महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा लगातार किया जा रहा जनसंपर्क अभियान

0

बाढ़ : विधानसभा के प्रथम चरण में होने वाले विधानसभा क्षेत्र के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 8 अक्टूबर को समाप्त हो गई। अब पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होने हैं। इस बीच पटना जिला अंतर्गत बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों द्वारा लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी सत्येंद्र बहादुर द्वारा लगातार जनसंपर्कक कर लोगों से वोट देने की अपील की जा रही है।

मालूम हो कि टाल की उर्वर काली मिट्टी की तरह बाढ़ विधानसभा क्षेत्र भी सूबे की राजनीतिक में काफी अहमियत रखती है। सीएम नीतीश कुमार की राजनीतिक कर्मभूमि रहा यह क्षेत्र अपने आप में एक मुख्यमंत्री देने का दबदबा रखता है। इस विधानसभा को पटना का मिनी चित्तौड़गढ़ माना जाता है। इस बार इस क्षेत्र पर कब्जे को लेकर रोचक मुकाबला होने के आसार हैं।

swatva

इस बीच महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा बाढ़ विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच आज अथमलगोला प्रखंड के रामनगर दियारा में महागठबंधन के प्रत्याशी सत्येंद्र बहादुर के द्वारा जनसंपर्क अभियान किया गया।

इस जनसंपर्क अभियान में राजद जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह,जिला प्रवक्ता मिथिलेश कुमार यादव, पूर्व मुखिया सत्येंद्र सिंह, ओम सिंह,आलोक कुमार सिंह,दिनेश यादव,रवि रंजन सोलंकी,रामनगर दियारा के समाजसेवी रामबालक बाबू सहित काफी संख्या में महागठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ता महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे थे। साथ ही साथ इनका कहना था कि इस बार महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव को जीता कर बिहार के मुख्यमंत्री के कुर्सी पर बैठाना है।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here