23 अगस्त : अरवल की मुख्य खबरें

0

नगर परिषद के वार्ड नंबर सत्रह में पीसीसी पथ का किया गया शिलान्यास

अरवल : नगर परिषद अरवल के वार्ड नंबर सत्रह न्यू अरवल महुअरी में पी सी सी पथ का शिलान्यास किया गया ।जिसका शिलान्यास नप अध्यक्ष साधना कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पूरी, उपाध्यक्ष जमीला ख़ातून एवं वार्ड पार्षद नेहा प्रवीण के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी के द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए कहीं की नगर परिषद के सभी नाली और गली को पक्कीकरण करने के लिए निर्वाध रूप से कार्य किया जाएगा।सभी कच्ची नालियों का पक्कीकरण का कार्य कराया जाएगा। नगर परिषद क्षेत्र के आम जनता के लिए सेवा में सदैव तत्पर रहूँगी और विकास के कार्यों के लिए संकल्पित रहूँगी।

साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पूरी के द्वारा कहा गया कि नगर परिषद क्षेत्र में विकास की राशि की कोई कमी नहीं होने दूँगा। साथ ही यह भी कहा गया की आने वाले दो सालों में नगर परिषद क्षेत्र का कोना-कोना पक्कीकरण कर दिया जाएगा। अध्यक्ष साधना कुमारी के द्वारा कहा गया की न्यू अरवल महुअरी के मुख्य मार्ग यानी उमैराबाद में शाहउमैर चौक बनेगा जहां सुभाष चन्द्र बोष का प्रतिमा भी अधिस्थापित किया जायेगा।

swatva

शिलान्यास समारोह में उपस्थित दर्जनों नगर वाशियों के द्वारा और कई सारे योजनायों के बारे में जानकारी दी गई जिसे अध्यक्ष साधना कुमारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पूरी के द्वारा आसवासन दिया गया कि विगत कुछ माहों एवं सालों में कार्य करा ली जाएगी। साथ ही शिलान्यास के अवसर पर कई वार्ड के वार्ड पार्षदगण एवं प्रतिनिधिगण वार्ड सं एक के पार्षद रविरंजन कुमार, वार्ड सं सोलह के वार्ड पार्षद नुरैन ज़ौहर, वार्ड सं दस के पार्षद दीपू रंजन उर्फ लालू वार्ड 20 के पार्षद प्रतिनिधि संजय वर्मा एवं सम्मानित नगर वाशी उपस्थित रहें।

अमर शहीद रामफल मंडल का जदयू कार्यालय में मनाया गया शहादत दिवस

अरवल : अमर शहीद रामफल मंडल का शहादत दिवस जनता दल (यू) कार्यालय अरवल में मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा ने किया। अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि सन 1942 में गांधी जी के आह्वान पर अंग्रेज़ों के खिलाफ छेड़े गए भारत छोड़ो आंदोलन का बिहार में काफी प्रभाव था।

युवाओं ने इस आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया ,और इस आंदोलन को एक क्रन्तिकारी आंदोलन में तब्दील करने में कोई कसर नहीं छोड़ा. जगह-जगह सरकारी दफ्तरों, थानों पर कब्ज़ा किया गया, और उन जगहों को आजाद घोषित किया गया घोषित आज़ादी भले ही कुछ दिन टिकी हो पर अपने पिछे एक क्रान्तिकारी विरासत छोड़ गया है, और उस वक़्त अंग्रेज़ो को यह संकेत दिया गया गया, कि हिन्दुस्तान में उनके आखिरी दिन चल रहे हैं।

शहीद रामफल मंडल भारत छोड़ो आंदोलन के उन्हीं युवा क्रान्तिकारीयों में से एक थे. उनका जन्म बिहार के सीतामढ़ी जिले में बाज़पट्टी थाने के मधुरापुर गांव में 6 अगस्त 1924 को हुआ था. उनके पिता का नाम गोखुल मंडल, माता का नाम गरबी मंडल एवं पत्नी का नाम जगपतिया देवी था. रामफल मंडल जी का शादी 16 वर्ष की उम्र में ही हो गया था. आज इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ कार्यकर्ता राज नारायण चौधरी बृजभूषण कुशवाहा मिथलेश कुशवाहा शहाबुद्दीन सिद्दीकी सुजीत रंजन मौर्य विद्या किशोर वर्मा मोहम्मद रफीक आलम के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता ने अमर शहीद रामफल मंडल के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किए।

रालोजद ने महान क्रांतिकारी रामफल मंडल की मनाई शहादत दिवस

अरवल: जिला मुख्यालय में रालो जद द्वारा मुख्यालय स्थित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर वाचनालय में महान क्रांतिकारी योद्धा रामफल मंडल की शहादत दिवस मनायी गयी इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा व्यक्त की गई।

मौके पर वक्ताओ ने कहा की उन्होंने अपने 19 वर्ष के निजी जीवन में देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी और 24 अगस्त 1942 को अंग्रेज सरकार के सीतामढ़ी अनुमंडल अधिकारी हरदीप नारायण सिंह,पुलिस इंस्पेक्टर राममूर्ति झा,हवलदार श्याम लाल सिंह और चपरासी दरवेशी सिंह को बीच रोड पर गड़ासे से काटकर हत्या कर दिए थे और इसी जुर्म में युवा क्रांतिकारी नेता रामफल मंडल को 23 अगस्त 1943 को केंद्रीय कारागार भागलपुर में फांसी दे दी गई थी।

देश की आजादी के खातिर अपनी जान कुर्बान करने वाले इस युवा क्रांतिकारी को सलाम इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव एवं कामता प्रसाद कुशवाहा, प्रदेश सचिव रमेश कुशवाहा एवम् रामप्रवेश यादव, जिला प्रवक्ता मनीष कुमार,युवा जिला अध्यक्ष सोनू गुप्ता,अरवल प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, मुकेश वर्मा, विजय यादव, रंजीत कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।

प्रखंड क्षेत्र के अमृत वाटिका के मिट्टी कलश को राष्ट्रीय स्वयंसेवक नितेश कुमार के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया

कुर्था,अरवल:-नेहरु युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आयोजित मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत माटी का नमन एवं वीरों का वंदन कार्यक्रम के तहत कुर्था प्रखंड के सभी पंचायतों का मिट्टी कलश में डालकर कुर्था प्रखंड कार्यालय में नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक नितेश कुमार के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ जियाउल हक को सौंपा गया जिसे बीडीओ द्वारा नमन करने के बाद पुनः स्वयंसेवक को सौप दिया गया।

इस मौके पर नितेश कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सभी पंचायतों का मिट्टी का मिलन अनेकता में एकता सिद्ध करता है। सभी प्रखंडों के अमृत वाटिका जहां पौधा रोपण किया गया। वहा से मिट्टी सभी पंचायतों का लिया गया।जो कलश में डाला गया है। यह मिट्टी भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली भेजा जाएगा। जहां पूरे भारत से आए हुए कलश का यात्रा निकाला जाएगा।जो शहीदों का वार मेमोरियल स्थल तक जाएगा जहां इसका बृहद समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा।

राजद नेता शंभू यादव ने किया शोक संवेदना व्यक्त

अरवल : जहानाबाद जिले के भवन बिगहा निवासी सुभाष कुमार उर्फ रवीश कुमार की मौत पर राजद के नगर अध्यक्ष शंभू यादव ने शोक संवेदना प्रकट किया है इन्होंने बताया कि सुभाष कुमार अपने चचेरे भाई राहुल कुमार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर भवन विगहा जा रहा था इसी दौरान कानोदी के समीप अपोलो हॉस्पिटल के पास एक हाईवा ने टक्कर मार दी जिसके कारण सुभाष कुमार उर्फ रवीश की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

जबकि एक अन्य स्वर राहुल कुमार जख्मी हो गया हालांकि दुर्घटना स्थल से टक्कर मारने वाला हाईवे अपने गंतव्य की ओर फरार हो गया इन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं को शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की है।

दस लाख रोजगार देने का वादा करने वाली सरकार बेरोजगारों पर चला रही है लाठी – राजेश वर्मा

अरवल : महागठबंधन की सरकार के शपथ के समय तेजस्वी यादव ने कहा था कि दस लाख लोगों को रोजगार देने का निर्णय लिया जाएगा लेकिन बिहार के नौजवान जब रोजगार मांगने के लिए पटना के सड़कों पर आंदोलन करते हैं तो उन पर लाठियां बरसाई जा रही है उक्त बातें नव नियुक्त प्रदेश महामंत्री सह मगध और शाहाबाद के प्रभारी राजेश राजेश वर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गरीबों के प्रति दिन रात चिंतन कर अनेक प्रकार की योजनाएं धरातल पर उतारी जा रही है जिसका लाभ आम लोग को मिलने भी लगा है।

यही कारण है कि देश की जनता ने 20 24 में पुनः नरेंद्र मोदी को एक बार प्रधानमंत्री बनाने का फैसला ले चुकी है विपक्ष में जितने भी गठबंधन के दल हैं उनके सभी नेता प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं विपक्ष के महाजुटान को उन्होंने भ्रष्टाचार का सम्मेलन बताया वर्तमान के बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं इइसे बिहार संभाल नहीं पा रहा है। रोज दिन प्रतिदिन हत्या लूट बलात्कार अपहरण जैसी घटना आम बात हो गई है मेमोरी लॉस मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि वह इतनी बार पल्टासन हो गए हैं कि लोगों का विश्वास उन पर से उठ गया है पूरे प्रदेश में अपराध से लेकर भ्रष्टाचार चरम पर है। अब नीतीश कुमार से बिहार संभाल नहीं रहा है।

जनता उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए व्याकुल है आगामी लोकसभा चुनाव में फिर से प्रचंड बहुमत के साथ एक बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे और बिहार में 2025 के चुनाव में जनता ने मूड बना लिया है कि पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की जीत सुनिश्चित होगी भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री होगा और बिहार प्रदेश विकास के रास्ते पर अग्रसर होगा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि जिला भाजपा कार्यालय में नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री सा मगध और शाहाबाद के प्रभारी राजेश वर्मा के प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।

स्वागत से अभिव्यक्त होकर भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला का अप्लाई करते हुए। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी के साथ बैठक और पार्टी की मजबूती के लिए गुरु मंत्र दिए इस दौरान आगामी चुनाव में जीत सुनिश्चित कारपूर्ण प्रधानमंत्री बनने के लिए मुस्कुराए डरने की बात कही गई मगध प्रभारी द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे। गरीब कल्याण योजना को भाजपा के कार्यकर्ता आमजन के बीच लेकर जाएंगे और बिहार सरकार के नाकामी को भी घर-घर तक लोगों को जानकारी देंगे आने वाला लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि 40 की 40 सीट प्रधानमंत्री की झोली में डालने का कार्य करेंगे।

इस अवसर पर स्वच्छता अभियान प्रदेश संयोजक सच्चिदानंद पीयूष जिला प्रभारी संजय कुशवाहा जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन रामाशीष दास माधव शर्मा जिला उपाध्यक्ष आनंद चंद्रवंशी शंकर सिंह भास्कर कुमार संजीव कुमार शशि भूषण भट्ट सविता शर्मा जिला मंत्री राहुल भट्ट अखिलेश पासवान सोनू मिश्रा जिला कोषाध्यक्ष कुंदन पाठक जिला प्रवक्ता छोटी नितेश जितेश कुमार महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मुनि चंद्रवंशी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष संतोष सिंह सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक गिरेन्द्र कुमार अति पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष रामछापित बिना अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष विकास कुमार के अलावा सभी प्रखंड अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

चंद्रयान तीन को सफल सॉफ्ट लैंडिंग पर कुर्था वासियों ने किया खुशी का इजहार

कुर्था अरवल :- इसरो द्वारा चंद्रयान 3 मिशन को सफल सॉफ्ट लैंडिंग करने पर कुर्था प्रखंड में लोगों ने खुशी का इजहार किया लोग खुशी से झूमते नाचते एवं आतिशबाजी करते दिखे। चंद्रयान 3 लैंडिंग को लेकर बुधवार को लोग सुबह से हीं टीवी से चिपके रहे जैसे हीं पांच बजकर चौआलीस मिनट पर इसरो वैज्ञानिकों ने इसे लैंडिंग कराना शुरू कराया तो लोगों ने ईश्वर को याद करना एवं दुआएं तथा मन्नते मांगना शुरू कर दिया जब छह बजकर चार मिनट पर सफल सॉफ्ट लैंडिंग हुई तो जो जहां टीवी पर चिपके थे तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा जोश भर दिया और भारत माता की जयकारे से पूरा प्रखंड क्षेत्र गुंजायमान हो गया।

इस मौके पर लोगों ने इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी एवं कहा कि भारत ने जिस तरह चांद के साउथ पोल(दक्षिणी ध्रुव) पर चन्द्रयान 3 की सॉफ्ट लैंडिंग की है। यह भारत के लिए गर्व की बात है और भारत को पूरी दुनिया लोहा मान रही है अब भारत फिर से एक बार विश्व गुरु की राह पर आगे बढ़ रहा है यह भारत के लोगों के लिए गर्व के पल है। भारत साउथ पोल पर उतरने वाला पहला देश बन गया है। यह भारत की महाशक्ति को दर्शाता है हमारे वैज्ञानिक किसी से कम नहीं है। जितना मुश्किल कार्य को सफलतापूर्वक किया है। वह अतुलनीय है पूरे देशवासियों को अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है।

बहुजन समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने चलाया जनसंपर्क अभियान

अरवल : बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर युवा तुर्क आकाश आनंद का पटना के गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में पिछड़ा अति पिछड़ा अधिकार महासम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में आगमन होने पर अरवल जिला बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव के नेतृत्व में अरवल जिले के प्रसादी इंग्लिश फखरपुर गद्दोपुर भादसी वालिदाद बेलखारा सारवा प्यारेचक मोथा जनसंपर्क अभियान चलाते हुए बसपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने कहा कि बिहारी ने ललकारा है देश के प्रधानमंत्री बहन कुमारी मायावती को बनाना है।

उसी के संदर्भ में आज बिहार और देश में पिछड़ा अति पिछड़ा का जिस प्रकार से दोहन किया जा रहा है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पिछड़ा औरतें पिछड़ा को समाज में 52 पर्सेंट आबादी है।इसे आने वाले दिनों में अधिकार के लिए बहुजन समाज पार्टी संघर्ष आंदोलन करेंगे बसपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अरवल जिला बहुजन समाज पार्टी लगातार संघर्ष कर रही है। आगे करते रहेंगे जनसंपर्क अभियान में प्रोफेसर शिवकुमार चंद्रवंशी अखिलेश कुमार मंटू यादव रजनीश यादव रामप्रवेश यादव ओम प्रकाश यादव विनय कुमार पटेल शंकर पटेल शंकर मिस्त्री कालू प्रजापत नंदकिशोर दास एवं अन्य लोग शामिल।

चंद्रयान-3 को सफलतापूर्वक चांद पर पहुंचने पर टीम अभिमन्यु के जिला अध्यक्ष रोशन कुमार यादव ने व्यक्त की खुशियां

अरवल : चंद्रयान 3 को सफलता पूर्वक चांद पर पहुंचने पर टीम अभिमन्यु अरवल के जिला अध्यक्ष रोशन कुमार यादव ने पूरे देशवासियों को बधाई के साथ-साथ इसरो के पूरी टीम को शुक्रिया एवं धन्यवाद दिया है। रोशन कुमार यादव ने कहा कि मेरा देश बदल रहा है। आगे बढ़ रहा है वह दिन दूर नहीं जब मेरा देश फिर से सोने की चिड़िया कहलाएगी तथा विश्व के विकसित एवं टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बढ़ोतरी कायम करेगी तथा दुनिया को यह बतलाने का काम करेगी कि भारत विश्व गुरु है अन्य देशों को भारत से सीखना चाहिए।

चंद्रयान 3 की सफलता पूरे देश के लिए गवांवित एवं ऐतिहासिक पल रहा है। देश की गौरव तथा मान सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शुक्रिया एवं धन्यवाद दिए। उन्होंने कहा कि सक्षम नेतृत्व हैं प्रबल निर्णय ले सकती है। जब पूरी दुनिया चांद तक पहुंचने में विफल रही उस समय भारत के चंद्रायन 3 ने चांद की धरती पर अपनी पहला कदम रखने का काम किया है।

ग्राम संसद में नीतीश कुमार की अठारह वर्षों के कार्यों का किया गया चर्चा

करपी,अरवल: प्रखण्ड क्षेत्र के कोचहसा पंचायत मुख्यालय में जदयू पंचायत अध्यक्ष शत्रुध्न सिह की अध्यक्षता में पंचायत कमिटी की बैठक आयोजित की गई। ग्राम संसद एवम सद्भाव के तहत आयोजित बैठक में नीतीश सरकार की 18 वर्षों की कार्यकाल की चर्चा की गयी। कुर्था विधानसभा प्रभारी अरुण कुमार राव ने बैठक में उपस्थित जदयू नेता कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार न्याय के साथ चौमुखी विकास किये है।

उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,जन नायक कर्पूरी ठाकुर,डॉ राममनोहर लोहिया,जयप्रकाश नारायण के विचार धाराओं पर चलकर पंचायती राज्य में आरक्षण को लागू कर उनके सपनों को साकार किये है। मुख्यमंत्री ने पंचायती राज एवम पुलिस विभाग में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण लागू कर देश के इतिहास में महिला सशक्तिकरण का नया आयाम लिखने का कान किया है।आज सूबे में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है तो पूल पुलिया का निर्माण करवा एक दूसरे जिले, प्रखंडो, पंचायतों एवम गाँव को जोड़ने का काम किया है।

गांव भी बिजलीं की रोशनी से प्रकाशित हो रही है खेतो तक बिजलीं चले जाने के कारण किसान को भी सिंचाई के लिये सहूलियत होती है।बिहार का विकास दर 10.64 फीसदी हो गयी जो अन्य राज्यो से आगे है। यह देंन नीतीश जी की सोशल इंजियरिंग का देंन है। सभी लोग आगामी लोकसभा की चुनाव में जुट जाएं। बिहार के सभी 40 मे 40 लोकसभा सीटो पर लक्ष्य रखा गया है। इसके पूर्व भारत छोड़ो आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले बिहार के लाल शाहिद रामफल मंडल के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। बैठक में जदयू प्रखण्ड प्रभारी साकेत उर्फ टूटू शर्मा,प्रखण्ड अध्यक्ष रणधीर पटेल,महेंद्र यादव,सुरेंद्र राम ,रामवृक्ष पासवान,अवधेश पासवान,अवधेश पासवान समेत अन्य जदयू नेता उपस्थित थे।

करपी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट

कुर्था से चंदानी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here