एएसपी अपराजित लोहान ने पदभार ग्रहण करते ही क्राइम कंट्रोल का दिया सख्त निर्देश

0

बाढ़ : राजधानी पटना के निकट चर्चित प्राचीन अनुमंडल बाढ़ के नव पदस्थापित एएसपी अपराजित लोहान ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण करते ही उन्होने अनुमंडल के सभी थनाध्यक्षों एव पुलिसकर्मियों से एएसपी कार्यालय मे बैठक कर मुलाक़ात की और परिचय आदान-प्रदान किया और क्राइम कंट्रोल करने का सख्त निर्देश देते हुये कहा कि सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र मे पुलिस गस्त बढ़ा दे तथा वाहनों की जांच करते रहे।एएसपी श्रीलोहान ने कहा कि थाने में लंबित मामलो शीघ्र निबटारा करे।

इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुये कहा की यहां के नागरिकों के लिये हमारे कार्यालय में 24 घंटो के लिये खुले रहेगें तथा 24 घंटे नागरिक हमारे ऑफिस मे आ सकते है।उन्हे किसी भी तरह का जान पहचान जैसे वो हमारे चाचा लगते है वे हमारे भतीजा लगते है। इस तरह से अपना परिचय देने की कोई जरूरत नहीं है।

swatva

उन्होने कहा की नागरिक मेरे ऑफिस मे आयेगेंऔर अपना नाम बतायेगें और अपनी समस्या बताएगें तो उनकी समस्याओं का त्वरित निष्पादन किये जाने का प्रयास किया जायेगा। अगर किन्ही के साथ अनुमंडल के किसी भी थाने या मेरे कार्यालय में किसी तरह का बदसलूकी किया जाता है या किसी तरह की सुनवाई नहीं होती है,तब हम यहाँ बैठे है तथा इसकी शिकायत हमसे करें।

उन्होनें कहा कि हमारी पहली पोस्टिंग बाढ़ मे हुई है तथा बाढ़ एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है।हमारे यहाँ जो भी वरीय पदाधिकारी रह चुके हैंऔर जो हैं, उनसे बात करने पर क्षेत्र के बारे मे बहुत कुछ जानकारी प्राप्त हुई है।एएसपी श्रीलोहान ने कहा कि हमारे पास जो एजेंडा और मिशन है कि क्राइम को खत्म करने का उसके ऊपर हम काम करेगें।बहीं चुनाव को लेकर कहा की अपनी जिम्मेवारी को अच्छी तरीके से निभायेगें।

सत्यनारायण चातुर्वेदी की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here