बिहार सरकार द्वारा जारी जनगणना जनता के हित में है : जद(यू) प्रदेश प्रवक्ता

0

बाढ़ : जदयू संगठन बाढ़ के जिला प्रवक्ता डॉ० विद्यानंद के कर्पूरी सभागार में जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आयोजित प्रेस-कांफ्रेंस में प्रदेश प्रवक्ता डॉ० सुनील कुमार सिंह एवं अनुप्रिया यादव ने मीडियाकर्मियों को बताया कि बिहार सरकार द्वारा जारी कीये गए जाति आधारित जनगणना के कई फायदे हैं और यह जनता के हित में है। प्रदेश प्रवक्ता डॉ० सिंह ने कहा कि इससे सभी वर्गों के लोगों को आर्थिक, सामाजिक तथा शैक्षणिक स्थिति की सही जानकारी मिलेगी, जिससे सरकार का न्याय के साथ विकास का मूल मंत्र साकार होगा।

वहीं, प्रदेश प्रवक्ता सुश्री अनुप्रिया यादव ने कहा कि जो काम केंद्र सरकार को करना चाहिए था। वह काम बिहार सरकार अपने संसाधन से कराया और बिहार की सरकार विकास की धारा को सरजमीं पर उतारती है, जबकि केंद्र सरकार सिर्फ जुमलेबाजी के सहारे जनता से वोट लेना चाहती है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण नारी सशक्ति बिल है और वह बिल जब जनगणना तथा परिसीमन के बाद ही क्रियान्वयन होगा तो इससे क्या फायदा और यह भी एक जुमला ही साबित होगा। क्योंकि परिसीमन 2026 में होना है और चुनाव 2024 में यह एक वोट लेने का जुमला नहीं तो क्या है।

swatva

प्रदेश महासचिव प्रो० शंकर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोई निर्णय काफी मंथन करने के बाद लेते हैं और उसे कार्यान्वयन कराते हैं। मौके पर प्रो० देवेंद्र सिंह, जिला प्रवक्ता नीरज भटनागर, प्रखंड अध्यक्ष अक्षय कुमार, नगर अध्यक्ष देवराज शर्मा भोला,प्रदेश सचिव रणजीत कुमार मलिक,प्रदेश महासचिव अति पिछड़ा प्रकोस्ट अरुण चंद्रवंशी,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो०अब्दुल खालिक सहित दर्जनों जद(यू)कार्यकर्ता मौजूद थे।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here