अरवल पुलिस ने किया आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार
अरवल- जिले की पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक, अखल मो० कासिम के निर्देशानुसार 6 दिसंबर को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।
निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन अरवल, के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना,ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर पॉक्सो एक्ट के कांड में एक और मद्यनिषेध के मामले में-07 कुल-08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।जिसमे कुर्था थाना से तीन (पॉक्सो एक्ट के कांड में-01, मद्यनिषेध के मामले में -02) वंशी थाना से तीन (मद्यनिषेध के मामले में-03) करपी थाना-02 ( मद्यनिषेध के मामलें में-02) साथ ही मद्यनिषेध अभियान के तहत 17.50 ली देशी शराब जप्त की गई है और 500 ली० जावा महुआ विनष्ट किया गया है।
विशेष सर्वेक्षण कानूनगो और अमीन पर प्राथमिक दर्ज
अरवल – अंचल कुर्था शिविर संख्या तीन मैं प्रतिनियुक्ति विशेष सर्वेक्षण कानूनगो मोहम्मद नवाब साजिद इकबाल और विशेष सर्वेक्षण अमीन बहन श्वेता के विरुद्ध संविदा रद्द करने और प्राथमिक की दर्ज करने तके लिए बंदोबस्त पदाधिकारी अरवल के द्वारा निदेशक भू अभिलेख एवं परिमाप बिहार पटना को पत्राचार किया गया है।
बंदोबस्त कार्यालय अरवल के पत्रांक संख्या 104 के माध्यम से बताया गया है कि अंचल कुर्था शिविर संख्या 3 में प्रतिनियुक्ति विशेष सर्वेक्षण कानूनगो मोहम्मद नवाब साजिद इकबाल एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन बहन श्वेता के बीच राजस्व गांव नदौरा थाना संख्या 137 के रैयत निरंजन सिंह पिता स्वर्गीय सियाराम सिंह के वकास भूमि के रैयतीकरण करने के लिए व्हाट्सएप पर पैसे से संबंधित लेनदेन संबंधित कॉल रिकॉर्ड 27 नवंबर को वायरल हुआ था जिसकी जांच के उपरांत दोनों विशेष सर्वेक्षण कर्मियों के विरुद्ध अंचल कुर्था थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है दोनों कर्मियों के संविदा को रद्द करने के लिएअग्रेतर कार्रवाई के लिए अनुमति मांगी गई है।
विद्युत आपूर्ति बाधित होने से लोगों को परेशानी
करपी,अरवल -प्रखंड क्षेत्र में 7 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप है। विद्युत आपूर्ति ठप रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर कनीय अभियंता आनंद कुमार ने बताया कि फाल्ट हो जाने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित है।
फाल्ट को पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पता लगते ही इसे दूर कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। उधर लगातार 7 घंटे से विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नल जल योजना के तहत पेय जल की सप्लाई भी बाधित हुई है। लोगों को मोबाइल चार्ज करने में भी परेशानी उठानी पड़ रही है। खजूरी पावर सबस्टेशन में कार्य करने वाले बिजली मिस्त्री निशांत कुमार ने बताया कि कोचहासा लाइन में फॉल्ट है जिसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
देसी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
अरवल – स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपाल बीघा गांव निवासी राजू मांझी को 5 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देश पर चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान में करपी पुलिस को यह सफलता मिली। इसके द्वारा लगातार शराब की चुलाई एवं बिक्री का धंधा किया जा रहा था। जिसकी सूचना प्राप्त हो रही थी।
सूचना के आधार पर पुलिस की कार्रवाई में शराब के साथ धंधेबाज पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मखमिलपुर गांव से पुलिस ने शराब के नशे में अवधेश दास नामक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की ।शराब के नशे में वह घूम रहा था। पुलिस के नजर पड़ते ही इसे गिरफ्तार कर लिया।
मिचोंग तूफान के असर से मौसम में हुए बदलाव से ठंड में हुई बढ़ोतरी
अरवल – मिचौंग तूफान का असर खेती किसानी पर दिखने लगा है। दिसंबर में औसत से अधिक तापमान किसानों की चिंता बढ़ा दी थी।तापमान में गिरावट नहीं होने से किसान गेहूं की बुआई नहीं कर पा रहे हैं। खेती लगातार पिछड़ती जा रही है। तापमान में गिरावट नहीं होने से बीज के अंकुरण में समस्या होने का डर किसानों को चिंतित कर रहा था।
हालांकि मंगलवार से ठंड में हल्का बढ़ोतरी हुआ और कुछ में हल्की बूंदाबांदी भी हुई।किसानों का कहना है कि सबसे अधिक समस्या खेतों में नमी को लेकर है।धान की रोपनी बिलंभ से की गई थी जिससे धान कटनी बाकी है। इससे भी गेहूं की बुआई करने में विलंब हो रहा है। विलंब से बुआई होने का असर उत्पादकता पर असर पड़ सकता है। प्रति कट्ठा चार से पांच किलो गेहूं की उपज कम होने की संभावना है।
10 के बाद मौसम में बदलाव की संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 10 दिसंबर के बाद ठंड में बढ़ोतरी होगी।मंगलवार से मौसम में हुए बदलाव से किसानों के चेहरे पर हल्की खुशी लौट आई। बुधवार को भी जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदा बांदी गिरी। मौसम विभाग के अनुशार पछुआ हवा का प्रवाह से बढ़ेगा जिससे ठंड और कनकनी महसूस होगी।
अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि अधिक तापमान के कारण बुआई के बाद अंकुरण की समस्या हो सकती है। किसान 8 दिसंबर के बाद गेहूं की किस्मों की बुआई प्रारंभ करें। इसके लिए अभी से वे प्रमाणित बीज का प्रबंध कर लें। उधर,बाजार में गर्म कपड़ों के मांग बढ़ गई है। दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। लोग टोपी, मफलर, चादर, कंबल, स्वेटर जैसे गर्म कपड़ों की खूब खरीदारी कर रहे हैं। खरीदारों ने बताया कि गर्म कपड़ों की कीमतों में 20 से 30 फीसद तक बढ़ोतरी हुई है।
महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जिलापदधिकारी के साथ कर्मचारी संघ राजनीतिक दल के लोगो ने किया माल्यार्पण
अरवल – बाबासाहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर जहानाबाद अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर साहब के आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि सह माल्यार्पण कार्यक्रम आहूत की गई।
जिसमें जहानाबाद के जिला पदाधिकारी रिची पांडेय साहब, उप विकास आयुक्त परितोष, एसडीएम, मनरेगा डीपीओ राजेश कुमार, पूर्व विधायक सच्चिदानंद यादव, वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव, एससी/एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी(प्र.अ.) जिला सचिव रामजीवन पासवान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद ,राजकुमार निराला, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश कुमार ,प्रेम कुमार कर्न, अशोक पासवान , सत्येंद्र कुमार, (प्र.अ.), राजद के प्रधान महासचिव सह बीस सूत्री सदस्य परमहंसराय, राजद जिला महासचिव सह जिला बीस सूत्री सदस्य विनोद यादव, राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष कालेश्वर पासवान, राजद नेता अनिल पासवान ,जदयू के प्रदेश सचिव सह बीस सूत्री सदस्य जयप्रकाश नारायण चंद्रवंशी, भाजपा नेता सत्कार जी ,अनिल ठाकुर के अलावे अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा दूसरे दिन पहुंचा पहलेजा पंचायत
अरवल – केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा दूसरे दिन पहलेजा पंचायत पहुंचा। जहाँ केंद्र सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से बताया गया। इस दौरान प्रखंड कार्यालय के अधीनस्थ ग्रामीण विकास के अतिरिक्त सभी लाभकारी एजेंसियों ने भाग लिया। इस मौके पर बैंक से संबंधित कार्य के अतिरिक्त आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम जे वाई, प्रधानमंत्री आवास गरीब योजना, उज्जवला योजना, विश्वकर्मा योजना,किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन, जनधन योजना जैसे काउंटर के सहारे उपस्थित लोगों को सूचना प्रदान किया जा रहा था।
वही, मौके पर उपस्थित लोगों की समस्याओं को निम्नलिखित काउंटर पर ऑन द स्पॉट समस्या का समाधान भी किया गया। इस मामले में बताया गया कि प्रखंड स्तर पर संचालित होने वाले सभी विकासात्मक कार्यों को समीक्षा भी किया गया तथा लाभार्थियों को अनेक तरह की सुझाव दिया गया। इस योजना के उद्देश्य के बारे में अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया गया है। यही नहीं पिछले तबके के लोगों के विकास पर विशेष फोकस किया गया है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य प्रायोजन लोगों में जागरूकता बढ़ाना है तथा लाभप्रद योजनाओं को अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों को सूचना के माध्यम से सशक्त बनाना है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें मुख्य रूप से संतोष कुमार, गौरव कुमार,कुंदन पाठक के अतिरिक्त पार्टी के अन्य सदस्य एवं स्वास्थ्य, बैंक, ग्रामीण विकास विभाग,कृषि से संबंधित स्टॉल लगाए गए थे जिससे संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट