14 अक्टूबर : सारण की मुख्य खबरें

0

लक्ष्मीबाई युवती मंडल द्वारा चलाई जा रही पल्स पोलियो अभियान

छपरा : लक्ष्मीबाई युवती मंडल द्वारा शहर के विभिन्न चौराहे पर अक्टूबर राउंड पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है। या कार्यक्रम 11-10-20 से 15-10-20 तक चलाए जाएंगे । इस 5 दिन है में शहर के चौक चौराहे से गुजरने वाले 5 साल के बच्चे तक पल्स पोलियो पिलाया जा रहा है । ये लक्ष्मीबाई युवती मंडल के अध्यक्ष कुमारी पंखुड़ी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। जिसमें 500 बच्चे तक पल्स पोलियो का दवा पिलाया गया। कुमारी पंखुड़ी ने खुद सम्मिलित होकर बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई। एवं युवा सदस्यों का हौसला बढ़ाते हुए कहां की टीम के युवा सदस्यों के द्वारा जिस प्रकार से चौक चौराहे पर दवा पिलाई जा रही है। वह काफी प्रशंसनीय है।स्वयं सेवकों के द्वारा किया जा रहा है पोलियो हारेगा, देश जीतेगा । के कथन की चरितार्थ कर रहा‌ है। सदस्यों के द्वारा थाना चौक, नगरपालिका चौक,सलेमपुर चौक, साहिबगंज , पर खड़े होकर वहां से आने जाने वाले बच्चे को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों फोन का जवाब पिलाया गया। अभियान मैं मुख्य रूप से कृति श्रीवास्तव, सविता तिवारी, राजा तिवारी, राजन गुप्ता, गजेंद्र कुमार, राहुल कुमार, अभिषेक कुमार, प्रकाश कुमार इत्यादि लोग सहयोग किया.

वैश्विक महामारी कोरोना के प्रसार के रोकथाम को स्वास्थ विभाग कृत संकल्पित

छपरा : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के लिए स्वास्थ विभाग कृत संकल्पित है। जिले में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी दे रही हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने तीन मूल मंत्र तैयार किया है जिसके तहत कोरोना का अंत किया जा सकेगा।सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने कहा कि जहां तक हो सके पर्व-त्यौहारों में भीड़-भाड़ से हर किसी को बचना चाहिए। कोरोना संक्रमण से बचे रहने के लिए तीन मूल मंत्र का हर किसी को पालन करना चाहिए। मास्क का नियमित उपयोग, नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोते रहना और दो गज की शारीरिक दूरी का अनुपालन बहुत जरूरी है। समुदाय की जागरूकता ही कोरोना संक्रमण को मात दे सकती है।

swatva

कदम-कदम पर सावधानी जरूरी

आज हर कोई यह समझ चुका है कि कोरोना संक्रमण के प्रति सतर्कता ही इसका समाधान है। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविंद कुमार ने कहा कि अभी जिले में बेहतर रिकवरी दर के साथ-साथ संक्रमण दर में कमी आई है। यह उत्साहवर्धक है, लेकिन किसी भी स्तर पर लापरवाही भारी पड़ सकती है। अभी पर्व-त्यौहारों का समय शुरू हो गया है, ऐसे में कदम-कदम पर सावधानी जरूरी है। दूसरी बात यह कि मौसम बदल रहा है। इसलिए विशेष रूप से सतर्कता बरतने की जरूरत है।

बुजुर्ग व बीमार व्यक्तियो की विशेष देखभाल की जरूरत :

बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों के लिए जाड़ा तकलीफदेह समय होता है। ठंड का समय बुजुर्ग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, दमा और हृदय रोगियों के लिए जोखिम भरा होता है। बीमार होने के कारण इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा इनमें अधिक होता है। इनके लिए बेहतर है कि ये घर में ही रहें। सामान्य व्यक्तियों के लिए भी सतर्कता बरतने की जरूरत है।

योग-व्यायाम और पौष्टिक आहार जरूरी :

कोरोना संक्रमण से बचे रहने के लिए योग-व्यायाम और पौष्टिक आहार बहुत जरूरी है। शरीर को निरोग रखने में योग-व्यायाम का बहुत महत्व है। जाड़े में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में हल्दी दूध, तुलसी पत्ता, दालचीनी, अदरक, लौंग और गर्म पानी का सेवन बहुत लाभदायक होता है। इसके साथ ही प्राणायाम, अनुलोम-विलोम जैसे योगासन बुजुर्ग व्यक्ति घर पर रहकर भी कर सकते हैं।

ये तीन मूल मंत्र:

• शारिरिक दूरी का पालन
• मास्क का प्रयोग
•हाथों की नियमित धुलाई

इन जरूरी बातों को अपनाकर करें कोरोना पर वार:

• व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
• साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंके.
• उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
• घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
• बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.
• आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
• मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें
• किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों
• कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें
• बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें

मढ़ौरा से संगम बाबा ने किया निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल

छपरा : तरैया विधानसभा सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मुखिया संगम बाबा ने मढ़ौरा डी.सी.एल.आर. कार्यालय में बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं अपने पैतृक निवास से जब मुखिया संगम बाबा नामांकन दाखिला के लिए निकले तो उनके साथ हज़ारो के संख्या में युवाओं व बुजुर्गों का जनसैलाब निकल पड़ा।वहीं नामांकन प्रक्रिया पूरा होने के बाद मुखिया संगम बाबा ने तरैया के जनता जनार्दन से अपील किया की इस बार जाती-पार्टी विशेष से हटकर उन्हें आशीर्वाद दे । और अपनों बीते दिनों को याद करके की कौन से प्रत्यासी आपके दुःख व आपदा के समय आपके साथ खड़ा था। वहीं संगम बाबा ने कहा की लोगों के प्यार-स्नेह, आशीर्वाद से अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। हम लोगों के मान-सम्मान, के साथ युवाओं के लिए रोज़गार, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए हमेशा प्रयासरत रहूँगा। आजतक क्षेत्र में जो भी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है, उसको उपलब्ध कराने के लिए अपना सम्पूर्ण ऊर्जा लगाने का काम करूंगा।ताकी क्षेत्र के लोगों नई पहचान मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here