12 अक्टूबर : मोतिहारी की मुख्य खबरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

 

– चुनाव के समय विधि व्यवस्था हर हाल में बनाएं रखें अधिकारी: डीएम

– उम्मीदवारों के नॉमिनेशन पेपर की अच्छी तरह से जांच कर त्रुटी के बारे में नोटिस से दें जानकारी

swatva

चंपारण / मोतिहारी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में आज जिलाधिकारी कक्ष में तीसरे फेज के चुनाव के लिए 6 विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी के साथ बैठक हुई। जिसमें छह विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारियों को नॉमिनेशन के संबंध में नॉमिनेशन पेपर के अच्छी तरह से जांच कर लेने का निर्देश दिया गया।

वहीं जिलाधिकारी ने अभ्यर्थी द्वारा की गई किसी प्रकार की त्रुटि को नोटिस कर जानकारी देने का निर्देश दिया। डीएम श्री अशोक ने सभी निर्वाची पदाधिकारी को मतदाताओं के बीच शत प्रतिशत इपिक का डिस्ट्रीब्यूशन करने को कहा। साथ ही इस बात की भी जानकाी दी कि पीडब्ल्यूडी वोटर्स एवं 80 प्लस के मतदाता जो पोस्टल बैलट से वोट डालेंगे, वे बूथ पर जाकर वोट नहीं देंगे। जिलाधिकारी ने चुनाव के समय विधि व्यवस्था हर हाल मे बनाए रखने का निर्देश दिया। वही कर्मियों को ईवीएम का गहन प्रशिक्षण दिलाने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने सभी निर्वाची पदाधिकारी को बताया कि नॉमिनेशन कार्य पूर्ण होने के बाद स्कूटनी के बाद लिस्ट ऑफ वैलिड कंडिडेट की सूची तैयार कर लेंगे।

मतदान दल का प्रशिक्षण एवं उसके डिस्पैच की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे। वाहन एवं मतदान सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करने, इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान, बूथ लेवल प्लान एवं कम्युनिकेशन प्लान कर लेने का निर्देश दिया।

– कोविड 19 के सभी नियम निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें

– जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड 19 के सभी नियम निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगें। इलेक्शन कार्य का वीडियोग्राफी आवश्यक रूप से कराएंगे। जिलाधिकारी ने बताया इलेक्शन कार्य में लापरवाही बरतने वालो को कोई माफी नही मिलेगी। पोस्टल वैलेट ईटीपीएस पेपर की तैयारी कर लेगें।

– अधिकारी अपने क्षेत्र में पारा मलेट्री फोर्स का फ्लैग मार्च कराएं –

जिलाधिकारी ने निर्देश देतेे हुए कि सभी चुनाव अधिकारी अपने क्षेत्र में पारा मलेट्री फोर्स का फ्लैग मार्च करायेगें। साथ ही डिस्पैच के साथ मेडिकल किट एवं सामग्री में इलेक्ट्रोल रोल की व्यवस्था सुनिश्चित कर लेंगे। सभा एवं जुलुस की आवश्यक रूप से वीडियोग्राफी कराएंगे, बगैर अनुमति कोई भी सभा, जुलुस करने वालों पर कार्रवाई होगी।

एसएसटी, एफएसटी, भीभीटी सक्रिय रूप के कार्य करें और इसकी मोनिटरिंग करेगें। वही निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शांति पूर्ण,स्वच्छ, पारदर्शी चुनाव सम्पन्न करायेगें। वही निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया कि चुनाव संबंधित कार्यों को पूर्ण करेंगे। चुनाव का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित है। सभी पदाधिकारी रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। बैठक में सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता एमसीसी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, आईटी मैनजर एवं अनुमंडल पदाधिकारी समेत 06 विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी समेत सहायक निर्वाची पदाधिकारी भी मौजूद थे।

राजद नेत्री सीमा ठाकुर ने उपेक्षा का आरोप लगाकर राजद को छोड़ थामा जाप का दामन

– राजद महिलाओं को विधानसभा चुनाव में टिकट से किया वंचित

बेतिया : जिले के लौरिया विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी ने सीमा ठाकुर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। जाप प्रत्याशी सीमा ठाकुर ने कहा कि राजद के 20 वर्षों तक प्रदेश सचिव व पूर्वी चम्पारण जिला के संगठन प्रभारी रहने के बावजूद महिलाओं को उचित सम्मान नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि राजद से क्षुब्ध होकर वे जन अधिकार पार्टी का दामन थाम लिया है। 20 वर्षों तक राजद के संगढात्मिक ढाचा को मजबूत करने के बाद भी टिकट से राजद ने वंचित कर दिया । तो उन्होंने जाप का दामन थाम लिया है।

