कोरोना वायरस के विरुद्ध शामिल हो ज्योति यज्ञ में दिखाए एकजुटता
पटना : देश में प्रधानमंत्री के आह्वान पर हर कोई 5 अप्रैल यानी रविवार को रात्रि नौ बजे दीपक, मोमबत्ती आदि जलाकर रोशनी करने की तैयारी में लगा है। पूरा देश आज कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एकजुट होकर सारे विश्व को यह संदेश देना चाहता है कि भारतवर्ष का प्रत्येक नागरिक कोरोना वायरस की समाप्ति के लिए कटिबद्ध है।इस बिच बिहारी कि राजधानी पटना में पिछले सात दिनों से दैनिक मजदूरों व बेघर लोगों को लाॅकडाउन में भोजन देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता व युवा व्यवसायी रंजीत कुमार ने रविवार को हाकरों के बीच खाद्य समग्री, पेयजल के साथ ही रात्रि नौ कोरोना वायरस के विरुद्ध एकजुटता की लड़ाई के लिए मोमबती भी बांटा।
रात नौ बजे शामिल हो ज्योति यज्ञ में
सामाजिक कार्यकर्ता व युवा व्यवसायी रंजीत कुमार ने आज लोगों के बिच जाकर भोजन के पेकेट के साथ ही सबको एक-एक मोमबती भी दे रहे थे तथा उनसे आग्रह कर रहे थे कि आज रात के नौ बजे हमें अपने प्रधानमंत्री व अपने देष के लिए एकजुटता दिखाना है। इस बीमारी के कारण हमें परेशानी हो रही है लेकिन इससे हमें हतोत्साहित नहीं होना है। हमें अपने अंदर उत्साह की उर्जा को और मजबूत बनाना है।इसके अलावे उनको अपने इस काम के दौरान सड़को पर जो भी अतिआवश्यक सामान लेने के लिए निकले हुए लोग मिली उन से भी इन्होने अपील किया कि वे आज रात नौ बजे होने वाले ज्योति यज्ञ में शामिल हो।