मतदान में 100% लोग पार्टिसिपेट करें और महिलाएं भी अपनी भागीदारी बढ़ाएं : एसके अशोक –
भारत स्काउट एंड गाइड एवं एनसीसी कैडेट ने निकाला जागरूकता रैली
चंपारण : मोतिहारी जिला स्वीप कोषांग के तत्वावधान में मोतिहारी, सुगौली एवं केसरिया विधानसभा क्षेत्र में भारत स्काउट एंड गाइड एवं एनसीसी कैडेट ने मतदाता जागरूकता रैली निकाला। रैली का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी शीर्षक कपिल अशोक ने हरी झंडी दिखा कर किया। डीएम ने एनसीसी बटालियन एवं भारत स्काउट एंड गाइड के संयोजक को धन्यवाद भी दिया । कहा कि हम लोग जो बचपन की अवस्था से ही राष्ट्रीय प्रेम की भावना सिखते आये हैं और इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया भी एनसीसी स्काउट गाइड के कार्य को जानती है ।जब भी पोल की स्थिति आती है तो उस समय एनसीसी, भारत स्काउट और गाइड का भी मदद इलेक्शन के कार्य में लिया जाता है। आज एनसीसी स्काउट के जवान जागरूकता का संदेश दे रहे हैं। पूर्वी चंपारण के मतदाताओं से मैं यही अपील करूंगा कि हमारा पार्टिसिपेशन बहुत जरूरी है वोटर टर्न आउट बढ़ाने के लिए आप वोट जरूर करें ।लास्ट समय में पोल परसेंटेज 60% लोकसभा चुनाव में था और 59 % 2015 के विधानसभा चुनाव में था और इस साल मैं अपेक्षा करता हूं कि 100% लोग पार्टिसिपेट करें और साथ ही महिलाओं की भी भागीदारी इलेक्शन में होनी चाहिए। इसलिए जागरूकता इनके द्वारा किया जा रहा है। इलेक्शन की प्रक्रिया को बहुत ही सरल मनाया गया है ।सरल तरीका से इलेक्शन कमीशन आफ इंडिया इलेक्शन करा रही है।
उसके संदेश भी पोस्टर के द्वारा बैनर के द्वारा शहर में फैलाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा मोतिहारी जिले में आने वाले 3 नवंबर तथा 7 नवंबर में वोट होगा । उस दिन मतदान अवश्य करे। रैली को हरी झंडी दिखाकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी को विकास आयोग कर्नल एनसीसी एवं स्काउट गाइड के जिला अधिकारियों में जागरूकता के लिए रवाना किया रैली गांधी मैदान कलेक्ट्रेट गेट से निकलकर कचहरी अंबेडकर चौक ,बलवा चौक ,चांदमारी चौक, चरखा चौक ,टाउन हॉल, सदर अस्पताल के रास्ते ओवरब्रीज,राजा बाजार पुनः गांधी मैदान में आकर के समाप्त हुआ उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त ,अनुमंडल पदाधिकारी ,एनसीसी के कर्नल ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,स्काउट गाइड के जिला स्तर के पदाधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।
बेतिया सिविल सर्जन कार्यालय के प्रधान लिपिक 49500 रुपये लेते निगरानी के हत्थे चढ़े
– गिरफ्तार लिपिक ने समीर सान्याल से काम के बदले रिश्वत मांगा
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के प्रधान लिपिक कुमार शंभूशरण सिंह 49500 रुपये नगद लेते हुए निगरानी के हत्थे चढ़े। बताया गया है कि लोक विकास केंद्र बेतिया के समीर सान्याल को टेंडर दिलाने के लिए उपर्युक्त राशि की माँग की। सान्याल के अनुसार विगत एक माह से परेशान रहे। बताया गया है कि जिला अंतर्गत विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को आपूर्ति परिचारी मद के आवंटन मद में माँगी गयी, निर्धारित राशि लेते हुए निगरानी डीएसपी सुरेंद्र कुमार मउआर ने टीम के साथ सिविल सर्जन कार्यालय भवन से गिरफ्तार किया।
राजन दत्त द्विवेदी की रिपोर्ट