01 सितंबर : अरवल की मुख्य खबरें

0

आयोजित जनता दरबार में चार दर्जन फरियादियों की फरियाद सुन शीघ्र निष्पादन का दिया गया निर्देश

अरवल : जनता दरबार मे जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा लगभग पैतालीस फ़रिवादियों के फरियाद को सुना गया। जिसमें मुख्य रूप से भूमि विवाद, अतिक्रमण, नली गली, मारपीट, प्रधानमंत्री आवास योजना, बिजली विभाग, राशन कार्ड, वंशावली एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। परिवादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया। अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम इंटवां के ग्रामिणों द्वारा फरियाद में बताया कि मदन बिंद के घर से आहर पर जाने वाले रास्ते को अतिक्रमित कर लिया गया है एवं रास्ते को बंद कर दिया गया है।

बंद रास्ते को चालू कराने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी अरवल को नियमानुसार जाँच कर शीघ्र कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। अरवल प्रखण्ड के अवगीला पंचायत ग्राम खोखड़ी निवासी सम्पत पासवान द्वारा बताया गया कि सात निश्चय योजना के तहत नली गली का कार्य कराया गया पर पूर्ण राशि का भुगतान नहीं किया गया। बकाया राशि का भुगतान करने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया।

swatva

कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम नसिरना निवासी इदु देवी ने अपने फरियाद में बतायी कि मैं गरीब परिवार से हूँ। मुझे राशन कार्ड की सख्त जरूरत है। राशन कार्ड बनवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी कुर्था को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया। कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम जमुहारी निवासी सीमा देवी ने अपने फरियाद में बतायी कि मुझे पक्के आवास की सख्त जरूरत हैं।

बरसात के दिनों में काफी दिक्कत होती है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने की कृपा करें। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कलेर को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया। इसी प्रकार अन्य मामलों को त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।

राज्य सरकार अवकाश तालिका में कटौती वापस ले नहीं तो शिक्षक हो जाएंगे आंदोलनरत – प्राथमिक शिक्षक संघ

अरवल : विधालय अवकाश तालिका में राज्य सरकार द्वारा किए गए संशोधन पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्ष क संघ के जिला अध्यक्ष जिमेदार सिंह एवं प्रधान महासचिव गिरजेश कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह सरकार के तानाशाही का प्रतीक है। यह निर्णय किसी भी दृष्टिकोण से सही प्रतीत नहीं होता है। जिस शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की बात कह कर अवकाश में कटौती किया गया है, उसके अनुसार 220 कार्यदिवस का प्रावधान है। जबकि अवकाश देने के उपरांत भी 253 दिन कार्य दिवस होता है।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी, तीज, जीवित्पुत्रिका व्रत,छठ पर्व आदि अवकाश में कटौती कर महिला शिक्षिकाओ के साथ अन्याय किया है। इस अवकाश कटौती संशोधन से शिक्षक एवं छात्र दोनों तनाव में हैं जिससे शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। अतः बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ राज्य सरकार से अनुरोध करता है कि पत्र संख्या 2112 दिनांक 29/8/2023 को शिक्षक छात्र समाज के हित को ध्यान में रखकर अविलम्ब वापस ले अन्यथा शिक्षक वाध्य होकर आन्दोलन पर उतर जायेंगे इसके लिए जिम्मेदार राज्य सरकार होगी।

भाजपा आरएसएस की सरकार में गुजर रहे हैं संकट के दौर से किसान मजदूर – अनिता सिंह

अरवल : अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एशोसिएशन अरवल का कैडर कन्वेंशन आम्बेडकर वाचनालय में किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहीं की भाजपा सरकार द्वारा देश में महंगाई के साथ-साथ महिलाओं पर बढ़ती अत्याचार के खिलाफ 2024 में महिलाओं को एकजुट होकर लड़ना पड़ेगा नारी सशक्ति की बात करने वाली मोदी सरकार नारियों के ऊपर जुल्म ढा रही है।

सरकार आज बेटियों के ऊपर हो रहे जुल्म से मुंह मोड़ ले रही है मणिपुर की घटना हो या देश के पहलवानों की मोदी सरकार चुप्पी साधे हुए हैं 2014 में सत्ता में बैठे मोदी सरकार के द्वारा चार सौ रुपये के सिलेंडर अब बारह सौ रुपये में मिल रही है चुनाव में लोगों को लुभाने के लिए ₹200 प्रति सिलेंडर कीमत कम किया गया है जिसे भाजपा नेताओं द्वारा रक्षाबंधन की सौगात बताई जा रही है।

वही होली के अवसर पर रसोई गैस पर 50 रुपया बढाकर जनता के ऊपर बोझ लाद दिया था कन्वेंशन को संबोधित करते हुए जिला सचिव जितेंद्र यादव ने कहा कि महिलाओं के ऊपर लगातार अत्याचार बढ़ता जा रहा है महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार में भाजपा सांसद मंत्री और विधायक तक शामिल है राज्य सचिव अनीता सिंह ने अपने संबोधन में कहीं की बेरोजगारी शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में केंद्र सरकार की नीतियों के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

किसान और मजदूर भाजपा आरएसएस की सरकार में काफी संकट के दौर से गुजर रहे हैं लेकिन ऐपवा महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को कदापि सहन नहीं करेगी बल्कि पुरजोर तरीके से उसका जवाब देने के लिए कमर कस कर तैयार है इन्होंने 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय सम्मेलन कोई सफल बनाने के लिए गांव गांव में सदस्यता अभियान चलाने का आह्वान किया गया। जिले में दस हजार सदस्य बनाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कन्वेंशन में रिंकी देवी कांति देवी कसाब परवीन बादशाह प्रसाद उमेश पासवान के अलावे काफी संख्या में ऐपवा के कार्यकर्ता शामिल थे।

पोषण रथ के माध्यम से किया जाएगा जागरूक

अरवल : पोषण माह के अवसर पर जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह अरवल एवं मो० कासिम पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ जिला प्रोगाम पदाधिकारी एवं जिला के अन्य पदाधिकारीगण एवं कर्मियों की उपस्थिति में आई०सी०डी०एस० निदेशालय, बिहार पटना से आये पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

यह पोषण रथ एक सितंबर से -30 सितम्बर तक प्रतिदिन निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार अरवल जिले के सभी प्रखंडो पंचायतों ग्रामों में जाकर पोषण के प्रति जागरूक करने का काम करेगा। इस वर्ष पोषण माह की गतिविधियां मानव जीवन के कुछ महत्वपूर्ण अवस्थाओं (गर्भावस्था, शैशवावस्था, बाल्यावस्था, किशोरावस्था) के बारे में जागरूकता तथा उनके पोषण आधारित संवेदीकरण पर केन्द्रित है। इस वर्ष पोषण माह का थीम ” सुपोषित भारत साक्षर भारत, सशक्त भारत” है।

हिंदू सनातन धर्म पर नीतीश कुमार का राजनीतिक कुठाराघात कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा – भाजपा

अरवल : बिहार में सरकारी स्कूलों में पर्व त्योहारों की छुट्टियों की कटौती के विरोध में भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है, इस आदेश के विरोध में भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर इस आदेश को वापस लेने की मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया । भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने सरकारी स्कूलों में छुट्टी कटौती को तुष्टिकरण बताते हुए कहा कि हमलोग तुष्टिकरण इसलिए कह रहे हैं कि सरकार जन्माष्टमी, छठ पूजा, दुर्गा पूजा की छुट्टी में कटौती कर रही । लेकिन, चेहल्लुम और हजरत साहब से संबंधित छुट्टी कम नहीं की गई।

धर्मेंद्र तिवारी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में जन्माष्टमी की छुट्टी खत्म कर दी गई। ये तुष्टिकरण की राजनीति के चक्कर में बिहार की भ्रष्ट सरकार बच्चों के साथ अन्याय कर रही है। पर्व त्योहार पर जब बच्चे स्कूल जायेंगे ही नहीं तो शिक्षक पढ़ाएंगे किसको । उन्होंने कहा कि छुट्टी कटौती के आदेश को इस सरकार के द्वारा वापस लिया जाना चाहिए । उन्होंने यह भी कहा कि पूर्णिया प्रमंडल के कई सरकारी विद्यालयों की साप्ताहिक छुट्टी शुक्रवार को होती है। लेकिन, इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि अभी से दिसम्बर तक विभिन्न पर्व त्योहारों पर स्कूलों में 23 छुट्टियां थी, जिसे घटाकर अब 11 कर दी गई है।

नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कल संभव है कि बिहार में शरिया लागू कर दी जाए। ‘शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। कल संभव है कि बिहार में शरिया लागू कर दी जाए और हिंदू त्योहार मनाने पर रोक लग जाए। नीतीश कुमार ने बिहार को पीएफआई का चारागाह पहले ही बना दिया है। अब जितने भी हिंदू सनातन धर्म के पर्व-त्योहार हैं, उन अवसर पर मिलने वाली छुट्टियों को रद्द किया जा रहा है और कटौती की जा रही है। नीतीश कुमार की मुस्लिमपरस्ती और पाकिस्तानपरस्ती का खामियाजा बिहार का आम नागरिक और हिंदू सनातन धर्म के मानने वाले लोग भुगतने जा रहे हैं।

चेहल्लुम की छुट्टी होगी, लेकिन ठीक अगले दिन जन्माष्टमी की छुट्टी क्यों खत्म कर दी गई? दुर्गा पूजा नवरात्रि की छुट्टियों में क्यों कटौती कर दी गई? बिहार को पाकिस्तान में तब्दील करने से पहले नीतीश कुमार खुद पाकिस्तान चले जाएं, लेकिन बिहार और बिहार वासियों को बख्श दें। हिंदू सनातन धर्म पर नीतीश कुमार का राजनीतिक कुठाराघात कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश पैनलिष्ट सचिदानंद पियूष, जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन, जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार, जिला प्रवक्ता छोटी नितिश, सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक गिरेन्द्र कुमार, विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक प्रफुल्ल मिश्रा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

बैठक में निर्वाचन संबंधी कार्यों को ससमय पूरा करने का दिया गया निर्देश

अरवल: अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रोशन की अध्यक्षता में निर्वाचन को लेकर बैठक आयोजित किया गया। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि बैठक में उपस्थित निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्वाचन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।साथ ही निर्वाचन से संबंधित सभी कार्य ससमय पर पूरा कर इसकी लिखित सूचना निर्वाचन पदाधिकारी को करने की निर्देशित किया गया है।

बैठक में आगामी लोकसभा एवं विधानसभा से संबंधित निर्वाचन के कार्य की समीक्षा की गई एवं निर्वाचन से संबंधित कार्य को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कई अधिकारी और पदाधिकारी उपस्थित थे।

जर्जर विद्युत तार को बदलने के लिए ग्रामीणों ने कनीय अभियंता को घेरा

अरवल : जिले के कलेर प्रखंड अंतर्गत जमुहारी गांव के ग्रामीणों ने कनीय अभियंता विद्युत को घंटो घेराबंदी कर कर विद्युत के जर्जर तार को बदलने की मांग की मालूम होकर विद्युत के जर्जर तार को बदलने के लिए ग्रामीणों द्वारा अनेकों बार संबंधित पदाधिकारी से मांग की गई थी लेकिन इस दिशा में विभाग द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया।

जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश कायम रहा शुक्रवार को मीटर रीडर जब मीटर की रीडिंग करने गए तो उन्हें ग्रामीणों ने घेर रखा और कनीय अभियंता को बुलाने की मांग रखी। ग्रामीणों की मांग पर मीटर रीडर ने कनीय अभियंता को स्थल पर बुलाया कनीय अभियंता हिमांशु रंजन को ग्रामीणों ने घेर कर जर्जर विद्युत तार को बदलने की मांग पर अड़े रहे ग्रामीणों ने इस दौरान कनीय अभियंता को बताया कि जर्जर विद्युत तार रहने के कारण हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।

वही लो वोल्टेज से काफी दिनों से लोग परेशान है। जिसके लिए अनेकों बार सूचना भी दी गई है। ग्रामीणों से वार्ता के दौरान में सहायक विद्युत अभियंता मोहम्मद इमरान अंसारी ने दो दिनों के अंदर जर्जर विद्युत तार बदलने का आश्वासन दिया गया है।दरअसल ग्रामीण विभाग के द्वारा लिखित आश्वासन लेना चाहते हैं जिसके कारण कुछ देर तक के लिए लोगों के बीच में आक्रोश का माहौल बना रहा।

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निरंतर जारी रखें करवाई कोताही बर्दाश्त नहीं – पुलिस अधीक्षक

कुर्था,अरवल :- पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम की अध्यक्षता में शुक्रवार को कुर्था थाना में विधि व्यवस्था,लंबित कांडों,सघन गस्ती एवं जन्माष्टमी व चेहल्लुम पर्व से सबंधित विषयों पर कुर्था अंचल में स्थित सभी थानों के थानाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अपराधियों के खिलाफ कारवाई निरंतर जारी रखें इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।

थाना क्षेत्रों में छोटी छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लिया जाये कभी कभी छोटी घटनाएं भी बड़ा रूप ले लेती है। पर्व त्योहार में सोशल मीडिया पर नजर रखने तथा अफवाहों को रोकने कानून ब्यवस्था चाक चौबंद रखने विषयों पर गंभीरता से प्रत्येक थानाध्यक्षों से विस्तृत चर्चा की वहीं पुलिस अधीक्षक ने लंबित कांडों की समीक्षा की वहीं सभी इलाकों में सघन गश्ती चलाने का निर्देश दिया गया। अपराध पर लगाम लगाने के लिए हाल ही में रिहा हुए।

अपराधियों पर पैनी नजर रखने का दिशा निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को कर्तव्य निष्ठा एवं सजगता के साथ दायित्व निर्वहन करने हेतु निर्देश दिया। वहीं कुर्था के कृष्णजन्माष्टमी आयोजनकर्ता को बुलाकर उनसे विस्तार पूर्वक बातचीत की। इस मौके पर एसडीपीओ राजीव रंजन, इंस्पेक्टर अजय कुमार, कुर्था थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, करपी थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह, किंजर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, मानिकपुर ओपीअध्यक्ष दिनेश कुमार, शहर तेलपा ओपीअध्यक्ष विवेक कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

जरूरतमंद लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से करें लाभान्वित – निशा कुमारी

कुर्था,अरवल :- कुर्था प्रखंड कार्यालय एवं सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड कार्यालय में प्रशिक्षु प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी एवं अमर नाथ के अध्यक्षता में प्रखंड के सभी बैंक के पदाधिकारी के साथ ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक आयोजित की गई। कुर्था प्रखंड कार्यालय में प्रशिक्षु प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी ने सभी बैंक शाखा प्रबंधको से अनुरोध किया कि केसीसी, पशुधन योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं में अधिक से अधिक लोगों को आच्छादित करें उन्होंने आपसी तालमेल और समन्वय से जरूरत मंद लोगों को ऋण देने की आवश्यकता है।

बैंकों में लंबित आवेदनों का निपटारा कर जरूरतमंद लोगों को सरकार द्वारा आयोजित योजना केसीसी, पीएमईजीपी एवं अन्य योजना संबंधित चर्चा की एवं लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने पर बल दिया। इस बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक जयनाथ झा ने उपस्थित सभी बैंक प्रबंधकों को संबोधित करते हुए कहा की सरकार के द्वारा लक्षित योजनाओं को पूरा करने का विशेष बल दे ,जिससे कि सरकार के द्वारा मानक लक्ष्य पूरा किया जा सके। इस बात की जानकारी देते हुए अग्रणी बैंक प्रबंधक ने बताया कि बैंक खास कर सीडी रेशीयो एसीपी में उपलब्धि का अद्मतन रिपोर्ट ली गई जो संतोषजनक रहा। फिर भी इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया गया है।

वहीं उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाएं जैसे पीएमईजीपी, पीएम एफएमई, मुद्रा स्वनिधि जैसे ऋण योजना इत्यादि योजनाओं पर चर्चा की गई। साथ ही उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा संचालित किए जाने वाले तीन महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे अटल पेंशन योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति वीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ज्यादा से ज्यादा करने का भी निर्देश दिया गया है।जिससे कि सरकार के द्वारा लक्षित मानक को पूरा कर सके। इस मौके पर विभिन्न बैंको के शाखा प्रबंधक मौजूद थे।

कुर्था चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here