Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज

एनटीपीसी के अधिकारियों के तानाशाह रवैये के खिलाफ दो दिवसीय धरना देगें पंचायत प्रतिनिधि

बाढ़ : हिन्द मज़दूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुखिया कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया जी के नेतुव में परियोजना से प्रभावित जनप्रतिनिधियों की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भागीरथ पेट्रोल पंप गौरक्षणी आयोजित की गई। जिसमे सर्व सम्मति से निर्णय लेकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लल्लू मुखिया ने मिडियाकर्मीयों को बताया कि बाढ़ एनटीपीसी के अधिकारियों के तानाशाह रवैया के खिलाफ 12 सितम्बर से दो दिवसीय धरना कोचमपैग पंप हाउस ढ़ीवर में सुबह 9 बजे से दिया जायेगा।जिसमे एनटीपीसी परियोजना बाढ़ के पावर प्लांट का पानी बंद किया जायेगा।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ग्राम पंचायत नवादा के मुखिया शोभा देवी के प्रतिनिधि रणवीर यादव, ग्राम पंचायत ढ़ीवर के मुखिया रीमा देवी के प्रतिनिधि चिरंजीवी सिंह, रैली ग्राम पंचायत के मुखिया शोभा देवी के प्रतिनिधि श्रावण कुमार, ग्राम पंचायत लेमूआबाद के मुखिया निक्की देवी के प्रतिनिधि अजय यादव, ग्राम पंचायत पूर्वी पंडारक के मुखिया रेखा देवी के प्रतिनिधि धर्मराज कुमार, ग्राम पंचायत मेकरा के मुखिया ललिता देवी के प्रतिनिधि परम राय, ग्राम पंचायत शहरी के मुखिया जोगेंद्र प्रसाद सिंह, ग्राम पंचायत गोवासा-शेखपुरा के दुलारी देवी के प्रतिनिधि मुख्तार आलम, ग्राम पंचायत परसावा के मुखिया सम्भू सिंह, ग्राम पंचायत डहवां के मुखिया रंजू देवी के प्रतिनिधि छोटू सिंह तथा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने आंदोलन करने की घोषणा के साथ ही एनटीपीसी के विरुध्द नारेबाजी भी किया।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट