03 अगस्त : अरवल की मुख्य खबरें

0

31 अगस्त तक अभियान चलाकर सभी पंचायतों में डब्लू पी यू निर्माण कार्य कराऐं पूर्ण – जिला पदाधिकारी

अरवल : जिला पदाधिकारी सह-अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति अरवल के द्वारा समाहरणालय कार्यालय कक्ष में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज दो के कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया इस दौरान डब्लू पी यू निर्माण कार्य के संबंध में निदेशित किया गया की साप्ताहिक लक्ष्य का निर्धारण कर अभियान चलाकर 31अगस्त तक कार्य पूर्ण कराने के लिए निर्देश दिया गया।

डब्लू पी यू अंतर्गत निर्मित एन ए डी इ पी टैंक में जैविक खाद बनाने हेतु निर्देशित किया गया। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन के उपरांत गाँवों को ओ डी एफ के विभिन्न श्रेणियों में मॉडल विलेज बनाने हेतु अग्रतर कारवाई करें। व्यक्तिगत शौचालय निर्माण एवं प्रोत्साहन राशि के संबध में निर्देशित किया गया कि शौचालय विहिन चिन्हित परिवारों को प्रेरित करते। हुये शौचालय निर्माण करवाते हुये ससमय प्रोत्साहन राशि का भुगतान करना सुनिश्चित करें।

swatva

सभी प्रखंड समन्वयक को निर्देशित किया गया कि पंचायत स्तर से संग्रहित कचड़ा का विधिवत तरीके से निपटान एवं विभिन्न तरीके के कचड़ों का आकलन करवाना सुनिश्चित करे। सभी पंचायतों में अभियान चलाकर अधिक से अधिक मासिक उपयोगिता शुल्क संग्रहण कराया जाय जिला एल एस बी ए टीम को निर्देशित किया गया कि आगामी एक माह का कार्य योजना तैयार कर इसका क्रियान्वयन कराया जाय। बैठक में सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, प्रखंड समन्वयक, लोहिया स्वच्छता योजना, अरवल, करपी जिला सलाहकार एवं जिला समन्वयक ने भाग लिया।

समंदर से लेकर अंतरिक्ष तक दिख रहे विकास की झलक –सी डी शर्मा

अरवल : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सह जहानाबाद लोकसभा के प्रभारी सी डी शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हर तरफ विकास की बयार बह रही है। भारत के विकास की झलक आज समंदर से लेकर अंतरिक्ष तक चारों ओर दिख रही है। समंदर में भारतीय बेड़े किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार है। वही आज अंतरिक्ष में भी भारतीय वैज्ञानिक कामयाबी की नई इबारत लिख रहे हैं। शर्मा ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहां है कि भारत उपग्रह प्रक्षेपण एवं अंतरिक्ष अनुसंधान एवं विकास तथा अन्वेषण के क्षेत्र में प्रारंभ से अंत तक के क्षमता रखने वाले देशों की सूची में पांचवा देश है।

भारत अपनी क्षमता से अपनी धरती से उपग्रहों के प्रक्षेपण के साथ-साथ उन के माध्यम से पृथ्वी के अवलोकन उपग्रह संचार, मौसम विज्ञान, अंतरिक्ष विज्ञान और दिशा निर्देशन अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी से संबंधित जमीनी बुनियादी और संरचना के कार्यक्रम को संचालित कर रहा है । इन्होंने कहा कि अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधारों के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में एक नया अंतरिक्ष उद्योग भी तेजी से उभर रहा है। जुलाई 18 से जुलाई 23 के दौरान सताइस उपग्रह और बाइस प्रक्षेपण वाहन मिशन सफलतापूर्वक पूरे किए गए हैं। यह उपलब्धि किसी भी देश को गौरवान्वित करने वाली है।

महिला विंग कमिटी को बूथ स्तर तक करें मजबूत – ऋतु जयसवाल

अरवल : जिला मुख्यालय स्थित राधा कृष्ण मैरेज हॉल में राजद महिला प्रकोष्ठ की संघटनात्मक बैठक की गई।जिसकी अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष किरण देवी ने की। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में राजद महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल शामिल हुए।

बैठक में उपस्थित महिलाओं को संघटन के प्रति अहम भूमिका पर प्रकाश डालते हुए अपील किया की महिला विंग कमिटी को बूथ स्तर तक पहुचाइए और हर बूथ पर पांच महिलाएं को राजद के सिपाही के रूप में सक्रिय कर एक्टिव और अपनी पाटी के विचारधारा को लोगो के बीच मे पहुँचाइये उन्होंने महिलाओं से अपील किया कि आप घर घर जाकर मोदी सरकार द्वारा लगातार घरेलू साम्रगी के दामो में लगातार हुए बढ़ोतरी से अवगत कराएं वर्तमान समय मे गरीब लोगों की थाली से खाना छीना जा रहा है और कॉरपोरेट घरानों को लगातार अमीर बनाने के लिये कार्य कर रही है

इससे आम जनता को अवगत कराने का काम कीजिए। इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष प्रवीण यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष छात्र रविरंजन, पंचायती राज प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष मनोज यादव, रामेश्वर चौधरी प्रदेश महासचिव, युवा प्रदेश महासचिव सुनील यादव, छात्र प्रदेश महासचिव श्लोक, राजद नेत्री अनुपम देवी, देवंती देवी ,राधा कुमार, दयानंद, वीरेंद्र,मिथलेश कुमार, अंकु एवं अनेको पुरुष एवं महिला कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए।

अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के के पाठक ने जिले के विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

अरवल : के0 के0 पाठक, मा०प्र०से० अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार पटना द्वारा अरवल जिले के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। औचक निरीक्षण के दौरान जिला अन्तर्गत नव० प्राथमिक विद्यालय सकरी चौकी, प्रखण्ड-अरवल, उत्क्र० मध्य विद्यालय रसिदपुर प्रखण्ड-अरवल, जी०ए० उच्च विद्यालय अरवल, प्रखण्ड अरवल एवं बालिका उच्च विद्यालय अरवल प्रखण्ड अरवल का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में राजीव रौशन, अनुमंडल पदाधिकारी, शिवचन्द्र बैठा, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं नीरज कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा उपस्थित थे।निरीक्षण के दौरान नव प्राथमिक विद्यालय सकरी चौकी, प्रखण्ड अरवल में ग्रामीणों द्वारा किये गये शिकायत के आलोक में शिक्षक का वेतन जिला शिक्षा पदाधिकाकरी, अरवल को तबतक स्थगित करने का आदेश दिया गया जबतक ग्रामीणों द्वारा लिखकर नहीं दिया जाता है कि शिक्षक का वेतन चालू किया जाय।

उत्क्र० मध्य विद्यालय रसिदपुर प्रखण्ड- अरवल में गैस चुल्हा विद्यालय में उपलब्ध कराने का निदेश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पी०एम० पोषण योजना, अरवल को दिया गया साथ ही विद्यालय परिसर एवं उसके आस-पास साफ-सफाई कराने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, अरवल को निदेश दिया गया। जी०ए० उच्च विद्यालय अरवल, प्रखण्ड अरवल में निरीक्षण के दौरान विद्यालय विकास कोष छात्र कोष की राशि से मरम्मती आदि कार्य कराने का निदेश प्रधानाध्यापक को दिया गया।

बालिका उच्च विद्यालय अरवल, प्रखण्ड अरवल में निरीक्षण के दौरान शौचालय की साफ-सफाई, प्रयोगशाला एवं कम्प्यूटर रूम को क्रियाशील कराकर संचालन कराने का निदेश प्रभारी प्रधानाध्यापक को दिया गया साथ ही कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय टाईप-चार के निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी, अरवल को निदेश दिया गया कि पत्र के माध्यम से प्रभारी प्रधानाध्यापक बालिका उच्च विद्यालय, अरवल को छात्रावास के भवन को हस्तगत कराकर साफ-सफाई, मरम्मती कार्य कराते हुए कक्षा संचालन कराने का निदेश दिया गया साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, अरवल को निदेश दिया गया कि छात्रावास कैम्पस के आस-पास की साफ-सफाई यथाशीघ्र कराया जाय। इसके साथ ही विद्यालय में नियमित रूप से शिक्षण कार्य हर हाल में संचालन करने का निर्देश दिया गया।

पीड़ित परिवार से मिलकर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ने दिया सांत्वना

अरवल :भाजपा किशन मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दीपक शर्मा ने गुरुवार सदर प्रखंड के हरना गांव जाकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया मालूम हो कि फतेहपुर संडा कॉलेज के पास दुर्घटना में जितेंद्र ठाकुर की पुत्री निधि कुमारी घायल हो गई थी जिसके इलाज के क्रम में मौत हो गई। मृत्यु की खबर सुनकर उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की।

उन्होंने मृतक के घर जाकर उनके परिवार से इस दुःख के घड़ी में मिलकर सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि मृतक निधि कुमारी होनहार एवं बुद्धिमान छात्रा थी वह आगे भविष्य में अच्छे पद पर जिला एवं राज्य का नाम रोशन करती लेकिन समय के काल के अनुसार किसी का बस नहीं चलता दीपक शर्मा ने कहा कि हर किसी की मौत शाश्वत सत्य है। लेकिन समय से पहले जाना बहुत दुःखदाई होता है। जीवन एक नाटक मंच है। जहां कलाकार आते जाते रहते हैं। उसी प्रकार मनुष्य को जन्म लेने के बाद मृत्युलोक भी जाना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि जीवन एवं मृत्यु शाश्वत सत्य है। जीवन के समय ही विधाता के द्वारा मृत्यु की तिथि निर्धारित कर दी जाती है। लेकिन मानव जीवन के बाद अपने परिवार के मोह जाल में फंस जाता है। जिससे गुजरने के बाद उसके परिवार को मानसिक पीड़ा होती है। जो लोग पीड़ित लोगों को मदद करते हैं। उसके जाने के बाद समाज उन्हें याद करता है। उन्होंने उनके परिवार को यह भरोसा दिलाया कि आप जब कभी भी दिन-रात 24 घंटे कभी भी हमें याद करें। हम हर संभव आपकी मदद के लिए खड़ा रहेंगे। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुजीत चंद्रवंशी मणि भूषण शर्मा पैक्स अध्यक्ष सूरजमल सहित कई लोग भी मौजूद थे।

अंगदान कर जरूरतमंदों का जीवन बचाने में करें सहयोग – शशांक शेखर

कुर्था अरवल : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में गुरुवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार के अध्यक्षता में अंगदान प्रतिज्ञा दिलाई गई जिसमें कई अस्पताल कर्मियों ने अंगदान की प्रतिज्ञा ली। जिसमें स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर ने अंगदान प्रतिज्ञा दिलाई कि मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूं कि मैं अपने ऐसे अंगों और ऊतकों को जिनका उपयोग मेरी मृत्यु के पश्चात किसी को नया जीवन देने के लिए किया जा सकता है दान करूंगा/करूंगी।

हमारे देश मे प्रत्यारोपण के लिए अंगों और ऊतकों की कमी को देखते हुए मैं यह भी प्रतिज्ञा लेता/लेती हूं कि मैं अपने परिवार, मित्रों और देशवासियों को भी अपने अंग एवं ऊतक दान करने के लिए प्रेरित करने के सभी प्रयास करूंगा/करूंगी। वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर ने स्वास्थ्य कर्मियों एवं ट्रेनिंग में आई बीएससी नर्सिंग छात्राओं को ऑर्गन डोनेशन के बारे मे जागरूक करते हुए बताया कि लोग मृत्यु के बाद भी अपने अंगदान करके जरुरतमंद का जीवन बचा सकते हैं ब्रेन डेड होने की स्थिति में सभी अंगों को सुरक्षित निकालकर जरूरतमंद मरीज के शरीर मे ट्रांसप्लांट किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि किसी भी जाति धर्म समुदाय का व्यक्ति अंगदान कर सकता है इसे किसी भी आयु में दान किया जा सकता है अंगदान करने वाला ब्यक्ति ऑर्गन के जरिये 8 लोगों को जीवन बचा सकता है इसे जीवित रहते हुए पंजीकरण करवाया जा सकता है ताकि मृत्यु के बाद अंगदान किया जा सके। इस मौके पर डेंटल चिकित्सक नदीम राजा, बीसीएम संतोष कुमार, लैब टेक्नीशियन पीके भोला, डाटा एंट्री ऑपरेटर शशिकांत कुमार, जीएनएम राकेश कुमार, गीता देवी, स्वीटी कुमारी सहित कई जीएनएम एवं नर्सिंग छत्राएँ मौजूद थी।

चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

गौशाला में आग लगने से पशुधन की हुई मौत

कुर्था अरवल:– स्थानीय थाना क्षेत्र के भतू बिघा गांव में बुधवार देर रात्रि एक गौशाला में आग लग गई जिसमें फुसनुमा घर का पूरा समान एवं पांच पाले गए बकरी एवं गाय जल गई । मिली जानकारी के अनुसार कुर्था थानाक्षेत्र स्थित भतू बिघा गांव निवासी हीरा पासवान के घर के बगल में बने फुसनुमा गौशाला मे उस समय आग लग गई जब वह पूरा परिवार सहित घर मे सोए हुए थे अचानक जलने की सुगंध पर उनकी नींद खुल गई तो बाहर निकलकर देखा कि गौशाला में आग लगा हुआ है।

जिसमें वे आनन फानन में पूरा परिवार सहित बाहर भागे और अगल बगल के लोगों को आवाज लगाई जबतक आसपास के लोग जुटते तबतक आग पूरा फैल चुका था हालांकि लोगों ने आग बुझाने का भरपूर कोशिश की एवं किसी तरह वे गौशाला मे बांधे भैंस को बाहर निकाला वहीं बकरी को बाहर निकालने गए तो देखा कि पांचो बकरी पूरी तरह जल कर मर चुकी है एवं पशु चारा सहित रखे अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया है वहीं भैंस किसी तरह बच गई तथा उसकी इलाज की जा रही है मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल करीब 30 से 35 हजार रुपये के नुकसान आंकी जा रही है।

अरवल पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक देसी कट्टा तीन जिंदा कारतूस 5 लीटर देसी शराब किया बरामद

कुर्था अरवल- वंशी थाना क्षेत्र के मैनीगढ़ में संजीत चौधरी नामक व्यक्ति के घर से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतुश,5.5 लीटर जुलाई महुआ शराब बरामद हुआ है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वंशी थाना अध्यक्ष ललित कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि संजीत चौधरी के घर में शराब चुलाने का काम किया जाता है। इस सूचना के आलोक मे एक टीम गठित की गई। जिसमें स्वयं थाना अध्यक्ष ललित कुमार अतिरिक्त थाना अध्यक्ष अमर कुमार एसआई तेज नारायण सिंह मुंशी पंकज कुमार एवं अन्य कई अतिरिक्त पुलिस वल शामिल हुए । बुधवार की देर शाम मैंनी गढ पहुंचकर संजीत चौधरी के घर घेर कर छापामारी की गई।

छापेमारी के दौरान मिट्टी के कोठी में एक देसी कट्टा ,315 वोर का तीन जिंदा कारतूस एवं 5.5 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद किया गया। इस बात की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर संजीत चौधरी के घर छापेमारी की गई जिसमें देसी कट्टा तीन जिंदा कारतूस 5.5 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद किया गया है वहीं संजीत कुमार भागने में सफल रहा।

चौकीदारों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, काली पट्टी बांध चौकीदार दफदार ने जताया विरोधी

कुर्था अरवल :-स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को कुर्था थाना क्षेत्र में कार्यरत चौकीदार व दफादार ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राज्य सरकार के विरुद्ध अपनी-अपनी बांहों में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। चौकीदार दफादार संघ के प्रखंड अध्यक्ष मिथलेश प्रसाद अकेला उर्फ दारा सिंह ने बताया कि सभी चौकीदार व दफादार जो पूर्व में सेवानिवृत्त हो चुके हैं व जो सेवानिवृत्त होने वाले हैं के आश्रितों की बहाली हेतु अध्यादेश लाकर उसे विधानसभा से पारित करने तथा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के तहत बहाली करने को लेकर दिये गए।

आवेदन के आलोक में नियुक्ति पत्र निर्गत करने की मांग हमलोग कर रहे हैं। इन मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर राज्य सरकार का विरोध कर रहे हैं वहीं उन्होंने कहा कि हमारी मांगों को जल्द संज्ञान में लेकर सरकार कार्य करें अन्यथा बाध्य होकर आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर मिथलेश कुमार अकेला उर्फ दारा सिंह,नरेश यादव, अमन कुमार, सुभाष कुमार मौजूद रहे।

दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

कुर्था अरवल:- कुर्था पुलिस ने शराब बेचने के मामले में फरार चल रहे दो अभ्युक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के कुर्था डीह निवासी कमलेश मांझी एवं साधु मांझी जो कुर्था कांड संख्या 238/23 के अभ्युक्त था जिसपर शराब बेचने का मामला दर्ज था गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार रात्रि में कुर्था पुलिस ने उसे कुर्था डीह स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया जिसे कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया।

चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here