उदयाचलगामी भगवान श्री सूर्यनारायण के अर्घ्य देने के साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ चार दिवसीय छठ व्रत
बाढ़ : उदयाचलगामी भगवान श्री सूर्यनारायण की अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। पावन सूर्योपासना की चारदिवसीय छठ व्रत के प्रारंभ होने के पूर्व ही अनुमंडल के विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं समर्थकों के साथ किया।
वहीं, अस्ताचलगामी एवं छठव्रतियों द्वारा अनुमंडल के विभिन्न गंगाघाटों पर उदयाचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देते समय गंगा नदी में मोटरवोट से चाक-चौबंद सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा ग्रामीण एसपी सैय्यद इमरान मसूद, एएसपी भारत सोनी, थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता के साथ नगर परिषद अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ गायमाता एवं नगर उपाध्यक्ष लीला देवी के प्रतिनिधि रवि विद्यार्थी, देवराज शर्मा सहित कई पार्षदों एवं समाजसेवियों ने लिया।
दूसरी ओर नगर परिषद की ओर से अनुमंडल के विभिन्न उत्तरवाहिनी गंगा घाटों पर छठव्रतियों के लिये बांस बल्ले आदि भी लगाये गये थे। जबकि कचहरी स्थित बाल शनिधाम मंदिर के पास,स्टेशन रोड, गोपीनाथ मंदिर के पास श्रध्दालुओं द्वारा भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की गयी।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट