Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज

दुर्गापूजा में शांति व्यवस्था भंग करने वालों की खैर नही : भारत सोनी

बाढ़ : दुर्गापूजा में शांति व्यवस्था भंग करने वाले या डीजे बजाने वालों की खैर नहीं। दुर्गापूजा पंडाल में पूजा समिति द्वारा सीसीटीवी एवं अग्निशमन यंत्र लगाना जरूरी है। समिति द्वारा प्रतिमा विसर्जन की लाइसेंस लेने के लिये अपने आवेदन में प्रतिमा विसर्जन करने की निश्चित तिथि लिखना होगा। जिससे विधि-व्यवस्था संधारित करने में सहायता मिल सके। उक्त बातें नगर थाना परिसर में दुर्गापूजा शांति ढंग से संपन्न कराने हेतु थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार की संयोजन में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए एएसपी भारत सोनी ने कही।

एएसपी सोनी ने वहां मौजूद दुर्गापूजा समिति के सभी सदस्यों से कहा कि दुर्गापूजा समिति द्वारा प्रतिमा विसर्जन के लिए या प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस निकालने के लिए 10 अक्टूबर तक अपना आवेदन पास के थाने में निश्चित रूप से जमा कर दें।जिससे कि हम 12 अक्टूबर को सभी दुर्गापूजा समितियों को लाइसेंस निर्गत कर दें।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए वीडियो नवकंज कुमार ने बिजली, सफाई तथा पंडालों की ठोस व्यवस्था के लिये वहां उपस्थित संबंधित लोगों को गंभीरता से ध्यान देने की सलाह दी। वहीं लोगों को सीओ संतोष कुमार सुमन ने दुर्गापूजा में विधि व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग किए जाने की लोगों से अपील किया।

कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने दुर्गापूजा के दौरान साफ-सफाई तथा लाइट की पूरी व्यवस्था कराने एवं पूजा स्थल के आसपास जल जमाव से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। बैठक में नगर परिषद उपाध्यक्ष लीला देवी के प्रतिनिधि रवि विद्यार्थी, पार्षद परमानन्द सिंह, देवराज शर्मा, संजय, देव कुमार यादव, मुखिया योगेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ जोगी, विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा के अलावे सभी दुर्गापूजा समितियों के सदस्यगण एवं कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट