महाराणा स्मृति समारोह में आमंत्रित करने आये एमएलसी व महाराणा फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय सिंह का किया गया भव्य अभिनन्दन

0

बाढ़ : पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आगामी 28 जनवरी को आयोजित महाराणा प्रताप स्मृति समारोह में आमंत्रित करने आये एमएलसी एवं महाराणा फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय सिंह का पंडारक प्रखंड के बिहारी विगहा गांव में आयोजित समारोह में भव्य अभिनन्दन किया गया। समारोह के संयोजक एवं जद(यू) नेता शंभू सिंह ने मंच पर अंगवस्त्र, पगड़ी और चांदी का मुकुट पहनाकर अभिनंदन किया तो बिहारी विगहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमाशंकर सिंह ने उन्हें तलबार भेंट किया।

एमएलसी तथा महाराणा फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीसिंह ने कहा कि बाढ़ अनुमंडल के लोगों ने जो मूझे सम्मान दिया है,उसका हम सदैव ऋणी। रहूंगा और आज मैं आपसबों को आमंत्रित करने आया हूं कि आगामी 28 जनवरी को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित महाराणा स्मृति समारोह में आपलोग अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर समारोह को सफल बनायें। समारोह को शिवपूजन सिंह, जद(यू)किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार,कुंदन सिंह, रहिमापुर रूपस मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह सहित कई लोगों ने संबोंधित किया और संचालन कवि हेमंत कुमार ने किया।

swatva

इसके पूर्व एमएलसी एवं महाराणा फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय सिंह का स्वागत और अभिनन्दन काफी गर्मजोशी से हासनचक में अभिमन्यु कुमार उर्फ मुन्ना सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सिंटू कुमार, रंजीत सिंह सहित कई लोगों ने किया तो इसके आगे मलाही के चर्चित शिवम ढ़ाबा पर राजीव सिंह के नेतृत्व में मुखिया मनोज राम सहित काफी संख्या में लोगों ने स्वागत अभिनंदन किया।सर्वविदित है कि महाराणा फाउंडेशन के अध्यक्ष सह एमएलसी संजय सिंह के बाढ़ आगमन पर क्षत्रिय समाज दर्जनों चर्चित एवं जनप्रिय गणमान्य लोगों ने खुद को वेवाक अलग रखा जो चर्चा का विषय बना रहा।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here