पटवन करने गए दो किसानों की बिजली करंट से मौत
आरा : भोजपुर जिले के आयर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुलारपुर गांव के बधार में शुक्रवार की अहले सुबह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से दो किसानों की मौत हो गई। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बरामद किया। मृतकों में 50 वर्षीय सुरेश सिंह महतो तथा 40 वर्षीय अजय साह बताए जाते हैं। दोंनो बरनांव पंचायत के दुलारपुर गांव के निवासी हैं।
हादसे की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची लोग घटनास्थल की ओर भागे पर तबतक देर हो चुकी थी। परिवार में घटना के बारे में जानकारी मिली करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। हादसे को लेकर काफी देर अफरातफरी मची रही । मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की छानबीन कर रही थी। शवों का पंचनामा किया जा रहा था। गुस्साए ग्रामीण विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहरा रहे थे।
बताया जाता हैं कि आयर थाना के दुलारपुर गांव निवासी सुरेश सिंह महतो तथा अजय साह दोनों खेत पटवन के लिए बधार में गए थे। इस दौरान विद्युत प्रवाहित तार के स्पर्श में आ गए जिससे दोनों की मौत हो गई। बाद में हो-हल्ला होने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बाद में आयर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद भी वहां पहुंच गए। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग की लापरवाही से हादसा हुआ है। गुस्साए ग्रामीण प्रशासनिक अफसरों व विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे।
भोजपुर जिले में विद्युत प्रवाहित तार के स्पर्श में आने से पहले भी कई जानें गई हैं। बावजूद इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। पहले भी विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों को सड़क पर उतरना पड़ा है। इस दौरान शुक्रवार को फिर करंट से दो लोगों की जान चली गई। जिसे लेकर भी आक्रोश देखा जा रहा है। मौके पर मुखिया और पंचायत समिति समेत कई लोग ढाढस बंधाने पहुंचे।
नदी में डूबने से सेंटरिंग मिस्त्री की मौत
आरा : भोजपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में नदी में डूबने से एक सेटरिंग मिस्त्री की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार मृतक जमीरा गांव निवासी लाल मोहन प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र शशि प्रसाद है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि शाम करीब 9 बजे वह शौच के लिये गया था। उसी दौरान पैर फिसल जाने के कारण वह नदी में गिर कर डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने हो-हल्ला करना शुरू किया। जिसके पश्चात परिजन वहां पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला गया। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।
सूचना मिलते ही स्थानीय थाना सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। घटना की सूचना मिलते ही जमीरा गांव के सरपंच लालजी प्रसाद सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया।
बताया जाता है कि मृतक एक भाई व दो बहन में सबसे बड़ा था। मृतक के परिवार में मां कुंती देवी, पत्नी रीपु देवी, तीन पुत्री रिमी, सिम्मी व लक्की एवं पुत्र शिवम है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।हादसे के बाद मृतक की मां कुंती देवी एवं पत्नी रिपु देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था
चावल लदा ट्रक पेड़ से टकराया, रोहतास के चालक की मौत
आरा- : आरा-बड़हरा मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकूरा गांव के समीप चावल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। हादसे में ट्रक के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना शुक्रवार अहले सुबह की बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार मृतक चालक रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र के योगिनी गांव निवासी निर्मल पासवान का पुत्र राजेश पासवान है। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल था।
एक मुर्गा ने गांव में करा दी लड़ाई, पांच हुए जख्मी
आरा : भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के रेपूरा गांव में मुर्गा हांकने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों से एक महिला समेत पांच जख्मी हो गये। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
जानकारी के अनुसार जख्मियों में संदेश थाना क्षेत्र के रेपूरा गांव के एक पक्ष से सत्येंद्र कुमार राम, उनकी पत्नी लालती देवी, पुत्र गौतम कुमार एवं दूसरे पक्ष से सगे भाई पंचम यादव एवं गुड्डू यादव है। जख्मी पंचम यादव ने बताया कि दूसरे का मुर्गा उनके गाय के चारा को बिखेर रहा था। जिसे देख वह उसे हांकने लगा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए और जमकर मारपीट की।जिसमें दोनों पक्षों से एक महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गए।
शौच को जा रहे युवक पर बिजली का तार टूट कर गिरा, मौत
आरा : भोजपुर के पीरो थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में शुक्रवार की सुबह करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृत युवक मिल्की गांव निवासी स्व.सहाबु खां का 40 वर्षीय पुत्र सदरू खां है। इलाज के दौरान पीरो स्थित प्राथमिक स्वास्थय केंद्र में उसने दम तोड़ दिया। उसके परिजनों के अनुसार वह सुबह शौच करने खेत की ओर जा रहा था। इसी दौरान अचानक बिजली का तार टूटकर उस पर गिर पड़ा। उसकी चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गया। उसे इलाज के लिये पीरो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी। इस पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
युवक की मौत के बाद उसके घर में मातम पसर गया। परिजनों में रोना-धोना शुरू हो गया। पत्नी सरवरी खातून और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया जाता है कि उसके परिवार में पत्नी सरवरी खातून, पुत्री सगुफी, गुलफ्शाह, गुलनाज, हुसना, यासमीन, रानी और एक पुत्र आरजू है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।
सुरक्षा का रखकर ध्यान, चलो करें मतदान
आरा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी भोजपुर शन कुशवाहा ने समाहरणालय कक्ष में मीडिया /mcmc कोषांग, वीडियो viewing team, के नोडल पदाधिकारियो के साथ बैठक कर उनके कार्यो एवम उत्तरदायित्व की समीक्षा कि। उन्होंने कहा कि सभी कोषांग के कार्यालय छुट्टी के दिन भी कार्यरत रहेंगे।
उन्होंने सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियो को निर्देश दिया कि अपने -अपने कोषांगों की समीक्षा बैठक नियमित रूप से करेगे। साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग को साप्ताहिक प्रतिवेदन भेजने को भी कहा गया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ आयोग से प्राप्त पत्रों को जरूर पढ़े,ताकि ससमय उसका अनुपालन किया जा सके। स्वीप कोषांग,मीडिया कोषांग,नामांकन कोषांग,प्रेक्षक कोषांग सहित सभी कोषांगों के द्वारा अबतक किये गए कार्यो की समीक्षा जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लगातार किया का रहा है एवम सबंधित नोडल पदाधिकारियो को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।
भोजपुर जिले में आईसीडीएस की अनोखी पहल : गोद भराई कार्यक्रम के तहत भी दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
आरा : आज माह की सातवी तारीख को प्रत्येक माह की तरह गोद भराई निर्धारित थी। कोरोना महामारी के कारण यह गतिविधियां आंगनवाड़ी केंद्र पर ना होकर सेविकाओं द्वारा किए जा रहे गृह भ्रमण के दौरान ही कराया जा रहा है ।स्वीप कार्यक्रम के लिए पूर्व से ही तैयार आंगनवाडी सेविकाओं ने गोद भराई हेतु गृह भ्रमण के दौरान भी परिवार के लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही कोविद गाइडलाइन को भी पालन करने के संबंध में जागरूक किया।
बच्चों को हाथ से बने कागज की नाव दी गयी जिसमें भी मतदान का ही संदेश था। उद्देश्य यही था कि बच्चे अपने घरों में अपने माता पिता को नाव दिखाएंगे और माता-पिता मतदान हेतु जागरूक होंगे। विदित हो की आईसीडीएस द्वारा मतदाताओं को जागरुक करने का कार्य लगातार किया जा रहा है जिसमें शपथ ग्रहण, मेहंदी कार्यक्रम, रंगोली कार्यक्रम इत्यादि भी शामिल है।
मतदाता जागरूकता को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में दिखे स्वयंसेवक
आरा : राष्ट्रीय सेवा योजना स्वीप ज़िला प्रशासन के साथ मिलकर मतदाता जागरूकता करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में आज दिखा। आरा से करीब 6 किलोमीटर दूर बड़ी सनदिया में स्वयंसेवक आज भारी संख्या में ग्रामीणों के बीच जागरूकता फैलाते हुए नजर आए।
लोकतंत्र क्या है एवं लोकतंत्र की परिभाषा क्या है? इसे समझाने के लिए स्वयंसेवकों ने दो टोलियां बनाकर पूरे गांव में लोगों को पंपलेट बाटे एवं उन्हें बताया कि भोजपुर में 28 अक्टूबर को मतदान है आप अपने नजदीकी बूथ पर अवश्य जाएं आप अपने मतदान का उपयोग करें एवं देश हित राष्ट्र हित में सहयोग करे ।
सभी महाविद्यालयों से आए स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों से करीब दो-तीन घंटों तक मतदान को लेकर चर्चा की एवं उन्हें बूथ तक जाने का आग्रह किया ।अमित सिंह रवि अमन राज अनूप आर्यन प्रकाश भुवन ने कहा कि आप मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए अपने बूथ तक जाएं साथ साथ सामाजिक में दूरी बनाकर रखें जिससे लोकतंत्र के इस महापर्व में कोई छूट ना जाए।
वहीं दिव्यांशु मिश्रा ने लोकतंत्र की परिभाषा को समझाते हुए कहा कि लोकतंत्र एक ऐसा तंत्र है जिसमें सभी आम जनता अपने मत से अपने पसंदीदा प्रत्याशी को चुनते हैं एवं उन्हें सत्ता दिलाते हैं। कार्यक्रम में दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित रहे। अपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को समाचार पत्र एवं टीवी चैनलों पर तीन बार प्रकाशित करनी है सूचना आपराधिक चरित्र के उम्मीदवार से संबद्ध राजनीतिक दल को भी अपने वेबसाइट पर उस उम्मीदवार के बारे में अपलोड करनी है सूचना।
सुरक्षा का रखकर ध्यान, चलो करें मतदान
आरा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी भोजपुर शन कुशवाहा ने समाहरणालय कक्ष में मीडिया /mcmc कोषांग, वीडियो viewing team, के नोडल पदाधिकारियो के साथ बैठक कर उनके कार्यो एवम उत्तरदायित्व की समीक्षा कि। उन्होंने कहा कि सभी कोषांग के कार्यालय छुट्टी के दिन भी कार्यरत रहेंगे। उन्होंने सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियो को निर्देश दिया कि अपने -अपने कोषांगों की समीक्षा बैठक नियमित रूप से करेगे। paid news के मामले को सूक्ष्मता से देखने का निर्देश दिया गया। साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग को साप्ताहिक प्रतिवेदन भेजने को भी कहा गया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ आयोग से प्राप्त पत्रों को जरूर पढ़े,ताकि ससमय उसका अनुपालन किया जा सके। स्वीप कोषांग,मीडिया कोषांग,नामांकन कोषांग,प्रेक्षक कोषांग सहित सभी कोषांगों के द्वारा अबतक किये गए कार्यो की समीक्षा जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लगातार किया का रहा है एवम सबंधित नोडल पदाधिकारियो को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।
भोजपुर जिले में आईसीडीएस की अनोखी पहल : गोद भराई कार्यक्रम के तहत भी दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
आरा : आज माह की सातवी तारीख को प्रत्येक माह की तरह गोद भराई निर्धारित थी। कोरोना महामारी के कारण यह गतिविधियां आंगनवाड़ी केंद्र पर ना होकर सेविकाओं द्वारा किए जा रहे गृह भ्रमण के दौरान ही कराया जा रहा है ।स्वीप कार्यक्रम के लिए पूर्व से ही तैयार आंगनवाडी सेविकाओं ने गोद भराई हेतु गृह भ्रमण के दौरान भी परिवार के लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही कोविद गाइडलाइन को भी पालन करने के संबंध में जागरूक किया।
बच्चों को हाथ से बने कागज की नाव दी गयी जिसमें भी मतदान का ही संदेश था। उद्देश्य यही था कि बच्चे अपने घरों में अपने माता पिता को नाव दिखाएंगे और माता-पिता मतदान हेतु जागरूक होंगे। विदित हो की आईसीडीएस द्वारा मतदाताओं को जागरुक करने का कार्य लगातार किया जा रहा है जिसमें शपथ ग्रहण, मेहंदी कार्यक्रम, रंगोली कार्यक्रम इत्यादि भी शामिल है।
मतदाता जागरूकता को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में दिखे स्वयंसेवक
आरा : राष्ट्रीय सेवा योजना स्वीप ज़िला प्रशासन के साथ मिलकर मतदाता जागरूकता करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में आज दिखा। आरा से करीब 6 किलोमीटर दूर बड़ी सनदिया में स्वयंसेवक आज भारी संख्या में ग्रामीणों के बीच जागरूकता फैलाते हुए नजर आए। लोकतंत्र क्या है एवं लोकतंत्र की परिभाषा क्या है? इसे समझाने के लिए स्वयंसेवकों ने दो टोलियां बनाकर पूरे गांव में लोगों को पंपलेट बाटे एवं उन्हें बताया कि भोजपुर में 28 अक्टूबर को मतदान है आप अपने नजदीकी बूथ पर अवश्य जाएं आप अपने मतदान का उपयोग करें एवं देश हित राष्ट्र हित में सहयोग करे । सभी महाविद्यालयों से आए स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों से करीब दो-तीन घंटों तक मतदान को लेकर चर्चा की एवं उन्हें बूथ तक जाने का आग्रह किया ।अमित सिंह रवि अमन राज अनूप आर्यन प्रकाश भुवन ने कहा कि आप मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए अपने बूथ तक जाएं साथ साथ सामाजिक में दूरी बनाकर रखें जिससे लोकतंत्र के इस महापर्व में कोई छूट ना जाए।
वहीं दिव्यांशु मिश्रा ने लोकतंत्र की परिभाषा को समझाते हुए कहा कि लोकतंत्र एक ऐसा तंत्र है जिसमें सभी आम जनता अपने मत से अपने पसंदीदा प्रत्याशी को चुनते हैं एवं उन्हें सत्ता दिलाते हैं। कार्यक्रम में दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित रहे। अपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को समाचार पत्र एवं टीवी चैनलों पर तीन बार प्रकाशित करनी है सूचना आपराधिक चरित्र के उम्मीदवार से संबद्ध राजनीतिक दल को भी अपने वेबसाइट पर उस उम्मीदवार के बारे में अपलोड करनी है सूचना।