Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज

भूविस्थापित किसानों, मजदूरों और ग्रामीणों की वाजिब हक दिलाने के लिये करेंगे आंदोलन : कर्णवीर सिंह यादव

बाढ़ : हिन्द मज़दूर किसान पंचायत की भागीरथ पेट्रोल पंप परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू ने कहा कि भूविस्थापित किसानों, मजदूरों ओर ग्रामीणों की वाजिब हक दिलाने के लिये आदोंलन करेगें और एनटीपीसी के अधिकारियों की मनमानी नही चलने देगें।

इसका संचालन करते हुये प्रदेश अध्यक्ष राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि एनटीपीसी क्षेत्र के लोगों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिये आंदोलन करने की तैयारी की जा रही है।इसमें परियोजना के भू-विस्थापितों किसानों एवं ग्रामीणों तथा परियोजना से प्रभावित आसपास के क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं एवं अनुमंडल के मुख्यालय और परियोजना प्रभावित क्षेत्र के लोगों को निःशुल्क बिजली मुहैय्या कराये जाने को लेकर चरणबध्द आंदोलन चलाने का निर्णय लिये जाने के साथ ही आंदोलन का रूपरेखा तय किये जाने के लिये पुनः तीन सितंबर को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करने की घोषणा भी किया गया है।

बैठक को संबोंधित करते हुये।एनटीपीसी परियोजना प्रभावित पंचायत के मुखिया शोभा देवी,रैली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हिमांशु कुमार, जिला पार्षद शिव कुमार सिंह,बिहारी विगहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमाशंकर सिंह, शहरी पंचायत के मुखिया योगेन्द्र प्रसाद सिंह, पंडारक पूर्वी के मुखिया प्रतिनिधि धर्मराज कुमार, लेमुआवाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजय कुमार, धरमवीर सिंह, ढ़ीवर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चिरंजीवी सिंह, ग्वाशा शेखपुरा मुखिया प्रतिनिधि मुख्तार आलम, नवादा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रणवीर कुमार यादव तथा संगठन के कोषाध्यक्ष मिंटू सिंह, जिला अध्यक्ष पप्पू यादव सहित दर्जनों लोगों ने एनटीपीसी अधिकारियों के मनमाने रबैये विरुध्द तथा भू-विस्थापित क्षेत्र के किसानों-मजदूरों के साथ क्षेत्रीय लोगों समस्याओं को दूर कराये जाने के लिये शीघ्र आंदोलन शुरू किये जाने का निर्णय लिया।

ज्ञात हो कि इस बाबत हिन्द मजदूर किसान पंचायत के प्रतिनिधि मंडल ने 11अगस्त को जिलाधिकारी के नाम से एक ज्ञापन अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था हेमंत कुमार सिंह को एक ज्ञापन भी दिया था।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट