बाढ़ : अनुमंडल के गोपाल गौशाला के पास भागीरथी पिट्रोल पंप पर हिन्द मज़दूर किसान पंचायत के बैनर तले 11 ग्राम पंचायतों के मुखिया की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया एवम संचालन प्रदेश अध्यक्ष राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने किया।
इसमें भू-विस्थापित किसानों एवं मजदूरों की समस्याओं पर पूर्व में किये गये आंदोलनों की त्रिपक्षीय वार्ता अनुमंडल पदाधिकारी डॉ०कुंदन कुमार द्वारा कराये जाने के बाद भी अब तक किसी समस्या का कोई समाधान नहीं होने के कारण पुनः आंदोलन शुरू करने पर विचार किया गया,जिसमे बाढ़ एनटीपीसी के अधिकारियों के खिलाफ एक ज्ञापन जिलाधिकारी, पटना को देने का निर्णय लिया गया।इसके बाद आंदोलन शुरू करने के लिये महत्वपूर्ण निर्णय भी लिया गया।
बैठक में रैली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्रवण कुमार, ढीवर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजन सिंह, शहरी पंचायत के मुखिया जोगिंद्र सिंह उर्फ जोगी, मेकरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि परम राय, लेमुआबाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुमित कुमार, गवासा शेखपुरा के मुखिया प्रतिनिधि मुख्तार आलम, परसमा पंचायत के मुखिया शम्भू सिंह, हिन्द मजदूर किसान पंचायत के जिला अध्यक्ष पप्पू यादव, एचएमकेपी के प्रदेश कोषाधायच मिंटू सिंह, एचएमकेपी के प्रदेश सचिव संजय यादव, महामंत्री एडवोकेट संजय कुमार, पूर्व मुखिया ताड़ तर इंद्रदेव सहनी, पंडारक प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पंकज कुमार, बाढ़ प्रखंड प्रमुख उपेन्द्र पासवान सहित दर्जनों किसानों एवं मजदूरों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की मुख्य खबरें