Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बिहारी समाज सारण

10 अक्टूबर : सारण की मुख्य खबरें

संगम बाबा ने किया जनसंपर्क अभियान

छपरा : तरैया क्षेत्र के ग़रीब शोषित व समाजिक न्याय से वंचित परिवारों के लिए आजतक किसी भी सरकार ने कोई सकारात्मक पहल नहीं की है। वर्तमान सरकार समाज के ग़रीब व शोषित परिवारों के आवाज दबाने का कार्य कर रहीं है। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर के विशुनपुरा व पानापुर के करचोलिया, पृथ्वीपुर, सारंगपुर, फतेहपुर, समेत विभिन्न गाँवों में जनसंपर्क व क्षेत्र भ्रमण के दौरान कहीं। वही मुखिया संगम बाबा ने बताया कि तरैया की जनता हमें प्रतिनिधित्व करने का अवसर देती हैं तो समाज के गरीबों व सामाजिक न्याय से वंचित परिवारों के लिए आवाज उठाऊंगा। और उनके मान-सम्मान, व हक को दिलाने का काम करूँगा। मौके पर महेश्वर यादव, रामनाथ गिरी, योगेंद्र साह, हरेराम गिरी, रविरंजन गिरी, मनु सिंह, नागेंद्र सिंह, रंजीत गिरी, विकास यादव, राजकुमार सिंह, समेत सैकड़ों लोग मौजूद थें।

ऑल इंडिया रोटी बैंक छपरा ने मनाया द्वितीय वार्षिकोत्सव

छपरा : ऑल इंडिया रोटी बैंक छपरा का द्वितीय वार्षिकोत्सव सह अन्नदाता सम्मान समारोह का आयोजन छपरा के झुनझुन पैलेस में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र आईआईटीबीएचयू साथ में ऑल इंडिया रोटी बैंक के संस्थापक किशोरकांत तिवारी एवं रामकृष्ण आश्रम के सचिव स्वामी अतिवेदानंद जी महाराज के सेंट्रल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री हरेंद्र सिंह संत जोसेफ के सचिव डॉक्टर देव कुमार सिंह धर्मनाथ मंदिर के महंत बिंदेश्वरी पर्वत जी डॉक्टर अंजली सिंह मेहंदी शॉ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किये। इस कार्यक्रम में वैसे लोगों को सम्मानित किया गया जो हम लोगों को पिछले 2 वर्षों से अपना सहयोग दे रहे हैं।इस कार्यक्रम में रोटी बैंक वाराणसी,रोटी बैंक दरभंगा,रोटी बैंक बक्सर,रोटी बैंक प्रयागराज,रोटी बैंक समस्तीपुर के साथ साथ के हर क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे जैसे चिकित्सा के क्षेत्र से समाज सेवा के क्षेत्र से कला के क्षेत्र से इत्यादि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ऑल इंडिया रोटी बैंक के सभी सेवादारों की भागीदारी रही।

विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद

छपरा : गड़खा गड़खा में एक बार फिर चोर सक्रिय हो गए हैं। चुनाव को लेकर जहां पुलिस मुस्तैद है वहीं दूसरी ओर चोरी की वारदात ने पुलिस के नाकामी को पुनः सामने ला दिया है। एक माह पहले ही लगातार मीठेपुर पंचायत के ही आधा दर्जन घरों में चोरी होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त था। पुनः एक बार चोरी की घटना से लोग आक्रोशित हो गए हैं।बीती रात मीठेपुर गांव में घर एवं गड़खा बाजार में बसन्त रोड तथा हकमा रोड में दो दुकानों में चोरी हो गई।

इस संबंध में पीड़ितों ने थाने में आवेदन दिया। जिसमें मीठेपुर निवासी पंछी राय ने कहा कि पुत्री की शादी के लिए घर में रखे एक लाख रुपये नगद और 11 थान सोने और चांदी का गहना एवं 25 पीस में साड़ी समेत अन्य बहुमूल्य सामानों की चोरी हो गई। आवेदन में कहा कि घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे। तभी अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया रात में जब मैं बक्सा का टूटा एवं सामान बिखरा देखा तो चिल्लाया मेरा बेटा चंदन कुमार और अन्य परिजन आए।वही गड़खा बसंत रोड निवासी मनोज सिंह ने बताया कि उनका मकान में स्थित दुकान से चोरों ने सीढ़ी के सहारे घुस कर दो रूम एवं दुकान को तोड़कर समान बेचकर गल्ले में रखें करीब 25 हजार रुपये नगद और हॉर्लिक्स और कंप्लेन एवं कीमती सामान चोरी कर ली। इसके साथ ही हकमा रोड में एक मिठाई दुकान से 2 हजार रुपये और मिठाई चुरा ली गई।थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।

सदर अस्पताल में किया गया मानसिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

छपरा : अंतरराष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिले के सदर अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य जांच व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने किया । तनावग्रस्त जीवनशैली एवं बिगड़ते मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इसके प्रति जागरूकता पैदा करने और इससे बचने के उपायों पर विचार करने के उद्देश्य से हर साल 10 अक्टूबर को पूरे विश्व में ”अंतर्राष्ट्रीय मानसि‍क स्वास्थ्य दिवस” के रूप में मनाया जाता है

इस अवसर पर जनमानस में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता एवं चिकित्सकीय परामर्श शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अस्पताल में आने वाले मरीजों को मानसिक तनाव से बचने के बारे में जानकारी दी गई तथा विशेष रूप से उनकी काउंसलिंग की गई। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने कहा कि यह बात हर किसी को हर दिन याद रखनी चाहिए कि तनाव किसी भी समस्या का हल नहीं होता बल्कि कई अन्य समस्याओं को जन्म देता है। उदाहरण के लिए तनाव आपको अत्यधिक सिरदर्द, माइग्रेन, उच्च या निम्न रक्तचाप, हृदय से जुड़ी समस्याओं से ग्रस्त करता है। यह आपका स्वभाव चिड़चिड़ा कर आपकी खुशी और मुस्कान को भी चुरा लेता है। इससे बचने के लिए तनाव पैदा करने वाले अनावश्यक कारणों को जीवन से दूर करना जरूरी ही नहीं अनिवार्य हो गया है।

मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बेहद जरूरी:

सिविल सर्जन डॉ झा ने कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी में अनियमित जीवनशैली के कारण थकान होना आम बात है। शरीर की थकान जब शारीरिक बीमारी का कारण बनती है, तो हम दवाओं या अन्य उपायों के जरिए ठीक हो जाते हैं। वहीं, मानसिक थकान हमें मानसिक तौर पर बीमार कर सकती है। मानसिक तौर पर अस्वस्थ होने की ओर हमारा ध्यान नहीं जाता। कई बार पढ़ाई या काम के बोझ, रिश्ते में दरार, करियर को लेकर हमारी चिंता हमें तनाव देती है और यह लंबे समय तक रहा तो डिप्रेशन यानी अवसाद में तब्दील हो सकता है। ऐसे में मेंटल हेल्थ यानी मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बेहद जरूरी है। इस मौके पर एनसीडीओ डॉ एचसी प्रसाद, डीएस डॉ रामइकबाल प्रसाद, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, डीएमईओ भानु शर्मा, डीपीएम अरविंद कुमार, डॉ केएम दुबे, जीएनएम राज कन्या, एफएलसी प्रियंका कुमारी, राजीव गर्ग समेत अन्य मौजूद थे।

बैनर पोस्टर के माध्यम से किया गया जागरूक:

इस मौके पर मानसिक तनाव से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया गया तथा आवश्यक परामर्श दिया गया। स्वास्थ्य संस्थानों पर बैनर-पोस्टर, हैंडबील, पम्पलेट के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।

24×7 घंटे उपलब्ध है नि:शुल्क मानसिक स्वास्थ्य संबंधित परामर्श की सुविधा:

जिला स्वास्थ्य समिति डीपीसी रमेश चंद्र कुमार ने बताया वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच आमजनों को मानसिक तनाव से दूर रखने व इससे बचाव के लिए कई प्रयास किये जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग के 24×7 मानसिक स्वास्थ्य संबंधित परामर्श की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। टॉल फ्री नंबर- 104 पर डायल कर मानसिक स्वास्थ्य संबंधित परामर्श ले सकते है। इसके अलावां नजदीक स्वास्थ्य केंद्रों पर परामर्श की सुविधा उपलब्ध है।

कोरोना महामारी के बीच ये लक्षण दिखें तो ले सलाह:

• स्पष्ट रूप से सोचने और दैनिक कार्यकलापों को करने में कठिनाई
• बार-बार एवं गलत, नकारात्मक विचारों को आना
• आदत, मन एवं एकाग्रता में अचानक परिवर्तन का होना
• वैसी चीजों को देखना और सुनना जो आस-पास मौजूद नहीं हो
• आत्महत्या का विचार आना अथवा आत्महत्या करने का प्रयास करना
• क्रोध, भय, चिंता, अपराध बोल, उदासी या खुशी की लगातार अनुभूति
• बिना चिकित्सीय सलाह के औषधियों का अत्यधिक सेवन

संजीव सिंह ने चलाया रामनगर में जनसंपर्क अभियान

छपरा : 118 छपरा विधानसभा के भावी प्रत्याशी संजीव सिंह ने मौना पंचायत के रामनगर में जनसंपर्क अभियान चलाकर स्थानीय समस्याओं को जानने का प्रयास किया और फिर उन्हें दूर करने का आश्वासन भी दिया । संजीव सिंह ने कहा कि आपकी समस्याओं को हल करने के लिए मैं सदैव आपके बीच रहूंगा । इस अवसर पर दिलीप मांझी, हरिओम प्रकाश सिंह, बूटन मांझी, रमेश जी, उमेश जी, विश्वनाथ मांझी, देवानंद, राकेश, निर्मल कुमार पांडे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

वार्ड नंबर 4 के छोटा ब्रह्मपुर दलित वस्ती में जनसंपर्क करते हुए संजीव सिंह ने लोगों के स्थानीय मुद्दों को जाना, यहां पानी की निकासी एवं गंदे सड़क की विकराल समस्या देखने को मिली । संजीव सिंह ने इसे जल्द ही दूर करने का आश्वासन दिया । इस जनसंपर्क अभियान में विजय कुमार, जितेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार, अविनाश कुमार, चंदन कुमार सिंह, सुशील सिंह, बबलू जी, जावेद खान, विकास, परितोष कुमार सहित से कई लोग उपस्थित थे ।

प्रो० रणजीत कुमार ने किया वैदिक मंत्रोचारण से चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन

छपरा : हथुआ गोपालगंज में विधान परिषद चुनाव में सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से मज़बूत लोकप्रिय उम्मीदवार प्रो रणजीत कुमार का चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन वैदिक मंत्रोचारण के साथ फीता काटकर किया गया। जिसमें सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।उपस्थित सभी शिक्षकों ने कहा बदलाव वक्त का तकाज़ा है प्रो रणजीत कुमार की जीत सुनिश्चित बताया।

युवा क्रांति रोटी बैंक ने मनाया दूसरा वर्षगाँठ

छपरा : युवा क्रांति रोटी बैंक का दूसरा वर्षगाँठ मना धूमधाम से कार्यक्रम का उद्घाटन महंत विन्देश्वरी पर्वत, आश्रम के गुरु जी अतिथिनन्द देव, अरुण कुमार सिंह सर,अध्यक्षा आकृति रचना, महासचिव राखी गुप्ता और संरक्षिका कुंती देवी, बिन्दिया जयसवाल, जानवी सिंह, पिंकी गुप्ता और सभी माताओ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए।सभी मंच संचालन संरक्षक विजय मिश्रा,अरुण पुरोहित जी ने किया।संस्थापक विजय राज ने सभी लोगो का स्वागत किया।

अध्यक्षा आकृति रचना और संरक्षिका कुंती देवी जी एक्ट्रेस वैष्णवी को सम्मानित किया और नए सदस्य घोषित कर स्वागत किया।जैसा कि आपको बता दें छपरा शहर में पिछले 2 सालों से युवा क्रांति रोटी बैंक हर शाम जरूरतमंदों के नाम छपरा जंक्शन परिसर पर असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन कराती है साथ-साथ अगर किसी को रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो युवा क्रांति रोटी बैंक आगे बढ़ कर उनकी मदद करती है।

आपको बता दें कि 10-10-2018 से अब तक युवा क्रांति ने बहुत सारे कार्य किए हैं जैसे कि सारण में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भोजन का वितरण राहत सामग्री का वितरण करोना काल में प्रवासी मजदूरों को भोजन का पैकेट देकर उनके पेट भरने का कार्य की है। पूरे बिहार वासियों ने युवा क्रांति के कार्य को सराहा है, आज दूसरे वर्षगांठ पर छपरा शहर के बहुत सारे लोग नए सदस्यों के रूप में युवा क्रांति रोटी बैंक से जुड़े हैं।

जीतेन्द्र कुमार