05 दिसंबर : अरवल की मुख्य खबरें

0

राज्यस्तरीय सेस्टोबॉल प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

अरवल -समस्तीपुर में आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय सेस्टोबॉल प्रतियोगिता में 2 से 3 दिसंबर तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में अरवल जिले की बालक एवं बालिका खिलाड़ी दोनों वर्गों में पूरे बिहार राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित।

वही कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों को दिल्ली पब्लिक स्कूल कैंपस में प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार के द्वारा खिलाड़ियों को स्वागत किया गया धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे जिले के लिए खुशी की बात है की हमारे जिले के खिलाड़ी देश या विदेश में अरवल जिला का मान सम्मान बढ़ा रहे हैं मैं उन खिलाड़ियों को जितना बधाई दूंगा उतना ही मेरे लिए काम होगा।अरवल जिला सेस्टोबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष, सुधीर शर्मा ने कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं।

swatva

उन्होंने बताया कि जितना मेहनत खिलाड़ी करते हैं उससे ज्यादा मेहनत उनके कोच करते हैं जो दिन रात खिलाड़ियों के बारे में सोचते रहते हैं कि मेरे खिलाड़ी कैसे आगे बढ़े मेरा जिला मेरा बिहार मेरा देश कैसे आगे बढ़े कोच ,अविनाश कुमार एवं रोशन कुमार को बधाई एवं धन्यवाद देना चाहता हूं कि आज अरवल जिला का मान सम्मान पूरे बिहार पूरे देश पूरे विदेश में आप बढ़ाने का काम किया है जितना प्रशंसा करूंगा आप दोनों के लिए उतना ही काम होगा इस मौके पर उपस्थित शारीरिक शिक्षक अविनाश कुमार, रोशन कुमार हरवंश कुमार, शंकर कुमार, सौरभ कुमार इत्यादि मौजूद थे।

सुचारू रूप से वर्ग संचालन और विधि व्यवस्था को लेकर अभिभावक छात्र के साथ किया गया बैठक

करपी,अरवल – प्रखंड मुख्यालय स्थित सहदेव प्रसाद यादव महाविद्यालय में मंगलवार को शिक्षक छात्र एवं अभिभावक के साथ सुचारू रूप से वर्ग संचालन एवं विधि व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य ललित कुमार ने किया। उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावको को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव के0 के0 पाठक के निर्देशानुसार वर्ग का संचालन अति आवश्यक हो गया है।

उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सरकार का लक्ष्य है। उसको पूर्ण करने के लिए सभी को कृत संकल्पित होना आवश्यक है। सभी शिक्षक समय पर महाविद्यालय पहुंचे एवं वर्ग संचालन नियमित रूप से करें। छात्रों को भी उन्होंने कहा कि जो छात्र की उपस्थिति 75% से कम होगी, उनका नाम महाविद्यालय के नामांकन पंजी से हटा दिया जाएगा।

उन्होंने खासकर अभिभावकों को अपने बच्चों को महाविद्यालय भेजने की अपील की। वर्तमान सत्र 23-27 का छात्रों का यूजर आईडी उनके मोबाइल पर भेज दिया गया है, वे साइबर कैफे में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन देख ले, जो भी त्रुटि है उसे सुधार कर दें। जिन छात्रों का यूजरनेम पासवर्ड नहीं मिला है वह महाविद्यालय में आकर संपर्क करें। बैठक को संबोधित करते हुए अभिभावक मृत्युंजय कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है। जिससे छात्रों का भविष्य बेहतर हो , शिक्षा की स्थिति काफी खराब हो गई थी, लेकिन उनके आने के बाद सभी विद्यालयों महाविद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति हो रही है।

ऐसे में छात्रों को भी विद्यालय आना चाहिए और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करें। अभी विद्यालयों महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी नहीं है, अच्छे-अच्छे शिक्षक सभी विषयों के हैं। महाविद्यालय में संसाधनों की कोई कमी नहीं है। मुख्य सचिव का निर्देश का पालन आवश्यक है। जो भी छात्र-छात्रा कोचिंग जाते हैं, वह विद्यालय में ही आकर अपनी पढ़ाई करें तो बेहतर होगा। बैठक में संजय कुमार, अंकित कुमार, पिंटू कुमार समेत बड़ी संख्या में छात्र एवं अभिभावक उपस्थित थे।

परिवार नियोजन सामग्री का किया गया वितरण

करपी,अरवल – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के तहत आशा कार्यकर्ताओं के बीच परिवार नियोजन के विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया गया। बीसीएम लवकुश कुमार एवं काउंसलर नीतीश कुमार ने बताया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़ा कार्यक्रम चल रहा है।

इसके तहत जहां क्षेत्र में पुरुष नसबंदी के लिए लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर उनके बीच परिवार नियोजन के विभिन्न सामग्री का भी वितरण किया जा रहा है। इसके तहत स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत 200 आशा कार्यकर्ताओं के बीच गर्भनिरोधक गोलियां, छाया, माला इन एवं कंडोम का वितरण किया गया। इन्होंने बताया कि सुखी परिवार के लिए परिवार नियोजन का साधन अपनाना चाहिए।पुरुष नसबंदी के उपरांत सरकार के द्वारा इन्हें प्रोत्साहन राशि भी प्रदान किया जाता है।

सेवानिवृत शिक्षक प्रमोद सिंह को दी गई भावभीनी विदाई

करपी,अरवल: प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बमभई के सेवानिवृत शिक्षक प्रमोद सिंह को भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने किया। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए वरीय शिक्षक सत्येंद्र कुमार ने कहा कि ये कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक थे। जितना समय इस विद्यालय में हम लोगो को साथ कार्य किए वह सहरनीय रही। इन्हे छात्रों से जो लगाव रखना चाहिए वे रखते हुए अवकाश ग्रहण कर लिए। ये छात्रों को हस्ते खेलाते शिक्षा देते रहे थे जो एक शिक्षक को चाहिए। समय का भी ये महत्व छात्रों को बखूबी बताते हुए समय का महत्व के देने की नसीहत दिया करते थे।

हमलोग भी इनसे काफी कुछ सीखा है। उपस्थित शिक्षको ने इन्हे उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए अंग वस्त्र देकर विदाई किया। इस मौके पर शिक्षक गोरख नाथ सिंह, मीरा कुमारी, रितेश कुमार समेत अन्य शिक्षक शिक्षिका ने अपनी बाते रखी। छात्रा सृष्टि कुमारी एवं गीतांजलि कुमारी के द्वारा विदाई गीत गा विदाई दी गई

राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने के लिए युवाओं को जिला पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अरवल- जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह द्वारा समाहरणालय परिसर से राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2023 में शामिल होने के लिए युवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। राज्य स्तरीय युवा उत्सव सारण जिले में 06, 07 एवं 08 दिसम्बर 2023 को आयोजन होने जा रहा है। जिसमें अरवल जिला से चयनित युवा प्रतिभागी अपने भव्य कला का प्रदर्शन करेंगे।

जिला से चयनित 30 प्रतिभागियों की टीम में भिन्न-भिन्न विधाओं के कलाकर शामिल है। जिसमें संगीत, नृत्य, नाटक, पेंटिंग, मूर्तिकला, वासुरी वादन इत्यादि कला से संबंधित प्रतिभागी सम्मलित है। मौके पर जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया एवं शुभकामनाएँ देते हुए रवाना किया गया। इस दौरान जिला खेल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित थे।

बेटी को देखकर हमें चिंतित होने की नही है जरूरत- जिला पदाधिकारी

अरवल -जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की तत्वाधान से मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान नई चेतना पहला बदलाव की ओर के तहत सदर अस्पताल अरवल में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सदर अस्पताल में जन्म लिये कुल 09 बच्चियों की माताओं को जिला पदाधिकारी, अरवल के द्वारा ड्राई फ्रूट्स की टोकड़ी, बेबी कोट एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उनके द्वारा बताया गया कि बेटी को देखकर हमें चिन्तित होने की जरूरत नहीं है।

आज बेटिया भी किसी क्षेत्र में बेटे से कम नहीं है। हमें इनका सही से लालन-पालन एवं शिक्षा दिलाने की जरूरत है। हमें कभी भी बेटा-बेटी में किसी भी प्रकार का भेद-भाव नहीं करना चाहिए। बेटियों को भी पढ़ा-लिखाकर उच्च पद तक पहुंचाई जा सकती है। जिन माताओं को सम्मानित किया गया उनमें प्रेमन कुमारी, रिमा कुमारी, रीना कुमारी, सोनी खातुन, सोनी कुमारी, सुनीता कुमारी, रानी कुमारी, पुजा कुमारी एवं मिरा देवी उपस्थित थी। माताओं के आग्रह पर जिला पदाधिकारी, अरवल के द्वारा नवजात बच्चियों का नामकरण भी किया गया।

इस मौके पर श्री राय कमलेश्वर नाथ सहाय, सिविल सर्जन, अरवल, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुर्था एवं अरवल, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक, अधीक्षक सदर अस्पताल अरवल, जिला मिशन समन्वयक मिशन शक्ति एवं अन्य कर्मी मौजुद थे।

जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने किया उद्घाटन

अरवल – आईसीडीएस के संयुक्त तत्वाधान में आँगनबाड़ी केंद्र भवन का उदघाटन एवं पचायत में खेलों को प्रोत्साहन देने हेतु खेल मैदान का शिलान्यास जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह के द्वारा किया गया।

इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायत के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया गया एवं खेलों से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में भी बताया गया। समारोह के दौरान विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरवल एवं सकरी पंचायत के मुखिया एवं अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

वेयर हाउस का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

अरवल : जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ई वी एम० वेयर हाउस अरवल का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण केप दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, गोपनीय शाखा एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

जिला पदाधिकारी ने गृह रक्षक अभ्यर्थियों की शिकायत पर जिला समादेष्टा से ली जानकारी

अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह अरवल द्वारा गृहरक्षक अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदन शिकायतों के आलोक में वरीय जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, अरवल से जानकारी प्राप्त की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वरीय जिला समादेष्टा द्वारा 212 गृहक्षकों के प्रशिक्षण प्राप्त करने संबंधी सूचना दी गई है। प्रमाण-पत्रों के सत्यापन में भिन्नता, पुलिस सत्यापन में प्रतिकूल प्रतिवेदन एवं बॉण्ड नहीं भरे जाने के कारण 50 अभ्यर्थियों के स्वच्छ नामांकन हेतु कोई निर्णय नहीं लिया गया।

जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा उक्त 50 अभ्यर्थियों की सूची विवरणी के साथ मांग की गई एवं वरीय जिला समादेष्टा को 15 दिसंबर तक बैठक आयोजित करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रमाण-पत्रों के सत्यापन में भिन्नता के बिन्दु पर स्तरीय कमिटी का गठन करते हुए जाँच के आदेश दिये गये हैं एवं निदेशित किया गया है कि सभी बिन्दुओं पर जॉच करते हुए बैठक के पूर्व प्रतिवेदन उपलब्ध कराये जायें।

मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के अंतर्गत बस क्रय पर दिया जाएगा अनुदान

अरवल – राज्य में प्रखंडों एवं सुदूर पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने एवं आमजनों को परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से परिवहन विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री प्रखण्ड परिवहन योजना अधिसूचित किया गया है। इस योजना के तहत जिला मुख्यालय के प्रखंड को छोड़कर अरवल जिले के शेष चार प्रखंडों में इस योजना को लागू किया जाएगा।

प्रति प्रखंड अधिकतम सात जिसमे 2 अनुसूचित जाति, 2 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 1 पिछड़ा वर्ग, 1 अल्पसंख्यक समुदाय, 1 सामान्य वर्ग (जो किसी कोटि में नहीं आते हों।) लाभुकों को बस के क्रय पर अनुदान का लाभ दिया जाएगा एवं लाभुकों को प्रति बस पाँच लाख रु० अनुदान का भुगतान जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा लामुक के खाते में किया जाएगा। जिस प्रखंड में अनुसूचित जनजाति कि संख्या एक हजार से ज्यादा होगी उस प्रखंड में 1 अतिरिक्त अनुसूचित जनजाति के कोटि में भी लाभ दिया जाएगा।

योजना के तहत् आवेदन ऑनलाईन माध्यम से प्राप्त किया जाएगा जिस हेतु लिंक परिवहन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। आवेदक को आवेदन के साथ जाति प्रमाण-पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र, मैट्रिक योग्यता का प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, चालक अनुज्ञप्ति उपलब्ध कराने होंगे। लाभुक की आयु आवेदन करने की तिथि को 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

वाहन को पाँच वर्ष तक बिना अनुमंडल पदाधिकारी की लिखित स्वीकृति के बिना विक्रय नही किया जाएगा। बस पारिवारिक उत्तराधिकारी के तहत हस्तांतरित हो सकेगा। यदि बस की खरीद किसी वित्तीय संस्थान से ऋण लेकर किया गया है तो अनुदान की राशि का उपयोग आवेदक द्वारा ऋण के भुगतान में किया जाएगा। आवेदन के उपरांत प्रखंडवार व कोटिवार वरीयता सूची का निर्माण किया जाएगा।

मैट्रिक कि शैक्षणिक योग्यता के आधार पर अधिकतम अंक लाने वाले को प्राथमिकता दी जायेगी। यदि दो अभ्यार्थियों का सामान्य अंक आता है तो उम्र को वरीयता दी जायेगी। लाभुक के चयन के लिए जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में चयन समिति होगा, जिसमें डीएम अध्यक्ष और सदस्य के रूप में डीडीसी व जिला परिवहन पदाधिकारी होंगे।

जिला पदाधिकारी के पहल से बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान

अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह अरवल द्वारा जानकारी दी गई कि आज 5 दिसंबर को अरवल जिलान्तर्गत विभिन्न प्रखण्डों में 11 खेल मैदानों का शिलान्यास किया गया। जिसमें अरवल प्रखण्ड अंतर्गत सकरी पंचायत के ग्राम-दुना छपरा में जिला पदाधिकारी, अरवल एवं ग्राम किंजर, पुराण, झिकटिया, शांतिपुरम, दरियापुर एवं अन्य ग्रामों में संबंधित पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्य की उपस्थिति में विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा खेल मैदान का शिलान्यास किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अरवल जिला के बच्चों, युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी सर्वोच्च होना आवश्यक है। इसलिए आवश्यक है कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल आदि की भी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाय। विदित हो कि वर्षा सिंह, जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा कुछ दिनों पूर्व हीं खेल भवन-सह-व्यायामशाला का उदघाटन गाँधी मैदान, अरवल के समीप किया गया है। जिला पदाधिकारी, अरवल के इस कदम से जिले के बच्चों एवं युवाओं में उत्साह का माहौल है।

अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का जिला पदाधिकारी ने किया उद्घाटन

अरवल -जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह के द्वारा जिले के खभैनी, रामपुर वैना एवं प्यारेचक पंचायत में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उ‌द्घाटन किया गया। मौके पर जिला पदाधिकारी द्वारा स्वच्छता की महत्ता को बताया गया। इस क्रम में ग्रामीणों एवं स्वच्छता कर्मियों से संवाद के दौरान ओ डी एफ प्लस के विभिन्न अवयवों पर चर्चा किया गया। साथ ही प्रति माह 30 रु० उपयोगिता शुल्क देकर अपने गाँव को स्वच्छ एवं सुन्दर रखने में भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि घरों से निकलने वाले कचड़ों का निष्पादन अधिक से अधिक घरेलू स्तर पर किया जाय। स्वच्छता हम सबों की जिम्मेवारी है।

इसे सिर्फ सफाई कर्मी तक ही सीमित नहीं रखा जा सकता है। हम सभी लोगो को सफाई कर्मी के साथ मिलकर अपने गाँव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में भूमिका अदा करना है। उनके द्वारा जैविक एवं अजैविक कचड़ा के संबंध एवं इसके निष्पादन के बिन्दूओं पर सभी को विस्तृत जानकारी दी गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा मौके पर वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, डी पी ओ मनरेगा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरवल, जिला स्वच्छता समन्वयक, इंजीनियर मनरेगा एवं संबंधित पंचायत के जन प्रतिनिधि के साथ अन्य उपस्थित रहे।

मरीज को किसी प्रकार का कठिनाई न हो इसका रखें ख्याल- जिला पदाधिकारी

अरवल -नई चेतना कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल, अरवल में समेकित बाल विकास परियोजना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा भाग लिया गया। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा प्रसवप्रान्त वार्ड का निरीक्षण किया गया। वार्ड में कई महिलाएँ भर्ती पाई गई।

जिला पदाधिकारी द्वारा उनसे वार्ता के क्रम में हाल-चाल लिया गया एवं उनसे पृच्छा की गई कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा सभी तरह की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही है अथवा नहीं। महिलाओं द्वारा बताया गया कि हमलोगों को सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही है एवं समय-समय पर डॉक्टर साहब भी चेक करने के लिए आ जाते हैं। तत्पश्चात सदर अस्पताल के द्वितीय तल पर नेत्र चिकित्सा कक्ष का निरीक्षण किया गया।

चिकित्सा कक्ष में 08 बुजुर्ग मरीज भर्ती पाये गये जिनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया था। बातचीत के क्रम में सभी मरीज खुश एवं संतुष्ट दिखे। जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन, अरवल एवं अस्पताल उपाधीक्षक को निदेशित किया गया कि मरीजों के हित में सभी तरह की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। साथ ही ठंढ की स्थिति को देखते हुए सभी मरीजों को कम्बल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। किसी भी परिस्थिति में अस्पताल में आये मरीजों को इलाज से संबंधित किसी तरह की कठिनाई उत्पन्न न हो इसका पूर्णतः ध्यान रखा जाय।

अपने आवास पर कार्य का निष्पादन करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों पर करें करवाई- जिला पदाधिकारी

अरवल – जिला पदाधिकारी, अरवल के समक्ष कुछ ग्रामीणों द्वारा शिकायते की जा रही है कि अरवल जिलान्तर्गत कतिपय पंचायतों में संबंधित मुखिया द्वारा पंचायत सरकार भवनों में किये जाने वाले कार्यों का निष्पादन अपने आवास पर ही कराया जा रहा है। जो किसी भी दृष्टिकोण से मान्य नहीं है।

वर्षा सिंह, जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अरवल एवं सभी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, अरवल जिला को कड़ी फटकार लगाते हुए निदेशित किया गया कि 24 घंटे के अंदर ऐसे पंचायतों की पहचान करते हुए पंचायत सरकार भवनों में किये जाने वाले कार्यों को उसी पंचायत के किसी सरकारी भवन में ही संचालित कराना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा यह भी निदेशित किया गया कि भविष्य में यदि इस तरह की सूचनाएँ प्राप्त होती हैं तो संबंधित पंचायत सचिव, मुखिया एवं प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

भाकपा माले के प्रखंड कमिटी कुर्था के ब्रांच सचिव कार्यकर्ताओं का कन्वेंशन बैठक

कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित भाकपा माले कार्यालय में भाकपा – माले प्रखंड कमिटी एवं ब्रांच सचिव कार्यककर्ताओं की बैठक की गई जिसमें जिला सचिव जितेंद्र यादव ने कार्यकर्ता कंवेन्शन को संबोधित करते हुए कहें कि केंद्र की मोदी सरकार में बेतहसा महंगाई बढ़ी है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भुखमरी का कगार दिखने लगी है, ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा में मजदूर को काम नहीं मिल रही है,कुछ काम मनरेगा मजदूरो को मिल रही है, तो उनको मजदूरी भी सबसे न्यूनतम स्तर पर मिलती है।

इसलिए उनको दाल-रोटी भी चलना मुश्किल हो रहीं है, गाँव गवईं में किसानों का न्यूनतम समर्थन मूल्य केंद्र सरकार अगर लागू कर देता है तो गांव के किसान मजदूर खुशहाल हो जाते और देश की अर्थव्यवस्था भी बेहतर हो जाता,स्वास्थ्य सुविधा भी गरीबों एवं किसानों को नहीं मिल पा रहा है, मोदी सरकार में दवा भी महंगे हो जाने के कारण गरीब – किसान को ठीक से इलायज नहीं हो पा रहा है,लोग इलायज के अभाव में मारे जा रहें है, और किसान मजदूर परेशान है आगे उन्होंने कहा कि पार्टी को ब्रांच स्तर को और मजबूत किया जायेगा, तथा नया सदस्यता भर्ती किया जायेगा।

कंवेंशन को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के प्रखंड सचिव ने कहा कि मोदी सरकार 9 साल में नफरत-संप्रदाय और उन्माद फैलाया है। अब जनता को आंख की पट्टी खुल चुकी है। 2024 में मोदी सरकार को सत्ता से किसान- मजदूर उखाड़ फेकेंगे। 7 दिसंबर 2023 को पटना के रविंद्र भवन में राज्य स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन में चलने के लिए भी योजना बनाई गई। तथा 18 दिसंबर को पटना के मिलर हाई स्कूल में कामरेड विनोद मिश्रा की श्रद्धांजलि सभा में चलने के लिए पार्टी नेताओं को चलने का आहवांन किये।

बैठक में हर हालत में 18 दिसंबर तक सभी पार्टी सदस्यों को सदस्यता नवीकरण कर लेने का निर्णय लिया गया। कंवेंशन में ईनौस के राज्य परिषद सदस्य एवं युवा नेता दीपक कुमार, प्रभु कुमार, मजहर आलंम, बालसुंदर मिस्त्री, कारू मांझी, सजन पंडित, मुन्ना आलंम, विनेश मांझी, नगेशर राम, अभय तिवारी आदि उपस्थित थे।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here