श्रीमदभागवत कथा का समापन किरण भाई शास्त्री के वैदिक मंत्रोच्चार से कर्णवीर सिंह यादव द्वारा किया गया
बाढ़ : श्रीमदभागवत कथा सप्ताह का समापन वड़ोदरा से आये किरण भाई शास्त्री के वैदिक मंत्रोच्चार से कर्णवीर सिंह यादव द्वारा हजारों श्रध्दालुओं के बींच काफी हर्षोल्लास से किया गया। श्रीमदभागवत कथा के समापन अवसर पर अनुमंडल के दूर-दराज से जुटे लाखों श्रध्दालुओं ने जयघोष के साथ पूजा-अर्चना करने के साथ ही हवन की आहुति दी।
श्रीमद भागवत कथा सप्ताह और कथा तथा भजन-कीर्तन से पूरा अनुमंडल गुंजायमान रहा वहीं कथा के समापन पर श्रध्दालुओं में भगवद भक्ति का भाव उमड़ता रहा। कथा वाचक किरण भाई शास्त्री ने मीडियाकर्मियों को बताया कि श्रीमदभागवत कथा के आयोजनकर्ता कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने “सर्वे भवंतु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामया” की भावना से श्रीमदभागवत कथा सप्ताह का सफल आयोजन किया,जिससे अनेकों श्रध्दालुओं को पुण्य प्राप्त हुआ।
कथा वाचक श्री शास्त्री ने कहा कि विजय यादव, धर्मवीर यादव, रणवीर यादव अपने परिवार सहित श्रीमदभागवत कथा सप्ताह से लेकर समापन कार्य तक पूजा-अर्चना, हवन एवं प्रसाद वितरण तक सभी कार्यों में तन-मन और धन से लगे रहे तथा सभी आगन्तुक श्रध्दालुओं को पूरी श्रध्दा से सेवा करते रहे।
उन्होनें कहा कि आयोजक बाढ़ विधान सभा एवं एमएलसी के पूर्व प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया की लोकप्रियता से श्रीमदभागवत कथा सप्ताह के शुभारंभ से समापन तक काफी दूर-दराज के श्रध्दालुओं का तांता लगा रहा, भगवान उन्हें दीर्घायु, स्वस्थ्य एवं सुखी रखें।इस लोक कल्याणकारी आयोजन से सबका कल्याण होता है और लोगों में सद्बुध्दि आती है।
कथा वाचक श्री शास्त्री ने कहा कि आयोजक कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया एवं व्यवस्थापक रणवीर यादव द्वारा आयोजित श्रीमदभागवत कथा सप्ताह करने के दौरान हमें पता चला कि विहार में भी एक बनारस (काशी) बाढ़ अनुमंडल है जहां पावन उत्तरवाहिनी गंगा नदी प्रवाहित है और बहीं गंगा तट पर भगवान उमानाथ शंकर और पार्वती विराजमान हैं। श्रीमदभागवत कथा समापन पर काफी संख्या में उमड़ी श्रध्दालुओं के भीड़ के बींच प्रसाद वितरण किया गया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी को रिपोर्ट