Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

24 अगस्त : अरवल की मुख्य खबरें

भाकपा माले के निर्देशन में अरवल विधायक के कार्यों का लेखा-जोखा

अरवल : भाजपा माले के अरवल विधायक महानंद सिंह के कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों को सूचीबद्ध कर आम लोगों के बीच में पार्टी कार्यालय द्वारा रखी गई है ताकि लोगों को अरवल विधायक महानंद सिंह के कार्यों से अवगत कराया जा सके इस कड़ी में अलग-अलग विभाग के कार्यों के उपलब्धि अलग-अलग जारी करने की बात कही गई है गुरुवार को जारी विकास की सूची में स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सूची जारी की गई है।

स्वास्थ्य विभाग

भाकपा माले के विधायक महानन्द सिंह ने विधायक निधि से अस्पताल में सड़क, अन्य जगहों का पीसीसी किया जहां हमेशा पानी लगा रहता था उसे बनवाया और एम्बुलेंस एवं अन्य आवश्यक उपकरण की खरीदारी की गई । इतना ही नहीं विधानसभा में हरेक सत्रों में सवाल किए जाने और लगातार मंत्री सचिव से मिलकर अरवल स्वास्थ्य केंद्रों को दुरुस्त करने से सम्बंधित स्मार पत्र दिए जाने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नाम आवेदन पत्र में अरवल अस्पतालों को व्यवस्थित करने के लिए ध्यान आकृष्ट करते रहने का नतीजा है कि आज अरवल के अस्पतालों में भारी बदलाव आया है ।

1. सदर अस्पताल में सड़क, ऑक्सीजन प्लांट, ब्लड बैंक, एम्बुलेंस एवं करीब 25 लाखो रुपये का उपकरण खरीदी गई जिसमें :- ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर, मास्क एवं अन्य सामान भी खरीदा गया ।

2. पच्चास बेड का विशेष अस्पताल भवन का निर्माण जो कोरोना मरीजों के नाम पर बनाने की सरकार की योजना में अरवल का नाम छुटा हुआ था। अरवल विधायक द्वारा अरवल में भी विशेष अस्पताल भवन के लिए नाम जोड़वाकर बनवाया गया। यह अरवल के लिए बड़ा उपलब्धि है क्योंकि यह अस्पताल अरवल में बनने वाला नहीं था। इत्तेफाक से अरवल विधायक प्रधान सचिव से मिलने गए थे। संदर्भ वश अस्पताल के लिए बात होने के क्रम में बिहार के जिलों में बनने वाले विशेष अस्पताल भवन की सूची देखे तो अरवल का नाम नहीं था। विधायक के कहने पर जोड़ा गया। यह अरवल के लिए बड़ा उपलब्धि है। साथ ही नया बच्चा वार्ड के लिए भवन का निर्माण किया जा रहा है

3.बारह उप एवं अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण के लिए अनुशंसा जिसमें 5 :- हृदयाचक, बेलखरा, ढोरहा, कामता और टेरी में निर्माणाधीन, शेष 7 जिसमें उसरी, सरवरपुर, परसादी इंग्लिश, सुमेरा, भदासी, परासी और फतेहपुर संडा आगे की प्रक्रिया में ।

3. शहर तेलपा, उसरी, कोरियम, रामपुर चाय अस्पताल में डॉ. की हमेशा उपस्थिति । शहरतेलपा अस्पताल में कुत्ता व अन्य जानवरों का बसेरा था । आज इस अस्पताल में 7 × 24 सेवा उपलब्ध है । करपी पीएचसी के तुलना में यहाँ प्रसूति कार्य एवं अन्य इलाज में भारी बृद्धि हुई है ।

4. कोरियम अस्पताल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा हासिल करवाया गया।

अरवल सदर अस्पताल में भाकपा माले नेता सुएब आलम को मरीजों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहकर मददगार की भूमिका निभाने के लिए जिम्मेवारी भाकपा माले ने सौंपी है। इस वर्ष 15 अगस्त 2023 को दुर्घटनाग्रस्त मरीजों के जान बचाने के लिए सुएब आलम को जिला प्रशासन द्वारा 10 हजार का इनाम एवं शॉल से सम्मानित किया गया।

