तेज तर्रार आईएएस की पदस्थापना को लेकर सुर्खियों में रहा है “बाढ़” अनुमंडल

0

बाढ़ : तेज तर्रार आईएएस अधिकारियों की पदस्थापना को लेकर “बाढ़ अनुमंडल” सुर्खियों में रहा है।वर्तमान में बिहार के धांकड़ एवं तेज तर्रार लाल यूपीएससी में प्रथम रैंक पर अपनी कब्जा कर बिहार को गौरवान्वित करने बाले शुभम कुमार की पदस्थापना राष्ट्रीय स्तर पर राजनैतिक रूप से चर्चित अनुमंडल बाढ़ में किया गया है और उनके बाढ़ अनुमंडल में पदभार ग्रहण करते ही तत्काल उनका अभिनन्दन अनुमंडल सभागार में भव्य रूप से किया गया तो एसडीएम श्रीकुमार के साथ ही प्रोन्नति प्राप्त कर लखीसराय के डीडीसी बनें तत्कालीन एसडीएम डॉ० कुंदन कुमार की कार्य प्रणाली और कुशल व्यवहार की लोग सराहना करते हुये भावुक होकर उन्हें बुके एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया तथा निवर्तमान एसडीएम डॉ० कुमार की कार्य कुशलता की सराहना स्थानीय लोग एक स्वर से किया।

वैसे तो राज्य गठनकाल का बना अनुमंडलअनुमंडल ” बाढ़ ” में बर्षों पूर्व अतिसंवेदनशील होने के कारण लॉ एण्ड ऑडर के मद्देनजर बाढ़ अनुमंडल में पी०के०वसु, शिशिर कुमार सिन्हा, ए०के०सरकार, आर०सी०वैश्य, के०के०पाठक, दीपक कुमार, डॉ० प्रदीप कुमार, चंचल कुमार, वंदना प्रेयसी, पलका साहनी, सज्जन के०आर०, श्रीकृष्ण वाजपेयी, सुव्रत कुमार सेन सहित कई तेज तर्रार आईएएस की पदस्थापना राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा किया गया और उन सभी आईएएस के कार्य कलापों से लोग पूरी तरह से परिचित हैं।

swatva

सर्वविदित है कि आईएएस एवं आईपीएस के पदस्थापना होने की खबर सुनते ही आमजनों में लॉ एण्ड ऑडर दुरुस्त होने के साथ ही क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के निष्पादन होने का विश्वास एवं भरोसा बढ़ जाता है और चापलूसों-दलालों को बोलती बंद हो जाने से अच्छे और सच्चे ईमानदार लोगों में उत्साह बढ़ जाता है।सच्चाई तो यह है कि अनुमंडल के प्रायः हर सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों एवं शैक्षणिक संस्थानों में लापरवाही तथा अराजकता का माहौल है।

वैसे तो बिहार के प्रथम रैंक के टॉपर आईएएस शुभम कुमार के यहां पदस्थापित होने की चर्चा अनुमंडल में जगह-जगह तेज तर्रार और कुशल प्रशासक के रूप में की जा रही है। यहां के लोगों में रोगी कल्याण समिति, रेडक्रॉस सोसाइटी, गोपाल गौशाला समिति, अनुमंडलीय पुस्तकालय, नेत्रदान समिति आदि में सुधार और विकास होने की अटकलें भी काफी जोर-शोर से लगाई जा रही है और प्रथम रैंक टॉपर आईएएस शुभम कुमार की बाढ़ अनुमंडल में एसडीएम बनते ही आमलोगों में काफी उत्साह देखी जा रही है पर लोगों में चर्चा तो यह भी है कि यहां के कुछैक चापलूसों द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी अच्छे अधिकारियों को भी गुमराह किये जाने का से क्षेत्र में विकास योजनाओं के कार्यान्वयन एवं क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं के निष्पादन वाधित हो जाने की संभावना बनीं रहती है।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here