जन शिकायत के समाधान हेतु नगर परिषद में हेल्पलाइन नंबर किया गया जारी साथ ही हुडको के स्वतंत्र निदेशक ने चिल्ड्रेन पार्क का किया उदघाटन

0

बाढ़ : नगर परिषद कार्यालय में जन शिकायतों के समाधान हेतु हेल्पलाइन नंबर विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू ने किया तो बहींअनुमंडल के जगन्नाथन उच्च विद्यालय खेल मैदान में चिल्ड्रेन पार्क का उदघाटन हाउसिंग एण्ड अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन लि० नई दिल्ली के स्वतंत्र निदेशक डॉ०सियाराम सिंह द्वारा किया गया।संवाददाताओं को संबोंधित करते हुये विधायक श्रीज्ञानू ने कहा कि स्कूली बच्चों एवं आम लोगों के लिये यह पार्क काफी उपयोगी है तथा बाढ़ शहर के घनी आवादी के बींच लोगों को मॉर्निंग वॉक,योग,व्यायाम आदि के लिये इससे अच्छी जगह कोई नही हो सकता और यह बाढ़ नगर परिषद क्षेत्र के लिये निहायत ही जरूरी था।

हुडको के स्वतंत्र निदेशक डॉ०सिंह ने कहा कि जगन्नाथन हाई स्कूल खेल मैदान में जगन्नाथन चिल्ड्रेन पार्क में बच्चों का झूला, व्यायाम उपकरणों का अधिष्ठापन एवं सौंदर्यीकरण कार्य हाउसिंग एण्ड अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन लि०,नई दिल्ली के सी०एस०आर० के अनुदान राशि 53 लाख 72 हजार से निर्मित किया गया है तथा इस कार्य के कार्यकारी एजेंसी नगर परिषद कर कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता हैं और इस उदघाटन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू एवं हुडको के कर्मियों की उपस्थिति में संपन्न किया गया।

swatva

मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता, नगर परिषद के अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ गाय माता, उपाध्यक्ष लीला देवी के प्रतिनिधि रवि विद्यार्थी, पार्षद अर्चना देवी, पार्षद रिंकू देवी, पार्षद आरतिमाला एवं अन्य पार्षदगण के अलावे वीजेपी के संतोषजी, रमणजी, पूर्व प्राचार्य सतेंद्र कुमार सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

ज्ञात हो कि इसके पूर्व वर्ष 2021 में भी जगन्नाथन उच्च विद्यालय खेल मैदान में चिल्ड्रेन पार्क के निर्माण हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा करीब 36 लाख की राशि आवंटित किया गया था,जिसके संवेदक मधुमिता कुमारी थी पर उस कार्य के प्राक्कलन को सार्वजनिक नही किये जाने से कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्रचिन्ह लगा हुआ है और उस कार्य की जांच किन्ही आलाधिकारियों द्वारा गंभीरता से अब तक नही किया गया।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here