अरवल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत

अरवल : बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को पटना से औरंगाबाद जाने के क्रम में अरवल में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। अरवल भगत सिंह चौक पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया । बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी एक कार्यक्रम में शरीक होने पटना से औरंगाबाद जा रहे थे इसी क्रम में उनके समर्थक और भाजपा कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया। उन्होंने चन्द समय में वहां मौजूद कार्यकताओं का कुशल क्षेम लिया और पार्टी की मजबूती के लिए एकदम एकजुट रहने की बात कही और उन्होंने कहा कि पलटू राम कह रहे हैं कि इस देश का पीएम बनना है, लेकिन उन्हें पता नहीं कि देश भर में नौ साल बेमिसाल का रथ चल रहा है। देश का सीना चौड़ा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लोग पीएम मोदी को वोट करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि राज्य में नीतीश कुमार का खाता तक न खुल पाए और आप सभी कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए कार्यों को गांव गांव जनता के बीच लगातार जानकारी देते रहिए और जनकल्याणकारी योजनाओं का गरीबों को कैसे लाभ मिले उसकी भी चिंता करते हुए उन्हें लाभ दिलाने का प्रयास किजिए ताकि लोगों को हर योजना का लाभ मिल सके और लोग अपनी घर परिवार में खुशहाल रहें क्योंकि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का सपना ही है कि हर गरीब के चेहरों पर मुस्कान बनी रहे । इस मौके पर स्वक्षता अभियान प्रदेश संयोजक सचिदानंद पियूष, जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन, जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार, महामंत्री गुलशन कुशवाहा, अरवल नगर अध्यक्ष चंदन खत्री, अमरनाथ दूबे सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्त्ता शामिल थे।

वासिलपुर पंचायत में नीतीश कुमार की कार्यो से लोगों को कराया गया अवगत

अरवल : वासिलपुर पंचायत के ग्राम अस्लानपुर में बृजभूषण पाल की अध्यक्षता में जनता दल यूनाइटेड के द्वारा राजव्यापी अभियान ग्राम संसद सद्भाव की बात राज सरकार की उपलब्धियां पर चर्चा किया गया। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार पूर्वक लोगों को बताया गया।

मुख्यमंत्री द्वारा दलित पिछड़ों अति पिछड़ा अल्पसंख्यक समाज के उत्थान के लिए किए गए कार्यों से अवगत कराया गया इस दौरान लोगों ने सरकार के कार्यों की सराहना की, कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी के जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा ने सरकार के 18 साल के उपलब्धियों का चर्चा विस्तार पूर्वक किया। इस अवसर पर पार्टी के उपाध्यक्ष बृजभूषण कुशवाहा शहाबुद्दीन सिद्दीकी ने भी अपना विचार रखें कार्यक्रम में दर्जनों स्थानीय लोग शामिल थे।

अरवल में परीक्षार्थियों के सुविधा के लिए कांग्रेस सहित कई लोगों ने बढ़ाया हाथ

अरवल : बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए दुर दुर से अरवल आये परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए जिला प्रशासन ने कोई भी वैकल्पिक ब्यवस्था नहीं किया, जिससे परीक्षार्थी गण कल शाम को अरवल शहर में पानी में भिंजते हुए ठहरने के लिए इधर-उधर आशियाना ढुंढने में परेशान थे। कांग्रेस पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने परीक्षार्थियों के दिक्कतों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी का अरवल स्थित जिला कार्यालय श्रीकृष्ण आश्रम में परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए आनन फानन में ब्यवस्था किया।

कांग्रेस नेता अंसारी ने बताया कि लगभग पच्चास परीक्षार्थी श्रीकृष्ण आश्रम में बीते रात रूके और आज दस परीक्षार्थी और बढ़ गए हैं । उन्होंने बताया कि पुर्व में ही जिला प्रशासन से यह मांग किया था कि अरवल एक छोटा शहर है यहां अचानक से अधिक संख्या में आनेवाले परीक्षार्थी या अन्य किसी के भी रहने का समुचित ब्यवस्था नहीं है, कम संख्या में गेस्ट हाउस हैं।

इसलिए प्रशासन की ओर से वैकल्पिक ब्यवस्था किया जाना चाहिए, परंतु जिला प्रशासन ने कोई ब्यवस्था नहीं किया, नतीजतन परीक्षार्थियों को काफी दिक्कतें आई। वैसे तो कई राजनीतिक दलो का कार्यालय अरवल में है, दुनिया की बड़ी राजनीतिक दल कहने वाले का भी बड़ा सा कार्यालय अरवल में है परंतु परीक्षार्थियों के लिए ब्यवस्था सिर्फ कांग्रेस पार्टी ने किया। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा का कहना है कि हमारा कार्यालय ऐसे समय के लिए हमेशा जनहित में उपलब्ध रहेगा.कुछ वर्ष पूर्व भी सिपाही परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए भी कांग्रेस कार्यालय में ब्यवस्था किया गया था।

इसी तरह से मदरसा इस्लामिया शाही महल्ला और मदरसा कासिमुल उलुम वासिलपुर मे भी परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए उन्होंने ब्यवस्था कराया है, सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक मो मोइनुद्दीन भी अपने आवास पर कुछ महिला परीक्षार्थी को रहने का ब्यवस्था किए. ये सभी ब्यवस्थाएं बिल्कुल निशुल्क है। किसी से कोई शुल्क नहीं लिया गया है।

चंद्रयान तीन की सफलतापूर्वक लैंडिंग पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

अरवल : चंद्रयान तीन की सफल लैंडिंग पर अरवल भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में अरवल भगत सिंह चौक से अरवल प्रखण्ड मुख्यालय तक तिरंगा यात्रा निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता एवं भारतीय आम आवाम शामिल हुए। लोगों ने खूब जश्न मनाया पटाखा फोड़ा, मिठाई बांट कर एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया। जिला अध्यक्ष ने बताया कि सांसों को रोक देने वाला पलों के बीच चंद्रयान का विक्रम लैंडर बुधवार को जैसे ही साउथ पोल पर उतरा अरवल में भारत की इस उपलब्धि पर खुले दिल से सैल्यूट किया।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर इसरो की पूरी टीम के साथ-साथ देशवासियों को बधाई यह पल हम सभी के लिए गर्व की बात है चंद्रमा के सतह पर सफल लैंडिंग कर भारत ने अंतरिक्ष में एक नया कृतिमान स्थापित किया, यह सफलता हमारे वैज्ञानिकों के कठिन परिश्रम का प्रतिफल है।

भारत पहला देश बन गया जिसने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 को उतारा है, चंद्रयान-3 के सफल लैंडिंग के लिए सबसे पहले पूरी दुनिया नजर गड़ा हुए बैठा था, और चंदा मामा दूर के नहीं चंदा मामा घर के हो गए , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 सालों में अंतरिक्ष के क्षेत्र में जो कार्य हुए आज उनके सफलता पूरी दुनिया देख रही है। वहीं स्वक्षता अभियान प्रदेश संयोजक सचिदानंद पियूष ने कहा कि आजादी की अमृत काल में हासिल उपलब्धि से देश के 140 करोड़ गौरवांवित हो रहे हैं, चंद्रमा पर चंद्रयान 3 के सफल सॉफ्ट लैंडिंग ऐतिहासिक है, आज भारत ने बहुत बड़ा इतिहास रचा है, वाकई यह पल विकसित भारत का शंखनाद है।

भारत के लिए यह गौरव का पल है, भारत का तिरंगा अब चांद पर भी लहरा रहा है, इससे वैश्विक स्तर पर भारत का मान और बढ़ेगा और देश काफी मजबूत होगा। एक बार फिर दुनियां में पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का इकबाल बुलन्द हुआ है । इस मौके पर जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन, जिला प्रवक्ता छोटी नितिश, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुजित कुमार, नगर अध्यक्ष चंदन खत्री, बबन पासवान, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ता समन्वय स्थापित कर करें कार्य- रानी कुमारी

अरवल : लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के संगठन मजबूती के लिए अरवल प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार के अध्यक्षता में प्रखंड कार्य समिति के पदाधिकारियों एवं पंचायतों अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर वाचनालय भवन में आयोजित की गई। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष सह ज़िला संगठन प्रभारी रानी कुमारी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहीं कि सभी कार्यकर्ता समन्वय बनाकर संगठन मजबूती के लिए सक्रिय रूप से काम करे , ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में बेहतर परिणाम आये।

विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित बिहार सुन्दर बिहार बनाने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट को कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचाने का काम करे । बैठक में ज़िला महासचिव सह अरवल प्रखंड प्रभारी रामानंद भगत, ज़िला कार्यकारिणी सदस्य सह अरवल प्रखंड सह संगठन प्रभारी अमित कुमार, ज़िला संगठन मंत्री रमेश रजक , अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार, युवा प्रदेश महासचिव पप्पू राज, ज़िला उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष श्रीराम पाठक, मुस्लिम अंसारी, प्रखंड सचिव दिनेश पासवान, अजय ठाकुर सहित सभी पंचायत अध्यक्ष मुख्य रूप से शामिल हुए।

उन्तीस अगस्त को रोजगार मेला का किया जाएगा आयोजन

अरवल : 29 अगस्त 2023 को समय दस बजे पूर्वाहन से चार बजे अपराह्न तक प्रखंड क्रियान्वयन इकाई, अरवल सदर जीविका द्वारा अरवल समाहारणालय के इंडोर स्टेडियम परिसर अरवल में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया – जाएगा। रोजगार -सह-मार्गदर्शन मेले का उदेश्य गरीब ग्रामीण युवाओं का कैरियर काउंसलिंग कर उन्हें रोजगार का अवसर प्रदान करना है। रोजगार मेले में कम से कम पांचवी पास से लेकर उच्चतम योग्यता के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षण, प्रशिक्षण-सह – रोजगार एवं सीधे योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। रोजगार मेले में रोजगार के लिए 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के युवक युवतियां भाग ले सकते हैं।

वैसे 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के युवक युवतियां आरसेटी अरवल में प्रशिक्षण हेतु अपना निबंधन करा सकते हैं। इस मेले में युवक युवतियों को अपने साथ आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज की चार फोटो, बायोडाटा एवं अन्य शैक्षिणक कागजात लाना अनिवार्य है।रोजगार मेले में रोजगार एवं प्रशिक्षण के विभिन्न विकल्प युवाओं को उपलब्ध कराए जायेंगे तथा रिटेल मार्केटिंग, सेल्स, हॉस्पीटलीटी, घरेलु विद्युत उपकरण, कंप्यूटर मरम्मत, सिक्योरिटी गार्ड, कंस्ट्रक्शन, डिलीवरी बॉय, सिलाई मशीन ऑपरेटर, एवं अन्य क्षेत्र में रोजगार योग्यता के आधार पर दिए जायेंगे।

अभिनंदन समारोह में बोले पार्टी द्वारा दिए गए जिम्मेवारी को तत्परता पूर्वक करूंगा निर्वहन – सत्येंद्र राय

अरवल : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के द्वारा भाजपा नेता सत्येन्द्र राय को कोशी क्षेत्र के सह प्रभारी बनाए जाने के बाद अरवल भाजपा जिला कार्यालय में प्रथम आगमन पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के अध्यक्षता में स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम किया गया।

इस कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने की। स्वागत कार्यक्रम में कोशी क्षेत्र के सह प्रभारी सत्येन्द्र राय ने अपने सम्बोधन में भाजपा प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेवारी को बड़े ही गर्मजोशी के साथ निभाऊंगा और भाजपा की जीत 2024 में कराने के लिए हर पल हर समय प्रतिबद्ध रहूंगा और आप सभी कार्यकर्ता से भी आग्रह है कि नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए पार्टी के द्वारा दी गई।

हर जिम्मेवारियों का निर्वहन करते हुए कार्य करें ताकि पार्टी मज़बूत और सशक्त बने और हमारी सरकार राज्य और केन्द्र दोनो जगह स्थापित हो सके। इस मौके पर अभिनंदन और स्वागत समारोह में नव दायित्व मिलने पर बधाई देने वालो में स्वक्षता अभियान प्रदेश संयोजक सचिदानंद पियूष, पूर्व जिला अध्यक्ष राम विनय शर्मा, अजय पासवान, हरेन्द्र नारायण सिंह, जिला उपाध्यक्ष अलकनंदा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मुन्नी चंद्रवंशी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुजित कुमार, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक गिरेन्द्र कुमार, अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष विकाश कुमार, गौरव कुमार, गुड्डू कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कुर्था पुलिस ने तीन वारंटी को किया गिरफ्तार

कुर्था, अरवल :- पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देश पर कुर्था पुलिस ने तीन एनबीडब्ल्यू वारंटी को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार न्यायालय से निर्गत वारंट के आलोक में बुधवार देर रात्रि में थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह पुलिस अवर निरीक्षक अनवर अली एवं पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार ने नदौरा राणानगर एवं कुर्था बाला पर छापेमारी अभियान चलाकर प्रीतम कुमार उर्फ लादेन,उज्ज्वल सिंह एवं अखिलेश दास को गिरफ्तार कर लिया जिसे कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

स्नान के दौरान पइन में डूबने से दो स्कूली बच्चों की मौत

कुर्था अरवल :- सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के खडासीन गांव में सूर्य मंदिर घाट पर पईन में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई.मृतक फैजल आलम पिता मंसूर अंसारी वही फैजल अंसारी पिता ऐनुल अंसारी दोनों का उम्र लगभग 13 वर्ष एवं 8 वर्ष बताया जाता है स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाने से डूब कर मौत हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जानवर चरा रहे लोगों ने सुर्यमंदिर किनारे पानी में दो बच्चा को स्नान करने के दौरान डूबते देखा जिसके बाद आसपास के लोगों को पुकार लगाई जिसके बाद परिजन एवं ग्रामीण पइन के पास पहुंचे एवं बच्चा को गहरे पानी से निकाल कर प्राथमिक अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र शहर तेलपा लाया जहां चिकित्सकों ने बच्चा को मृत घोषित कर दिया।

एक साथ गांव में दो बच्चा को मरने से पंचायत क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. घटना की सूचना शहर तेलपा ओपी थानाध्यक्ष को दी गई. मध्य विद्यालय खड़ासीन के छठा एवं सातवां क्लास के दो छात्र की मौत पर अखिल भारतीय छात्र संघ के जिला सचिव राकेश राही ने सरकार से उचित मुआवजा को मांग किया है.वही परिजन से मुलाकात कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया वहीं पंचायत के मुखिया रविशंकर कुमार ने परिजन को सांत्वना देते हुए ढाँढस बढ़ाया।

अरवल जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा हुआ संपन्न

अरवल : बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा जिले क्षेत्र मेंशांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हुआ शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न करने के लिए सभी परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर सघन रूप से तलाशी लेने के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया गया अरवल जिले के कुल 09 परीक्षा केद्रों में बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई।

पहली पाली 10 बजे पूर्वाहन से 12 बजे तक आयोजित की गई तथा दूसरी पाली 3:30 बजे अपराहन से शाम 5:30 बजे अपराह्न तक आयोजित की गई। परीक्षा कदाचार मुक्त आयोजित की गई एवं पहली पाली में 4728 परीक्षार्थियों में केवल 3042 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वहीं दूसरी पाली में 2842 परीक्षार्थियों में केवल 2621 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए।

शांतिपूर्ण एवं कदारचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के द्वारा कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया इस दौरान केंद्र अधीक्षक एवं परीक्षा कार्य में लगे वीक्षक को कदाचार मुक्त परीक्षा संपूर्ण करने के लिए अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का निर्देश दिया गया कदाचार में संलिप्त पाए जाने वाले परीक्षार्थियों को हर हाल में दंडित करने का निर्देश दिया गया वही अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के द्वारा भी परीक्षा केदो की निरीक्षण की गई सभी परीक्षा केंद्रों पर महिला और पुरुष पुलिस बल कि तैनाती की गई थी।

पेड़ पौधों को लगाकर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाए मानव जीवन के लिए वृक्ष है जरूरी – श्रीमन नारायण कुमार

करपी,अरवल : प्रखण्ड क्षेत्र के रामपुर चाय गांव निवासी शिवम एंड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमन नारायण कुमार के खेत मे मनरेगा के तहत पौधे लगाए गए। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि आज के समय मे बाग बगीचे तो कही कही नजर आते वृक्षो की भी संखया काफी कम हो गयी है। जिसका परिणाम अभी से ही दिखने लगा है कि वर्षा कम हो रही है। पेय जल समस्या उतपन्न हो जा रही है क्योकि भूगर्भ काफी नीचे चला गया है। वृक्ष ही एक ऐसा मानव जीवन के लिये बरदान है कि दूषित हवा को खुद ले लेती है और ऑक्सीजन छोड़ती है। जो कि मानव जीवन के लिये जरूरी है।

पेड़ो के कमी के कारण वातावरण प्रदूषित हो रही है। जितना संभव हो सभी लोग पौधरोपण जरूर करे। इसके लिये सरकार मनरेगा पौधे लगाने ,घेराबंदी के लिये पैसे भी दे रही है। साथ ही साथ पटवन करने के लिये चापाकल लगाने के लिये भी पैसे दे रही है। सभी लोग इस योजना का लाभ उठाते हुए पौधरोपण कर वातावरण को प्रदूषित होने से बचाये।उन्होंने बताया कि हमने 10 कट्ठे में 200 फलदार पौधे लगाए है।

मृतक का शव पहुंचते ही मचा कोहराम

करपी अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के किशुनपुर गांव निवासी 40 वर्षीय कौशल्या देवी का शव गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया। कुछ दिनों पूर्व बाइक से दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। उनकी चिकित्सा पीएमसीएच में की जा रही थी। पटना में ब्रेन सर्जरी के बाद इनका निधन हो गया। गांव में शव पहुंचते ही मातम का माहौल कायम हो गया। सूचना मिलते ही बसपा नेता सुरजीत सक्सेना, विकास जाटव, दीपन दास, कलिंदर दास, रविकांत कुमार समेत अन्य कई नेताओं ने उनके घर पहुंच कर सांत्वना दिया।

बैठक में कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के लिए निष्ठा पूर्वक कार्य करने को किया गया आह्वान

करपी,अरवल: प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सहदेव यादव कॉलेज में गुरुवार को लोजपा( रामविलास) की करपी बंशी प्रखण्ड की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अद्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष सुबोध यादव ने किया जबकि संचालन बंशी प्रखण्ड अध्यक्ष महावीर पासवान ने किया। लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया।

बैठक में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष सह ज़िला संगठन प्रभारी रानी कुमारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता समन्वय बनाकर संगठन मजबूती के लिए सक्रिय रूप से काम करे , ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में बेहतर परिणाम आये।

सांसद चिराग पासवान के हांथो को मजबूत करने के लिए आप सभी जी -जान से लग जाय। जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने संबोधित करते हुए कहा कि विकसित बिहार , सुन्दर बिहार बनाने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट को कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचाने का काम करे। बैठक में युवा प्रदेश महासचिव पप्पू राज, लोजपा रामविलास के वरिष्ठ नेता रामाज्ञा यादव, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार, आई0 टी0 सेल जिलाध्यक्ष लालबदन कुमार , ज़िला सचिव भीम पासवान, सुरेश यादव सहित सभी पंचायत अध्यक्ष मुख्य रूप से शामिल हुए।

शराब लोडेड पिकअप भान पलटी पुलिस ने शराब सहित भान को किया जब्त

अरवल : जिले के मेहंदीया थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदिया मोड पर अवस्थित विशाल लाइन होटल के पास एक शराब लोडेड पिकअप भान अनियंत्रित होकर पलट गई। जैसे ही लोगों को पता चला की गाड़ी में विदेशी शराब लोड है, लोग शराब लूटने के लिए दौड़ पड़े। जब तक पुलिस को वाहन पलटने की सूचना मिलती तब तक दर्जनों शराब के बोतल लेकर लोग फरार हो गए।

बताया जा रहा है की औरंगाबाद की तरफ से आ रही एक पिकअप भान जिसका नंबर यूपी 83 सी डी 75 54 अनियंत्रित होकर विशाल होटल के पास चार्ट में पलट गई। गाड़ी पलटते ही वहां शराब का दुर्गंध आने लगा। कानो- कान यह खबर आसपास के लोगों तक पहुंच गई की गाड़ी में अवैध शराब लोड है। देखते ही देखते काफी संख्या में लोग गाड़ी के पास जुट गए जिसके हाथ जो लगा वह शराब लेकर भागने लगे। जब तक पुलिस को इसकी सूचना मिलती तब तक लोग शराब का बोतल लेकर भाग गए।

वहीं गाड़ी का चालक किसी तरह गाड़ी से बाहर निकाल कर पीछे से आ रही एक चार चक्का गाड़ी रुकवाकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके वारदात मेंहंदीया थाना पुलिस पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया वही पलटी हुई। गाड़ी को जेसीबी मशीन द्वारा सीधा कर थाना ले गई।थाने में शराब के बोतल की गिनती की गई जहां भान से रॉयल स्टैक के 350 बोतल में 282 लीटर शराब बरामद किया गया।हालाकि गाड़ी पलटने से अधिकांश शराब बोतल फुट गया वही कुछ लोग लेकर भाग गए।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

करपी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट