शिक्षकों को मिले 7वां वेतनमान
छपराः सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी केदारनाथ पांडे ने परसा दरियापुर के विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण किया और अपने पक्ष में समर्थन का भी अपील किया।
उच्च विद्यालय परसा, उच्च विद्यालय वााजिदपुर , उच्च विद्यालय दारिहारा, उच्च विद्यालय परसोना, उच्च विद्यालय बाड़वे, उच्च विद्यालय मकेर आदि विद्यालयों का भ्रमण कर शिक्षकों से अपील की। उन्होंने कहा कि मैंने लगातार शिक्षा और शिक्षकों के सवाल पर सदन के अंदर तथा सदन के बाहर संघर्ष किया है और शिक्षकों के लिए कई उपलब्धियां हासिल की है। अब मेरा लक्ष्य शिक्षकों को ग्रेड्ड सिक्स और सेवेन के तहत सातवें वेतनमान में वेतन दिलाना सभी शिक्षकों का ऐच्छिक स्थानांतरण सुनिश्चित कराना वित्त रहित शिक्षकों के लिए घाट्ट अनुदान प्रदान कराना आदि है।
नई शिक्षा नीति की चुनौतियों के समक्ष शिक्षकों को बेहतर सेवा शर्त दिलाने की लड़ाई लड़ सकूं इसके लिए आप सभी शिक्षकों के समर्थन की जरूरत है। इस चुनाव में मुझे सारणसिवान गोपालगंज पूर्वी चंपारण पश्चिमी चंपारण पांचों जिला के समस्त शिक्षकों का अपार समर्थन मिल रहा है। कालेज शिक्षक माध्यमिक शिक्षक मदरसा शिक्षक संस्कृत शिक्षक वित्त रहित शिक्षक सभी तबके का समर्थन हमें हासिल है।
इस भ्रमण कार्यक्रम में रामहूंलास प्रसाद यादव चंद्रमा सिंह महात्मा प्रसाद गुप्ता विद्यासागर विद्यार्थी अवधेश प्रसाद कुमार अरनज प्रकाश सिंह झुंनू सुजीत कुमार विनोद कुमार धर्मेंद्र समीर नवीन प्रकाश बब्बन कुमार दास शाहिद उल हक अखिलेश कुमार राम सत्येंद्र कुमार राम विकास कुमार राम नवल किशोर जाधव अरविंद कुमार यादव पाल जी अशोक कुमार आदि शिक्षक शामिल थे ।
रोटी बैंक देगा सप्ताह भर अच्छे काम को अंजाम
छपराः दूसरे वर्षगांठ के अवसर पर पूरे सप्ताह अलग अलग कार्य कर युवाओं को नया संदेश देना चाहती है। युवा क्रान्ति रोटी बैंक जैसा कि आपको पता है की छपरा शहर की युवा क्रांति रोटी बैंक 10-10-2018 से अब तक निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की मदद करती आई है और मदद की भावना रखती है।
युवा क्रांति रोटी बैंक के दूसरे वर्षगांठ के शुभ अवसर पर युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक इंजीनियर विजय राज और अध्यक्षा आकृति रचना ने सभी सदस्यों के साथ मिलकर यह निर्णय लिया है, की वर्षगांठ के अवसर पर हम लोग सप्ताह भर और भी अच्छे काम को अंजाम दें ।
सप्ताह के पहले दिन रक्तदान शिविर लगाया गया, दुसरे दिन फल का वितरण किया गया, तीसरे दिन जरूरतमंदो को कपड़ा वितरण किया गया तथा चौथे दिन मानसिक विचित्र लोगों को उनके बढ़े बाल दाढ़ी कटबा और नहला कर साफ़ सुथरे कपड़े पहनाये। संस्थापक ई० विजय राज ने कहा के इंसान की सबसे बड़ी चिज़ उसकी इज्जत होती है और तन ढका रहता है, तो हीं इंसान को शर्म नहीं आती, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके पास पहनने को कपड़ा नहीं था तथा कपड़े फटे हुए थे। उन्हें कपड़ा पहनाया गया और उनको शर्मिंदा होने से बचाने की कोशिश की गई।
दिनांक 10-10-2020 शनिवार को दूसरे वर्षगाठ के अवसर पर चंद्रावती पैलेस में 12 बजे दिन में नए सदस्यों की घोषणा भी की जाएगी।युवा क्रांति रोटी बैंक की ब्रांड अम्बेसडर एक्ट्रेस वैष्णवी जी को सम्मानित किया जाएगा। इस नेक कार्य पर युवा क्रांति संस्थापक विजय राज तथा सदस्य राशिद रिज़वी,रौशन गुप्ता, सन्नी खान,रवि कुमार लड्डू,प्रतीक जी,संतोष जी मौजूर थे ।
इनरव्हील क्लब छपरा ने किया गरीबों की मदद
छपराः इनरव्हील क्लब छपरा ने समाज के अत्यंत गरीब और निर्धन तक पहुंच कर उन को मदद पहुंचाने का क्लब के संकल्प को चरितार्थ करते हुए जीवन निर्वाह के लिए रतनपुरा निवासी लाला राय को चार चक्के वाला ठेला देकर उनके जीवन यापन के लिए सहारा प्रदान किया। ठेला के साथ पूंजी के रुप में बिस्किट के पैकेट, चिप्स, चॉकलेट ,टाफी इत्यादि दिया गया।
क्लब प्रेसिडेंट वीणा शरन ने कहा कि हम महिलाओं का क्लब समाज के हर वर्ग के लोगों की सहायता के लिए तैयार रहते हैं चाहे वह निर्धन पुरुष या महिला। सेक्रेटरी मधुलिका तिवारी ने क्लब के सभी सदस्यों को इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर करुणा सिन्हा, मधुलिका तिवारी,रानी सिन्हा,किरण सहाय एवं अपर्णा मिश्रा उपस्थित थीं।
विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने किया रामविलास याद ,कहा थे मानवतावादी नेता
छपरा : केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान के आकस्मिक निधन पर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि रामविलास पासवान के निधन से एक मानवतावादी नेता हमने खोया है। गरीब, वंचितों के लिए उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा।
अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि, रामविलास पासवान के निधन के बारे में जानकर अत्यंत दुख हुआ। कई दशकों तक उन्होंने जनता के दिल पर राज किया। बिहार की राजनीति को बदलने वाले वो नेता थे। करीब 9 बार उन्होंने संसद में प्रतिनिधित्व किया। अत्यंत विनम्र, सरल और हमेशा लोगों की मदद करने के लिए वे सदा तत्पर रहते थे।गरीबो और वंचितों के उत्थान के लिए उनका संघर्ष हमेशा याद किया जाएगा। इस महान नेता को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। मैं उनके परिवार और लाखों कार्यकर्ताओं के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।
जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट