Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज

श्रीकृष्ण मेमोरियल नर्सिंग होम बेलछी क्षेत्र के लिये होगा वरदान : मनोज कुमार

बाढ़ : जद(यू) किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने टाल क्षेत्र के बेलछी प्रखंड स्थित पावर ग्रिड से सौ मीटर पूरब में श्रीकृष्ण मेमोरियल नर्सिंग होम का फीता काटकर उद्घाटन करते हुये कहा कि यह नर्सिंग होम बेलछी प्रखंड के लोगों के लिये चिकित्सा के लिये वरदान होगा।

जद(यू) किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि बाढ़ अनुमंडल से सुदूर टाल क्षेत्र में स्थित बेलछी प्रखंड के लोगों को तत्कालीन चिकित्सा कराने के लिये काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और जहां-तहां भटकना पड़ता है पर श्रीकृष्ण मेमोरियल नर्सिंग होम को खुलने से लोगों को आपातकालीन चिकित्सा के लिये दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा।

इस नर्सिंग होम के संचालक ने बताया कि बेलछी प्रखंड के लोगों के लिये चिकित्सा की सारी सुविधायें हैं और इस नर्सिंग होम डॉ०मनोज कुमार, डॉ० आर० एस० प्रसाद, डॉ० रजनीश कुमार तथा डॉ० एस० के० सिंह सहित अन्य चिकित्साकर्मी भी मौजूद रहेगें। उद्घाटन अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र प्रसाद, जद(यू) नेता राजीत कुमार टिक्कू, वार्ड सदस्य विपुल कुमार, सूरज कुमार, विकास कुमार, रविशंकर कुमार, सोनी कुमार सहित इलाके के लोग काफी संख्या में मोजूद थे।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट