धरती को हरी-भरी करने के लिए वृक्ष लगाने के लिए ले संकल्प – सूरज कुमार
अरवल: करपी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बस्ती बिगहा में शुक्रवार को नेहरू युवा केन्द्र अरवल के तत्वाधान में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया | मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा के अध्यक्ष सूरज कुमार के नेतृत्व में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में दर्जनों छात्रों, युवाओं के साथ सैनिक एवं शिक्षकों ने भाग लियाअध्यक्ष सूरज कुमार ने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्र के समान होता है हम सभी तभी तक इस धरती पर जीवित है जब तक हमारी धरती हरी – भरी है।
हम सब संकल्प ले कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक संख्या में हम सब पौधारोपण करेंगे एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखेंगे | इस कार्यक्रम में शिक्षक सतीश कुमार श्रीवास्तव, विकास कुमार , अनीश श्रीवास्तव आदि शामिल हुए |
सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न करने वाले आशा कार्यकर्ताओं पर करें करवाई – जिला पदाधिकारी
अरवल : आशा कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार टीकाकरण कार्यों की बाधित किया जा रहा है। कतिपय कुछ आशा कार्यकर्ताओं द्वारा वैक्सीनेशन किट छिने जाने इस्यूनाइजेशन कार्ड को घर पर छुपाने आदि सबंधी शिकायते लगातार प्राप्त हो रही है। कुछ प्रखंड में पीएचसी के प्रभारी पदाधिकारी को आशा कार्यकर्ताओं द्वारा बंधक बनाने का मामला भी संज्ञान में आया था जिसपर उक्त आशा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई के निदेश सिविल सर्जन अरवल को दिया गया था।
विदित है कि स्वास्थ्य विभाग अरवल द्वारा एक माह पूर्व से ही पत्र निर्गत है, कि जो आशा कार्यकर्ता सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न करती है, उन्हें चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाए। किंतु अब तक कार्रवाई संबंधी एक भी प्रतिवेदन प्राप्त नहीं होने से स्पष्ट है कि स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों द्वारा आशा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सरकार विरोधी गतिविधि में सहायता एवं संरक्षण प्रदान किया जा रहा है। यह सरकारी कर्मी के आचार नियमावली का उल्लंघन है। उनके द्वारा लगातार टीकाकरण कार्यों को बाधित किया जा रहा है।
इस संबंध में सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई सी. डी. एस. को निर्देशित किया गया कि ऐसे सभी दोषी आशा कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर अविलंब संविदा रद्दीकरण एवं कानूनी कार्रवाई प्रारंभ करते हुए सक्षम पदाधिकारी को सूचित करें। विदित हो कि एम ओ आई सी कुर्थी को भी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा बंधक बनाया गया किंतु इनके द्वारा अभी तक कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। अतः इस आशय हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा इन्हें स्पष्टीकरण निर्गत करते हुए वेतन रोकने के लिए निदेशित किया गया।
ज्ञातव्य हो कि वैक्सीनेशन कार्य न होने से कई बच्चों के स्वास्थ्य पर आजीवन प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है एवं दिव्यांगता की संभावना को भी बल मिलता है। ऐसे कर्मी जो कि उक्त कार्य में असंवेदनशील है उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अपेक्षित है। साथ ही ऐसे लोग जो कि ऐसे कार्यों को बढ़ावा दे रहे है अथवा संरक्षण प्रदान कर रहे हैं उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई अपेक्षित है।इसके तहत अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि दोषी व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए धारा 107 की कार्रवाई प्रारंभ करें।
श्रम संसाधन विभाग के धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया विमुक्त
अरवल : जिले के भवानी स्वीट,भदासी से श्रम संसाधन विभाग के धावा दल द्वारा दो बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया एवं नियोजक पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है l बाल श्रम निषेध एवं विनिमयन अधिनियम के अंतर्गत दोषी नियोजक को छह माह से दो वर्ष तक के कारावास एवं बीस हजार रुपया से पचास हजार तक जुर्माने की सजा हो सकती है l साथ ही सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय के आलोक में दोषी नियोजक से बीस हजार रुपया की राशि जिला बाल कल्याण एवं पुनर्वास कोष में जमा कराया जाएगा।
विमुक्त बाल श्रमिक को पुनर्वास हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचीस हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। धावा दल में धीरज कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अरवल सदर, प्रवीण कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुर्था एवं पुलिस बल के सदस्य शामिल थेl
मेरे निजी जमीन पर आवास योजना के तहत पड़ोसी मकान नही बनाने दे रहे हुजूर
अरवल : जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें जिले क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों ने अपनी फरियाद सुना कर शीघ्र निष्पादन की गुहार लगाई गई आयोजित जनता दरबार में लगभग 46 फरियादियों की फरियाद को सुना गया जिसमे मुख्य रूप से भूमि विवाद, अतिक्रमण, मारपीट, प्रधानमंत्री आवास योजना, दुर्घटना, आँगनबाडी, बिजली विभाग, राशन कार्ड एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले छाए रहे।
परिवादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया। इस दौरान मेहन्दिया थाना स्थित ग्राम पहलेजा निवासी लोकेश कुमार ने अपने फरियाद में बताया कि मेरे नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना आवंटित है जिसके आलोक में आवास बनाने हेतु प्रथम चेतावनी की सूचना देकर उत्प्रेरित किया जा रहा है।
मैं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने के उपरांत अपने निजी प्लॉट पर घर बनाने का काम शुरू किया तो मेरे पड़ोस के राम विनय ठाकुर के साथ और कुछ लोगों के द्वारा कार्य को रोक दिया गया जबकि वो मेरी पैतृक भूमि है। मेरे टूटे हुए मकान का निर्माण कराने में सहयोग प्रदान करने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशक डी आर डी ए अरवल एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कलेर को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया।
कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम सुरा निवासी नारायण पंडित ने अपने फरियाद में बताया कि अंचल कार्यालय कुर्था द्वारा नोटिस निर्गत किया गया कि आपका मकान सरकारी जगह पर है। जबकि नापी के उपरांत सरकारी जगह में नहीं पाया गया है। इसे पुनः जाँच करवाकर उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाय।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया। कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम अमीर बिगहा निवासी वकील कुमार ने अपने फरियाद में बताया कि आँगनबाड़ी केन्द्र संख्या 191 में वार्ड सदस्य का फर्जी हस्ताक्षर कर पोशाक वितरण किया गया है। फरियादी द्वारा कार्रवाई हेतु अनुरोध की गई। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कलेर को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया। इसी प्रकार अन्य फरियादियों की फरियाद को शीघ्र निष्पादन करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
स्काउट और गाइड से बच्चों में शारीरिक मानसिक बौद्धिक आध्यात्मिक नैतिकता का होता है विकास – पुलिस अधीक्षक
अरवल : भारत स्काउट और गाइड जिला शाखा अरवल द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड में भाग लेने हेतु एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्लस टू जी ए उच्च विद्यालय अरवल में आयोजित किया गया l इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहे की स्काउट और गाइड प्रशिक्षण से बच्चों के अंदर शारीरिक ,मानसिक, बौद्धिक ,अध्यात्मिक एवं नैतिकता का विकास होता है यह सेना की छोटी इकाई है इसके प्रमाण पत्र से बच्चों को बहुत सारे विभागों में वरीयता मिलती है।
एसपी कासिम ने कहा कि स्काउट गाइड के बच्चों में बचपन से ही राष्ट्रीयता की भाव उत्पन्न रहती है जो आगे चलकर बिहार पुलिस या सेवा के जवान के रूप में देश की सेवा करते हैं स्काउट गाइड के विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर अनुशासित होकर किसी भी कार्य क्षेत्र में तन मन से कार्य करते हैं जिससे एक अच्छे समाज एवं राष्ट्र का निर्माण होता है मंच का संचालन अरवल जिला के जिला संगठन आयुक्त स्काउट विजय कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया l
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में बच्चों को मार्च फास्ट, ड्रिल, पीटी ,परेड ,पिरामिड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है l जिसका प्रदर्शन गांधी मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर बच्चे अपना प्रदर्शन करेंगे l
शिविर के सफल संचालन में अरवल जिला के अभिषेक कुमार वर्मा, डॉक्टर शिव शंकर कुमार ,भूपेंद्र कुमार, पूनम कुमारी , अंजली कुमारी, प्रीति कुमारी ,सूरज कुमार, बॉबी कुमार, सतीश कुमार ,मुकेश कुमार सचिन कुमार ,नीतीश कुमार का योगदान सराहनीय हैl इस मौके पर प्लस टू जि ए उच्च विद्यालय अरवल के वरीय शिक्षक यमुना प्रसाद, राम बिहारी शर्मा, गौतम पासवान , सरवर शर्मा ,संजय मांझी, शिव शंकर मिश्रा, संजीव यादव, सुनील पासवान के साथ-साथ अन्य शिक्षक शिक्षिका आदि उपस्थित थेl धन्यवाद ज्ञापन प्लस टू जि ए उच्च विद्यालय अरवल के प्राचार्य सह उपाध्यक्ष भारत स्काउट और गाइड अरवल भीखर रविदास ने किया l कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रगान के साथ किया गयाl
बसपा जिला अध्यक्ष ने जिला क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए लगाई गुहार
अरवल : जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में बसपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने जिला क्षेत्र के कई मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए मांग किया इन्होंने अंग्रेजों के जमाने के बने सोन नहर पर जर्जर पुल को निर्माण करने के साथ जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर राशन कार्ड बनाने के साथ ममता कार्यकर्ताओं को उचित स्थान पर लगाकर रोजगार उत्पन्न करने की मांग की गई है।
उन्होंने बताया कि ममता कार्यकर्ता को कोई मानदेय का प्रावधान नहीं है। प्रसूति के आधार पर ढाई सौ रुपये प्राप्त होते हैं। लेकिन ममता कार्यकर्ताओं को पंचायत स्तर पर लगा दिया गया है इन्होंने प्रखंड स्तर पर प्रस्तुति की देखरेख करने के लिए मांग किया है वही अतिथि शिक्षकों का मानदेय भुगतान समय पर करने की मांग की गई है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में बीएलओ दो घंटे करेंगे सर्वे का कार्य – जिला पदाधिकारी
अरवल : भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार बीएलओ के द्वारा दो घंटे सर्वे कार्य के लिए निर्धारित किया गया है सर्वे कार्य के लिए 21 जुलाई से 21 अगस्त तक का समय सीमा निर्धारित किया गया है उक्त बातों की जानकारी जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा दी गई है भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुकूल बीएलओ के द्वारा घर घर जाकर सर्वे का काम किया जाएगा घर टू घर सर्वे कार्य मूल उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध एवं समावेशी बनाना है।
घर-घर सर्वे कार्य के दौरान ब्लू अपने बूथ अंतर्गत घरों में जाकर नए मतदाता का नाम जोड़ने के लिए मृत मतदाता का नाम विलोपन करने के लिए कार्य के साथ-साथ मतदाता के नाम अथवा अन्य विवरण में सुधार के लिए कार्य किया जाएगा घर-घर सर्वे का कार्य बी एल ओ ऐप से किया जाना है इस कार्य के लिए मोनेटरिंग ए ई आर ओ और ई आर ओ के द्वारा किया जाना है।
नवनियुक्त पदाधिकारी को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दिया बधाई
करपी अरवल : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वेंकटेश शर्मा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दिया है। इन्होंने प्रेस बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के द्वारा भाजपा की टीम बनाई गई है बहुत ही संतुलित टीम है। इस टीम में सभी वर्गों के लोगों को प्रतिनिधित्व दिया गया है।
पार्टी में जितने भी पदाधिकारी बनाए गए हैं इनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी आने वाला लोकसभा चुनाव पूरी बहुमत के साथ जीतेगी। साथ में बिहार की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा होगा।
भूमि संरक्षण को लेकर जीवका दीदियों को दिया गया प्रशिक्षण
करपी अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के खड़ासीन समुदायिक भवन में भूमि संरक्षण विभाग के तहत प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत जीविका दीदियों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। बंसी के पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर उपेंद्र कुमार ने जीविका दीदियों को बकरी पालन के संबंध में प्रशिक्षण देते हुए कहा कि बकरी पालन करके अच्छी आमदनी की जा सकती है।
कम पूंजी में बकरी पालन किया जा सकता है। इन्होंने बकरी पालन में होने वाली कठिनाइयों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी तथा बताया कि उन्नत किस्म का बकरी पालन करने के लिए सरकार के द्वारा ऋण भी दिए जाते हैं। सरकार से ऋण लेकर अपना व्यवसाय शुरू किया जा सकता है। यह काफी लाभप्रद व्यवसाय है। इसके साथ-साथ इन्होंने इस संबंध में अन्य तकनीकी पहलुओं की भी जानकारी दी।
सोशल मोबिलाइज सविता कुमारी ने जीविका दीदियों को संबोधित करती हुई बताई की महिलाओं के घरेलू कार्य करने के बाद काफी समय खाली बीत जाता है। इस खाली समय में यदि बकरी पालन का व्यवसाय किया जाए तो महिलाओं को अच्छी आमदनी हो सकती है। इन्होंने इस संबंध में विभाग के द्वारा मिलने वाली सहायता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा जीविका दीदियों से बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करने की अपील की। जलछाजन सचिव सुजीत कुमार समेत अन्य लोग इस मौके पर उपस्थित थे।
हत्याकांड के मामले में दो लोगों को भेजा गया जेल
करपी अरवल : शहर तेलपा ओपी क्षेत्र के प्रयाग बीघा में हुई दहेज हत्या के मामले में पति समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम एवं डीएसपी राजीव रंजन के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया था।
टीम ने मृतिका कविता देवी के पति विमलेश कुमार उर्फ विकास कुमार को मोबाइल लोकेशन के आधार पर गुरुवार की रात जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया तथा इस मामले में दूसरे आरोपी रामपुर चाय पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के पति सुनील कुमार को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया ।दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।इस मामले में मृतका के भाई अमित रंजन ने इन्हीं दो व्यक्तियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई थी तथा कहा था कि दहेज के लिए बहन की हत्या कर दी गई है।
वृक्षारोपण कर करें पर्यावरण को संतुलित एक बृक्ष सौ पुत्र के समान – राहुल वत्स
कुर्था अरवल :- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित प्लस टू सर्वोदय उच्च विद्यालय लारी एवं मध्य विद्यालय लारी में नेहरू युवा केंद्र संगठन के बैनर तले मेरा देश मेरी माटी कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री राहुल वत्स मौजूद रहे। अपने संबोधन में राहुल वत्स ने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्र समान होता है,हम सभी तभी तक इस धरती पर जीवित हैं जब तक हमारी धरती मां हरी-भरी है क्योंकि कुछ वर्ष पूर्व एक वैश्विक महामारी ने हम सबको वृक्ष की महत्व के बारे में एहसास कराया है इसलिए हम सब संकल्प लेते हैं कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक से अधिक संख्या में हम सब वृक्षारोपण करेंगे
साथ ही उन्होंने कहा कि धरती पर खुशहाली तभी आ सकता है कि जब धरती पर हरियाली होगी और आज जो भूजल स्तर का गिरना भी यह दर्शाता है कि हम लोग प्राकृतिक संसाधन का लगातार दोहन कर रहे हैं और प्रकृति तभी संरक्षित रह सकती है जब हम सब यह संकल्प लेंगे कि अपने घर में या अपने समाज में किसी भी प्रकार का सामाजिक या पारिवारिक एवं मांगलिक आयोजन में वृक्षों का आदान-प्रदान ही एक दूसरे को करेंगे और वृक्षारोपण करेंगे तभी जाकर के हमारा प्रकृति सुंदर सुसज्जित और समृद्ध हो पाएगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अहमदपुर हरना ग्राम पंचायत के सरपंच वृजमोहन किशोर शर्मा उपस्थित रहें, इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र संगठन के युवा स्वयंसेवक चंदन वत्स,नितेश कुमार, सर्वोदय उच्च विद्यालय लारी के प्रधानाध्यापक ब्रजकिशोर सिंह, शिक्षक रामाधार शर्मा सहित उच्च विद्यालय लारी केकई शिक्षक छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे वही मध्य विद्यालय लारी में आयोजित कार्यक्रम में मध्य विद्यालय लारी के शिक्षक बालमुकुंद शर्मा ,गया लाल रजक ,जयकुमार , प्रशांत कुमार वत्स सहित कई छात्र एवं छात्र एवं नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट
करपी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट