Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

10 अक्टूबर : आरा की मुख्य खबरें

जदयू कार्यकर्ता पार्टी विरोद्धी कार्य के लिए पार्टी से निष्कासित

आरा : जदयू जिलाध्यक्ष ने पार्टी के सक्रिय सदस्य एवं जदयू के मीडिया प्रभारी सिधेश्वर उपाध्याय को पर्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण जदयू मीडिया प्रभारी और दल की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।
ज्ञातव्य है कि पूर्व में पार्टीजनों को सूचित किया जा चुका है कि जो भी सदस्य पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होंगे वे पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से स्वयं को निष्कासित समझें। इस बात की जानकारी जद यू के जिला प्रवक्ता शम्भू प्रसाद सोनी के दी|

कार से 20 लाख रुपये बरामद, दो हिरासत मे

आरा : विधानसभा चुनाव को लेकर आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर चरपोखरी चेक पोस्ट के समीप से शुक्रवार की रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वैगनआर कार से करीब 20 लाख रुपये नकद बरामद किया। साथ ही दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ चल रही है। पुलिस पूछताछ के जरिए पैसे के स्रोत के बारे में पता लगा रही है। शुरुआती पूछताछ में बालू कंपनी से जुड़ी रकम बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार जिलास्तर पर गठित कमेटी एवं इनकम टैक्स विभाग को सूचित कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि एक वैगनआर कार पर सवार दो लोग थैले में नोटों के बंडल लेकर कोईलवर से रोहतास की ओर जा रहे थे। इस दौरान रात आठ बजे के करीब चरपोखरी चेकपोस्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जब कार की तलाशी शुरू की तो अलग-अलग थैला में छिपाकर रखा करीब बीस लाख रुपये बरामद किए गए। कार पर सवार आरा के गोपाली चौक निवासी सन्नी कुमार गुप्ता एवं राजन कुमार को हिरासत में ले लिया गया। जिनसे अभी पूछताछ चल रही है। पुलिस के अनुसार, पहले तो चेकिंग के दौरान थैला में धोती बताया गया लेकिन, जांच की गई तो नोटों का बंडल बरामद किया गया।

नेता जी की अनोखी पहल, कदमों में गिर कर जनता को रिझाने की कोशिश

आरा : बिहार में इस समय चुनावी मौसम है। वोटरो को नेताओं के तरह-तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं। कोई नामांकन भरने जाते समय ही वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह की बातें कर रहा है तो कोई घर-घर जाकर पैर पकड़ रहा है। एक फोटो वायरल हो रही है जो कि भाजपा प्रत्याशी अमरेंद्र प्रताप सिंह की बताई जा रही है।

बात हो रही है बिहार विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और आरा के 73 वर्षीय भाजपा प्रत्याशी अमरेंद्र प्रताप सिंह की। आरा से बीजेपी के प्रत्याशी अमरेन्द्र प्रताप सिंह की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में बिहार विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और आरा के 73 वर्षीय भाजपा प्रत्याशी अमरेंद्र प्रताप सिंह बकायाद जमीन पर लोटकर जनता का पैर पकड़ रहे हैं। वोट के लिए 4 बार से विधायक रहे अमरेन्द्र प्रताप की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।

आरा से अमरेंद्र प्रताप सिंह को भाजपा ने 2015 के चुनाव में भोजपुर से टिकट दिया। वह 666 वोट से चुनाव हार गए। इस बार फिर भाजपा ने उन्हें मैदान में उतारा है। इस बार वह एक-एक वोट सहेजने में खुद लगे हैं। गांव-गांव जाकर लोगों के पैर पकड़ कर आशीर्वाद मांग रहे हैं। यह फोटो सोशल मीडिया में वायरल है|

पिस्टल, गोली, शराब और गांजे के साथ दो गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना की पुलिस ने हथियार, गांजा और शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों को नारायणपुर गांव से पकड़ा गया है। इनके पास से दो देशी पिस्टल, 13 गोलियां, 10 किलो गांजा और आठ बोतल शराब बरामद की गयी है। गिरफ्तार लोगों में आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेडिया निवासी बबलू सिंह और नारायणपुर गांव निवासी जितन सिंह है।

एसपी हर किशोर राय द्वारा इसकी पुष्टि की गयी है। उन्होंने बताया कि बबलू सिंह फिलहाल में नारायणपुर में ही रहता था। एसपी के अनुसार चुनाव को देखते हुये पूरे इलाके में अपराधियों की धरपकड़ और शराब के खिलाफ छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार की शाम नारायणपुर थाना की पुलिस ने आईटीबीपी के जवानों के साथ छापेमारी कर दोनों को हथियार, शराब और गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस किया गया है। हथियार व गोलियों के बारे में दोनों से पूछताछ की जा रही है। इधर, आरा रेल थाना पुलिस ने सिकंदराबाद ट्रेन से 55 पीस फ्रुटी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इनमें नालांदा के शंकर कुमार और गड़हनी गोला के रहने वाला वासुदेव प्रसाद हैं।

करंट लगने से रिटायर फौजी की मौत

आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सलथर गांव में शुक्रवार की देर शाम करंट लगने से एक रिटायर फौजी की मौत हो गई। अस्पताल लाये जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना पोखरे से पानी निकालने के दौरान हुई। मृत रिटायर फौजी सलथर गांव निवासी 53 वर्षीय शिवशंकर सिंह है। वह करीब 4 साल पूर्व फौज से रिटायर हुए थे। फिलहाल जीरोमाइल स्थित पावर ग्रिड में गार्ड के रूप में कार्यरत थे।

बताया जाता है कि रिटायर फौजी गांव में ही पोखर खुदवा कर मछली पालन कर रहे थे। बारिश के दौरान उसमें पानी ओवरफ्लो हो गया था। इसी को लेकर शुक्रवार को वह पोखर से पानी निकालने के लिए मोटर में तार कस रहे थे। तभी उन्हें करंट लग गया। इससे उनकी हालत गंभीर हो गई। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए जीरोमाइल स्थित एक निजी अस्पताल से सदर अस्पताल लाया गया। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद उनके घर में चीख-पुकार मच गयी है। परिवार में पत्नी फुलवंती देवी, दो पुत्र रणधीर, पवन, एक पुत्री जनीता देवी है। बड़ा पुत्र रणधीर खेती गृहस्थी करता है जबकि छोटा पुत्र पवन आर्मी में कार्यरत है।

बाइक की ठोकर से 8 वर्षीया बच्ची जख्मी

आरा : आरा-बड़हरा मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम बाइक की ठोकर से एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार जख्मी बच्ची श्रीनगर गांव निवासी पिंटू शर्मा की 8 वर्षीया पुत्री प्रिया कुमारी है। जख्मी के परिजन ने बताया कि आज शाम वह सड़क के किनारे खड़ी थी। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने उसे ठोकर मार दी। जिससे वह घायल हो गयी। परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया।

एसबीआई ‘ज्वाय ऑफ गिविंग’ कार्यक्रम, 71 महादलित बच्चों के बीच बांटे वस्त्र

आरा : स्टेट बैंक ‘जवाय ऑफ गिविंग’ सप्ताह कार्यक्रम के तहत कोइलवर प्रखंड के गीधा पूर्वी एवं पश्चिमी मुसहर टोला के 71 छात्रों के बीच स्कूली ड्रेस का वितरण किया गया. इस अवसर पर स्टेट बैंक आरा आरबीओ के क्षेत्रीय प्रबंधक मेवा आनंद ने कहा कि स्टेट बैंक का उद्देश्य आम लोगों के जीवन स्तर में परिवर्तन लाना है. उन्हें बेहतर जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करना है.

आनंद ने कहा कि बैंक का उद्देश्य सिर्फ वित्तीय लेन-देन नहीं बल्कि सामाजिक सेवाओं के तहत सीएसआर कार्यक्रम से लोगों के जीवन स्तर में बेहतरी लाना भी है. वर्तमान में स्टेट बैंक द्वारा “जॉय आफ गिविंग” के तहत पूरे पटना मंडल (बिहार तथा झारखंड) में कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी अभियान के तहत आज सरकारी स्कूल के बच्चों के बीच स्कूली ड्रेस का वितरण हुआ.

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा छोटे कारोबार के लिए दस हजार रूपए तक के लिए पीएम स्व निधि के तहत लोन की व्यवस्था की गई है. इन बच्चों के कुछ अभिवावकों गीधा शाखा से लोन के द्वारा मदद भी की जाएगी. इससे अधिक लोन लेकर व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए मुद्रा लोन सहित कई योजनाएं हैं. इस मौके पर चीफ मैनेजर अमर कुमार सिंह, भीम सिंह भावेश, धरमू राम मंजू देवी, राजेंद्र राम, उमेश मुसहर तथा जयप्रकाश दास आदि मौजूद थे.

भोजपुर में फिर 46 दागियों के विरुद्ध सीसीए तीन का प्रस्ताव

आरा : बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 3 (3) के तहत न्यायालय जिला दंडाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी द्वारा 46 अपराध कर्मी पर नोटिस निर्गत किया गया है। सभी को अगामी 16 अक्टूबर से पहले डीएम के समक्ष हाजिर होने का आदेश दिया गया है। हाजिर नहीं होने पर डीएम निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होंगे।

जिन अपराधियों को नोटिस निर्गत की गयी है उनमें चुन्नू यादव, बिहिया, विराट कुमार यादव उर्फ वीरा यादव, भड़सरा, बिहिया, सोनू कुमार यादव, फिंनगी, बिहिया, चंदन उर्फ भुवर कुमार यादव, फिनगी, बिहिया, विकास कुमार यादव, फिनगी , बिहिया, सौरव कुमार यादव, फिनगी, बिहिया, मुन्ना यादव, बिहिया, टुनटुन नाथ, तेघरा, बिहिया, मनजीत सिंह उर्फ दारा सिंह, अंहारी बाग, तीयर, मुन्ना यादव, इसाढी, आयर, धनंजय कुमार, बर्गर, आयर, राम बहादुर सिंह, मथाई टोला, आयर, राम ईश्वर यादव उर्फ अंजनी यादव, इसाढी, आयर, भिखारी यादव, इसाढी, आयर, सतीश राम, इसाढी आयर, प्रदीप कुमार उर्फ बंटी कुमार, चीरापुर, आयर, नंदजी सिंह,चीरापुर आयर, भरत यादव, इसाढी, आयर, सुजीत गिरी, अशुधन मठिया, आयर, सत्येंद्र सिंह, भैरव के मडई, तीयर, हरिकेश यादव, तीयर, उपेंद्र सिंह उर्फ उपेंद्र यादव, चौरही, तीयर, चंदन कुमार, अरायला, तीयर, मिथिलेश पासवान, कमरिया, तीयर, संतोष कुमार, बागर, सिकरहटा, सत्येंद्र राम, कोलो डिहरी, चौरी, पिंटू माली, कोलो डिहरी, चौरी, रवि सिंह, दुल्लमचक, चौरी, युजेंद्र सिंह, दुल्लमचक, चौरी, संतोष राय, दुलल्मचक, चौरी, दीपक यादव, हरियाडीह, पीरों, संजीत कुमार यादव उर्फ मुखन, राजपुर, इमादपुर, अजय कुमार उर्फ अजीत यादव, सेदहां, तरारी, शंभू सिंह, कपिल सिंह, कपूर डीहरा, तरारी, रितेश सिंह, डिलीया, तरारी, सुशील कुमार उर्फ सुशील कुमार सिंह, डीलीया, तरारी, धर्मेंद्र कुमार, बंधवा, तरारी, कृष्ण बिहारी तिवारी उर्फ बिहारी तिवारी, पारथ, तरारी, इफ्तार शेख, पीरों, फारुख खान, पिता स्वर्गीय अनुल हक खान, पीरों वार्ड नंबर -16, अमर गुप्ता, बरनी, चरपोखरी, खैराती खान,

पीरों वार्ड नंबर -16, राहुल देव सिंह, मदरहा, चरपोखरी, इदरीश, पीरों वार्ड नंबर-13, चंदन सिंह, बड़गांव, अजीमाबाद, कुंदन सिंह, बड़गांव, अजीमाबाद, भोजपुर है।

जांच के दौरान 29 प्रत्याशियों का नामांकन हुए रद्द

आरा : भोजपुर जिले में शुक्रवार को देर रात तक प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच चुनाव आयोग के द्वारा हुई। पूरे जिले में 29 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द किया गया। वहीं 107 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र सही पाया गया है। रद्द होने वाले ज्यादातर वैसे ही नामांकन पत्र थे, जो प्रत्याशियों के द्वारा कई सेटों में जमा किए गए थे। किसी भी विधानसभा क्षेत्र से मुख्य राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द नहीं हुआ है।

नामांकन पत्र रद्द होने के मामले में सबसे ज्यादा आरा विधानसभा में 18 नामांकन पत्र रद्द हुए हैं। यहां 19 नामांकन पत्र सही पाए गए जिसमें 15 प्रत्याशी हैं। जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में दो नामांकन पत्र रद्द हुए यहां 19 प्रत्याशी का नामांकन पत्र सही पाया गया। शाहपुर में 23 सही एक रद्द, बड़हरा में एक रद्द दस सही। अगिआंव और तरारी में एक-एक नामांकन पत्र रद्द होने के साथ 11–11 नामांकन पत्र सही पाए गए हैं। वही संदेश के लिए चल रहे संवीक्षा के क्रम में लगभग चार से पांच प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद्द होने की सूचना है।

यहां पर 18 में से 13 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र सही पाया गया है। हालांकि देर शाम तक इसकी आधिकारिक पुष्टि संवीक्षा कार्य चलने के कारण नहीं की गई थी। संवीक्षा को ले शुक्रवार की सुबह 11 बजे से ही प्रत्याशियों की भीड़ संवीक्षा स्थलों पर जमा हो गई थी। हर प्रत्याशी यह जानने को बेचैन दिख रहा था कि उसका नामांकन पत्र सही हुआ कि नहीं। संवीक्षा को लेकर देर शाम तक सभी केंद्रों पर गहमागहमी बनी रही।

भोजपुर जिले में प्रत्याशियों के नामों की संवीक्षा के बाद सबसे ज्यादा प्रत्याशी शाहपुर विधानसभा में 23, जगदीशपुर में 19, आरा में 15 और संदेश विधानसभा में 13 प्रत्याशी का नामांकन सही पाया गया है। इन सभी ने अपना अपना नाम वापस नहीं लिया तो शाहपुर और जगदीशपुर विधानसभा में दो-दो बैलेट बॉक्स की जरूरत मतदान के दिन पड़ सकती है।

महाराष्ट्र एक मतदाता भोजपुर के बड़हरा विधानसभा से विधायक बनने आया हुआ था। इसे ले उसने बड़हरा विधानसभा से नामांकन भी कर दिया था। संवीक्षा के क्रम में इस मामले का खुलासा हुआ कि वह बिहार के किसी भी जिले या विधानसभा का मतदाता नहीं है। इसे देखते हुए उसका नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया। वह बड़हरा विधानसभा से नामांकन किया प्रत्याशी किशुन बत्तख प्रसाद है। ऐसा ही कई मामला कई अन्य विधानसभा में भी मिला है।

भोजपुर जिले के सातों विधानसभा में सबसे ज्यादा विलंब से संवीक्षा का कार्य संदेश विधानसभा में चला। वही अन्य विधानसभा क्षेत्रों में समीक्षा का कार्य तेजी से हो गया। इसकी चर्चा सभी स्थानों के प्रत्याशियों में लगातार होती रही। तरारी, अगिआंव, जगदीशपुर और बड़हरा के प्रत्याशी भी आरा और संदेश के संबंध में जानकारी लेते रहे। संदेश में नामांकन का कार्य भी काफी विलंब तक चला था।

देशी कट्टा और छह कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार

आरा : भोजपुर एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर इमादपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक देशी कट्टा के साथ तीन लोगों को धर दबोचा।तीनों पर अपराध की योजना बनाने का आरोप है।पुलिस ने यह छापेमारी इमादपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में की थी।

जिन लोगों को इमादपुर के थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार किया है उसमें संजय राम, सुनील कुमार एवं नीरू पासवान है।उनसे पूछताछ पुलिस कर रही है कि क्या करने वाले थे। फिलहाल एसपी हर किशोर राय ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि हर हाल में अपराध पर कंट्रोल हो और चुनाव से पहले सभी अपराधियों को जेल के सलाखों के पीछे भेजा जाए।

पुलिस ने दो को कार के साथ देशी कट्टा व तीन कारतूस बरामद

आरा : अगिआव बाजार थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा व 3 कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने कार भी जप्त कर लिया है झारखंड नंबर की कार बरामद होने के बाद पुलिस दोनों गिरफ्तार से पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि अगिआव बाजार थाना की पुलिस ने यह कामयाबी हासिल की है। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। झारखंड नंबर की कार किसकी है। इसका भी पता लगाया जा रहा है एसपी हर किशोर राय ने बताया कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।जो गलत करेंगे उन्हें जेल के सलाखों के पीछे भेजने का निर्देश दे दिया गया है।

राजीव एन0 अग्रवाल