जाप द्वारा उन्हें लौरिया से टिकट दिया गया है। गरीब परिवार मे जन्मी सीमा एक शिक्षित महिला है, वे लगातार कई वर्षो पूर्व से समाज सेवा की है। उन्होंने जीविका के अनुमंडल अध्यक्ष रह कर लगभग दर्जनों जीविका समुह की गठन कर क्षेत्र के महिलाओं को स्वयं आत्म निर्भर बनाकर महिला सशक्तिकरण की मिशाल समाज में पेश किया है।

इन्होंने लौरिया व योगापट्टी क्षेत्र में जीविका के सहयोग से लगभग 40 हजार वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया। गरीब महिलाओं की स्वालंबन को लेकर विभिन्न सरकारी बैकों से ऋण दिलाकर उनके परिवारों को खुशहाल बनाया। इस अवसर पर जाप के जिला सचिव धर्मेन्द्र कुमार यादव, जाप नेता गणेश यादव, मोहन ठाकुर, सुग्रीव राम, शिवाकांत पांडेय, इस्लाम मियां, रामजी ठाकुर, यसीन मियां, कर्मुल्लाह अंसारी, चंदशेखर राम व दर्जनों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

एनडीआरएफ की टीम ने ग्रामीण को किया सावधान, सतर्क रहने की दी सलाह

चंपारण / मोतिहारी : जिले के संग्रामपुर प्रखंड स्थित पकड़ी गांव में एनडीआरएफ के निरीक्षक राजन कुमार और उनकी टीम ने ग्रामीणों को कोरोना के बारे में आवश्यक प्रशिक्ष दिया। साथ ही कोविड19 के बचाव में निर्धारित नियमों का पालन करने के लिए सभी को शपथ दिलाई । सार्वजनिक स्थल पर फेस मास्क या फेस कवर का प्रयोग तथा 2 गज की दूरी बनाए रखने की शपथ दिलाई । इसके अतिरिक्त अपने साथियों को इसके बारे में भी जागरूक करने की प्रतिबद्धता बताई ।

एसडीएम साहिला हीर ने डमी मतदान केन्द्र का किया उद्घाटन

चंपारण / मोतिहारी : नरकटियागंज एसडीएम ने साहिला हीर ने बिहार विधानसभा चुनाव व बाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव को लेकर मतीसरा कुंवर बालिका उच्च विद्यालय में “डमी मतदान केंद्र” की उदघाटन कर कर्मियो को प्रशिक्षित किया और कोविड-19 प्रोटोकाॅल का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का निदेश भी दिया। बिहार विधानसभा चुनाव व वाल्मीकिनगर लोकसभा उप निर्वाचन को सुगमता एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के उदेश्य से प्रशिक्षण कोषांग के माध्यम से निर्वाचन कार्मियों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जिला निर्वाची पदाधिकारी के निदेश के आलोक में सभी कर्मियों को ईवीएम-वीवी-पैट आदि के माध्यम से हैंड्सऑन प्रशिक्षण दिया गया, जिससे निर्बाध रूप से निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की जा सके। इसी क्रम में सोमवार को मतीसरा कुंवर बालिका उच्च विद्यालय, नरकटियागंज के प्रांगण में डमी मतदान केन्द्र का उद्घाटन एसडीएम साहिला हीर ने फीता काटकर किया। एसडीएम साहिला हीर ने डमी मतदान केन्द्र पर उपस्थित पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी,द्वितीय मतदान पदाधिकारी,तृतीय मतदान पदाधिकारी,चतुर्थ मतदान पदाधिकारी से वोट देने की प्रक्रिया की जानकारी ली तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

मतदान सहायता केन्द्र पर मतदाताओं के लिए सैनेटाइजर,थर्मल स्कैनर का प्रबंध रहेगा। मतदाता यहां अपने नाम तथा निर्वाचक सूची में सिरियल नंबर का जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। निर्वाचक सूची में नाम अथवा सिरियल नंबर की जानकारी लेने के उपरांत प्रथम मतदान पदाधिकारी-द्वितीय मतदान पदाधिकारी-तृतीय मतदान पदाधिकारी-चतुर्थ मतदान पदाधिकारी के पास जाकर आवश्यक कार्रवाई करने के पश्चात अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।

एसडीएम साहिला हीर ने इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निदेश दिया कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करें। कोविड-19 को ध्यान रखते हुए निर्वाचन संबंधी कार्यों को संपादित करें। मास्क एवं दो गज की दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करें। कोविड-19 प्रोटोकाॅल का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। इस अवसर पर बीडीओ सतीश कुमार, अंचलाधिकारी राहुल कुमार, सिटी मैनेजर, कार्यपालक पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

राजन द्विवेदी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here