एनटीपीसी अधिकारियों के विरुद्ध परियोजना प्रभावित क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक
बाढ़ : एनटीपीसी अधिकारियों के बिरुध्द परियोजना प्रभावित क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों, किसानों एवं मजदूरों की बैठक हिन्द मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया की अध्यक्षता में गोपाल गौशाला के पास भागीरथ पेट्रोल पंप परिसर में संपन्न हुई। इस कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने की। इसमें एनटीपीसी परियोजना से प्रभावित क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के सभी मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य,किसान एवं मजदूर शामिल हुये और सभी ने एकजुट होकर एनटीपीसी के अधिकारियों के दुर्व्यहारपूर्ण तथा मनमाने रबैये के बिरुध्द काफी आक्रोशित होकर चरणबध्द आंदोलन करने का निर्णय लिया।
वहीं, सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते आंदोलन को पूर्ण समर्थन करने का संकल्प लेते हुये आंदोलन के प्रथम चरण में 12 सितंबर से एनटीपीसी परियोजना के अधिकारियों के दबंग एवं दुर्व्यहारपूर्ण रबैये के खिलाफ दो दिवसीय धरना दिये जाने साथ ही एक समन्वय समिति का भी गठन किया।
बैठक को संबोंधित करते हुये नवादा पंचायत के मुखिया शोभा देवी, ढ़ीबर पंचायत के मुखिया रीमा देवी, रैली पंचायत के मुखिया शोभा देवी, शहरी मुखिया जोगेंद्र सिंह उर्फ जोगी सिंह, परसवां मुखिया शंभु सिंह, लेमुआवाद पंचायत के मुखिया निक्की देवी, पूर्वी पंडारक पंचायत के मुखिया रेखा देवी, मेकरा पंचायत के मुखिया ललिता देवी, गोवासा-शेखपुरा के मुखिया दुलारी देवी, पूर्वी पंडारक के पूर्व पंचायत समिति धर्मवीर महतो, मो० मोख्तार आलम, धर्मराज कुमार, रणवीर कुमार यादव, अजय कुमार, सुमित कुमार उर्फ हीरा, पंकज कुमार, अशोक पाल, विपिन रजक, धर्मवीर सिंह, रामबाबू यादव सहित कई लोगों ने कहा कि किसानों को उचित मुआबजा एवं बोनस का भुगतान तत्काल कैंप लगाकर एसडीएम डॉ०कुंदन कुमार की मौजूदगी में किये जाने के साथ आर० एण्ड आर० द्वारा परियोजना प्रभावित क्षेत्र में विकास का कार्य एवं मजदूरों को पूरी मजदूरी दिलाये जाने और अक्षम पीआरओ,डीजीएम आदि अधिकारियों के बिरुध्द कार्रवाई किया जाना निहायत ही जरूरी बताया और आंदोलन में लोगों से साथ देने का अपील किया।
बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट