अपराधियों व शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा : भारत सोनी

0

बाढ़ : अपराधियों एवं शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिये अनुमंडल के सभी 15 थानों के थानाध्यक्षों के साथ अनुमंडल पुलिस मुख्यालय में बैठक करने के बाद एएसपी भारत सोनी ने आयोजित “प्रेस-कांफ्रेंस” में मौजूद मीडिया कर्मियों को बताया कि अपराधियों एवं शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा।

वहीं, इस ठंढ में भी सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में वाहन के अलावे पैदल पांव भी गश्त किये जाने का सख्त निर्देश दिया गया है। अब थाने में ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कर अपडेट एवं अपलोड आदि करने की सुविधा प्रदान की गई है। एएसपी ने बताया कि आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर आर्म्स का सत्यापन किये जाने का काम भी सभी थानों में किया जा रहा है।

swatva

एएसपी ने बताया कि अनुमंडल के बैंक ऑफ इंडिया के शाखाओं से नकली सोना को असली सोना बताकर गोल्ड लोन लेकर धोखाधड़ी करने बाले वेलुवर सहित आरोपियों के विरुध्द साक्ष्य के आधार पर न्यायालय में शीघ्र ही चार्जसीट दाखिल किया जायेगा और बैंक ऑफ इंडिया से नकली गोल्ड को असली गोल्ड बताकर गोल्ड ऋण की धोखाधड़ी मामले में दर्ज एफआईआर के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र ही किया जायेगा।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here