Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

27 अगस्त : अरवल की मुख्य खबरें

गुप्त सूचना के आधार पर करपी पुलिस ने चोरी की ट्रैक्टर किया बरामद

करपी,अरवल : गुप्त सूचना के आधार पर करपी पुलिस ने थाना क्षेत्र के बघरा गांव से चोरी की ट्रैक्टर बरामद की है। उक्त बातों की जानकारी करपी थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने दी है। इन्होंने बताया कि 25 अगस्त की मध्य रात्रि को करपी थाना अध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि बघरा गांव निवासी विशाल कुमार के एक करकट से बने दलान परिसर में एक लाल रंग का बिना नंबर प्लेट का मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर रखा हुआ है। यह चोरी की है ।सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष ने पुलिस अवर निरीक्षक पीयूष कुमार जायसवाल, सहायक अवर निरीक्षक श्रीनिवास सिंह के साथ सशस्त्र बल को लेकर बघरा गांव पहुंचे तथा छापेमारी की।इस छापेमारी के क्रम में मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर बरामद किया गया। बरामदगी के समय परिजनों के द्वारा इसकी कोई कागजात प्रस्तुत नहीं की गई।

ट्रैक्टर को करपी थाना लाया गया जहां ट्रैक्टर के इंजन नंबर एवं चेचिस नंबर के आधार पर परिवहन कार्यालय से इसके मालिक के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। इस आधार पर प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ट्रैक्टर पटना जिले के रानी तालाब थाना क्षेत्र के काब गांव निवासी अरविंद कुमार सिंह के नाम पर यह ट्रैक्टर निबंधित था। जानकारी प्राप्त होते ही करपी थाना के द्वारा रानी तलब थाना से संपर्क स्थापित की गई ।जिसमें रानी तालाब के थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस थाना में 23 अगस्त को ट्रैक्टर चोरी की घटना की प्राथमिक दर्ज करवाई गई है। ट्रैक्टर बरामद होने की सूचना ट्रैक्टर मालिक को दी गई ।तथा ट्रैक्टर बरामदगी के संबंध में करपी थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हालांकि अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं की गई है ।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है तथा शीघ्र ही इसे गिरफ्तार किया जाएगा। करपी थाना में जब जांच पड़ताल की गई तो ईस थाना में भी बघरा निवासी विशाल कुमार के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी के आरोप के संबंध में कांड दर्ज है तथा इस मामले में आरोपी जेल भी गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जो लोग भी अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं वे अपराध छोड़कर मुख्य धारा में शामिल हो जाएं। वरना किसी भी सूरत में उन्हें बक्सा नहीं जाएगा। पुलिस पूरी तत्परता के साथ आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए तत्पर है तथा इसमें लिप्त लोग किसी भी परिस्थिति में बक्से नहीं जाएंगे। उधर सूचना मिलते ही काब गांव से ट्रैक्टर मालिक अरविंद कुमार सिंह अपने परिजनों के साथ करपी थाना में पहुंचे हुए हैं।

चंद्रयान तीन की सफल लैंडिंग को लेकर डीपीएस की छात्रों ने निकाली रैली

अरवल : जिला मुख्यालय के दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने चंद्रयान तीन की सफलता पर जुलूस निकालकर जश्न मनाया मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक मो कासिम ने बच्चों के हौसला को बढ़ाया । डीपीएस स्कूल के छात्र अपने हाथ में तिरंगा थामे भारत माता की जय हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारो के साथ अपनी खुशियां व्यक्त की उपस्थित छात्र-छात्राएं एक दूसरे को बधाई दे रहे थे।

पत्रकारों को संबोधित करते पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य पदाधिकारी

इस मौके पर एसपी मो कासिम ने चंद्रयान तीन की सफल लैंडिंग पर छात्रों को बधाई देते हुए, विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि यह हर भारतवासियो के लिए गर्व की बात है जो चंद्रयान की सफल लैंडिंग भारत का चंद्रयान चंद्रमा पर की है और पूरे विश्व में पांचवा स्थान स्थापित किया है जबकि दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान की सफल लैंडिंग भारत के द्वारा किया गया है मुख्य अतिथि ने छात्र और छात्राओं को चंद्रयान तीन की सफल लैंडिंग पर इसरो के वैज्ञानिकों को भी बधाई दी और छात्रों से उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए।

इसी प्रकार तकनीकी युग में नई-नई तकनीक स्थापित करने की आग्रह भी किया इस मौके पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि भारत के अंतरिक्ष की सफलता से सभी को प्रेरणा मिलती है इससे देश के गरीबी एवं उन्मूलन कार्यक्रम को बढ़ावा मिलेगा इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम और विद्यालय के निदेशक धर्मेंद्र कुमार के अलावे अन्य लोगों के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया लोगों को वृक्षारोपण करने के लिए आह्वान भी किया गया। मौके पर शिक्षक रोशन कुमार अविनाश कुमार आशीर ऋतिक अलीशा विवेक इसरत पूजा रिंकी हरिवंश रवि के अलावे कार्यक्रम में सभी विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे

समाजसेवी मधेश्वर सिंह की श्रद्धांजलि सभा में कई गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि

करपी,अरवल : करपी प्रखंड क्षेत्र के नादी गांव में वरिष्ठ समाजसेवी मधेश्वर सिंह के श्राद्ध कर्म के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें राजनीतिक दल के कई नेताओं ने भाग लिया। श्रद्धांजलि सभा में स्थानीय विधायक बागी कुमार वर्मा पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव कार्यालय प्रभारी सुशील कुमार सुनील दिलीप कुमार पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह मंजू वर्मा नवीन पटेल समेत बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग पहुंचे। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि स्वर्गीय सिंह बड़े समाजसेवी थे।

श्रद्धांजलि सभा में शामिल स्थानीय विधायक के साथ कई वरीय नेता

इन्होंने इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए काफी कुछ किया। गरीबों की समस्याओं को लेकर हमेशा अपनी आवाज बुलंद किया करते थे। क्षेत्र में कहीं भी किसी प्रकार की कोई समस्या होती थी तो उस समस्या के समाधान में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करते थे। उनके निधन से इस क्षेत्र के लोगों को काफी पीड़ा हुई है। तथा एक ऐसे व्यक्तित्व को लोगों ने खो दिया जिन्होंने इस क्षेत्र की जनता का आवाज बनकर हमेशा सहायता करने का काम किया करते थे।

वक्ताओं ने कहा कि इस धरती पर प्रत्येक इंसान जन्म लेता है और अपना कर्म करता है। लेकिन ऐसे लोगों के द्वारा किया गया कर्म हमेशा यादगार बनकर रह जाता है जिन्होंने समाज के लिए अपना योगदान दिया हो। सभी लोगों को इनके जैसे समाजसेवी से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। इस मौके पर जनता दल यूनाइटेड के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके कानूनी अधिकारों कर्तव्य व समय पर उपलब्ध करवाना है न्याय – शशिकांत शर्मा

कुर्था,अरवल :-सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत माली में जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद के अध्यक्ष व सचिव के निर्देशानुसार पैनल अधिवक्ता शशिकांत शर्मा एवं पारा विधिक स्वयंसेवक संजय कुमार के द्वारा रविवार को गरीबी उन्मूलन योजना 2015 एवं लोक अदालत के बारे में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

ग्राम पंचायत माली में नालसा गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए लोगों को संबोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता शशिकांत शर्मा ने उपस्थित लोगों को बताया कि सरकार द्वारा गरीबी उन्मूलन के प्रति कई योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं का उद्देश्य गरीबों को इसका लाभ देकर उन्हें खुशहाल बनाना है। गरीबी उन्मूलन से संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाने के प्रति विधिक सेवा प्राधिकार भी उपर्युक्त उपाय सुनिश्चित रूप से करती है। वहीं उन्होंने कहा कि इस शिविर को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके कानूनी अधिकारों, कर्तव्य व समय पर न्याय उपलब्ध करवाना है।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अधिकतर मामलों को मध्यस्थता द्वारा सुलझाने का प्रयास किया जाना चाहिए ताकि लोगों में आपसी भाईचारा कायम रहे। तथा अधिकतर मामलों का निपटारा पंचायत स्तर पर ही किया जाना चाहिए जिससे समय की बचत के साथ-साथ पैसों की भी बचत होती है। इस दौरान लीगल सर्विसेज एक्ट के तहत नालसा के गठन के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर पारा विधिक स्वयंसेवक संजय कुमार ने लोक अदालत के माध्यम से न्यायिक मामलों को सुलझाने के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि जिले में आगामी 9 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कई मामलों का निपटारा आसानी से कराया जा सकता है जो कि एकदम निःशुल्क होता है। इस मौके पर ग्रामपंचायत माली के कई जनप्रतिनिधी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं ग्रामीण जनता मौजूद थे।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान को कुर्था में किया भब्य स्वागत

कुर्था,अरवल :- पूर्व केंद्रीय मंत्री सह विधानपरिषद सदस्य संजय पासवान को पटना से बोधगया जाने के क्रम में कुर्था में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। इस मौके पर विधानपरिषद सदस्य ने स्वागत करने पर कार्यकर्ताओं का आभार जताया और कहा कि कार्यकर्ता हीं पार्टी के रीढ़ होते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग जाएं एवं घर घर सभी लोगों से संपर्क कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किये गए।

जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी दें एवं किस तरह देश हित मे भाजपा कार्य कर रही है इसकी भी जानकारी लोगों को दें ताकि आनेवाले 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी को ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत मिल सके। स्वागत करने वालों में जिला महामंत्री रामाशीष दास,जिला कार्यसमिति सदस्य लाला शर्मा,भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद मेराज आलम, खालिक अंसारी रामजन्म सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

नहर में बने पुल पर हो सकती है बड़ी दुर्घटना लोगों की आवाज को की जा रही अनसुनी

कुर्था,अरवल :-स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित राजेपुर गांव जाने वाली सड़क पर नहर में बने पुल की पाया बारिश की पानी से कटाव होने के कारण छतिग्रस्त होने से किसी अनहोनी की आशंका का संकेत दे रही है। जिस पर आए दिन आसपास के सैकड़ो लोगों को पैदल एवं वाहन से आना जाना लगा होता है यह जर्जर पुल किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।

स्थानीय ग्रामीण रामप्यारे यादव, करीमन कुमार,इकबाल अंसारी सहित कई लोगों ने बताया कि यह पुल ब्रिटिश काल का हीं बना हुआ है जो अभी वर्तमान में काफी जर्जर अवस्था मे है जो किसी अनहोनी को दर्शा रहा है बारिश में मिट्टी खिसकने से इसके पाया में लगे ईंट लगातार भरभराकर गिर रहा है परंतु इस पुल पर न तो जिले के कोई आलाधिकारी का ध्यान गया है और न हीं स्थानीय जनप्रतिनिधी का। उन्होंने बताया कि इस गांव में पहुंचने का और कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं है जिससे लोग गांव में पहुंच सके इस पुल के रास्ते राजेपुर पुरंदरपुर सहित कई गांव के लोग अपनी जान की परवाह किये बगैर मजबूरन आवागमन करते हैं यहां की आबादी ज्यादातर पिछड़े एवं महादलित वर्ग की है।

हालांकि इस पुल से कई राजनेताओं एवं आलाधिकारियों का अक्सर इस गांव में आना जाना रहता है लेकिन पुल के निर्माण की बात कहने पर सिर्फ आश्वासन मिलता रहता है। जिससे स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है लगातार यह पुल छतिग्रस्त होते जा रहा है। अगर समय रहते इस पुलिया का जीर्णोद्धार या मरम्मत नही किया जाता है तो आने वाले दिनों में इस गांव का रास्ता अवरुद्ध हो सकता है और मजबूरन लोगों को सड़क पर उतरकर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

गायों में लंपि बीमारी से परेशान पशुपालक कर रहे शिविर लगाने की मांग

कुर्था,अरवल :- सोनभद्र गांव निवासी प्रदुमन शर्मा के गाय की लंपी रोग से मर जाने का मामला प्रकाश में आया है वही दर्जनों गाय में अचानक हो रही लंपी बीमारी से पशु पालक परेशान है. सोनभद्र निवासी पशुपालक विमलेश शर्मा रामजी शर्मा जगजीत चौरसिया रंजीत चौरसिया विमलेश शर्मा ने बताया कि लंपी बीमारी से पीड़ित गाय चारा तक नहीं खा रही है सोनभद्र गांव में दर्जनों की संख्या में गाय इस बीमारी से पीड़ित है पशुपालकों का कहना है कि इसका दवा भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है।

इस संबंध में भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि जिस गाय को टैग लगा हुआ है। उसी गाय को इलाज किया जा रहा है। वही सोनभद्र गांव में एकाएक लंपी वीमारी से प्रदुमन शर्मा के गाय मर गयी। पशुपालकों ने गाय में एकाएक आयी लंपी बीमारी से ग्रसित गायों को शिविर लगाकर कैम्प करने की मांग जिला पशु चिकित्सा पदाधिकारी से की है।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

करपी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट