“जन – संवाद”कार्यक्रम व समारोह की तैयारी जोरों पर, मंत्री – एमएलसी व अधिकारी बेलछी आयेगें,ग्रामीणों की समस्याओं का करेगें समाधान

0

बाढ़ : अनुमंडल के सुदूर टाल क्षेत्र के बेलछी प्रखंड के विहार विद्यापीठ मैदान में प्रदेश जनतादल (यू)किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ द्वारा “जन – संवाद” कार्यक्रम सह समारोह के साथ ही चूड़ा – दही भोज का भी आयोजन किया गया है और इस पूरे कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह शिरकत करेगें।

उक्त बातों की जानकारी देते हुये जद(यू)नेता मनोज कुमार ने बताया कि इसकी तैयारी एक सप्ताह पूर्व से की जा रही है और बेलछी प्रखंड सहित अन्य प्रखंडों के कई गांवों का दौरा कर लोगों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील किया है और कार्यक्रम की तैयारी में जद (यू)के सभी कार्यकर्ता जुटे हुये है।सभी कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये दर्जनों गांवों में घूम -घूम कर जन – संपर्क अभियान चलाया है।

swatva

जद(यू)नेता मनोज कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम में जल-संसाधन मंत्री संजय झा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रावण कुमार, एमएलसी संजय कुमार सिंह “गाँधीजी”, नीरज कुमार, संजय सिंह, रबिन्द्र प्रसाद सिंह, जद(यू)प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा भी शिरकत करेगें।

इस कड़ाके की ठंढ में भी कार्यक्रम स्थल पर जद(यू) संगठन जिला बाढ़ के जिला अध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी, सत्येंद्र कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह,कृष्णमुरारी प्रसाद सिंह,शैलेन्द्र सिंह,रामदेव प्रसाद,राजीत कुमार उर्फ टिक्कू,संजय यादव,ब्रजेश कुमार सिंह ज्ञानी,अभिमन्यु कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह,भोला पांडेय सहित कई नेता और कार्यकर्ता कैंप किये हुये हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये घांघ पंचायत के पूर्व मुखिया अनूप चौधरी तन-मन-धन के साथ भीड़े हुये हैं।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here