा उम्मीदवार श्यामबाबू यादव को हरा देने का दावा कर रहे हैं। जबकि नये चेहरे के रूप जनता दल राष्ट्रवादी की महिला उम्मीदवार डाॅ. तृप्ति सिंह एवं निर्दल युवा अनिकेत पांडेय भी ताल ठोक रहे हैं। वहीं केसरिया विधानसभा में कई दिग्गज मिल कर राजद से टिकट नहीं मिलने पर निर्दल लड़ रहे युवा विधायक डाॅ. राजेश कुमार को हराने का दावा कर रहे हैं। जिसमें राजद का टिकट झपटे विधायक डाॅ. राजेश के रिस्ते के साला संतोष कुशवाहा चुनावी जंग जीतने की कोशिश में हैं। वहीं सीपीआई के पूर्व से कद्दावर नेता बाद में भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर लोजपा से टिकट पाकर चुनावी दंगल में आ गए हैं। जबकि पूर्व विधायक महेश्वर सिंह जद यू से टिकट नहीं मिलने पर रालोसपा के टिकट पर तो शालनी मिश्रा जद यू के टिकट से चुनावी समर में कूद पड़ी हैं।मधुबन विधानसभा में इसबार पूर्व विधायक शिवजी राय राजद से टिकट नहीं मिलने पर जाप के टिकट पर भाजपा प्रत्यासी मंत्री सह विधायक राणा रंणधीर सिंह को परास्त करने के लिए ताल ठोक रहे हैं। वहीं राजद से नया चेहरा डाॅ. मदन साह चुनावी मैदान में हैं। हरसिद्धु विधानसभा से इस बार राजद ने अपने सिटिंग कैंडिडेट को बदलकर नागेंद्र राम को मैदान में उतारा है। जबकि भाजपा के कृष्णनंदन पासवान व रालोसपा के ई. रमेश पासवान चुनाव मैदान में उतर गए हैं। वहीं गोविंदगंज विधानसभा में इस बार भाजपा ने अपने उम्मीदवार सुनील मणी तिवारी को लोजपा विधायक राजू तिवारी को पटखनी देने के लिए उतारा है। जबकि कांग्रेस के टिकट पर ब्रजेश पांडे अपना भाग्य फिर से आजमाने उतरे हैं।
मतदाताओं को जागरूक करेंगीं रेत की कलाकृतियां, बढ़ायेगी मतदाता प्रतिशत
– सिकरहना अनुमंडल कार्यालय परिसर में मुख्य प्रवेश द्वार पर बनाई कलाकृति
पूर्वी चंपारण : जिले के ढाका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सिकरहना अनुमंडल कार्यालय परिसर में मुख्य प्रवेश द्वार के ठीक सामने से प्रख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र की रेत कलाकृतियां अब मतदाताओं को जागरूक करेंगी। ढाका विधानसभा सहित जिले के कई क्षेत्रीय लोग इनके रेत कला को 19 अक्टूबर 2020 सोमवार के दिन से देख सकते हैं।
इसके लिए निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश ने सैंड आर्ट से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी हैं। इसकी पुष्टि करते अनुमंडल नाजिर सुबोध मिश्रा ने मधुरेन्द्र के सैंड आर्ट प्रदर्शनी के लिए एक ट्रक बालू के साथ 30/20 का जगह सहित रंग-बिरंगे अबीर की व्यवस्था करा दी हैं। बता दे कि स्वीप आईकॉन सह प्रख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र की बनाई गयीं रेत कलाकृतियां सिकरहना अनुमंडल कार्यालय परिसर में प्रत्येक दिन आने वाले वरीय अधिकारियों, प्रबुद्ध नागरिकों सहित हजारों राहगीरों तथा आमजनों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगी।
दुर्गापूजा में विधि व्यावस्था के लिए डीएम व एसपी ने दिए आवश्यक कई दिशा निर्देश
– कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देश का अनुपालन जरूरी
बेतिया : गृह विभाग ( विशेष शाखा) आदेश के आलोक में वैश्विक महामारी कोविड-19 एवं बिहार विधान सभा आम निर्वाचन , 2020 के बीच दुर्गा पूजा त्यौहार की तिथियां पड़ रही है। वैसे में दुर्गा पूजा में बड़ी संख्या में लोग पूजा पंडाल मंडप, मंदिर शिवालय आदि स्थानों पर एकत्रित होते हैं। लेकिन, कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर निर्गत आदेश का पालन इस अवसर पर सख्ती से पालन कराया जाना आवश्यक है । उक्त बातें डीएम कुंदन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर रखते हुए दिशा निर्देश जारी किया गया है।जिला स्तरीय पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारी, प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि दुर्गा पूजा संबंधी किसी कार्यक्रम से चुनाव आचार संहिता एवं भारत निर्वाचन आयोग की किसी निर्देश का उल्लंघन ना हो। दुर्गा पूजा का आयोजन मंदिरों में या निजी रूप से घर में ही किया जाए। मंदिरों मे पूजा आयोजन के लिए निम्नलिखित शर्तें सुनिश्चित की गई। जिसमें पूजा पंडाल मंडप का निर्माण किसी विशेष विषय पर नहीं किया जाएगा। इसके आसपास कोई तोरण द्वार अथवा स्वागत द्वार नहीं बनाया जाएगा । किसी जगह पर मूर्तियां रखी गई है उस स्थान को छोड़कर शेष भाग खुला रहेगा।
सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली का उपयोग नहीं किया जाएगा। किसी प्रकार के मेला का आयोजन नहीं होगा। पूजा स्थल के आसपास खाद्य पदार्थ का स्टौल नहीं लगेगा। बताया कि किसी प्रकार के विसर्जन जुलूस की अनुमति नहीं है। जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित तरीकों से चिन्हित स्थानों पर ही मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। विसर्जन विजयदशमी 25 अक्टूबर को ही पूर्ण कर लिया जाएगा। मंदिर में पूजा पंडाल मंडप का उद्घाटन के लिए कोई सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं होगा। आयोजक के द्वारा प्रताप सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी ।
कोविड-19 को रोकने के संबंध में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा निर्गत मापदंड का पालन करना अनिवार्य होगा। पूजा आयोजक आयोजकों एवं कार्यकर्ताओं उससे संबंधित अन्य व्यक्तियों स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्गत शर्तों का पालन करना होगा । साथी किसी भी सार्वजनिक स्थल, होटल,क्लब आदि पर गरबा डांडिया रामलीला आदि का कार्यक्रम आयोजन नहीं करेंगे। रावण का दहन कार्यक्रम सार्वजनिक स्थान पर आयोजित नहीं होगा। ऐसा करने पर भीड़ जमा होने की आशंका है। सार्वजनिक स्थान पर फेस मास्क का प्रयोग सामाजिक दूरियां का अनुपालन सुनिश्चित कराया अनिवार्य है। आगंतुक के तापमान की जांच की जाएगी। साथ ही दिशा निर्देश के उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन नियम की धाराओं के अनुसार कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। मौके पर बेतिया ,बगहा पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे।
चिरैया विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण ने किया नामांकन
– कहा पार्टी नहीं जनता करती है वोट, जनता का जो नेता होगा वहीं जितेगा
मोतिहारी : तीसरे चरण के चुनाव के लिए जिले के चिरैया विधानसभा क्षेत्र से आज कई उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। इस क्रम में राजद से टिकट नहीं मिलने पर आहत होकर चिरैया विधान सभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव ने आज अपना पर्चा सिकरहना अनुमंडल के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया। बता दें कि पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव इस बार फिर से राजद के चिरैया से प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। परन्तु टिकट काट दिए जाने के बाद अपने हज़ारों समर्थकों के साथ उन्होंने अपना नामांकन निर्दल किया। उन्होंने कहा कि जनता ही वोट करती है, कोई पार्टी नहीं। जनता का जो नेता होगा वहीं जीतेगा।
राजन दत्त द्विवेदी की रिपोर्ट