बाढ़ : अनुमंडल के गुलाबबाग विद्या मंदिर विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय सेवक-सेविका प्रतिभा विकास वर्ग कार्यशाला के समापन सत्र में समस्त कर्मचारी एवं बंधु-भगिनी को संबोधित करते हुये।
पटना विभाग के विभाग निरीक्षक डॉ० रमेश मणि पाठक ने कहा कि आप सभी विद्यालय के विकास में अपना योगदान कैसे बेहतर ढंग से दे सकते हैं। इसके व्यावहारिक पहलुओं पर और अधिक चिंतन करने की आवश्यकता है। बच्चों के साथ सरल एवं सहजता के साथ व्यवहार करना है, क्योंकि बच्चे ही देश के भविष्य होते हैं।
सरस्वती विद्या मंदिर गुलाबबाग के प्रधानाचार्य छठु साह ने स्वदेशी जागरण पर कहा कि लोगों को जागरूक रहते हुये विदेशी वस्तुओं का त्याग करना चाहिये। अंत में शांति मंत्र के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर बाढ़ बाजार एवं स्फेशन रोड विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट