बाइक और टैंकर की टक्कर में एक की मौत, दो दोस्त जख्मी
आरा : भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-मोहनियां हाईवे पर दुल्हिनगंज बाजार के समीप शनिवार की शाम अनियंत्रित टैंकर ने बाइक सवार तीन दोस्तों को रौंद दिया। जिसमें एक की मौत हो गई। जबकि, दो घायल हो गए।सदर अस्पताल, आरा से प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच,पटना ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हादसे को लेकर काफी देर तक अफरातफरी मची रही।
इधर, हादसे की सूचना मिलते ही जगदीशपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और टैंकर को जब्त कर लिया। जबकि, चालक मौके से फरार हो गया। मतृक 20 वर्षीय प्रकाश कुमार चरपोखरी निवासी गज्जू पासवान का पुत्र था। रात में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसे लेकर टैंकर चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। हादसे में चरपोखरी निवासी उसके दो दोस्तों अंकित कुमार एवं धन कुमार को भी चोटें आई है। सभी जख्मी चरपोखरी थाना क्षेत्र के चरपोखरी गांव के निवासी है।
बताया जाता हैं कि चरपोखरी निवासी प्रकाश कुमार शनिवार की दोपहर अपने दो दोस्तों अंकित कुमार एवं धन कुमार के साथ बाइक से आयर थाना क्षेत्र के बरनावं गांव अपने ससुराल जाने के लिए बोलकर निकला था। इस बीच दुल्हिनगंज बाजार के समीप विपरीत दिशा से आ रही टैंकर से बाइक की भिड़ंत हो गई।हादसे में तीनों जख्मी हो गए।इसके बाद उन्हें इलाज के लिए दुलौर अनुमंडलीय अस्पताल से सदर अस्पताल आरा लाया गया।जहां, से जख्मी प्रकाश कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को चिताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया गया । लेकिन, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। युवक के सिर में गंभीर चोटें आई थी।
चरपोखरी निवासी प्रकाश कुमार की शादी अभी दो साल पहले ही आयर के बरनांव गांव में हुई थी पर होनी को कुछ और मंजूर था। हादसे में मौत के बाद पत्नी चिता देवी, पिता गज्जू पासवान एवं मां का रो-रोकर बुरा हाल था। हालांकि,दांपत्य जीवन के दौरान संतान की प्राप्ति नहीं हुई थी। रात तक अस्पताल में गहमागहमी देखी गई।
दो देसी कट्टा और नौ गोलियां बरामद, झारखंड नंबर की कार जब्त
आरा : आसन्न विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर भोजपुर पुलिस काफी सक्रिय हो गयी है। इसके तहत शराब व हथियार की बरामदगी और अपराधियों की धरपकड़ को लेकर सघन छापेमारी की जा रही है। इस क्रम में पुलिस शुक्रवार को पूरी रात छापेमारी और वाहन चेकिंग करती रही है। इस दौरान अलग-अलग जगहों से हथियार व गोलियों के साथ बाप-बेटे सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक कार भी जब्त की गयी। वहीं 200 लीटर शराब के साथ छह तस्करों को भी दबोचा गया।
अगिआंव बाजार और इमादपुर थाना की पुलिस ने हथियार के साथ पांच लोगों को पकड़ा है। इनमें अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के बसेयां गांव निवासी अर्जुन गोंड व संतोष कुमार और इमादपुर के राजपुर गांव निवासी नीरू पासवान, संजय राम और ढुलमुल कुमार शामिल हैं। अर्जुन गोंड और संतोष कुमार बाप-बेटे हैं। दोनों शराब तस्करी में शामिल हैं। एसपी हरकिशोर राय द्वारा इसकी जानकारी दी गयी।
बताया जाता है कि अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष सुदेह कुमार आइटीबीपी जवानों के साथ शनिवार की अहले सुबह करीब तीन बजे खननी कला मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी क्रम में झारखंड नंबर की एक कार पर सवार को रोक तलाशी ली गयी। इस दौरान कार से एक देसी कट्टा व तीन गोलियां बरामद की गयी। इसके बाद कार पर सवार बसेयां गांव निवासी अर्जुन गोंड और उसके पुत्र संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार दोनों बाप-बेटे शराब की तस्करी में शामिल हैं। दोनों इसी कार से शराब की तस्करी करते हैं। रात में भी दोनों कार पर सवार होकर शराब तस्करी के सिलसिले में निकले थे। तभी पुलिस की हत्थे चढ़ गये। लेकिन शराब बरामद नहीं की जा सकी। पूछताछ में दोनों ने इस बात को स्वीकार भी किया है। पुलिस दोनों से शराब के बारे में पूछताछ कर रही है। कार की भी जांच की जा रही है। इस संबंध में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। वहीं इस थाने की पुलिस ने आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे तीन वारंटियों को भी गिरफ्तार किया है।
दुर्गा पूजा के दौरान सार्वजनिक कार्यक्रम व पूजा पंडालों पर रोक
आरा : भोजपुर जिले में इस बार कहीं भी दुर्गा पूजा का आयोजन भीड़ भाड़ के साथ करने पर रोक लगा दी गई है। किसी भी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम या बड़े-बड़े पूजा पंडालों का निर्माण नहीं होगा। ऐसा जिला प्रशासन ने बिहार सरकार के गृह विभाग से मिले आदेश के बाद शांति समिति की बैठक के दौरान सभी पूजा समिति के लोगों को आदेश दिया है।
शनिवार की देर शाम डीएम रोशन कुशवाहा व एसपी हरि किशोर राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इसकी जानकारी देते हुए सदर एसडीओ वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार दुर्गा पूजा के दौरान विधानसभा चुनाव के साथ-साथ कोविड-19 के भी नियमों का पालन करना जरूरी है। इसे देखते हुए सभी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम जिसमें ज्यादा भीड़ भाड़ लगता हो उस पर पाबंदी लगा दी गई है। कोई व्यक्ति चाहे तो अपने निजी मकान और मंदिरों में साधारण रूप में पूजा पाठ कर सकते हैं, उस पर कोई रोक नहीं है। मंदिर या घर में पूजा करने के दौरान भी कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करने के साथ-साथ चुनाव आचार संहित का भी पालन करना जरूरी होगा।
मंदिर में पूजा के दौरान पूजा पंडाल या मंडप का निर्माण नहीं किया जाएगा और ना ही लाउडस्पीकर ही लगेगा। मेले का आयोजन और स्टॉल भी नहीं लगाए जाएंगे। किसी भी प्रकार के जुलूस को मूर्ति विसर्जन की इजाजत नहीं दी जाएगी। मंदिर में कोई मूर्ति रखता है तो उसे हर हाल में 25 अक्टूबर को ही विसर्जन कर देना होगा।
बैठक में डीएम और एसपी के अलावे जिले के तीनों अनुमंडल के एसडीओ और एसडीपीओ के साथ- साथ कई पूजा समिति के लोग मौजूद थे। पूजा के दौरान किसी भी प्रकार का सामुदायिक प्रसाद का वितरण नहीं किया जाएगा। पूजा समिति के द्वारा किसी भी प्रकार के आमंत्रण पत्र बांटने पर भी रोक लगा दी गई है। जिले में किसी भी सार्वजनिक स्थल पर या होटल में किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम या रामलीला का आयोजन नहीं होगा।
भोजपुर एसपी की चेतावनी- चुनाव में गड़बड़ी होने पर नपेंगे थानेदार
आरा : विधानसभा चुनाव को लेकर एसपी ऑफिस में जिले के सभी थानेदारों के साथ एसपी हरकिशोर राय ने शनिवार को देर शाम में क्राइम मीटिंग की। मीटिंग में एसपी ने सभी थानेदारों को यह हिदायत दी कि अगर चुनाव में गड़बड़ी किसी भी थाना के अंतर्गत हुई तो थानेदार नपेंगे। सभी थानेदार अपने-अपने इलाके में पैनी नजर रखेंगे। सभी जगह चेकपोस्ट पर वाहनों की चेकिंग सघन रुप से करते रहना है।
उन्होंने कहा कि किसी भी सुरत में अपराधी तत्वों को गिरफ्तार कर लेना है। जो भी लोग अगर सस्पेक्टेड लगे उन्हें तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ कर कार्रवाई करना है। मीटिंग देर रात तक चलती रही। मौके पर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत सहित सभी थानाध्यक्ष भी मौजूद थे।
आरा जेल में फिर मिले लावारिस हाल में फेंके गये तीन मोबाइल
आरा : आरा जेल में छापेमारी के दौरान जेल अधीक्षक युसूफ रिजवान की टीम ने लावारिस हालत में मोबाइल बरामद किया जिसके बाद जेल में हड़कंप मच गया चुनाव को देखते हुए एवं जेल की विधि व्यवस्था को नियंत्रण करने के उद्देश्य जेल सुपरिटेंडेंट युसूफ रिजवान ने अचानक से आरा जेल के सभी वार्डों में छापेमारी शुरू की तो वार्ड नंबर 14 के पीछे लावारिस हालत में एक मोबाइल देखा हुआ मिला जिसके बाद हड़कंप मच गया।
जेल सुपरिटेंडेंट युसूफ रिजवान ने कहा कि जेल के अंदर किसी भी तरह की गलत गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी सूत्रों के अनुसार कई अपराधियों की लिस्ट तैयार की गई है जल्दी दूसरे जेल में फिर ट्रांसफर किया जाएगा बताया जा रहा है कि अभी हाल में ही कई अपराधियों को दूसरे जेल में ट्रांसफर किया गया था। फिलहाल हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि इस मामले में जेल अधीक्षक युसूफ रिजवान के नेतृत्व में एफ आई आर दर्ज कराया गया है।टाउन थाना में एक एफ आई आर किया गया है।
आरा के तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र में बदमाशों ने लगायी आग
आरा : शहर के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम कैंपस स्थित तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र में शरारती तत्वों द्वारा आग लगा दी गयी। इसमें टारगेट और स्टैंड सहित अन्य उपकरण जल गये। घटना शनिवार की है। इसे लेकर प्रशिक्षक नीरज कुमार सिंह द्वारा नवादा थाने में आवेदन दिया गया है। उसमें कहा गया है कि जिला खेल पदाधिकारी की अनुमति से वीर कुंवर सिंह स्टेडियम कैंपस में तीरंदाजी के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जाती है। हर रोज की तरह शनिवार को वह घर चले गये। इस बीच शरारती तत्वों द्वारा तीरंदाजी उपकरणों को जला दिया गया। सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे, तो सारे उपकरण धू-धूकर जल रहे थे। कहा गया है कि पहले भी कई बार उपकरण चोरी की घटनायें हो चुकी है।
राजीव एन अग्रवाल