श्रीकांत दातार को बनाया गया हार्वर्ड बिजनेस स्कूल का डीन
मुजफ्फरपुर : विख्यात शिक्षाविद श्रीकांत दातार को हार्वर्ड बिजनेस स्कूल का डीन नामित किया गया है। श्रीकांत इस स्कूल के वर्तमान डीन नितिन नोहरिया की जगह लेंगे। हार्वर्ड बिजनेस स्कूल 112 साल पुराना है और श्रीकांत लगातार इस संस्थान के दूसरे भारतीय मूल के डीन होंगे।
आईआईएम, अहमदाबाद के पूर्व छात्र श्रीकांत अगले साल एक जनवरी को पदभार संभालेंगे। मौजूदा समय में श्रीकांत हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के यूनिवर्सिटी मामलों के वरिष्ठ एसोसिएट डीन के तौर पर नियुक्त थे। हार्वर्ड विश्वविद्यालय के अध्यक्ष लैरी बैकोव ने यह जानकारी दी।
मतदाताओं के लिए किया गया मेडिकल बोर्ड का गठन
मुजफ्फरपुर : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के अवसर पर मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा बीमारी के कारणों से मतदान कार्य से मुक्ति हेतु दिए गए अभ्यावेदनों के निष्पादन हेतु मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। मेडिकल बोर्ड द्वारा मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों की बीमारी की जांच हेतु तिथि निर्धारित की गई है जिसमें संबंधित कर्मी उपस्थित होकर अपनी बीमारी की जांच करा सकेंगे।
(1) मतदान पदाधिकारी द्वितीय एवं तृतीय -14 अक्टूबर को 10:00 बजे पूर्वाहन से 5:00 बजे अपराहन तक। स्थान जिला परिषद सभा कक्ष
(2) पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम 15 अक्टूबर को 10:00 बजे पूर्वाहन से 5:00 बजे अपराह्न तक। स्थान जिला परिषद सभा कक्ष
(3) गश्ती दंडाधिकारी एवं माइक्रो प्रेक्षक 16 अक्टूबर 10:00 बजे पूर्वाहन से 5:00 बजे अपराहन तक। स्थान जिला परिषद सभागार
जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा सिविल सर्जन मुजफ्फरपुर को निर्देश दिया गया है कि मेडिकल टीम को निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होने हेतु अपने स्तर से निर्देशित करेंगे तथा इसकी सूचना कार्मिक कोषांग को स-समय भेजना सुनिश्चित करेंगे।
उप निर्वाचन पदाधिकारी मुजफ्फरपुर को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित तिथि को जिला परिषद सभा कक्ष में मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित कर्मियों के लिए तथा मेडिकल टीम के लिए आवश्यक व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।
शिक्षक व स्नातक निर्वाचन चुनाव को लेकर अधिकारियों को दिया गया निर्देश
मुजफ्फरपुर : तिरहुत स्नातक और शिक्षक निर्वाचन को लेकर निर्वाची पदाधिकारी- सह -प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार की अध्यक्षता में प्रमंडलीय सभागार में बैठक आहूत की गई, जिसमें प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा तिरहुत शिक्षक व स्नातक निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के मद्देनजर सभी कोषांगों के नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।
आयुक्त ने कहा कि 22 अक्टूबर को मतदान है। सभी कोषांग अपने -अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक करें। निर्वाचन के कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही/शिथिलता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उनके द्वारा बारी-बारी से सभी महत्वपूर्ण कोषांगों की यथा मतपत्र और सामग्री कोषांग, वाहन और कार्मिक कोषांग, एमसीएमसी कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग तथा अन्य कोषांगों से संबंधित अभी तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही निर्देश दिया गया कि संबंधित कोषांग अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन में गति लाएं ।
पोस्टल बैलट से संबंधित फॉर्म 12 ,निर्वाचन कार्य के लिए वाहनों की उपलब्धता ,पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, पोलिंग मटेरियल की उपलब्धता, चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के साथ निर्धारित बैठक, मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण, मतदान केंद्रों का प्रकाशन,पोलिंग पार्टी को पोलिंग मैटेरियल्स की उपलब्धता, इत्यादि के संबंध में आयुक्त महोदय द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
सुनील कुमार अकेला