08 दिसंबर : अरवल की मुख्य खबरें

0

आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के कारण तेलंगाना के मुख्यमंत्री का भाजपा ने किया पुतला दहन

अरवल -तेलांगना के मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी के द्वारा बिहार के डीएनए एवं विशेषकर लव कुश समाज के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी के विरूद्ध में अरवल भगत सिंह चौक पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में भाजपा जिला ईकाई के साथ कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी का पुतला दहन किया गया।

अरवल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर तेलंगाना के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस सहित तेलंगाना के मुख्यमंत्री के विरोध में मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि बिहार का अपमान किसी भी हालत में बर्दास्त नही किया जाएगा । कांग्रेस नेता अपने आला कमान को समझाए कि बिहार को लेकर ऐसी ओछी बयानबाजी न करे।

swatva

उन्होंने कहा कि रेवंत रेड्डी अपनी बिगड़े बोल से बिहार के लोगों को गाली दी है । इसके लिए उन्हें बिहार के लोगों से क्षमा मांगनी पड़ेगी। अभी तो रेवंत रेड्डी ने तेलांगना के मुख्यमंत्री का शपथ भी नहीं ली और दिमाग सातवें आसमान पर पहुंच गया, बाद में क्या होगा । उन्होंने कहा कि रेवंत रेड्डी को बिहार के लोगों के डीएनए के बारे में अभी जानकारी नहीं है । स्वाभिमान और परिश्रम बिहारियों के डीएनए में शामिल है। वे अपने पसीना की कमाई खाते हैं किसी की चापलूसी नहीं करते हैं।

जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने सवालिया लहजे में पूछा कि कांग्रेस की महारानी और युवराज अपने नेता के बिगड़ैल बोल पर चुप क्यों हैं । इसका मतलब कि बिहारियों की अपमान से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन कांग्रेस के लोग कान खोलकर सुन लें कि बिहार को भाजपा कभी अपमानित नहीं होने देगी। अपमान करने वाले को ईंट से ईट बजा देगी।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार, आनन्द चंद्रवंशी, भास्कर कुमार, जिला महामंत्री कुशवाहा चन्दन, नगर अध्यक्ष चन्दन खत्री, अरवल ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गुड्डू चंद्रवंशी, अनुसूचित जाती मोर्चा के जिलाध्यक्ष विकास राम, करपी मण्डल महामंत्री भरत यादव, युवा मोर्चा विकास यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जनता दरबार में बीस फरीदियों की फरियाद सुन दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश

अरवल- प्रभारी जिला पदाधिकारी अरवल सुधांशु शेखर द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया जनता दरबार में लगभग 20 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा आवास योजना, मुआवजा, भूमि विवाद, दाखिल खारीज, अतिक्रमण, प्रताड़ित, गृह रक्षा वाहिनी, शिक्षा विभाग, निबंधन विभाग, परिवहन विभाग, बिजली विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन को शीघ्र निष्पादन हेतु प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।

अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम मोथा निवासी राजेश पंडित द्वारा बताया गया कि मैं मकान बना रहा हूं जो मेरे मकान के उपर से बिजली का तार गुजरा है, जिससे मकान बनाने में काफी कठिनाई एवं जान माल की क्षति होने की संभावना है। बिजली के तार हटवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम भदासी निवासी सूर्यकान्त कुमार द्वारा बताया गया कि मैं गरीब एवं दिव्यांग हूँ। मुझे आवास योजना की सख्त जरूरत है। आवास सहायक से मिलने पर उनके द्वारा आज कल कहकर टाल दिया जा रहा है। मुझे आवास दिलवाने की कृपा प्रदान करें।

इस संबंध में प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। करपी थाना स्थित ग्राम सरमसपुर निवासी सुनिता कुमारी द्वारा बताया गया कि मेरे पति सहेन्द्र कुमार हमेशा मारपीट एवं प्रताड़ित करते रहते है तथा उनके द्वारा जमीन भी बेची जा रही है। मुझे भरण पोषण के लिए खर्च भी नहीं देते है तथा हमारे दो बच्ची भी है। मुझे हक दिलवाने की कृपा करें। इस संबंध में प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा केन्द्र प्रशासक, सखी वन स्टॉप सेन्टर अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिए गए। इसी प्रकार अन्य मामलों के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा में लोगों को दी जा रही जानकारी

अरवल -भारत सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तीसरे दिन जयपुर उच्च विद्यालय के मैदान में प्रखंड स्तरीय कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया गया।

वही आए हुए प्रतिभागियों को निम्नलिखित काउंटर के माध्यम से विशेष सुझाव के अतिरिक्त ऑन द स्पॉट मामले का निपटारा किया गया। ज्ञात हो कि जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार 15 दिसंबर 2023 से यह कार्यक्रम प्रखंड स्तर पर विभिन्न पंचायत में 26 जनवरी 2024 तक निम्नलिखित 45 काउंटर के माध्यम से आम लोगों को कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लाभ का जानकारी देना एवं मौके पर उसे निपटारा करना है।

इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि बैंक से संबंधित कठिनाई जैसे क्रेडिट कार्ड लोन के अतिरिक्त चिकित्सा विभाग के द्वारा आयुष्मान भारत कार्ड जन धन योजना प्रधानमंत्री आवास योजना में आने वाली कठिनाइयों को ऑन द स्पॉट निपटारा किया जाना है। वही संचारी रोग एवं हेल्थ की जांच करना और उसे मौके पर निपटारा करना विकसित भारत संकल्प यात्रा का एकमात्र उद्देश्य है।

इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि सरकार के द्वारा अनेक तरह की कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसमें गरीब वंचित एवं निचले पायदान के लोग या तो जानकारी से अनभिज्ञ है या उसे इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से प्रत्येक व्यक्तियों को उसके मूलभूत अधिकार के साथ उन्हें सुविधा मुहैया कराया जा रहा है।

मेहँदीया में भाजपा द्वारा किया गया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

अरवल -कलेर प्रखंड क्षेत्र के मेहंदिया बाजार में शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के द्वारा बिहार के डीएनए एवं लवकुश समाज के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कलेर भाजपा मंडल इकाई द्वारा पुतला दहन किया गया।मंडल अध्यक्ष गौरव कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर मुख्यमंत्री के विरुद्ध जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान कांग्रेस सहित मुख्यमंत्री के विरोध में मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए गए। मौके पर मंडल अध्यक्ष गौरव कुमार ने कहा कि बिहार का अपमान भाजपा कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। रेडी को समझना चाहिए कि यह वही बिहार है जहां से देश के गौरव गरिमा बढ़ाने के लिए एक से एक दिग्गज भारत का नेतृत्व किए है। ऐसे में बिगड़ैल मुख्यमंत्री के बिगड़े बोल ने बिहारी को अपमानित करने का कार्य किया है।

बिहार में कांग्रेस पार्टी सिर्फ वोट लेती है जबकि दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री बिहार वासियों को गाली देने का काम करते हैं। इसका खामियाजा अगले चुनाव में भुगतना पड़ेगा। बिहार में कांग्रेस का सफाई हो जाएगा। साथ ही साथ इंडिया गठबंधन का भी पूरी तरह सफाया हो जाएगा। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास के रास्ते पर चल रहा है। तीन राज्यों में इन्हें लोगों ने आशीर्वाद दे दिया है। इस अवसर पर कलेर मंडल के संतोष शर्मा, दीपक सिंह, देव राठी चंद्रवंशी, धीरेंद्र कुमार, इंदल सिंह आदि कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कार्यक्रम में भाग लिया।

अपनी मांगों के समर्थन में सेविकाओं ने किया प्रदर्शन

करपी,अरवल – आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के द्वारा बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष शुक्रवार को प्रदर्शन किया गया। आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघर्ष समिति के द्वारा हड़ताल के 71वें दिन सेविकाओं ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में जोरदार आवाज बुलंद की। बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रवेश द्वार पर शुक्रवार को सेविकाओं के द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करती हुई वक्ताओं ने कहीं कि सेविका सहायिका के द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में लगातार आंदोलन किया जा रहा है।

इस बीच अधिकारियों के द्वारा सेविकाओं को डराने धमकाने का काम किया जा रहा है तथा चयन मुक्ति का भय दिखाया जा रहा है। इस परियोजना से कुछ सेविकाओं को चयन मुक्त किया गया है ।लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं हैं। जब तक मांगे पूरी नहीं होगी हड़ताल चलता रहेगा। सेविका- सहायिकाओं की मांग पूरी तरह जायज है। सभी सेविकाओं ने अपनी मांगों के समर्थन में पटना में विधानसभा का घेराव भी किया। पुलिस एवं प्रशासन के प्रकोप का शिकार भी बनी। इसके बाद भी आज आंदोलन पर डटी हुई है।

पदाधिकारी के द्वारा डरा धमकाकर इस आंदोलन को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा कभी संभव नहीं होगा। वक्ताओं ने जो सेविकाएं हड़ताल से वापस लौटी हैं उनसे पुनः हड़ताल में वापस लौटने की अपील की तथा कहा कि यह निर्णायक लड़ाई है। इस लड़ाई को मिलजुलकर हम लोग लड़ेंगे और अपना अधिकार लेकर रहेंगे। सरकार को चयन मुक्त सेविकाओं को चयन मुक्त रद्द करना ही होगा। प्रदर्शन कर रही सेविकाओं को पूनम देवी, नीलम देवी, सीमा देवी समेत कई लोगों ने संबोधित किया।

पल्स पोलियो अभियान की तैयारी पूरी

करपी,अरवल- पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी के स्वास्थ्य प्रबंधक कौशल किशोर ने बताया कि रविवार से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की जाएगी। यह अभियान 15 दिसंबर तक चलेगी।

कुल 69 दल का गठन किया गया है जो घर-घर जाकर शुन्य से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे। इनमें ट्रांजिट दलों की संख्या 8 है। ईट भट्ठा पर लक्षित बच्चों को दवा पिलाने के लिए तीन मोबाइल टीम भी बनाई गई है। 25 पर्यवेक्षक इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए सक्रिय रहेंगे। इन्होंने बताया कि 28700 बच्चों को पोलियों की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

ऋण वसूली को लेकर चलाया गया छापेमारी अभियान

कुर्था,अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में शुक्रवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा खटांगी (कुर्था) द्वारा क्षेत्रीय अधिकारी के निर्देश पर जिला पुलिस बल के साथ ऋण चूककर्ता के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में सभी ऋणियों को सख्त निर्देश दिया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत या बैंक शाखा में जाकर दिनांक 9 दिसम्बर तक अपने ऋण खाता का समझौता करा ले एवमं विशेष छूट का लाभ ले।

जिला समन्वयक अधिकारी सुमंत कुमार द्वारा बताया गया कि अपने ऋण खातों का समझौता यथाशीघ्र करवा लें। अन्यथा इस तरह के अभियान जारी रहेगा। वहीं जिला समन्वयक अधिकारी श्री कुमार ने बताया कि छापेमारी अभियान के तहत क्षेत्र के चमण्डी, कुतुबपुर एवं कुर्था बाजार समेत विभिन्न गांव में छापेमारी अभियान चलाकर बैंक से ऋण लेने वाले लोगों को यह निर्देश दी गई है कि यथाशीघ्र बैंक का ऋण जमा करें नहीं तो आप पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि छापेमारी अभियान के दौरान लोन लेने वालो से डेढ़ लाख रुपए की वसूली भी की गई। इस मौके पर छापेमारी अभियान में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सहायक प्रबंधक ब्रजनन्दन कुमार सर्टिफिकेट अधिकारी चंदन कुमार के अलावे बैक के कई अधिकारी व पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक रिंकु कुमारी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

कुर्था पुलिस ने चार शराबी को किया गिरफ्तार

कुर्था,अरवल : पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देश पर शराब कारोबारी एवं शराबियों के खिलाफ चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत कुर्था थाने के पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से शराब के नशे में धूत चार शराबी को गिरफ्तार किया है।

जिसमें आरा जिले के सहार थाना अंतर्गत एकबारी गांव निवासी प्रदीप भोजपुरिया, देबदत बिगहा गांव निवासी मनीष सक्सेना प्रमोद यादव पैनाठी गांव निवासी रंजय मांझी शामिल हैं जिसे कुर्था थाने लाकर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई इसके बाद न्यायालय भेजा गया।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट 

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here