बीपी मंडल के सामाजिक परिवर्तन के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता – यादव महासभा
अरवल : अखिल भारतवर्षीय यादव महसभा जिला ईकाई द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व मंडल आयोग के जनक बीपी मंडल कि जयंती महासभा के कार्यालय मे सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनायी गयी।जिसकी अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष शयामा सिंह यादव ने की। इस अवसर पर बीपी मंडल के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।
जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुये यादव महासभा के प्रदेश महासचिव संजय सिन्हा ने कहा कि समाज मे दबे कुचले पिछड़ो को जो आरक्षण का लाभ मिल रहा है। वह बीपी मंडल का ही देन है सामाजिक परिवर्तन को एक नयी दिशा देने मे बीपी मंडल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने अपना पुरा जीवन पिछड़ा समाज के उत्थान मे लगा दिया । बीपी मंडल 1फरवरी 1968को बिहार के मुख्यमंत्री बने। तात्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने सामाजिक एवम शैक्षणिक रूप से पिछड़ा वर्गों के मूल्यांकन के लिये बीपी मंडल के अध्यक्षता मे मंडल आयोग कि स्थापना की।
मंडल आयोग के अध्यक्ष बनने के बाद देश के 640 जिलों मे भ्रमण कर 3743 जातियां पिछड़ा वर्ग के माप दंड पर चिन्हित किया गया ।1931 के जन गणना के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार कर 12 दिसंबर 1980 को तात्कालिन भारत सरकार होम मीनीस्टर को सौंपा गया, जिसे 7अगस्त 1990 को तात्कालिन भारत के प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने लागू करने कि धोषणा किया गया। वक्ताओं द्वारा बीपी मंडल को भारत रत्न देने की माग की गयी है। जयंती समारोह में जयंती समारोह में अवधेश प्रसाद सिंह सर्जुन यादव नरेश सिंह जगदीश यादव कृष्ण यादव उमेश्वर सिंह रामेश्वर यादव उदय कुमार राजेंद्र सिंह रामचंद्र यादव कामेश्वर यादव उमेश यादव के अलावे अन्य लोग शामिल थे।
लोजपा रा के जिला मुख्य प्रवक्ता वीरेंद्र कुमार सिंह को किया गया मनोनीत
अरवल : ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन के द्वारा के द्वारा संगठन का विस्तार किया गया इसके तहत संगठन को विस्तार करते हुए प्रसादी इंग्लिश निवासी बीरेन्द्र कुमार सिंह को जिला का मुख्य प्रवक्ता मनोनीत किया । जिला अध्यक्ष ने कहा कि इनके मनोनय से जिला का संगठन और सक्रिय हो कर कार्य करेगी।
इस मौके पर युवा के प्रदेश महासचिव पप्पू राज, ज़िला संगठन मंत्री रमेश रजक, ज़िला उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव , ज़िला महासचिव रामानंद भगत, ज़िला कार्यकारिणी के सदस्य अमित कुमार, अरवल प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष श्रीराम पाठक मौजूद थे।
राजद कार्यालय में मनाई गई बीपी मंडल की जयंती
अरवल : राजद जिला कार्यालय अरवल में मंडल आयोग के अध्यक्ष सामाजिक न्यायकर्ता बीपी मंडल की जयंती मनायी गयी। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जगजीवन राम ने की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ओबीसी के प्रणेता प्रयास से मंडल कमीशन लागू कर समाज के दबे कुचले लोगों को सामाजिक आर्थिक अवसर प्राप्त हुआ और समाज से पिछडे हुए लोगों को भी उच्च पद प्राप्त हुआ वक्ताओ ने कहा कि आज समय आ गया है कि मंडल जी के अलख जगाने की तभी लोकतंत्र और संविधान बच पाएगा।
इस अवसर पर जिला महासचिव घनस्याम प्रसाद वर्मा राम नरेश सिंह यादव रामईश्वर चौधरी प्रो राम अवधेश सिंह अभय सिंह प्रखंड अध्यक्ष सर्जुन यादव श्यामा सिंह उमेश्वर सिंह रामेश्वर यादव रामबाबू चौधरी उदय कुमार कृष्ण यादव रामचंद्र यादव जिला प्रवक्ता मनोज कुमार के अलावे अन्य लोग शामिल थे।
शराब की खेप खोल रही पूर्ण शराब बन्दी की पोल – धर्मेंद्र तिवारी
अरवल : विहार में शराब बन्दी विफल सावित हो रही है।नित्य शराब की खेप पुलिस पकड़ रही है। जो शराब की खेप नही पकड़ी जा रही है उसे लोगो के बीच मे दोगुनी दाम पर बेचा जा रहा है।उक्त बातें भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सब कुछ समझते हैं बावजूद इसके बिहार में पूर्ण शराबबंदी का दावा करते हैं। जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि पूर्ण शराबबंदी कानून के नाम पर गरीब गुरबा को जेल के अंदर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कल की ही घटना है दाउदनगर के तरफ से शराब से लदी हुई एक मिनी ट्रक अरवल की तरफ जा रही थी वह ट्रक जैसे ही मेंहदिया के एनएच 139 स्थित हरदियां पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर शराब से लदी ट्रक पलट गई, उसके पलटने के पश्चात लोग शराब को लूटने लगे, क्या यही है नीतीश कुमार जी की शराबबंदी है। नीतीश कुमार की ड्रीम प्रोजेक्ट पुरी तरह से खोखला साबित हो गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा शराबबंदी के पक्ष में रही है, विधानसभा में जितने प्रस्ताव पारित हुए भाजपा सभी में सहयोगी थी।
बिहार में जब शराबबंदी लागू हुई थी,तब हम विपक्ष में थे, लेकिन सर्वसम्मति से शराबबंदी लागू करने में हमने पूर्ण सहयोग दिया था लेकिन जो शराबबंदी का हाल है उसे स्पष्ट है कि बिहार सरकार उसको ठीक ढंग से लागू नहीं कर पा रही है और इसमें जदयू के बड़े बड़े नेताओं की संलिप्तता है और जदयू के बड़े नेताओं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्रवाई नहीं कर सकते हैं क्योंकि पूरे सरकार को उन्होंने शराब तस्करों के हाथ गिरवी रख दिया है। जदयू राजद के बड़े नेता की तस्करों से सांठ गांठ है और रुपया कमा रहे है और मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि शराबबंदी में जहां एक तरफ शराब तस्कर मालामाल हो रहे हैं, बिहार में अपराध लगातार बढ़ रहा है इसीलिए हम अपने विचार से यह कर सकते हैं कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी विफल है। जदयू के एक स्वतंत्र आर्थिक इकाई के तौर पर शराब बेच और बिकवा रही है,अगर सरकार शराब व्यापारियों का सहयोग नहीं कर रही है तब इतनी बड़ी मात्रा में शराब बिहार में आ कैसे रहा है और लोग शराब पी कैसे रहे हैं और व्यापारी यहां शराब बेच कैसे रहे हैं।
इस शराबबंदी में समाज के पिछड़े, अतिपिछडे,दलित एवं महादलित वर्ग इससे पीड़ित हैं और 50 हजार से ज्यादा इन वर्गों से आने वाले लोग शराबबंदी में जेलों में बंद हैं जबकि बड़े बड़े लोग आराम से खुलेआम शराब की तस्करी कर रहे हैं और उनपर कोई कार्रवाई नही हो रही एक भी बेचने वाले जेल नहीं जा रहे। भाजपा इस कानून को तोड़ने वाले लोगों पर कारवाई की मांग करती है। इस मौके पर जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन, जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार, जिला प्रवक्ता छोटी नितिश उपस्थित रहे।
बीपी मंडल के द्वारा पिछड़े वर्गों के हितों के लिए किया गया कार्यों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता – रामकिशोर वर्मा
अरवल : जनता दल यू कार्यालय में जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा के नेतृत्व में बीपी मंडल की जयंती मनाई गई।इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा व्यक्त किया गया वक्ताओ ने अपने संबोधन में कहा कि बीपी मंडल का जन्म 25 अगस्त 1918 को बनारस में हुआ था। वे जाने-माने अधिवक्ता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय रासबिहारी मंडल व स्वर्गीय सीतावती मंडल की सातवीं संतान थे। इनका बचपन बिहार राज्य के मधेपुरा के मुरहो गांव में बीता। ये एक जमींदार परिवार से नाता रखते थे।
इन्होंने अपने गांव के ही एक सरकारी स्कूल से अपनी शिक्षा हासिल की। उसके बाद ये पटना चले गए थे और यहां के कॉलेज से इन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई जारी की। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मजिस्ट्रेट के तौर पर कार्य किया और 1945 से 1951 तक इस पद पर अपनी सेवाएं दी। वर्ष 1968 में वे बिहार के सातवें मुख्य मंत्री बने।
उन्होंने दलित पिक्चर इन्होंने दलित पिछड़ों के हक अधिकार के लिए हमेशा चिंतित रहा करते थे एक फरवरी 1968 को इन्होने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली किन्तु 30 दिनों के बाद इन्हें बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। जनता पार्टी के शासनकाल में बिन्देश्वरी प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया गया और इसे भारत के सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के हितों के विषय में रिपोर्ट तैयार करने का कार्य सौंपा गया था। इस कमीशन का गठन साल 1978 में किया गया था और इस कमीशन ने अपनी रिपोर्ट 1980 में तैयार की थी।
इस कमीशन द्वारा बनाई गई रिपोर्ट में कई सारी सिफारिशें की गई थी जिसमें से नौकरियों व शिक्षण संस्थानों में अन्य पिछड़े वर्ग को आरक्षण देने की सिफारिश की गयी थी। वर्ष 1990 में तत्कालीन वी पी सिंह सरकार ने मंडल आयोग की सिफारिसों को लागू करने की अधिसूचना जारी की, जिसको लेकर देश के कई सारे हिस्सों में विरोध भी हुआ था। इस अवसर पर उपाध्यक्ष भूषण कुशवाहा सुजीत रंजन मौर्य मिथलेश कुशवाहा विद्या किशोर वर्मा मोहम्मद अरमान खान सिद्धनाथ वर्मा सचिन वर्मा श्री भगवान वर्मा एवं रामजन्म वर्मा शामिल हुए।
जनता दरबार में अपर समाहर्ता ने रियादियों की फरियाद सुनकर दिया त्वरित करवाई का निर्देश
अरवल : जनता दरबार में अपर समाहर्त्ता, अरवल संजय कुमार द्वारा लगभग 25 फरियादियों की फरियाद को सुना गया। जिसमे मुख्य रूप से भूमि विवाद, अतिक्रमण, मारपीट, दुर्घटना, बिजली विभाग, सिविल सर्जन, अनुदान की राशि एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। परिवादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु अपर समाहर्त्ता द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया।
कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम मोतीपुर निवासी गाँधी कुमार ने अपने फरियाद में बताया कि अंचलाधिकारी आर ओ एवं राजस्व कर्मचारो कुर्था द्वारा अनियमितता की जाने के कारण मेर जमीन के डिमांड में सुधार नहीं की जा रही है। डिमांड में सुधार कराने की कृपा की जाय। इस संबंध में अपर समाहर्त्ता द्वारा भूमि सुधार उप समाहर्ता अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया।
करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम बेलखारा निवासी महेश्वर मिस्त्री ने अपने फरियाद में बताया कि मेरे गाँव के विजय पासवान एवं उनके हितजन परिवार द्वारा मेरे निजि जमीन पर शराब बिक्री प्रत्येक शाम करते है। शराब बिक्री का विरोध करने पर मेरे साथ गाली गलौज एवं मारपीट किया जाता है। उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाय। इस संबंध में अपर समाहर्त्ता द्वारा एस डी पी ओ अरवल को त्वरित जाँच कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेश दिया गया।
कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम वलिदाद निवासी गीता देवी ने अपने फरियाद में बतायी कि मैं गरीब परिवार से हू। मुझे राशन कार्ड की सख्त आवश्यकता है। मेरा एक माह पूर्व से पॉश मशीन पर अंगुठा नहीं लग रहा है, जिसके कारण डीलर द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है। राशन प्रदान करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में अपर समाहर्त्ता द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कलेर को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया । इसी प्रकार अन्य मामलों को संबंधित पदाधिकारी को शीघ्र निष्पादन के लिए निर्देशित किया गया।
महंत जगरनाथाचार्य से पार्क निर्माण के लिए कार्यपालक पदाधिकारी ने मांगी जमीन
अरवल : नगर परिषद द्वारा नगर परिषद श्रेत्र में पार्क निर्माण को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पुरी के द्वारा प्रयास जारी है।इसी के तहत बैदराबाद ठाकुरबाड़ी के महंथ के साथ वार्ता किया गया। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि वार्ता के दौरान मठाधीश से ठाकुरबाड़ी की जमीन पार्क निर्माण को लेकर देने की आग्रह किया गया। जिस पर मठाधीश जगरन्नाथा चार्य ने आश्वाशन दिया की मैं पार्क निर्माण को लेकर ठाकुरबाड़ी की दो एकड़ जमीन जो की रामबाग में स्थित है देने के लिए तैयार हू लेकिन इसके लिए कुछ कागजी करवाई पुरी करनी होगी जिसमें थोड़ा वक्त लगेगा करवाई पुरी करने के बाद पार्क निर्माण के लिए जमीन मुहैया करा दी जाएगी।
इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि शीघ्र ही ठाकुरबारी द्वारा जमीन अधिग्रहण करने के बाद नगर परिषद क्षेत्र में सुंदर एवं आकर्षक पार्क का निर्माण कराया जाएगा जिसमें बच्चों से लेकर मनोरंजन एवं बैठने की समुचित व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए विभाग द्वारा प्रस्ताव लिया जा चुका है जिसे शीघ्र ही अमली जामा पहनाया जाएगा उन्होंने बताया कि पार्क निर्माण होने से नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को बैठने और घूमने की सुलभ व्यवस्था उपलब्ध हो जाएगी जिसका फायदा नगर परिषद क्षेत्र के लोग को सीधे तौर पर मिलेगा.इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष राम किशोर वर्मा सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न
अरवल : बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन भी जिले क्षेत्र के सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने के लिए परीक्षार्थियों को निर्धारित समय पर परीक्षा केदो में प्रवेश करने दिया गया इस दौरान परीक्षार्थियों को मुख्य द्वार पर ही सघन तलासी लेने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया गया दूसरे दिन भी जिले के 09 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई।
प्रथम पाली सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित की गई जिसमें केवल पुरुष परीक्षार्थी को शामिल होना था। दूसरी पाली 3:30 बजे से 5:30 बजे शाम तक आयोजित की गई जिसमें केवल महिला परीक्षार्थी को ही शामिल होना सुनिश्चित था। प्रथम पाली में 4728 परीक्षार्थियों में केवल 3031 उपस्थित हुए जबकि दूसरी पाली में कुल 2842 परीक्षार्थियों में 2619 उपस्थित हुए। सभी केद्रों पर परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण रही।
पशु अस्पताल में नाली का पानी का जमाव के कारण नहीं बैठते चिकित्सक
करपी,अरवल : प्रखण्ड क्षेत्र के शहरतेलपा पशु चिकित्सालय भवन में नाली के पानी के जल जमाव से निजात नही मिलने के कारण पशु पालकों को काफी कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में पशुओं को विभिन्न प्रकार की रोग उत्पन्न होने लगती है। पिछले छह माह से इस पशु चिकित्सालय में नाली का पानी भरा हुवा है। जिसके कारण चिकित्सालय में पशु चिकित्सक नही बैठ रहे है। पशु पालकों को अपने पशुओं को ग्रामीण चिकित्सक से चिकित्सा करवाना मजबूरी हो गई है। पशु पालकों एवम स्थानीय नेताओं के द्वारा इसकीं शिकायत डीएम से की ञयी।
जिलाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ के द्वारा शहरतेलपा जा कर इसकीं निदान के लिये पंचायत निधि से पनसोखा निर्माण करवाने का निर्णय लिया गया। पशु चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर पनसोखा निर्माण कार्य प्रारंभ हुवा जो जो पिछले एक माह में भी पूर्ण नही हो सका है। बताते चले कि पूर्व में इस पुराने पंचायत भवन में वर्षों तक शहरतेलपा ओपी का संचालन होता रहा था। लेकिन ओपी का अपना भवन बन जाने के पश्चत ओपी अपने भवन में चलने लगा। ओपी के अपने भवन में चले जाने के पश्चात इस पुरानी पंचायत भवन पशु चिकित्सालय का संचालन होता है।
लड़की के पिता ने गांव के युवक पर अपहरण करने का लगाया आरोप
कुर्था,अरवल :- स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित एक गाँव में नाबालिग लड़की को बेच देने की नीयत से अपहरण कर ले भागने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार कुर्था थाना क्षेत्र के एक गांव में पिता ने अपनी बेटी को गांव के हीं एक युवक एवं एक अन्य गांव के युवक पर लड़की को बेचने की नीयत से अपहरण करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में आवेदन दिया है आवेदन में नाबालिग लड़की की पिता ने उल्लेख करते हुए कहा है कि मेरी बेटी 20 अगस्त को अहले सुबह में शौच के लिए बाहर खेतों में गई थी।
लेकिन एक दो घंटे के बाद भी घर नहीं पहुंची तो पूरा परिवार खोजबीन करने लगे जब वह शाम तक घर नहीं लौटी तो किसी अनहोनी की आशंका होने लगी और नाता रिश्तेदारों के यहां दूरभाष पर पूछताछ की लेकिन कहीं अता पता नहीं चल सका उसके बाद अपने स्तर से पता लगाना शुरू किया तो पता चला कि दो लड़का मोटरसाइकिल पर बैठाकर मेरी लड़की को ले गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त लड़की को एक बार पूर्व भी कुर्था थाने की पुलिस ने दिल्ली से पकड़कर लाई थी तथा न्यायालय में उसे प्रस्तुत कर उसके माता पिता को सुपुर्द किया गया था फिर एक बार पिता के द्वारा आवेदन दिया गया है जिसमें प्राथमिकी दर्ज की गई है
सांसद ने अलग अलग घटनाओं में असमय मृत्यु पर परिजन को दी सांतवना
कुर्था अरवल:- स्थानीय सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के खडासीन सोनभद्र एवं मोगलपुर में अलग-अलग घटनाओं में कई युवाओं की असमय मृत्यु पर परिजन से मुलाकात कर सांतवना देते हुए हर सम्भव मदद की भरोसा दिया। सांसद ने बताया कि खडासीन में दो बच्चों का मृत्यु स्नान करने के दौरान हो गया। जिससे पूरा परिवार ही नहीं अभी तो गांव में भी सन्नाटा पसरा है।
वही मोगलापुर एवं सोनभद्र गांव में असमय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी वहीं कुर्था प्रखंड क्षेत्र के नदौरा, छतोई, पुरबारी बाध, हेलालपुर गांव में भी कई लोगों को असमय मृत्यु हो गई थी इन सभी घटनाओं को देखते हुए मृतक के परिजनों से मिलकर सांतवना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस मौके पर एमपी प्रतिनिधि अमित कुमार सरदार रणविजय सिंह मंगरु दास, जितेन्द्र कुशवाहा, अजय चंद्रवंशी, निहोरा राय,कामेश्वर प्रसाद,उपेंद्र यादव समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे।
मारपीट की घटना में एक महिला घायल
कुर्था,अरवल :- स्थानीय थानाक्षेत्र के चमंडी गांव में मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इस बाबत चमंडी गांव निवासी सुरेश सिंह की घायल पत्नी रुणा देवी ने बताया कि मैं नल जल की पाइप से पानी भर रही थी जिसका पानी सड़क पर गिर रही थी इसको लेकर सामने वाले पड़ोसी नीरज कुमार के साथ बहस होने लगी उसके बाद नीरज कुमार ने उधर से सड़क पर पानी गिराने लगा जिसमें मेरे एवं उसके बीच तू तू मैं मैं होने लगी इसी में आक्रोश में आकर घर से लोहे का खंती निकालकर नीरज कुमार सहित उनके परिवार के छह लोगों ने मेरे ऊपर वार कर दिया जिसमें मैं बुरी तरह से घायल हो गई।
हालांकि उसके बाद मेरे परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में भर्ती कराया जिसके बाद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया। इस संबंध में उक्त महिला के पति सुरेश सिंह ने नीरज कुमार, हीरामणि देवी, नंद किशोर सिंह,सत्या देवी,ममता कुमारी एवं नीलम कुमारी के विरुद्ध अपनी पत्नी रुणा देवी के साथ मारपीट कर घायल कर देने का आवेदन कुर्था थाना में देकर उक्त लोगों पर कारवाई की गुहार लगाई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट
करपी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट